**इंद्रजीत मैहरा** एक जाने माने लॉयर और एक लॉ फर्म भी चलाते हैं। उनकी पत्नी **सुमित्रा मैहरा** एक हाउस वाइफ लेकिन किटी पार्टीज़ में जाना और शॉपिंग करना उन्हे बहुत पसंद है। उन दोनो के तीन बच्चे हैं, तीनो लड़के। सबसे बड़ा **कबीर मैहरा** जो एक बहुत बड़ी रिप्यूटेड कंपनी में फाइनेंस हेड की हैसियत से नौकरी करता है और तीनो भाइयों में सबसे ज्यादा कमाता है। दूसरा बेटा **इशान मैहरा** जो लॉयर है और अपने पिता के साथ ही काम करता है। तीसरा बेटा **साहिल मैहरा** वोह भी लॉयर है और अपने बड़े भाई की तरह ही अपने पिता

Full Novel

1

Secret Admirer - Intro

**इंद्रजीत मैहरा** एक जाने माने लॉयर और एक लॉ फर्म भी चलाते हैं। उनकी पत्नी **सुमित्रा मैहरा** एक हाउस लेकिन किटी पार्टीज़ में जाना और शॉपिंग करना उन्हे बहुत पसंद है। उन दोनो के तीन बच्चे हैं, तीनो लड़के। सबसे बड़ा **कबीर मैहरा** जो एक बहुत बड़ी रिप्यूटेड कंपनी में फाइनेंस हेड की हैसियत से नौकरी करता है और तीनो भाइयों में सबसे ज्यादा कमाता है। दूसरा बेटा **इशान मैहरा** जो लॉयर है और अपने पिता के साथ ही काम करता है। तीसरा बेटा **साहिल मैहरा** वोह भी लॉयर है और अपने बड़े भाई की तरह ही अपने पिता ...और पढ़े

2

Secret Admirer - Part 1

"मॉम, ये तो सरा सर ब्लैकमेलिंग है। आप हमेशा एक ही बात लेकर क्यों बैठ जाती हैं? आपको बात के लिए कोई और टॉपिक नही मिलता? आप जानती हैं ना ये नही हो सकता।" कबीर अपनी नाराजगी जता रहा था। "मैं तेरी मां हूं। तुझे ब्लैकमेल करूंगी? कबीर की मां सुमित्रा बोली। "तोह फिर क्या है ये सब मॉम? "तुझसे बात ही तो कर रही हूं।""पर मुझे नही करनी।""तुझे करनी पड़ेगी। बहुत हो गया तेरा।""मॉम!""सिर्फ एक बार मिल ले बेटा। शायद तू अपना फैसला बदल दे।""यह कभी नही हो सकता, मॉम, कभी भी नही। इतना कह कर कबीर अपनी ...और पढ़े

3

Secret Admirer - Part 2

"क्योंकि मैं नही चाहती तुम अपनी इच्छा के बिना उससे शादी करो। और शायद यह हो सकता है की मिलने के बाद तुम मना कर दो।""मैं क्यों अब मना करूंगा? जब मैं उससे बिना मिले ही शादी करने को तैयार हूं तो क्या दिक्कत है। अब चाहे वोह गूंगी, बहरी या फिर लंगड़ी हो, मैं शादी के लिए तैयार हूं।" कबीर अब इरिटेट होने लगा था। "उसका नाम अमायरा है," सुमित्रा जी ने कबीर से नज़रे चुराते हुए कहा। "क्या? अमायरा? आप मज़ाक कर रहीं है ना? आप...आप प्लीज सीरियस नही हो सकती मां?" कबीर ने हैरत से पूछा। ...और पढ़े

4

Secret Admirer - Part 3

"आपको पता है, मैं यह सिर्फ आपके लिए ही कर रहा हूं," इशान ने अपनी नीली आंखों से देखते कहा। "ओह! पर तुम्हे पता है की मैं तुम्हारा बिलकुल भी आभारी नही हूं," कबीर ने तीखेपन से कहा। "पांच साल हो चुके हैं, भाई। कब तक आप अपने अतीत में ही जीते रहेंगे।""मैं उन यादों के साथ अपनी पूरी जिंदगी बिता सकता हूं। अगर तुम यह समझते तोह मुझे कभी फोर्स नही करते।""वोह अच्छी लड़की है। और आपको बहुत खुश रखेगी," इशान ने आत्मविश्वास से कहा। "क्या हो अगर मैं ही उसे खुश ना रख पाऊं? तुम्हे गिल्टी फील ...और पढ़े

5

Secret Admirer - Part 4

तभी वेटर आ गया और उन्हे अपीटाइजर सर्व करने। अमायरा ने वेटर को थैंक्स कहा अपीटाइजर सर्व करने के और उसे बताने लगी की यह डिश उसे बहुत पसंद आई। उन दोनो के बीच छोटी सी बातचीत से कबीर चिढ़ने लगा। अमायरा ने को मुस्कुरा का वाटर को थैंक्स कहा उससे कबीर को गुस्सा आ गया। *हम यहां अपनी लाइफ का इतना इंपोर्टेंट हिस्सा डिस्कस करने आए हैं ना की ये फालतू की बातें*, कबीर ने मन ही मन कहा। *मुझे सोचना पड़ेगा इसके जैसी एमेच्योर और यंग लड़की को अपनी वाइफ बनाने से पहले।*"मैने ऐसा नहीं कहा। अगर ...और पढ़े

6

Secret Admirer - Part 5

"क्या? आप पागल तोह नही हो गए हो दी?" अमायरा ज़ोर से चिल्लाई। "क्यों? मैने बस उनके साथ डेट जाने को ही तोह कहा है। इसमें क्या गलत है?" "मैं उनके साथ डेट पर क्यों जाऊं?" अमायरा ने कहा और अपने आपको कंबल में अच्छे से ढकने लगी। "क्योंकि तुम उनसे अगले हफ्ते शादी कर रही हो। तोह यह तोह ऑब्वियस नही है? इशिता ने उसका कंबल हटाते हुए कहा ताकी वोह उसे बैड से बाहर निकाल सके। "मैं उनसे शादी कर रही हूं। अब इसमें डेट पर जाने की क्या जरूरत है?""कम ऑन, अमायरा। जाओ ना डेट पर ...और पढ़े

7

Secret Admirer - Part 6

पूरा घर खुशियों से भरा हुआ था। सुमित्रा जी तोह सातवे आसमान पर थी। और वोह इधर से उधर में बिज़ी थी। असल में वोह मेहमानो को खाना खिलाने का काम कर रहीं थी। बस खातिर दारी में कोई कमी ना रह जाए इसका पूरा ध्यान रखे हुए थी। उनके लिए यह कोई छोटी बात नही थी की उनके बेटे ने फाइनली शादी कर ली है वोह भी उनकी चॉइस की लड़की से। और अब जब शादी अच्छी तरह से संपन्न हो चुकी थी और वोह अपनी बहुओं को घर भी ला चुकी थी, तोह वोह थोड़ा रिलीफ महसूस ...और पढ़े

8

Secret Admirer - Part 7

मैं..... म..... मुझे उम्मीद है की तुम मुझसे कोई वैडिंग गिफ्ट तोह एक्सपेक्ट नही कर रही होगी," कबीर अपने कमरे में अंदर आने के बाद दरवाज़ाबंद करने के बाद कर्कश भरी आवाज़ में कहा। "क्यों नही?" अमायरा ने अपनी भौंहे उच्चका के पूछा। "मैं आपकी लीगली वेडेड वाइफ ‍️ हूं। और हर पत्नी का अधिकार होता है की अपनी सुहाग रात पर अपने पति से तौफा ले।" अमायरा के कहते ही कबीर थोड़ा सेल्फ कॉन्शियस हो गया। "वैसे तोह इतना बड़ा नाम है आपका फाइनेंस वर्ल्ड में, आपसे मुझे ये उम्मीद नही थी। एक छोटा सा ...और पढ़े

9

Secret Admirer - Part 8

"तुम्हे जाना नही है साहिल? आज तुम्हे कोई काम नही है क्या?" कबीर बातों का रुख बदलने की कोशिश रहा था लेकिन साहिल इतनी आसानी से चिढ़ाने का काम छोड़ना नहीं चाहता था। "ओह भईया, मैं नाश्ते के बाद चला जाऊंगा। तोह हम कहां थे भाभी? मुझे उम्मीद है आप कल रात ठीक से सोए होंगी? "ओह येस। आई डिड। मेरा मतलब है की मुझे लगा था की नींद नहीं आएगी क्योंकि यह नया बैड है ना। पर वोह मैट्रेस तोह बहुत ही कंफर्टेबल था बैड पर लेटते ही नींद आ गई। और सुबह भी मुझे अपनी इतनी अच्छी ...और पढ़े

