मातृभारती टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड आपकी गोपनीयता को काफ़ी गंभीरता से
लेता है। यह गोपनीयता नीति का उद्देश्य आपको सूचित करना है की मातृभारती
टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड की वेबसाइट एवं एप्लीकेशन पर आपके द्वारा
उपलब्ध कराई गई जानकारी का इस्तेमाल किस प्रकार से हो सकता है, किस तरह
आप अपनी जानकारी के उपयोग एवं प्रकटीकरण को नियंत्रित कर सकते है, और
आपकी जानकारी किस प्रकार से संरक्षित है। यदि आपको इस गोपनीयता नीति के
बारे में कोई प्रश्न है तो आप info@matrubharti.com पर हमारी टीम का संपर्क
कर सकते है।
१. कार्य-क्षेत्र
यह गोपनीयता नीति केवल हमारी वेबसाइट पर ही लागू होती है। यह नीति किसी
अन्य वेबसाइट के माध्यम से एकत्र की गई जानकारी और मातृभारती टेक्नोलॉजीज
प्राइवेट लिमिटेड द्वारा नियंत्रित न हो इसी कंपनियो पर लागु नहीं होती है। कृपया
ध्यान दे की वेबसाइट में अन्य वेबसाइट के लिंक हो सकते है। उदाहरण के तौर
पर, यदि आप वेबसाइट पर एक विज्ञापन पर क्लिक करते हैं और किसी अन्य
वेबसाइट से लिंक करते हैं, तो यह गोपनीयता नीति उस वेबसाइट पर एकत्रित
किसी भी जानकारी पर लागू नहीं होगी। हम अन्य वैबसाइटों की गोपनीयता
नीतिऑ के लिए किसी भी प्रकार से जिम्मेदार नहीं है और हम सलाह देते है की
आप जो कोई भी वेबसाइट की मुलाकात ले तो उसकी गोपनीयता नीति जरुर से
पढ़े।
२. वेबसाइट कौन सी जानकारी एकत्रित करती है?
वह जानकारी जो आप हमे प्रत्यक्ष रूप से प्रदान करते है।
वेबसाइट देखने के लिए आपको हमें प्रत्यक्ष रूप से किसी भी प्रकार की कोई
जानकारी देने की कोई आवश्यकता नहीं है। हालाँकि, जब आप वेबसाइट के
निश्चित फंक्शन का उपयोग करते है, जैसे कि आप किसी सेवा के लिए रजिस्ट्रेशन
करते है, कोई निश्चित कन्टेंट या सेवा का इस्तेमाल करते है या फिर प्रत्यक्ष रूप
से वेबसाइट का संपर्क करते है तो हम आपसे निचे दी गई जानकारी मांग सकते
है।
- नाम, इमेल एड्रेस, पोस्टल एड्रेस, फोन नंबर या तो मोबाइल नंबर जैसी आपकी व्यक्तिगत जानकारी।
- युज़र नेम एवं पासवर्ड
- कम्युनिटी चर्चाएँ एवं एनी ऑनलाइन प्लेटफार्म पे पोस्ट की गई जानकारी
- वेबसाइट पर किए गए सर्च क्वेरीज़
- आपके द्वारा भेजे गए व्यक्तिगत पत्राचार
जब आप बेवसाइट देखते है तब वेबसाइट द्वारा स्वतः एकत्रित की जाने वाली जानकारी
जब आप वेबसाइट देखते है तो निचे दी गई माहिती वेबसाइट स्वतः एकत्रित करती है।
- आपके कम्प्यूटर का इंटरनेट प्रोटोकॉल (आई.पी.) एड्रेस
- आपके इंटरनेट ब्राउज़र का प्रकार एवं ऑपरेटिंग सिस्टम
- हमारी वेबसाइट पर आने से पहले और वेबसाइट से जाने के तुरंत बाद आपके द्वारा देखे गए वेबपेज की माहिती
- कम्युनिटी चर्चा में हुई गतिविधियाँ
- वेबसाइटमें देखे गए वेबपेज और विज्ञापन
