डरावने पीपल के पेड़ का भयानक रहस्य - उपन्यास
Vaibhav Surolia
द्वारा
हिंदी डरावनी कहानी
कई साल पहले तक जो भी मुझे देखता था वो यही कहता था कि इसके उपर किसी बुरी आत्मा का वास है, लेकिन मेरे घर वाले इस बात को मानने के लिए राजी नही थे. घर वालों ने मुझे ...और पढ़ेसारे डॉक्टरों को भी दिखाया, लेकिन मुझे आराम नहीं मिल रहा था. अंत में मुझे पागल खाने भेजे जाने की तैयारी शुरू कर दी गई. तभी मेरे शहर में एक बहुत बड़े बाबा आये हुए थे, सभी लोगों ने मुझे एक बार वहां दिखाने के लिए बोला तब जा कर मेरे घर वाले राजी हुए.जैसे ही मुझे उस बाबा ने
कई साल पहले तक जो भी मुझे देखता था वो यही कहता था कि इसके उपर किसी बुरी आत्मा का वास है, लेकिन मेरे घर वाले इस बात को मानने के लिए राजी नही थे. घर वालों ने मुझे ...और पढ़ेसारे डॉक्टरों को भी दिखाया, लेकिन मुझे आराम नहीं मिल रहा था. अंत में मुझे पागल खाने भेजे जाने की तैयारी शुरू कर दी गई. तभी मेरे शहर में एक बहुत बड़े बाबा आये हुए थे, सभी लोगों ने मुझे एक बार वहां दिखाने के लिए बोला तब जा कर मेरे घर वाले राजी हुए.जैसे ही मुझे उस बाबा ने
एक बार तो हद ही हो गई, मैं स्कूल में अपने दोस्तों के साथ बैठा हुआ था, तभी आचानक से वो बुढ़िया मेरे सपने आ गई, मैंने उसे अनदेखा कर दिया, इसके बाद वो गायब हो गई, फिर कुछ ...और पढ़ेके बाद वो एक बड़ी सी तलवार लेकर मेरे पास आई और बोली आज मैं तुझे मार डालूंगी, मैं चिल्लाते हुए अपने स्कूल ने भागता हुआ अपने घर आ गया और बेहोश हो गया. मेरे घर से स्कूल चार किलोमीटर की दुरी पर था, मैं वहां से दौड़ता हुआ घर आया था