10

Secret Admirer - Part 9

"हां। क्या? वैडिंग गिफ्ट?" इशान शक भरी निगाहों से देखते हुए बोला। "अब यह मत कहना की आपने कुछ खरीदा भाभी के लिए क्योंकि मैंने आपको कई बार याद दिलाया था और जब मैं खुद इशिता के लिए गिफ्ट लेने जा रहा था तब भी याद दिलाया था।" और फिर इशिता की तरफ देख कर आगे बोला, "बाय द वे इशिता, अपनी रिंग दिखाओ जो मैं तुम्हारे लिए लाया हूं।" दे *"तोह फिर क्यों बोल रही थी? मुझे गिल्टी फील कराने के लिए?"* *"नही। बस ऐसे ही बात कर रही थी, जिससे आपको कल मदद मिलेगी।"* *"क्या?"* *"कुछ नही।"* ...और पढ़े

11

Secret Admirer - Part 10

"बेटा, अकेले कहां जा रही हो?""अंकल, वोह...वोह...।""अपनी मॉम के घर जा रही हो ना।""हान जी।""कबीर!, कबीर कहां है? वोह साथ नही आ रहा?""वोह वाशरूम में हैं। मैने सोचा मैं पहले चली जाती हूं वोह बाद में आ जाएंगे।""शादी के बाद पहली बार जा रही हो मायके। अकेली नहीं जाओगी, कबीर भी जायेगा। कहीं उसने मना तोह नही कर दिया?" इंद्रजीत जी ने पूछा।"नही। ऐसी बात नही है। मैं... मैं जाती हूं अंदर। उन्हे लेकर ही जाऊंगी।" मायरा ने जवाब दिया।"हम्मम! मैं और सुमित्रा थोड़ी देर बाद एक फ्रेंड के घर पर डिनर के लिए जा रहें हैं। आने में ...और पढ़े

12

Secret Admirer - Part 11

तभी उनके घर की डोरबैल बज गई। नमिता जी ने दरवाज़ा खोला और सामने खड़े इंसान को देख कर रह गई। "कबीर!""नमस्ते आंटी," कबीर ने नमिता जी के पैर छूते हुए कहा। "नमस्ते बेटा! मुझे लगा तुम अपनी मीटिंग की वजह से नही आओगे पर मैं बहुत खुश हूं की तुम आ गए। आओ अंदर।""आह! हां! मैने अमायरा को कहा था की अगर टाइम पर मीटिंग खतम हो गई तोह मैं आने की कोशिश करूंगा। उसे लगा होगा की मैं शायद नही आ पाऊंगा।" कबीर तुरंत बात संभालते हुए कहता है। "ओह! कोई बात नही। तुम अब आ गए ...और पढ़े

13

Secret Admirer - Part 12

"डैड और मॉम को लगता है की हम दोनो एक साथ खुश नही है।" "क्या? उन्हे ऐसा क्यों लगता का डिनर खतम करने के बाद कबीर और अमायरा अपने कमरे में आ गए थे। और आते ही कबीर उसे बताने लगा की मॉम ने उससे आज क्या कहा था। "उन्हे लगता है की मैं तुम्हे खुश नही रखता। की तुम चाहती हो की मैं महिमा को भुल जाऊं और इस शादी को स्वीकार कर लूं।""क्या यह सब उन्होंने आपसे कहा?""हां। उन्हे लगता है की हम दोनो उनके सामने अच्छे बनने का नाटक करते हैं। "तभी वोह मुझे अजीब सी ...और पढ़े

14

Secret Admirer - Part 13

"तोह फिर तुम्हे यह भी पता होगा की उनके लिए तुम एक आउटसाइडर हो। और वोह तुम्हे बिलकुल भी नही देंगे। और यह पैसे भी तुम्हे कोई काम नही आने वाले।""हां। पता है मुझे। काश मैं उन्ही की तरह होती। मैं वहीं रहती और कितना आराम और शांति मिलती मुझे वहां।" अमायरा ने अपने ख्वाबों में खोए हुए कहा। उसकी आंखे फिर टिमटिमाने लगी थी। "पर और भी तोह कितने सारे आइलैंड हैं, जहां तुम जा सकती हो, जहां तुम्हे शांति मिलेगी।" कबीर ने उसे सुझाव देते हुए कहा। "अच्छा, तोह आपको कोई प्राब्लम नही है, अगर मैं आपको ...और पढ़े

15

Secret Admirer - Part 14

"यह सब मेरा कैसे हो सकता है, जब आप ही मेरे नही हो।" अमायरा ने बिना सोचे समझे एक में कह दिया। "मैं.... उउह्ह..." कबीर सदमे में था। उसे समझ नही आ रहा था की उसकी सच्चाई पर कैसे रिएक्ट करे। "देखिए, मिस्टर मैहरा, मैं आपसे आपकी शिकायत नही कर रही हूं या फिर आपको गिल्टी फील करा रही हूं। मुझे पता है आप मुझे खुश देखना चाहते हैं। और उसके लिए आपसे जो बल पड़े वोह आप कर रहें हैं। और इसके लिए मैं आपसे शुक्रियामंद भी हूं। पर जब मैंने शादी के लिए हां कहा था, मैं ...और पढ़े

16

Secret Admirer - Part 15

मैं हमेशा ही अपने फ्रेंड्स को कहती थी की मेरी मॉम आपकी मॉम की फ्रेंड है और मैं आपसे में मिली हुई हूं। इसलिए वोह हमेशा मुझसे अंदर की बाते जानने के लिए पूछते रहते थे। क्योंकि मैं ज्यादातर आती रहती थी यहां मॉम और दी के साथ इसलिए मुझे आसानी से खबरे पता चल जाति थी।" वोह बोलते बोलते अपने इस राज़ का भी खुलासा कर गई। "रियली?" यू स्टॉकर। आई कांट बिलीव इट। मुझे यह सब क्यों नही याद आ रहा। आई मीन मुझे नही याद की तुम्हारे डैड के जाने के बाद मैं तुमसे कभी मिला ...और पढ़े

17

Secret Admirer - Part 16

"अमायरा।" कबीर ने अपनी पत्नी को पुकारा अपनी सीट पर बैठने के बाद ताकि सब का ध्यान इस ओर "हां।" अमायरा ने किचन से बाहर आते हुए कहा। "तुम सब के साथ ब्रेकफास्ट क्यों नही कर रही हो?" कबीर के पूछते ही सब की आंखें हैरानी से फैल गई, कबीर का कंसर्न देख कर। और अमायरा वोह ऑकवर्ड फील करने लगी। "मैं.... मैं थोड़ी देर में कर लूंगी। मैं अभी परांठा बना रही थी।""उसके लिए हमारे पास कुक है। तुम यहां आओ और बैठो। और सबके साथ ही ब्रेकफास्ट करो।""पर मैं....""अपना ब्रेकफास्ट करो अमायरा। मेरे पास पूरा दिन नही ...और पढ़े

18

Secret Admirer - Part 17

"देखी कौन कह रहा है। जो भी मैं कहता हूं या करता हूं उससे तुम्हे प्रॉब्लम होती है। पर उससे कोई प्रॉब्लम नही होती जो बाकी के लोग तुमसे कहते हैं और करते हैं।" कबीर हल्का गुस्सा होने लगा था। "आपका कहने का क्या मतलब है? आप किसके बारे में बात कर रहे हैं? अमायरा ने अपनी एक आईब्रो ऊपर उठाते हुए पूछा। "किसी के नही। और अगर तुम कभी रियल आर्गेनाइजेशन में काम करना चाहो तोह तुम्हारा स्वागत है मेरे सीएसआर ब्रांच में। हमारे यहां भी कुछ इंटर्न्स हैं तुम्हारी उम्र के, तुम्हे उनके साथ एक टीम की ...और पढ़े

19

Secret Admirer - Part 18

"मैं ऐसी किसी भी चीज़ के बारे में नही सोचती जो मेरे कंट्रोल में है ही नही, यह पॉसिबल नही है।" "यह सही जवाब नही है।" "यही बात है। मैं एक नेगेटिव सोच वाली लड़की हूं। और अपने में ही खुश रहना जानती हूं। मैं पहले ही अनुमान लगा लेती हूं की इससे बुरा और क्या क्या हो सकता है और तुरंत ही अपने आपको कनविंस कर लेती हूं सबसे आसान अवेलेबल सॉल्यूशन के लिए। इसी डर से की शायद इससे बेहतर सॉल्यूशन मुझे बाद में नही मिला तोह। और जब मैं वोह काम कर लेती हूं तोह फिर ...और पढ़े

20

Secret Admirer - Part 19

कबीर और अमायरा की यह नई दोस्ती उन्हे आने वाले दिनों में बहुत काम आने वाली थी। वोह दोनो एक दूसरे के साथ रिलैक्स महसूस करते थे। उन्होंने एक दूसरे से एक दूसरे के बारे में काफी बात की थी जो वोह किसी और से शेयर नही कर सकते थे। कबीर ने उसे महिमा के बारे में और दोनो के बारे सब कुछ बता दिया था। उसने बताया की महिमा और उसकी शादी से रिलेटेड सब कुछ डिसाइड हो चुका था। अमायरा जानती थी की उसके बाद महिमा मर गई थी इसलिए उसने बात आगे बढ़ाना ठीक नही समझा ...और पढ़े