- आपकी बैंडविथ की गति एवं आपके कम्प्युटर में उपस्थित सॉफ्टवेयर्स की जानकारी
- इमेल क्लिक-थ्रू दर एवं यूजर्स वीडियो व्यूइंग के बारें मे समग्र माहिती
- सामान्य सर्वर लोग की जानकारी
- एचटी.एम्.एल. कुकीज़, फ्लेश कुकीज़, वेब कुकीज़ और एसी अन्य टेक्नोलॉजीज द्वारा इकट्ठी की गई जानकारी
अन्य स्त्रोतों से एकत्रित की गई जानकारी
हम थर्ड पार्टी स्त्रोत और प्लेटफार्म(सोशियल नेटवर्किंग वेबसाइट, डेटाबेस, ऑनलाइन मार्केटिंग फर्म, एड टार्गेटिंग फर्म्स) से आपके बारे में माहिती एकत्रित कर सकते है जैसे की:
- अगर आप वेबसाइट से किसी थर्ड पार्टी सोशियल नेटवर्किंग वेबसाइट का इस्तेमाल करते है तो तो वह सोशियल नेटवर्किंग वेबसाइट पर आपका युज़र नेम एवं कनेक्शन की सूची।
- जनसंख्या संबंधित माहिती जैसे की क्षेत्र, जेंडर एवं बाकी जानकारी
- विज्ञापन सहभागिता एवं व्यूइंग जानकारी
- मोबाइल डिवाइस आइडेंटिफिकेशन नंबर सहित विशिष्ट आइडेंटिफायर्स। यह कानून के अनुसार एसे मोबाईल के भौतिक स्थान का पता लगा सकता है।
- कृपया ध्यान दें कि वेबसाइट आपसे एकत्रित की गई जानकारी एवं अन्य थर्डपार्टी स्त्रोतों से एकत्रिक की गई जानकारी का संयोजन भी कर सकती है।
३. हम एकत्र जानकारी का उपयोग कैसे करते हैं।
इमेल कम्युनिकेशन:
आपसे एकत्रित की गई जानकारी का उपयोग हम आपको इ-मेल भेजने में कर सकते है। जैसे की एडिटोरियल अपडेट्स, आपके एकाउंट के बारें मे जानकारी,वेबसाइट में कुछ बदलाव की जानकारी, हमारे खुद के या फिर हमारे मार्केटिंग पार्टनर्स के प्रमोशनल मेसेजिस। अगर आप हमारे किसी न्यूजलैटर के लिए साइन अप करते है तो हम आपको वह न्यूजलैटर भी इ-मेल करेंगे।
मोबाइल कम्युनिकेशन:
आपकी अनुमति से हम आपके मोबाइल नंबर पर प्रमोशन नोटिफिकेशन एवं अन्य जानकारी भेज सकते है।
विज्ञापन:
हमारे पाठकों को मुफ्त में हमारी सेवाएँ प्रदान करने के लिए, हम वेबसाइट पर
विज्ञापन दिखाते है, जिसमें से बहुत सारे विज्ञापन आपके द्वारा उपलब्ध कराई गई
जानकारी के मुताबिक होते है। उदाहरण के लिए, कुकीज़, वेब बेकन एवं बाकी
स्त्रोतो से एकत्रिक हुई जानकारी का इस्तेमाल करके, हम आपकी ऑनलाइन
गतिविधियों या हितों के बारे में संगृहीत माहिती का उपयोग करके आपको रूचिकर
हो एसे विज्ञापन प्रदर्शित कर सकते है। यह प्रक्रिया के द्वारा प्रदाता अपने
प्रोड्क्टस में सबसे ज्यादा रूचि रखने वाले वेबसाइट विजिटर्स तक पहुँच सकते है
और आपको भी अपनी रूचि अनुसार प्रोडक्ट्स का विज्ञापन देखने मिल सकता है।
थर्ड पार्टी प्रदाता एवं विज्ञापन प्लेटफार्म भी वेबसाइट पर विज्ञापन दिखा सकते है।
ज्यादा जानकारी के लिए हमारा थर्ड पार्टी विज्ञापन विभाग देखे। यह गोपनीयता
नीति इन थर्ड-पार्टी प्रदाताओं और थर्ड-पार्टी साइट द्वारा प्रदान की गई, संग्रहित, या