21

Secret Admirer - Part 20

"तब तोह तुम मुझे जानती ही नही हो, अभी तक। आओ किडडो, अपने रिच और हैंडसम हसबैंड को शो करो।" कबीर ने आंख मारते हुए कहा और अपना हाथ अमायरा के कमर पर रख दिया और फिर उस ओर चल पड़ा जहां सब लोग थे। अमायरा को यकीन ही नहीं हो रहा था की कबीर को सबसे मिलवाने पर उसे इतना अच्छा लगेगा, वोह भी वोह लोग जो कभी उसके अच्छे दोस्त हुआ करते थे और अब उस से जलते है। अमायरा के लिए कबीर को सिर्फ थैंक यू कहना काफी नही था, यहां उसके साथ होने के लिए। ...और पढ़े

22

Secret Admirer - Part 21

उस कन्वोकेशन डे ने कबीर को बहुत कुछ रियलाइज करवाया था। वोह चाहता था की अमायरा हर समय उसके पास ही रहे और वोह खुद भी उसके पास रहे। वोह जनता था की उसे खुद को अमायरा के फ्रेंड्स के सामने इंट्रोड्यूस कराने की जरूरत नहीं है, पर फिर भी, उसने किया। शायद इसलिए की वोह चाहता था की लोग उसे उसके साथ जाने। उसे अच्छा लगता था जब वो उसको सबके सामने अपनी वाइफ कह कर इंट्रोड्यूस कराए। और उसे तब भी प्राउड फील होता था जब अमायरा सबके सामने उसे उसका हसबैंड कहती थी। लेकिन वोह जनता ...और पढ़े

23

Secret Admirer - Part 22

"मुझे लगा इशान तोह पहले से ही अंदर है। अगर आंटी को किसी चीज़ की जरूरत हुई तोह वोह लेगा।" कबीर ने बिना अमायरा की आंखों में देखे कहा। क्योंकि इसमें अमायरा बेहतर थी, वोह उसकी आंखों से समझ जाती की कबीर सच बोल रहा है या झूठ। "बात इसकी नही है की मॉम को किस चीज़ की जरूरत है। बात है की अगर मुझे आप की जरूरत होती, आपके साथ की तोह?" अमायरा ने अचानक कबीर को देखते हुए सवाल पूछ दिया। जबकि सिचुएशन इतनी टेंसड थी फिर भी कबीर अपने आप को मुस्कुराने से रोक नही पाया। ...और पढ़े

24

Secret Admirer - Part 23

"हम्मम। जब उन्होंने अपनी आंखे खोली तोह उन्होंने अपने आस पास देखा। मैं उनके पास ही बिलकुल सामने बैठी उन्होंने मुझे देख कर स्माइल तक पास नही की। और इशिता दी के बारे में पूछने लगी। क्यों? क्योंकि मैं उनकी बेटी हूं और दी उनकी ज़िमेदारी? वोह उनके साथ नाइंसाफी नहीं कर सकती लेकिन मेरे साथ कर सकती हैं, वोह भी इस कंडीशन में भी? जब मैने आज उन्हे बेहोश देखा तोह मैं बहुत डर गई थी। यह उनका सेकंड अटैक था और डॉक्टर ने कहा है की कोई गारंटी नहीं है की वोह ठीक हो पाएंगी की नही। ...और पढ़े

25

Secret Admirer - Part 24

ऐसे ही दिन बीतने लगे। कभी अमायरा रुकती हॉस्पिटल में अपनी मॉम के पास तोह कभी इशिता रुकती। दोनो ध्यान रख रहे थे अपनी मॉम का। कबीर भी अमायरा को पीछे से साइलेंट सपोर्ट दिए हुए था जिसकी उस बहुत ज्यादा जरूरत भी थी। यह पहली बार था इतने सालों में की अमायरा ने यह महसूस किया था की कोई तोह है उसके साथ, जो उसे सपोर्ट करता है, और उससे कुछ एक्सपेक्ट भी नही करता बिना किसी चीज़ के बदले। उसने सोच लिया था की वोह उसके लिए कुछ खरीदेगी, उन्हे थैंक यू कहने के लिए, एक थैंक ...और पढ़े

26

Secret Admirer - Part 25

"सही कहा। यह शादी असल में कोई मायने नहीं रखती। हम दोनो ही के पास कोई ना कोई वजह एक दूसरे से शादी करने की पर मुझे लगता है अब वोह वजह नही रही।" कबीर ने बहुत कोशिश करने के बाद आखिर कहा। "क्या?""जैसे की तुम मेरे लिए कुछ लाई हो, मैं भी तुम्हारे लिए कुछ लाया हूं।" कबीर ने बिना अमायरा की तरफ ध्यान दिए जवाब दिया। कबीर उसके हाथ में एक फाइल पकड़ा दी। अमायरा ने कन्फ्यूज्ड होक उस फाइल को पकड़ लिया और उत्सुकता से उसे खोल कर पढ़ने लगी। पर जैसे ही उसने पढ़ना शुरू ...और पढ़े

27

Secret Admirer - Part 26

"क्या?" कबीर ने थोड़ी देर बाद पूछा जब वोह वाशरूम से बाहर निकाला और उसने देखा की अमायरा सामने पर बैठी उसे गुस्से से उसे घूर रही है। "कुछ नही।""बताओ भी।" कबीर उसके पास जा कर बैठ गया था। "मैं गुस्सा हूं।" अमायरा ने सीधे कहा। "क्यों?" कबीर ने हैरानी से पूछा। "आपने ऐसा कैसे सोच लिया की मैं चली जाऊंगी और गौरव से शादी कर लूंगी?""मैं.....उउह्ह्ह्ह....मैने सोचा की वोह एक अच्छा लड़का है। तुम उसके साथ रहना चाहती थी पर तुम्हे मेरे साथ शादी करने के लिए फोर्स कर दिया गया था हालातों की वजह से। जब मैं ...और पढ़े

28

Secret Admirer - Part 27

"पर इशिता तोह ऑफिस में बिज़ी होगी। तुम सब अकेले कैसे मैनेज करोगी?" सुमित्रा जी ने आगे कहा। "कौन है की मैं अकेली हूं? आप सब हैं मेरे साथ। आप चिंता मत कीजिए और सब काम मुझ पर छोड़ दीजिए। आखिर मैं इस घर की बड़ी बहू हूं। और मिस्टर मैहरा ने मुझसे कहा था की मुझे जिस चीज़ की भी जरूरत होगी वोह मेरी हेल्प करेंगे।""उसने कहा?" सुमित्रा जी ने अपनी एक भौंह को ऊपर चढ़ा कर पूछा। अमायरा अपनी ही कैलकुलेशन में थी इसलिए उसने नोटिस ही नही किया की सुमित्रा जी के चेहरे के भाव क्या ...और पढ़े

29

Secret Admirer - Part 28

अगला दिन कबीर के लिए पूरा खुलासे से भरा हुआ था। अमायरा ने उसे पूरा शहर घुमाया और अपनी पसंदीदा जगह घुमाई। उन्होंने रोडाइड के छोटे कैफे पर खाना खाया, बिना की वजह के समुद्र तट पर घूमते रहे, वोह किसी लोकल टूरिस्ट की तरह इधर उधर घूमते रहे और उसके बाद कबीर ने रियलाइज किया था की वाकई में उसने बहुत एंजॉय किया था। उसने यह भी महसूस किया था की अमायरा एक ऐसी लड़की है जो जानती है की छोटी छोटी चीजों से अपने आप को कैसे खुश रखा जा सकता है। उसको खुश रहने के लिए ...और पढ़े

30

Secret Admirer - Part 29

"क्या तुम्हे उससे कुछ नही कहना? कबीर ने अमायरा से पूछा। "हां। कहना है। मैं जानती हूं की आप एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं। मैं आप दोनो की यह बताना चाहती हूं की मैं कभी भी आप दोनो के प्यार के बीच नही आऊंगी। कोई भी किसी से इस तरह प्यार नही करता। मुझे खुशी है की मैं आप दोनो के प्यार की गवाह बनी। और मुझे उम्मीद है की आप दोनो हमेशा एक दूसरे से ऐसे ही प्यार करते रहेंगे। मैं कभी भी तुम्हारी जगह लेने की कोशिश नही करूंगी, महिमा।" अमायरा ने कहा तोह महिमा ...और पढ़े

31

Secret Admirer - Part 30

"तुम थकी हुई दिख रही हो। मैं तुम्हे मसाज दे देता हूं।" अमायरा के कुछ बोलने या करने से ही कबीर ने अपने हाथ उसके कंधे पर रख दिए। वोह हल्के हाथों से उसकी गर्दन और कंधे की मसाज करने लगा और धीरे धीरे अमायरा रिलैक्स फील करने लगी। कबीर के लिए तोह यह इलेक्ट्रिफाइंग एक्सपीरियंस था। वोह कोई नौसिखिया नही था जब बात फिजिकल टच या इंटीमेसी की बात आती है पर अमायरा के साथ, उसके कुछ हगस और सादे पवित्र किस्सेस ही थे। अचानक ही उसे और की चाहत बढ़ने लगी थी। अब वोह जनता था की ...और पढ़े

32

Secret Admirer - Part 31

तभी गाना बदला और आवाज़ धीमे हो गई और साथ ही लाइट भी डिम हो गई। कबीर ने अमायरा अपने करीब खीच लिया। उन दोनो के बीच अब एक इंच का भी फासला नही था। और अमायरा की मानो जैसे सारी इंद्रियां जाग गई थी। वोह कबीर की नज़दीकी से सचेत हो गई थी। *यह नॉर्मल नही है। और यह सब दो दोस्तों के बीच तोह बिलकुल नही होता। मैं वोह सब चीज़े इमैजिन नही कर रही थी। पर यह ऐसा कर क्यों रहें है?*अमायरा ने कबीर की आंखों में देखा, जिस तरह से कबीर की आंखे अमायरा को ...और पढ़े

33

Secret Admirer - Part 32

**किसी पर्सनल इमरजेंसी की वजह से लिख नही पाई, इसलिए पार्ट अपलोड नही कर पाई। अधूरा था अभी पूरा है और अपलोड कर रही हूं।**"प्लीज़ कह दीजिए की आप मज़ाक कर रहे हैं।" अमायरा ने कुछ देर बाद फुसफुसाते हुए कहा। वोह बहुत शॉक में थी कबीर के इज़हार से। "नही अमायरा। मैं बिल्कुल सच बोल रहा हूं। कोई मज़ाक नहीं है। मुझे पता है तुम्हे सदमा लगा होगा लेकिन मैं क्या करूं। मैं अब ज्यादा दिन तक यह बात तुमसे छुपा भी तोह नही सकता था। यही बात की मैं तुमसे प्यार करता हूं। आई लव यू वैरी ...और पढ़े

34

Secret Admirer - Part 33

कबीर ने उसे जाते हुए देखा और जल्दी से आ कर उसका हाथ पकड़, उसे अपनी करीब खींच लिया, बाहों में। "क्या? क्या कर रहें हैं आप?" अमायरा घबरा गई थी। "यह किसी तरह का ड्रामा नही है अमायरा। मैं तुमसे प्यार करता हूं। मैं तुम्हे पूरे दिल से चाहता हूं। तुम चूस कर सकती हो लव मी और नॉट, पर तुम यह नहीं कह सकती की मैं एक्टिंग कर रहा हूं। अगर तुम्हे अभी यकीन नही है तोह, कोई बात नही। मैं तुम्हे यकीन दिला दूंगा अपने प्यार पर, पर यह मत कहो की मैं किसी बोझ के ...और पढ़े

35

Secret Admirer - Part 34

*"सो डियर वाइफ लगता है कल रात तुम ठीक से सोई नहीं। और जल्दी भी उठ गई।"**"ग्रेट। कम से तुम्हे फर्क तोह पड़ रहा है।"*इसी ख्याल से कबीर मुस्कुरा पड़ा और फिर उठ कर जल्दी से नहाने चला गया। वोह जल्दी से तैयार हो कर ब्रेकफास्ट के लिए डाइनिंग टेबल पर जाना चाहता था, इसी उम्मीद से की वोह अपनी वाइफ को देख सके। उससे इंतजार नही हो रहा था आज अमायरा का शर्माता हुआ चेहरा देखने के लिए। ****जब वोह तैयार हो कर डाइनिंग एरिया में पहुंचा, तोह उसने देखा उसकी पूरी फैमिली वहां बैठी कल रात हुई ...और पढ़े

36

Secret Admirer - Part 35

रात का डिनर करने के बाद जब वोह अपने कमरे में गई तोह देखा कोई नही था। उसने सोचा कबीर के आने से पहले वोह जल्दी से चेंज करके वोह सोफे पर सो जायेगी ताकि उसे कबीर का सामना नहीं करना पड़ेगा। वोह वाशरूम गई और अपना पुराना पिंक नाइट सूट पहन के बाहर आई। उसने देखा कबीर कमरे में आ चुका था और पहले से ही बैड पर लेटा हुआ था। उसे अपना प्लान फेल होता नज़र आने लगा। उसने देखा कबीर अपने फोन में कुछ देख रहा था। अमायरा ने जल्दी से अपनी नाइट क्रीम लगाई और ...और पढ़े

37

Secret Admirer - Part 36

अगले कुछ दिन अमायरा के लिए बहुत ही मुश्किल भरे थे। वोह चाहती थी की जितना दूर हो सके कबीर से दूर रहेगी। लेकिन उसकी हर कोशिश नाकामयाब हो रही थी। कबीर अपने विश्वास पर अटल था। वोह सुबह यह ध्यान रखता था की अमायरा सब के साथ ही नाश्ता करे। और उसे इस बात से कोई फर्क नही पड़ता था की उसकी फैमिली उसके बदले स्वरूप को देख कर उसे चिढ़ाने लगी है। रोज़ अमायरा को कबीर फूल देता था जो की सभी फैमिली मेंबर्स नोटिस करते थे जिसकी वजह से अमायरा को गुस्सा आता था। लेकिन खेरियत ...और पढ़े

38

Secret Admirer - Part 37

अगली सुबह जब अमायरा उठी तोह वोह कबीर की बाहों में लिपटी हुई थी। रोज़ की तरह कबीर ने उसे जकड़ रखा था। बल्कि अमायरा खुद कबीर की बाहों में समाई हुई थी, एकदम करीब। जब उसे रियलाइज हुआ तोह वोह शॉक रह गई। वोह बहुत धीरे से उससे दूर हुई की कहीं कबीर की नींद न खुल जाए, और फिर उसके सामने अमायरा को शर्मिंदा होना पड़े। उसने बहुत ही धीरे से अपने आप को कबीर से अलग किया और सीधे उठ कर वाशरूम में घुस गाई। उसकी सांसे अटकी हुई थी वोह वहीं जाकर ज़ोर ज़ोर से ...और पढ़े

39

Secret Admirer - Part 38

"मुझे अभी भी यह लगता है की यह कोई अच्छा आइडिया नहीं है। आप अपना वक्त बर्बाद कर रहें उसी रात अमायरा शीशे के सामने बैठी कबीर के अक्स को शीशे में देखते हुए कह रही थी। "मैं ऑफिस में बहुत ही इंपोर्टेंट पोजीशन हैंडल करता हूं स्वीटहार्ट। मुझे पता है की क्या करने से वक्त बर्बाद होगा और करने से नही। यू डोंट वरी।" कबीर पाने लैपटॉप में देखते हुए बोला। वोह लैपटॉप में जरूरी काम कर रहा था और शायद ही अमायरा की तरफ देख रहा था। "आप एक बिज़ी इंसान हैं। आपके पास पहले ही बहुत ...और पढ़े

40

Secret Admirer - Part 39

"आप यह नहीं कर सकते।" किसी तरह अमायरा ने बात संभाली। वोह कबीर को नही बताना चाह रही थी की बातों से वोह शर्माने लगी है। "क्या? तुम्हे किडनैप करना? ओह मैं कर सकता हूं माय डियर वाइफी। तुम्हारी जानकारी के लिए बता दूं, की मैं तुम्हे आधी रात को ही अपनी गोद में उठा लूंगा और जब तुम सुबह उठोगी तो अपने आप को फॉरेन में पाओगी।" कबीर ने आंख मारी और अपने हाथ उसकी कमर पर और कस दिए। अमायरा ने थोड़ा पीछे अपना सिर कर लिया। "हां, और मैं बहुत ज़िद्दी भी हो सकता हूं।" कबीर ...और पढ़े

41

Secret Admirer - Part 40

"आपने सबके सामने ऐसा क्यों कहा?" अमायरा ने पूछा जैसे ही वोह कमरे के अंदर आई। "क्या? क्या तुम चाहती कि तुम्हारी मॉम यहां पर रहे?" कबीर ने बेगुनाही का बहाना बनाते हुए पूछा। "आप अच्छी तरह से जानते हैं कि मैं इस बारे में बात नहीं कर रही हूं?" "तो फिर तुम किस बारे में बात कर रही हो?" "मैं..... मैं उस बार में बोल रहीं हूं जो आपने कहा मेरा पति होने के नाते।" "तो? क्या मैंने कुछ गलत कहा? क्या तुम मेरी वाइफ नहीं हो?" कबीर ने भी पलट वार किया। "छोड़िए। आपको कुछ चाहिए? आपने ...और पढ़े

42

Secret Admirer - Part 41

देखो। जितना देर करोगी उतना ज्यादा बाद में सब तुम्हे चिढ़ाएंगे क्योंकि फिर बाहर भी देर से ही निकलोगी। लिए यही अच्छा होगा की मुझे मेरा थैंक यू जल्दी देदो और मैं यहां से जाऊं।" कबीर ने शरारत से कहा और अमायरा उसपर गुस्सा होने लगी। "कम ऑन अमायरा। नाम में क्या रखा है? यह बहुत ही आसान है। बस कह दो कबीर। या फिर तुम मेरा कोई पर्सनल नाम रखना चाहती हो तोह भी कह सकती हो, मुझे कोई दिक्कत नही।" कबीर फुसफुसाते हुए उस पर झुकने लगा था और एस यूजुअल अमायरा पीछे हटने लगी थी, जो ...और पढ़े