उपयोग की गई व्यक्तिगत जानकारी पर लागू नहीं होती है।
युज़र अकाउंट्स:
आपको एक स्वतंत्र, लेकिन सभ्य डिस्कसन फोरम प्रदान करने के लिए, हम
डिस्कसन फोरम में युज़र इन्वोल्मेंट पर नजर रखते है। हमारे सबसे प्रभावी
कमेंट्स मोडरेटर्स को बेडज देने के लिए हम डिलीट हुई फ्लेग कमेंट्स की
जानकारी रखते है।
अनुरोध पूर्ति:
आपके द्वारा प्रोडक्ट्स, सेवाएँ एवं माहिती के लिए किए गए अनुरोधों को पूरा
करने के लिए हम एकत्र जानकारी का उपयोग कर सकते है। उदाहरण के लिए,
आपके कस्टमर सर्विस अनुरोध के लिए और आपको हमारी वेबसाइट में होने वाले
विविध सर्वे, पॉल्स, स्वीपटेक्स एवं सर्विस बोर्ड में आपकी सह-भागिता सुनिश्चित
करने के लिए हम आपकी कन्टेक्ट इनफार्मेशन का उपयोग कर सकते है।
सांख्यिकीय विश्लेषण:
हमारी वेबसाइट का उपयोग कैसे किया जाता है इसके बारें में ज्यादा जानकारी के
लिए हम एकत्रित डाटा का विश्लेषण करते है। उदाहरण के लिए, वेबसाइट के
उपयोग की निगरानी एवं विश्लेषण करने, वेबसाइट की कार्यक्षमता बढ़ाने के लिए,
एवं हमारे ग्राहकों की जरूरियातो के अनुरूप हमारे कन्टेंट एवं डिज़ाइन को बेहतर
बनाने के लिए हम इस जानकारी का उपयोग कर सकते है।
प्रवर्तन
गैरकानूनी गतिविधियों को रोकने के लिए, वेबसाईट के टर्म्स और कंडीशन को लागू
करने के लिए एवं हमारे तथा हमारे युज़र्स के हितों का रक्षण करने के लिए भी
हम इकत्रित जानकारी का उपयोग कर सकते है।
ऊपर बताए गए उपयोगों के अलावा, जानकारी एकत्रित करते समय आपको बताये
गए अन्य किसी उद्देश्य के लिए आपकी सहमती के अनुसार हम ये जानकारी का
उपयोग कर सकते है।
4. जानकारी साझा करना
मातृभारती टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड आपकी गोपनीयता का सम्मान करता है
और चुनिंदा परिस्थितियों में ही हमारे युज़र्स की जानकारी साझा करते है। हम
आपकी जानकारी केवल निचे दिए गए संजोगो में ही अन्य कंपनी और एप्लीकेशन
को उपलब्ध करायेंगे:
- हम अपना कन्टेन्ट बनाने में मदद के लिए, सेवाओं के लिए, एवं आपको
रूचिकर विज्ञापनों के लिए थर्ड पार्टी के साथ आपकी एसी जानकारी साझा
कर सकते है की जिससें आपकी प्रत्यक्ष पहचान नहीं हो सकती। कृपया
ध्यान दे की हम वेबसाइट पर विज्ञापन देने वाली थर्ड पार्टी कंपनियों के
साथ आपकी जानकारी साझा नहीं करते।
- डेटाबेस मैनेजमेंट, मेंटेनेंस सर्विस, मार्केटिंग, डेटा प्रोसेसिंग एवं इ-मेल एवं
मेसेज डिस्ट्रिब्युशन जैसी सेवाओ के लिए थर्ड पार्टी को रख सकते है। उनके
पास हमारे निर्देशों के अनुसार कार्य करने के लिए आपकी जानकारी उपलब्ध
होगी।
- अगर आप वेबसाइट पर किसी सार्वजनिक गतिविधियों में हिस्सा लेते है,
जैसे की कम्युनिटी मेसेज बोर्ड पर कोई टिप्पणी पोस्ट करना तो इस प्रकार
की जानकारी बाकी लोगो के द्वारा पढ़ी एवं उपयोग में ली जा सकती है।