43

Secret Admirer - Part 42

अपनी बढ़ती हुई धड़कनों के साथ अमायरा ने दो और कदम बढ़ाए और कबीर को हल्का सा हग कर हटने लगी की कबीर ने अपनी बाहें उसकी कमर पर रख दी। बहुत ही सहजता से कबीर ने उसे अपनी बाहों में भर लिया था। "छोड़िए मुझे," अमायरा ने कहा। "अभी नही। तुम भूल गई थी मैने तुम्हे मुझे गले लगाने को कहा था। बस छू कर भागने को नही।" कबीर ने कहते हुए अपना मुंह अमायरा की गर्दन में छुपा लिया था। और अमायरा उसकी नज़दीकी से थरथरा उठी। पहल जब भी उसने कबीर को गले लगाया था, उसमे ...और पढ़े

44

Secret Admirer - Part 43

अगली सुबह जब अमायरा सो के उठी तोह उसे किसी की नज़रे अपने ऊपर महसूस हुई। और उन नज़रों बहुत सारा प्यार, शिद्दत और जुनून नज़र आ रहा था। और एक बार को वोह उन पर यकीन करना चाहती थी। अपने आप पर यकीन करना चाहती थी। यकीन करना चाहती थी की वोह भी खुश रह सकती है जिंदगी भर, की उसे भी प्यार मिल सकता है, किसी का साथ मिल सकता है, जिसकी कभी उसे चाहत थी लेकिन वक्त के साथ उसने गिव अप कर दिया था। की अगर वोह उनका प्यार चुनती है तोह क्या उनकी दोस्ती ...और पढ़े

45

Secret Admirer - Part 44

एक घंटे बाद वोह दोनो एक साउथ इंडियन रेस्टोरेंट के बाहर खड़े थे। कबीर जिस तरह के रेस्टोरेंट्स में जाना पसंद करता था उसके मुकाबले यह रेस्टोरेंट थोड़ा फैंसी लग रहा था। इस वजह से अमायरा थोड़ा कंफ्यूज हो गई। क्या उन्होंने मुझसे यह नहीं कहा था कि वह मुझसे प्यार करते हैं? और साबित भी करना चाहते हैं? क्या इसी तरीके से वह आज का दिन शुरू करेंगे?"खाना कैसा है?" अमायरा का ध्यान भटका कबीर की आवाज़ पर। "हम्मम!.....अच्छा है। बल्कि बहुत टेस्टी है।" हालांकि वोह थोड़ा कन्फ्यूज्ड थी कबीर के रेस्टोरेंट की चॉइस से। पर वैसे उसे ...और पढ़े

46

Secret Admirer - Part 45

कबीर उसको लेकर उसके बाद मल्टीप्लेक्स थिएटर गया जहां पर वह एक एक्शन कॉमेडी मूवी देखने वाले थे। यह उसके फेवरेट एक्टर की थी और वोह खूब हसी थी। उसने रियलाइज किया की उसने काफी समय से ऐसा नहीं किया था। शादी के बाद तोह बिलकुल नही। ऐसा नहीं था की वोह कबीर एस खाई नही थी, या इस शादी से, पर वोह अल्हड़पन के दिन गुज़र चुके थे। उसे तोह यह भी याद नहीं था की आखरी बार उसने कब मूवी देखी थी। शायद शादी से पहले अपने दोस्तों के साथ। वोह दोस्त जो आज बस सिर्फ जान ...और पढ़े

47

Secret Admirer - Part 46

अमायरा नींद में थी। वोह हल्का सा हिली तो उसने पाया की उसकी बगल में खाली जगह है। यानी कबीर उसके पास बैड पर नही सो रहा था। उसने किसी तरह अपनी एक आंख खोल कर अपने फोन में टाइम देखने की कोशिश की। अभी तो सुबह के साढ़े चार बजे थे। उसने हाथ लगा का कर चैक किया तोह पाया कबीर की साइड वाली जगह काफी ठंडी थी इसका मतलब वोह अभी अभी उठ कर नही गया है बल्कि काफी देर से बैड पर आया ही नहीं था। अमायरा और कबीर के कमरे के अंदर से ही एक ...और पढ़े

48

Secret Admirer - Part 47

कबीर और अमायरा गाड़ी में बैठे थे। और गाड़ी रफ्तार से चल रही थी। कबीर उसे मुंबई से बाहर जा रहा था। हाईवे पर रुक कर उन्होंने अपने फेवरेट रिजॉर्ट में ब्रेकफास्ट किया, जहां अमेजिंग बफेट ब्रेकफास्ट सर्वड किया गया था। जिसमे कॉन्टिनेंटल, नॉर्थ इंडियन और साउथ इंडियन तीनो ही तरह का ब्रेकफास्ट सर्वड किया गया था। खाना अमायरा की कमज़ोरी है, यह बात कुछ महीनों पहले ही कबीर को पता चली थी। वोह बस इस जानकारी को इस्तेमाल कर रहा था ताकी सुबह की शुरुआत अच्छी हो सके। कबीर यह सोच कर अपने आप में ही मुस्कुराने लगा, ...और पढ़े

49

Secret Admirer - Part 48

कबीर अपने बैड की तरफ बढ़ा ही था की अमायरा की आवाज़ ने उसे रोक दिया। "मिस्टर मैहरा।""येस मिसिस कबीर थोड़ा मुस्कुराया और इंतजार करने लगा की अमायरा क्या कहने वाली है। "उह्ह्हह...... हैप्पी वैलेंटाइन्स डे।" अमायरा ने कबीर की आंखों में देख कर कहा और कबीर मुस्कुराने लगा। अमायरा ने फूलों के गुलदस्ते से एक फूल निकाल कर कबीर को दिया। "आपके लिए," अमायरा ने कहा और कबीर ने एक्सेप्ट कर लिया। "थैंक यू," कबीर की मुस्कुराहट बड़ी हो गई थी। "आई एम सॉरी। मैं आपके लिए कुछ नही ला पाई।" अमायरा एक्सक्यूज़ देने की कोशिश कर रही ...और पढ़े

50

Secret Admirer - Part 49

अमायरा इंतजार कर रही थी कबीर का डिनर पर लेकिन उसके आने की बजाय उसका मैसेज आ गया की आज लेट आएगा और उसका इंतजार ना करे बल्कि खाना खा कर सो जाए। कबीर के लिए और अमायरा के लिए यह नॉर्मल था की वोह काम की वजह से अक्सर लेट होता था। अमायरा ने डिनर किया और अपने कमरे में चली गई और लाइट्स ऑफ करदी। जबकि वोह जानती थी की उसे उसके बिना नींद नही आती थी। पर फिर भी वोह थोड़ा आराम करना चाहती थी और वोह तब तक करवट बदलती रही जब तक कबीर नही ...और पढ़े

51

Secret Admirer - Part 50

अमायरा और कबीर दोनो समुंदर किनारे एक बेंच पर बैठ गए। अमायरा थोड़ा नज़दीक ही बैठ गई कबीर से। कबीर का हाथ अपने हाथ में लिया और उसके कंधे पर अपना सिर रख दिया। कबीर ने भी उसका हाथ कस कर पकड़ लिए जैसे वोह उसे उससे दूर कभी जाने ही नही देना चाहता हो। दोनो ही सामने समुंदर की तरफ देख रहे थे। "आपको मुझे कल रात ही बता देना चाहिए था।" अमायरा ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा। "मैं तुम्हे परेशान नहीं करना चाहता था।""आपका दर्द मुझे कभी परेशान नहीं करता। पर आपकी उदासी जरूर परेशान करती है।""मैं ...और पढ़े

52

Secret Admirer - Part 51

अमायरा धीरे से कबीर की गोद में बैठ गई और कबीर तोह बस हैरान रह गया। उसने उसका चेहरा हाथों में भरा और धीरे धीरे अपनी उंगलियों से उसके गाल सहलाने लगी। ऐसा कुछ जो कबीर ने कभी एक्सपेक्ट नही किया था, इतनी जल्दी तोह बिलकुल नही। "काम इंतज़ार कर सकता है। आप यह सब काम कल भी खतम कर सकते हैं।" अमायरा ने फुसफुसाते हुए प्यार भरी आवाज़ में कहा। "क.....कल तोह फ्राइडे है। मैं तुम्हारे साथ दिया हुआ टाइम वेस्ट नही कर सकता।" कबीर ने ईमानदारी से कहा और अमायरा भावविह्वल हो गई। कबीर आज पूरा दिन ...और पढ़े

53

Secret Admirer - Part 52

अमायरा पूरा दिन चिड़चिड़ी रही। उसने कह तोह दिया था की वोह चलेगी महिमा के पेरेंट्स के घर डिनर लिए लेकिन उसे समझ नही आ रहा था की वोह कैसे बिहेव करेगी और उन लोगों ने उसे क्यों इनवाइट किया। आखिर उसने उनकी बेटी की जगह ले ली थी, जो की सच नहीं था, पर उनके लिए तो था, इसी वजह से उसे डर लग रहा था उन लोगों से मिलने में। उसे नही पता था की डिनर के वक्त अगर किसी वजह से वोह अकेली हुई तोह वोह लोग उसके साथ कैसा बरताव करेंगे। कल तोह वोह लोग ...और पढ़े