कोई निजी जानकारी सार्वजानिक करने से पहले थोड़ी सावचेती से विचार
करे।
- वेबसाईट द्वारा प्राप्त अथवा अन्य कोई कंपनी के साथ साझेदारी में किसी
इवेंट में आपकी निजी जानकारी साझा कर सकते है। हालांकि आपकी
जानकारी एनी किसी गोपनीयता निति का भाग बने उसके पहले हमारी
वेबसाइट से आपको इमेल द्वारा नोटिस दी जाएगी।
- गैरकानूनी गतिविधियाँ, फ्रोड़, किसी को व्यक्तिगत जानहानि का खतरा,
वेबसाइट के नियमो का उल्लंघन जैसी अलग-अलग स्थितियों में हम आपकी
जानकारी साझा कर सकते है।
- सर्च वोरंट्स, सपिनास, कानूनी प्रक्रीयाऑ, कोर्ट ऑर्डर्स, लीगल प्रोसेस, लीगल
क्लेइम आदि का उत्तर देने के लिए हम आपकी जानकारी साझा कर सकते
है।
- ऊपर बताए गए उपयोगों के अलावा, जानकारी एकत्रित करते समय आपको
बताये गए अन्य किसी उद्देश्य के लिए आपकी सहमती के अनुसार हम ये
जानकारी का उपयोग कर सकते है।
कृपया ध्यान दे की थर्ड पार्टी वेबसाइट स्वतंत्र रूप से आपकी जानकारी जैसे की
आपका आई.पि.एड्रेस, आपके द्वारा देखि गई वेबसाइट, क्लिक ओन लिंक्स एकत्र
कर सकती है।
५. थर्ड पार्टी सर्विसेज
वेबसाइट पर आपके अनुभव को बेहतर बनाने के लिए एवं रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को
सरल बनाने के लिए हम आपको थर्ड पार्टी वेबसाइट जैसे की फेसबुक और टवीटर
देखने की सुवीधा प्रदान करते है। जब आप ऐसी किसी वेबसाइट के द्वारा हमारी
वेबसाइट से जुड़ते है तो हम उनसे आपकी जानकारी और वो हमसे आपकी
जानकारी साझा कर सकते है।
जब आप हमें किसी थर्ड पार्टी वेबसाइट द्वारा वेबसाइट प्रोफाइल बनाने के लिए
आपकी जानकारी का उपयोग करने की परवानगी देते है तो हम आपकी जानकारी
का उपयोग निचे दिए गए कारणों के लिए कर सकते है:
- हमारी सिस्टम में ऑटोमेटिकली रिलेशनशिप बनता है। जैसे की सार्वजनिक
फ्रेण्ड लिस्ट वाली कोई सर्विस जैसे की टवीटर द्वारा आप हमारी वेबसाइट
से जुड़ते है तो हम ये चेक कर सकते है की आपकी फ्रेन्ड लिस्ट में से कोई
हमारी वेबसाइट पर भी मौजूद है की नहीं। अगर हमें ऐसा कोई व्यक्ति
मिलता है तो हम आपकी टवीटर रिलेशनशिप को उनके साथ मेच कर सकते
है।
- रिलेशनशिप प्रस्तावित करना। जैसे की गोपनीय फ्रेण्ड लिस्ट वाली कोई
सर्विस (गूगल, याहू) द्वारा हमारी वेबसाइट से जुड़ते है तो तो हम आपके
कोंटेक्ट लिस्ट में से कोई हमारी वेबसाइट पर मौजूद है की नहीं ये चेक कर
सकते है। और आपको सुझाव दे सकते है की आप हमारी वेबसाइट पर
उनके साथी बने। यह प्रक्रीया ऑटोमेटिक नहीं है, आपको उनका साथी बनना
है या नहीं ये आपको खुद ही पसंद करना होगा।
- संभवित मित्रों की सूचि बनाना जिनको आप इमेल भेज सकते है। जब
यूजर्स वेबसाइट की फोरवर्ड-टू-फ्रेण्ड जैसी सुविधा का उपयोग करके अपने
मित्रो कोई कुछ भेजते है तो हम थर्ड पार्टी सर्विस का उपयोग करके मित्रों