54

Secret Admirer - Part 53

"मैने इतने साल उसकी आंखों की वोह चमक बहुत मिस की। मैं नही जानती की तुम दोनो के बीच रिश्ता कहां तक पहुंचा है, लेकिन मैने देखा है की तुम उसकी खुशी के लिए कुछ भी कर जाति हो। अब मुझे वोह बेबस आदमी नही दिखता जो पहले मेरे पास आया करता था। मैं अब उस आदमी को देख रहीं हूं जो एक बार अपनी जिंदगी पूरी तरह से खो चुका था वोह अब फिर से उठने लगा है, जिंदगी जीना फिर से सीखने लगा है। मेरी तुमसे यही इल्तिजा है की हमेशा उसके साथ रहना। उसे तुम्हारी जरूरत ...और पढ़े

55

Secret Admirer - Part 54

"हम बस पूछ ही तोह रहे थे की यह दोनो कहां जा रहें हैं। आपको हमें बताने में प्रॉब्लम है, अगर यह आपका हनीमून नही है तोह, और अगर है भी तोह बहुत छोटा है, क्योंकि आप तोह कल ही वापिस आ रहें हैं।" साहिल एक बार फिर कूद पड़ा था। वोह अभी भी बाज़ नही आ रहा था। "तोह, क्या प्रॉब्लम है अगर यह उसका हनीमून है भी तोह? क्या तुम दोनो जल्द से जल्द चाचा नही बनना चाहते?" सुमित्रा जी ने साहिल की तरफ घूरते हुए कहा और अमायरा एंबारस फील करने लगी। वोह और ज्यादा एंबारस ...और पढ़े

56

Secret Admirer - Part 55

"तबियत ठीक नहीं लग रही? क्या हुआ है?" कबीर ने पूछा। वोह परेशान हो गया था उसकी खराब तबीयत कर। "मुझे लग रहा है शायद फीवर है।" अमायरा ने झूठ बोला और कबीर अपना हाथ लगा कर उसका माथा चेक करने लगा। "मुझे नही लगता। यह तोह नॉर्मल है।" कबीर ने चेक करने के बाद कहा। "ओह.....शायद नही। मुझे कुछ अजीब लग रहा है। उल्टी जैसी आ रही है। ऐसा अक्सर मेरे साथ होता है जब मैं पैसेंजर सीट पर बैठती हूं।" "क्या? यह कब शुरू हुआ? हम तोह कितनी सारी जगह पर गाएं हैं , तुमने आज तक ...और पढ़े

57

Secret Admirer - Part 56

शायद अपलोडिन करते वक्त कुछ मिस्टेक हो गई थी इसलिए Part 53 अधूरा रह गया। और इस app में एडिट भी नही कर सकते। इसलिए Part 53, 54, 55, 56 एकसाथ अपलोड कर रही हूं। अब कुछ नही छूटा। Sorry for inconvenience."मैने इतने साल उसकी आंखों की वोह चमक बहुत मिस की। मैं नही जानती की तुम दोनो के बीच यह रिश्ता कहां तक पहुंचा है, लेकिन मैने देखा है की तुम उसकी खुशी के लिए कुछ भी कर जाति हो। अब मुझे वोह बेबस आदमी नही दिखता जो पहले मेरे पास आया करता था। मैं अब उस आदमी ...और पढ़े

58

Secret Admirer - Part 57

जो भी आज सुबह हुआ था उससे अमायरा सिहर जरूर उठी थी लेकिन स्ट्रेंजली ना ही वोह एंबारसे हुई और ना ही उसे बुरा लगा था। इसके विपरित उसके चेहरे पर आज दिन भर एक प्यारी सी मुस्कुराहट थी। वोह आज दिन भर सुबह की घटना याद कर कर के मुस्कुराती और शर्मा जाति। और इस वक्त वोह अपनी अलमिराह खोले खड़ी थी और डिसाइड करने की कोशिश कर रही थी की आज क्या पहने। अचानक ही अब चूज करने के लिए उसके पास काफी सारे कपड़े थे और अब उसे समझ नही आ रहा था की किसे चुने। ...और पढ़े

59

Secret Admirer - Part 58

"आई एम सॉरी अमायरा।""मुझे आपका सॉरी नही चाहिए। मुझे जवाब चाहिए। आपने मुझे ऐसे क्यों बड़ा किया जैसे मैं आपकी गोद ली हुई औलाद हूं?""मैं...... अमायरा.... मैं..!""बोलिए मॉम। मैं इंतजार कर रही हूं। मैने दस साल इंतजार किया है इस जवाब के लिए। मेरी तरफ से दी के लिए कोई बुरी फीलिंग्स नही है, क्योंकि वोह खुद भी यह सब नही जानती, पर आपके पास तोह वजह थी यह सब करने की जो भी आपने किया। आज मुझे सब जानना है।"जब नमिता जी ने थोड़ी देर कुछ नही कहा तोह अमायरा फिर बोली"आई एम वेटिंग मॉम।""मनमीत चाहते थे इशिता ...और पढ़े

60

Secret Admirer - Part 59

"अमायरा, आई एम सॉरी। मैं गलत थी। मैने गलती की थी पर अब......""आप जानती है मॉम, आपने सिर्फ एक की थी। मेरी और कबीर की शादी करवा कर। क्योंकि जब तक मैं उनसे नही मिली थी, मुझे नही पता था की मेरी जिंदगी में से कुछ मिसिंग है। उनसे शादी करने से पहले, मैं खुश थी, अपनी जिंदगी के साथ समझौता कर लिया था मैने। मैं संतुष्ट थी हर बार बली का बकरा बन कर। हमेशा वोही करती जो मुझे लगता था की आप चाहती हैं, हमेशा वोही करती जिस से दी की लाइफ आसान हो जाए, क्योंकि बेचारी...उसके ...और पढ़े

61

Secret Admirer - Part 60

कुछ दिन और बीत गए पर अमायरा के लिए मुश्किल भरे थे। वोह अभी भी उस बात को हज़म कर पा रही थी जो उसे उसकी मॉम से सुनने को मिला था। वोह यह बात एक्सेप्ट नही कर पा रही थी की उसकी मॉम ने कितनी आसानी से उसका हक किसी और को दे दिया था, ताकि इशिता को कभी बुरा ना लगे। वैसे आज से पहले उसे इशिता के लिए अपने मन में कोई खटास महसूस नही हुई थी लेकिन आज उसे देख कर उसे गुस्सा आने लगा था। इशिता तो थी ही अमायरा की नजर में गुनहगार, ...और पढ़े

62

Secret Admirer - Part 61

कबीर लंबे शावर लेने के बाद बाथरूम से बाहर निकला। और अपने सामने का नज़ारा देख कर एकदम से गया। अमायरा उसके सामने प्लेन काली साड़ी में खड़ी थी जिसे कंधे पर अच्छे से प्लीट बना कर पहनी हुई थी। कोई ज्वैलरी नही बस ईयरिंग जो कुछ महीनों पहले कबीर ने उसे दिए थे। और उसका मंगलसूत्र जो उसने शादी की रात के बाद से कभी नहीं पहना था। कबीर ने अपनी एक भौंह को उच्च का कर अमायरा को देखा जैसे उसके लुक्स को पढ़ने की कोशिश कर रहा हो। क्या ये मुझसे माफ़ी मांगने की कोशिश कर ...और पढ़े

63

Secret Admirer - Part 62

अमायरा अपनी सास सुमित्रा जी के साथ कमरे से बाहर चली गई और छोड़ गई कमरे में अकेले शरारत मुस्कुराते हुए कबीर को। जब कबीर नाश्ते के लिए नीचे आया तोह उसके चेहरे पर एहंकारी मुस्कुराहट थी। और अमायरा उसके पीछे वजह अच्छी तरह से जानती थी। आज पूरा दिन अमायरा सुमित्रा जी के साथ बिज़ी रही, उसे कबीर के साथ अकेले बहुत कम वक्त मिला था वरना सब घर वाले आज इर्द गिर्द ही घूम रहें थे जो की अमायरा के लिए थोड़ा सहूलियत की बात थी। लेकिन कबीर की नज़रे कभी भी अमायरा का पीछा नहीं छोड़ती ...और पढ़े

64

Secret Admirer - Part 63

"देखिए। मुझे इस तरह के लुक मत दीजिए। मैं सब समझती हूं। आप मुझे इस तरह से ब्लैकमेल नही सकते। आपने मुझे खरीदा नही है जो आप मुझे इस तरह से ऑर्डर देते रहते हैं।" अमायरा बड़बड़ाए जा रही थी और कबीर ने अचानक उसे सीने से लगा लिया। अमायरा तोह स्तब्ध रह गई। "आई एम सॉरी अमायरा। सुबह से तुम्हे इस तरह ब्लैकमेल करने के लिए और फोर्स करने के लिए।" कबीर ने सीधे होते हुए कहा। "और हां मैने तुम्हे खरीदा नही है। मैं तुमसे प्यार करता हूं, इसलिए थोड़ा लालची हो जाता हूं।""मैं जानता हूं की ...और पढ़े

65

Secret Admirer - Part 64

"जाओ फिर। किसका इंतजार कर रही हो?" कबीर ने उसे अभी भी अपने बाहों के घेरे से आज़ाद नहीं था। "उह्ह्.....आपके बर्थडे का।""मेरे बर्थडे का क्या? इट्स ऑलरेडी ओवर। पौने बारह बज गए हैं।""सो इट्स नॉट ओवर येट।""तोह अब मैं क्या कर सकता हूं?" कबीर ने उसके गर्दन के धुंधले से निशान से खेलते हुए कहा। "मैने आपको कोई गिफ्ट नही दिया है।" अमायरा ने जवाब दिया। "कोई बात नही अमायरा। तुम ही मेरा गिफ्ट हो। तुम मेरे साथ हो, यही मेरे लिए सबसे बड़ा गिफ्ट है जिंदगी भर का। इसके अलावा मुझे कुछ भी नही चाहिए।" कबीर ने ...और पढ़े

66

Secret Admirer - Part 65

"इशिता ने फोन किया था तुम्हारे फोन पर, पूछ रही थी की तुम कितनी देर में वापिस आ रही मैने उसे बता दिया है की अब तुम शायद वापिस नही जाना चाहती हो।" कबीर ने उसे इनफॉर्म किया और अमायरा की सांसे ही अटक गई। "आपने उस से ऐसा क्यों कहा?" "वैल, मुझे लगा अब तुम भी मुझे अकेले छोड़ कर नही जाना चाहती होगी, जैसे मैं नही चाहता की तुम मुझे छोड़ कर जाओ।" कबीर ने कहा और फिर से उसे खींच कर बाहों में भर लिया। "नो वे। जो कुछ भी हुआ वोह इसलिए हुआ क्योंकि आज ...और पढ़े

67

Secret Admirer - Part 66

"सचमुच में, इश्क में जलती बड़ा जुर्माना। कौन कहता है की मैं जल्दबाजी कर रहा हूं? क्या मैं नही वोह जो सबसे ज्यादा धैर्य बनाए हुए हूं?" कबीर ने खुद से कहा। उसका दिल कह रहा था की वोह जो भी कर रहा है उस से कुछ तोह फर्क पड़ रहा है। शायद अमायरा हां करने में कुछ और समय ले लेकिन वोह ना नही करेगी, ऐसा यकीन होने लगा था कबीर को। यह सोच कर ही कबीर मुस्कुरा पड़ा। और अचानक ही कबीर बेसब्र होने लगा, उसे बाहों में समेटने के लिए, उसे किस करने के लिए, उसे ...और पढ़े

68

Secret Admirer - Part 67

"यह बात मुझे पहले से क्यों नही पता थी?" कबीर ने पूछा। "क्या? डांस के बारे में?" अमायरा ने दिया। "हां। मुझे लगा था की तुम बस बच्चों को सिखाती हो।""मैं तब से डांस कर रही हूं जब से मैं खुद बच्ची थी।""मैने तुम्हे कभी डांस करते हुए क्यों नही देखा, सिवाय फैमिली गेटोगेदर में कैजुअल डांस के?""वोह इसलिए क्योंकि आपने पहले कभी मुझ पर इतना ध्यान ही नही दिया था। आप तो शादी से पहले यह भी नही जानते थे की मैं एक्जिस्ट भी करती हूं।" अमायरा ने जवाब दिया और तुरंत ही अफसोस करने लगी अपनी बात ...और पढ़े

69

Secret Admirer - Part 68

"मुझे नही पता की मुझे खुश होना चाहिए या गुस्सा होना चाहिए, तुम्हारे जैसा सेम मेंटल लेवल होने के कबीर ने जवाब दिया। "आपका कहने का क्या मतलब है? क्या मैं बेवकूफ हूं? माइंड यू मैं बहुत जल्द ट्वेंटीफाइव की होने वाली हूं।""हां। मुझे याद है और तुम्हारा बर्थडे भी आने वाला है। अपने बर्थडे पर तुम क्या करना चाहती हो?""मैने अभी तक कुछ सोचा नही है। और वैसे भी अभी तोह शादी की ही बहुत सी तैयारियां बाकी हैं, किसके पास टाइम होगा बर्थडे के बारे में सोचने के लिए। पर आप टॉपिक चेंज मत कीजिए। मैं कुछ ...और पढ़े

70

Secret Admirer - Part 69

"तुम सच में इस बात पर यकीन करती हो?""हां बिलकुल। मैं नही मानती की रिश्ते सिर्फ फिजिकल नीड्स से जुड़े रहते हैं या फिर उसके बिना। मेरा मानना है की रिश्ता अटूट बनाने के लिए सब कुछ जरूरी है। मैं कभी भी आपके खिलाफ नही जाती अगर उस रात आप उसके साथ सोए होते।""मैं डर गया था, मैं डर गया था जब मैने आज उसे अचानक देखा। यह सोच कर की कहीं वोह तुम्हे यह बात ना बता दे और तुम मुझे फ्रॉड समझने लगो। की मैं तुमसे प्यार करने का दावा करता हूं, महिमा से भी प्यार का ...और पढ़े

71

Secret Admirer - Part 70

जितनी जल्दी हो सके वोह बचने के लिए उठ खड़ी हुई क्योंकि वोह कबीर का सामना नहीं कर सकती लेकिन उतनी ही जल्दी से कबीर उठा और उसे पीछे से बाहों में भर लिए। "मैं डर गई थी। बहुत ज्यादा डर गई थी। मुझे खुद पर ही कंट्रोल नही रहा यह देख कर की आप मुझसे नफरत करेंगे, मुझे जाने के लिए कह देंगे।" अमायरा कबीर की बाहों में रो पड़ी थी और कबीर ने उसे रोने दिया। "मत डरो। मैं रहूंगा यहां। हम रहेंगे यहां हमेशा साथ।""आप मुझसे नफरत नही करेंगे अगर आपको मेरी वजह से उन्हे अपनी ...और पढ़े

72

Secret Admirer - Part 71

"लाइक इट," कबीर ने अमायरा को पीछे से उसकी कमर पर हाथ रख बाहों में भर लिया, जबकि इस कॉटेज की बालकनी से अमायरा यहां की खूबसूरती में ही खोई हुई थी। दुपहर हो गई थी दोनो को यहां आए हुए, अपनी डेस्टिनेशन पर। और यहां आते ही अमायरा यहां कॉटेज की बनावट देख कर ही दंग रह गई थी, जो की कॉटेज कम कोई लक्जिरियस सुइट ज्यादा लग रहा था। वैसे भी कबीर से वोह कम की उम्मीद कैसे कर सकती थी। आज वोह पहली बार सही मायने में किसी ट्रिप पर थी उसके कबीर के साथ, वोह ...और पढ़े

73

Secret Admirer - Part 72

अगली सुबह एक प्यार भरे आवाज़ के साथ और एक प्यार भरे एहसास के साथ अमायरा की नींद खुली। ने आंखें खोली तो पाया की कबीर उसके ऊपर ही छाया हुआ था। "गुड मॉर्निंग बर्थडे गर्ल," कबीर ने बड़े प्यार से उसका माथा चूम लिया। अमायरा अपनी आंखे मलते हुए उठ कर बैठ गई। "गुड मॉर्निंग। टाइम क्या हुआ है?" खिड़की पर पर्दों से कोई रोशनी नही आ रही थी जिस वजह से अमायरा को यह एहसास हुआ की अभी बहुत जल्दी ही है। "पाँच बजने वाले हैं।""तोह हम इतनी जल्दी क्यूं उठे हैं?" अमायरा ने उबासी लेते हुए ...और पढ़े

74

Secret Admirer - Part 73

"क्यूं नही? मैं क्यूं भूल जाऊं?" अमायरा ने पूछा और कबीर ने गहरी सांस छोड़ी। "क्योंकि तुम तैयार नहीं अमायरा। शायद तुम्हे लगता है की, यहां के मौसम की वजह से, इस जगह की वजह से, हम यहां अकेले हैं इस वजह से, पर तुम सच में रेडी नही हो। मुझे अच्छा लगा की तुमने यह स्टेप लिया, पर मैने पहले भी यह कहा है, मैं तुम्हारे लिए इंतजार करने को तैयार हूं। जब तक की तुम सच में तैयार नहीं हो जाती। उससे पहले बिलकुल नही।" "किस बात से आपको ऐसा लगता है की मैं तैयार नहीं हूं? ...और पढ़े

75

Secret Admirer - Part 74

अमायरा अब जानती थी की वोह कबीर से प्यार करती है। उसे पहले कुछ डाउट्स थे, कुछ असंकाए थी, गंभीरता पर उसे हिचकिचाहट होती थी, अपनी ही फीलिंग्स को पहले समझ नही पा रही थी। पर अब उसे कोई ऐसी कन्फ्यूजन नही थी। वोह श्योर थी उसके लिए कबीर की फीलिंग्स पर, वोह फीलिंग्स जो अब बहुत गहरी हो गई थी, की वोह उसे कभी भी अकेला नहीं छोड़ेगा, और रास्ते में आई हर मुश्किल का सामना करेगा। और अमायरा की अपनी फीलिंग्स, वोह उसकी हर एक सांस के लिए जरूरी बन गया है। और वोह अब उससे कैसे ...और पढ़े