की सूचि बना सकते है जिन्हें आप भविष्य में इमेल कर सकते है।
- संभवित मित्रों की सूचि बनाना जिन्हें आप सर्विस स्पेसिफिक मेसेज भेज
सकते है। जैसे की थर्ड पार्टी सर्विस का उपयोग करके हम मित्रों की ऐसी
सूचि बना सकते है जिन्हें आप भविष्य में कोई इंटरेक्टिव स्लाइड शो देखने
का निमंत्रण भेज सकते है।
- वेबसाइट पर आपके अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए। जब आप किसी
थर्ड पार्टी सर्विस के द्वारा हमारी वेबसाइट से जुड़ते है तो हम आपका
प्रोफाइल फोटो, आपके नेटवर्क में पोप्युलर स्टोरीज, कोई आर्टिकल के बारे में
आपके मित्रो की टिप्पणीयाँ जैसी आपके अकाउन्ट की निश्चित माहिती
एकत्र कर सकते है।
इसके आलावा अगर आप फेसबुक अकाउन्ट वेबसाइट से कनेक्ट करते है तो
आपका अनुभव ज्यादा पर्सनलाइज हो सकता है। जैसे की आप ऑटोमेटिकली देख
सकते है की आपके नेटवर्क में कौन सी स्टोरीज पोप्युलर है और कोई आर्टिकल के
बारे में आपके मित्रो की क्या टिप्पणीयाँ है।
कृपया ध्यान के की आप किसी भी समय थर्ड पार्टी अकाउन्ट को डिसकनेक्ट कर
सकते है। थर्ड पार्टी सर्विस के साथ आप डिरेक्टली अपने प्राइवेसी सेटिंग बदल
सकते है। आपके फेसबुक प्राइवेसी सेटिंग को बदलने के लिए यहाँ क्लिक करे,
आपके टवीटर प्राइवेसी सेटिंग को बदलने के लिए यहाँ क्लिक करे।
ध्यान दे की हम ये थर्ड पार्टी वेबसाइट के प्राइवेसी सेटिंग्स् को कन्ट्रोल नहीं करते। हम आपको सभी थर्ड पार्टी वेबसाइट की गोपनीयता नीति पढने की सलाह देते है।
६. आपके विकल्प
अकाउन्ट बंद करना
अपने प्रोफाईल के प्रेफरन्स पेज पर जाकर आप किसी भी समय अपना अकाउन्ट
बंद कर सकते है। जब आप अपना अकाउन्ट बंद करते है तो आपक युज़र
प्रोफाइल डिएक्टिवेट होता है लेकिन आपकी पब्लिक कमेंट्स वेबसाइट पर ही रहती
है। आपकी टिप्पणीओ को एडिट करने की, हटाने की या फिर उन्हें डिलीट करने
की कोई जिम्मेदारी वेबसाइट की नहीं है।
कुकीज़ एवं अन्य टेक्नोलॉजीज
कुकीज एवं एनी टेक्नोलॉजीज के सेक्शन में की गई चर्चा के मुताबिक कुकीज़ और
एवं अन्य टेक्नोलॉजीज द्वारा आपकी कुछ जानकारी ऑटोमेटिकली एकत्र की जा
सकती है।
- कुकीज़। आप अपने ब्राउज़र सेटिंग में से चुनिंदा कुकीज़ के अलावा अन्य को
रिजेक्ट कर सकते है। नोंध करे की ये प्रेफेरेंस सेट करने के बाद कुकीज़
डिलीट करते है तो आप ये सेटिंग्स रिन्यू कर सकते है। अगर आप अन्य
कोई कम्प्युटर या तो ब्राउज़र का इस्तेमाल करते है तो ये सेटिंग्स लागू नहीं
हो सकते। तदुपरान्त, कुछ थर्ड पार्टी एडवर्टाइजिंग नेटवर्क ‘नेटवर्क
एडवर्टाइजिंग इनिशिएटिव (एन.ए.आई.) की सदस्य भी हो सकते है।
एन.ए.आई. की सदस्य कंपनियों को अपनी जानकारी न देने के लिए, अथवा
उनकी कार्यप्रणाली एवं टेक्नोलॉजीज को समजने के लिए विज़िट करे visit
http://www.networkadvertising.org/optout_nonppii.asp.