76

Secret Admirer - Part 75

"तोह क्या हुआ? हम कभी भी जब तुम चाहो वापिस आ सकते हैं। बल्कि यह ट्रिप इसलिए इतनी छोटी क्योंकि हमारे पास टाइम नही था। अगली बार जब भी हम आयेंगे ज्यादा दिन तक रुकेंगे। यहां पर और भी कई सारे आइलैंड हैं जिन्हे हम तब एक्सप्लोर करेंगे। अब ठीक है?" कबीर ने जवाब दिया अमायरा खुश हो गई। "ओके। थैंक यू मुझे यहां लाने के लिए। मुझे यहां बहुत बहुत बहुत अच्छा लगा। थैंक्स अ लॉट।"अमायरा ने कबीर का गाल चूम लिया। "मुझे बहुत खुशी है की तुम्हे यहां अच्छा लगा। कम से कम मैने कोई ऐसा काम ...और पढ़े

77

Secret Admirer - Part 76

कॉकटेल पार्टी शाम में रखी गई थी इसलिए दिन के समय में सब फ्री थे तोह मैहरास औरतों ने की बाहर जा कर कुछ शॉपिंग की जाए। वोह सभी सबसे पहले गुरुद्वारा श्री मंजी साहिब जी गए वहां मत्था टेक कर वोह शहर के बाज़ार में गए जहां उन्होंने कई तरह की खूबसूरत मोजड़ी खरीदी, रंग बिरंगे फुलकारी वाले सूट्स और दुपट्टे खरीदे और कई सारी और शॉपिंग करने के बाद चारों दुपहर तक वापिस मैंशन में आ गए। वहीं घर के जेंट्स खेतों में घूमते रहे, वहां के बारे में जाना, उन खेतों में कौन कौन सी फसल ...और पढ़े

78

Secret Admirer - Part 77

"तुम खुश लग रही हो," कबीर ने शीशे में देख कर अमायरा को कॉमेंट किया, जब वोह सुबह तैयार रही थी। अमायरा ग्रीन कलर के पंजाबी सूट में थी, जिसमे की हर इंच से अमायर पक्की पंजाबन लग रही थी और कबीर की उससे नज़र नही हट रही थी, वोह बस उसे निहारे जा रहा था। "वोह हूं।" अमायरा ने खिली खिली मुस्कुराहट से कहा। "मैं सच में उम्मीद कर रहा हूं की तुम्हारी मुस्कुराहट की वजह मैं हूं।""वैसे, आप भी हैं।""वैसे घुमा फिरा के बोलने को बजाय क्या तुम मुझे यह बताने का कष्ट करोगी की वजह क्या ...और पढ़े

79

Secret Admirer - Part 78

"तुम यहां क्या कर रही हो बेटा? क्या तुम्हे कुछ चाहिए?" सुहाना की मासी ने पूछा, वोह दोनो की भांप नही पाई थी। "मैं....हम....वोह... मैं यहां अपनी मेहंदी पर नींबू चीनी का घोल लगाने आई थी।" अमायरा ने तुरंत बात पलटी और कबीर अमायरा की बताई हुई चीज़ को ढूंढने का दिखावा करने लगा। "पर नींबू चीनी का घोल तोह पहले से ही आंगन में रखा हुआ है। चलो, मैं लगा देती हूं तुम्हारे हाथों पर।" सुहाना की बुआ ने कहा और अमायरा के पास दूसरा कोई चारा नहीं था सिवाय उनके साथ जाने के। जाने से पहले अमायरा ...और पढ़े

80

Secret Admirer - Part 79

अमायरा तैयार हो कर बाहर आ गई, आंगन में, जो की इस वक्त बहुत ही खूबसूरत तरह से सजाया था संगीत की फंक्शन के लिए। फूलों से सजा हर एक कौना बहुत गजब का खूबसूरत लग रहा था। फूलों की खुशबू चारों ओर फैली हुई थी। एक कॉर्नर पर डीजे का सेट अप किया गया था, जिस पर पहले से ही पैपी सॉन्ग्स बज रहे थे मतलब आवाज़ कान में पड़ते ही पैर थिरकने लगे। छोटे छोटे बच्चे तोह पहले से ही डांस फ्लोर पर थे और उस कलर फुल स्टेज पर जिस में बीच में लाइट फ्लैश हो ...और पढ़े

81

Secret Admirer - Part 80

"ओके। मैं साफ साफ बता ता हूं। मुझे तुम यह बताओ कि शादी से पहले इतने सालों तक तुम क्यों इग्नोर करती रही? तुम मेरे घर बहुत आया जाया करती थी, मेरी फैमिली से अच्छी तरह से घुली मिली हुई थी। मेरे भाइयों के साथ मज़ाक करती थी, मेरे पेरेंट्स के साथ हँसती थी। तुम वोह सब करती थी जो तुम अपने दोस्तों के साथ और अपनी फैमिली के साथ करती, और तब भी, तुमने मुझे पूरी तरह से इग्नोर किया था। कभी मेरे बारे में नही सोचा, कभी मुझसे बात करने का ख्याल नही आया। कभी मुझसे हाय ...और पढ़े

82

Secret Admirer - Part 81

अब जब अमायरा को अपने कमरे में वापिस आना था, तोह वोह खुद से यह उम्मीद कर रही थी वोह कुछ और देर तक अपने गुस्से और नाराज़गी को बरकरार रखे। अभी के लिए उसने सोचा की वोह अपनी ज्वैलरी तब तक उतार ले जब तक की कबीर बाथरूम से बाहर नही आ जाता। वोह शीशे के सामने खड़ी धीरे धीरे अपनी चूड़ियां उतरना लगी और उसे संभाल कर ड्रेसिंग टेबल पर रखने लगी। अचानक बाथरूम का दरवाज़ा खुला और अमायरा को कमरे में गरमाहट महसूस होने लगी जिससे उसे यह पता चल गया की कबीर बाथरूम में से ...और पढ़े

83

Secret Admirer - Part 82

अपने बदन के सारे कपड़े उतारने के बाद अमायरा आगे बढ़ी और टब के नजदीक पहुंची और टब के पर बैठ गई। धीरे से उसने अपनी हील्स निकाली और उसे एक साइड रख दिया। अमायरा के धीरे धीरे मूवमेंट्स से कबीर और बेसब्र हुआ जा रहा था। फिर अमायरा पानी के अंदर आई और कबीर ने उसे अपना हाथ दिया ताकि अमायरा उसकी गोद में ठीक से बैठ जाए। इस पूरी क्रिया के दौरान दोनो की नज़रे एक दूसरे पर टिकी हुई थी, किसी ने भी एक पल के लिए भी अपनी नज़रे एक दूसरे की नजरों से हटा ...और पढ़े

84

Secret Admirer - Part 83

अमायरा तोह कबीर के मुंह से इतना सब सुन कर दंग ही रह गई थी। वोह अपने आप को से दूर ही रखती थी क्योंकि उसे लगता था कबीर उसे अपने आस पास कभी नही देखना चाहता होगा। और आज, उसके साथ इस तरह से बैठने के बाद, वोह बस यही सोच रही थी की जिंदगी कितनी अलग होती उसके लिए अगर दोनो ने ही अपने मन में एक दूसरे के लिए पूर्व अनुमान न लगा लिया होता। आज की यह बात से अमायरा दुबारा यह सोचने पर मजबूर हो गई थी जो की उसकी मॉम ने जो सुबह ...और पढ़े

85

Secret Admirer - Part 84

अगर यह कहें को उस सुबह अमायरा ग्लो कर रही थी तोह यह बात गलत नही होगी। उसके प्यार चमक, संतुष्टि, आज सभी निशानियां उसके चेहरे पर झलक रही थी। आज उसकी रंगत कुछ बदली हुई थी। वोह अपने चेहरे पर छाई हया को बिलकुल भी छुपा नही पा रही थी। उसके चेहरे की लाली, उसकी बीती रात की सब घटना को बयान कर रही थी। उसका अकड़ा हुआ और थका हुआ बदन, उसका हर अंग दर्द करता शरीर, उसका भावविभोर हुआ दिल, उसे एक पल के लिए भी कुछ घंटो पहले अपने पति के साथ बिताए वोह लम्हें ...और पढ़े

86

Secret Admirer - Part 85 - The End

"आप किसी भी लड़की से शादी करने को तैयार थे जो भी आप में इंटरेस्टेड हो, यह जानते हुए की आप उसे अपनी पत्नी का दर्ज़ा कभी नही देंगे। की वोह बस फैमिली और सोसाइटी के लिए ही होगी और कुछ नही। क्या उस वक्त आप ऐसा नही सोचते की आप अपने अच्छे दोस्त के साथ ऐसी नाइंसाफी नहीं कर सकते? आपको मेरे लिए भी बुरा लगा था, लेकिन अपने भाई को वोह देने के बाद जो वोह चाहता था। आपने मुझसे पहले अहमियत अपने भाई को दी क्योंकि उस वक्त मैं आपके लिए इतनी इंपोर्टेंट नही थी। मैने ...और पढ़े

अन्य रसप्रद विकल्प