- फ्लेश कुकीज़। फ्लेश कुकीज़ के उपयोग को कंट्रोल करने के लिए यहाँ दी
गई एडोब मेक्रोमिडीया वेबसाइट देखे। एडोब आपको कुछ वेबसाइट पर से
कुकीज़ स्वीकार करने की एवं फ्लेश कुकीज़ की स्टोरेज केपिसिटी लिमिट
करने की अनुमति देता है। अगर आप मोज़िला फायरफॉक्स को अपने
ब्राउज़र के तौर और इस्तेमाल करते है तो आप बेटर प्राइवेसी एड-ओन
डाउनलोड कर सकते है जो आपके ब्राउज़र बंद करने पर ऑटोमेटिकली फ्लेश
कुकीज़ को डिलीट कर देता है।
- अगर आप ये टेक्नोलॉजी का अस्वीकार करते है तो आप हमारी वेबसाइट पर एड्स तो देख सकते है लेकिन वो आपके रूचि की नहीं भी हो सकती।
- कृपया ध्यान दे की एडवर्टाइज़र्स एवं सर्विस प्रोवाइडर की गोपनीयता नीति पर
हमारा कोई नियंत्रण नहीं है। थर्ड पार्टी द्वारा प्रोसेस की जाने वाली जानकारी इस
गोपनीयता नीति के तहत नहीं आती। ऑनलाइन एडवर्टाइजिंग में कुकीज़ के
उपयोग के बारें म ज्यादा जानकारी के लिए ‘थर्ड पार्टी एडवर्टाइजिंग’ सेक्शन देखे
अथवा तो एन.ए.आई. की वेबसाईट पर भी आप उसे पढ़ सकते है।
७. अभिगम
अगर आप हमारे साथ अपनी जानकारी साझा करने का निर्णय करते है तो आप
info@matrubharti.com पर हमारा संपर्क करके इस जानकारी को एडिट व अमेंड
कर सकते है।
८. गोपनीयता और सुरक्षा
हम आपकी निजी जानकारी उन सर्विस प्रोवाइडर अथवा कर्मचारियों को ही देते है
जिन्हें उनका काम करने के लिए आप तक सर्विस या कुछ प्रोडक्ट्स पहुँचाने के
लिए आपकी जानकारी की आवश्यकता होती है। हमने आपकी जानकारी को
दुरुपयोग से बचाने के लिए टेक्निकल एवं एडमिनिस्ट्रेटिव तकनीको का सहारा
लिया है।कृपया ध्यान दे की कोई भी डेटा ट्रांसमिशन या स्टोरेज १००% सुरक्षित नहीं हो
सकता। हम आपको वेबसाइट के उपयोग के बारे में सुरक्षित महसूस कराना चाहते
है लेकिन हम आपको किसी भी प्रकार की जानकारी की संपूर्ण सुरक्षा का वायदा
नहीं कर सकते।
९. भारत बहार से वेबसाइट देखने वाले लोग
अगर आप भारत बहार से हमारी वेबसाइट देखते है तो कृपया ध्यान दे की आप
हमें जो भी जानकारी देते है वो भारत में ट्रांसफर हो सकती है और वो जानकारी
भारतीय कानून के आधीन होगी। भारतीय गोपनीयता एवं माहिती संरक्षण के
कानून आपके देश के कानून से भिन्न हो सकते है। हमारी वेबसाइट का उपयोग
करके अथवा तो हमें अपनी निजी जानकारी प्रदान करके आप हमें जानकारी के
संरक्षण, ट्रान्सफर, प्रोटेक्शन को भारत तक और भारत में करने की अनुमति देते
है।
१०. १८ वर्ष से कम आयु के बच्चे
हम जानबूझकर १८ वर्ष से कम आयु के बच्चो की निजी जानकारी एकत्र नहीं
करते। अगर आपको लगता है की हमने ऐसा कुछ किया है तो आप हमारा
info@matrubharti.com पर संपर्क कर सकते है।
११. गोपनीयता नीतियों में बदलाव
हमारी सेवाओं के मुताबिक हम ये गोपनीयता नीति को कभी भी बदल सकते है।
अगर हम ये बदलाव करेंगे तो हम ‘प्रभावित तारीख’ को अपडेट करेंगे। आपकी
जानकारी के व्यवहार के बारे में कोई बदलाव हो तो हम आपको वेबसाइट और नोटिस
लगाकर एवं इ-मेल करके सूचित करेंगे।
१२. प्रश्न और सुझाव
अगर आपको इस गोपनीयता नीति के बारे में कोई प्रश्न हो तो आप हमारी प्राइवेसी टीम का info@matrubharti.com. पर संपर्क कर सकते है।
१३. गोपनीयता नीति के प्रबंधन
मातृभारती टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड समय-समय पर गोपनीयता नीति की
शर्तो के उल्लंघन या अनुपालन न करने पर यूज़र्स के अधिकारों को समाप्त करने
का या निर्दिष्ट करने का अधिकार सुरक्षित रखता है।