कॉलेज कैंपस में विशाल, शेखर, साहिल और मानव खड़े होकर बातें कर रहे थे। उनके साथ उनकी गर्लफ्रेंड जिज्ञासा, मानसी, वंशिका और मेधा भी थीं। कॉलेज में कोई पांच दिन की लगातार छुट्टियां होने वाली थी, इसलिए सभी कहीं घूमने जाने का प्लान कर रहे थे। विशाल राज्य के एक मंत्री का बेटा है और विशाल शहर के एक बड़े बिजनेस मैन का। वहीं जिज्ञासा भी शहर के एक अन्य बड़े बिजनेस मैन की बेटी है। जबकि मानसी, वंशिका और मेधा के पिता का भी शहर में अच्छा खास रसूख है। मतलब साफ था कि इन आठों के पास रूपए-पैसे की कोई कमी नहीं थी। सभी रिच फैमिली से बिलॉग करते हैं और घर से उन्हें किसी भी काम को करने के लिए कोई रोक-टोक नहीं है। वहीं सभी अपने पिता के रूतबे और पैसों का रौब दिखाते रहते हैं। छुट्टियां मनाने के प्लान की शुरूआत विशाल ने ही की थी। विशाल ने कहा- दोस्तों कॉलेज में पांच दिनों की छुट्टियां होने वाली है। मैं सोच रहा हूं कि इन छुट्टियां का कुछ फायदा उठाया जाए और कहीं बाहर घूमने चला जाए। विशाल की बात का समर्थन करते हुए शेखर ने कहा- हां यार, बहुत दिनों से हमने यूं भी कोई ट्रिप प्लान नहीं की है। ये अच्छा मौका है, शहर के बाहर घूमने चलते हैं। जिज्ञासा ने अपनी बात रखते हुए कहा- हां चलते हैं पर शहर से बहुत ज्यदा दूर नहीं जाएंगे। विशाल ने सवाल किया- अरे क्यो ? मैं तो सोच रहा हूं कि शिमला चलते हैं।
Full Novel
गलती : द मिस्टेक भाग 1
कॉलेज कैंपस में विशाल, शेखर, साहिल और मानव खड़े होकर बातें कर रहे थे। उनके साथ उनकी गर्लफ्रेंड जिज्ञासा, वंशिका और मेधा भी थीं। कॉलेज में कोई पांच दिन की लगातार छुट्टियां होने वाली थी, इसलिए सभी कहीं घूमने जाने का प्लान कर रहे थे। विशाल राज्य के एक मंत्री का बेटा है और विशाल शहर के एक बड़े बिजनेस मैन का। वहीं जिज्ञासा भी शहर के एक अन्य बड़े बिजनेस मैन की बेटी है। जबकि मानसी, वंशिका और मेधा के पिता का भी शहर में अच्छा खास रसूख है। मतलब साफ था कि इन आठों के पास रूपए-पैसे ...और पढ़े
गलती : द मिस्टेक भाग 2
राजन उनके पास आया और बोला- राजन ने कार से उतरे आदमी से कहा- जी साहब कहिए मैं आपके क्या कर सकता हूं। कार से उतरे आदमी ने रौबदार आवाज में सवाल किया- यह शाह साहब की हवेली ही है ना ? राजन ने जैसे ही शाह साहब सुना, उसके तेवर कुछ कम हो गए थे। उसने कहा- जी, हां साहब यह शाह साहब की हवेली ही है। उस आदमी ने अपने कोट की जेब में आया डाला और एक लेटर निकाल कर राजन के हवाले किया। राजन ने पत्र खोला और पढ़ा, उसमें हवेली के मालिक ने लिखा ...और पढ़े
गलती : द मिस्टेक भाग 3
उस ग्रुप से थोड़ा दूर जाकर भौमिक ने अपना फोन फिर से जेब रखा और एक बार पूरे हॉल नजर दौड़ाई। भौमिक कमिश्नर अनमोल म्हात्रे को तलाश कर रहा था। वे पार्टी हॉल के एक कोने में कुछ लोगों से बातों में व्यस्त थे। भौमिक ने उनकी और कदम बढ़ा दिए। थोड़ी दूरी पर जाकर भौमिक रूक गया। करीब दो मिनट बाद कमिश्नर म्हात्रे की नजर भौमिक पर पड़ी। वे भौमिक के पास आ गए और कहा- क्या बात है भौमिक, पार्टी में ऐसे गंभीर चेहरे के साथ खड़े हो ? कमिश्नर की बात सुनकर भौमिक ने कहा- सर ...और पढ़े
गलती : द मिस्टेक भाग 4
भौमिक और परमार आगे बढ़े तो भौमिक के कदम एकदम से ठिठक गए थे। हॉल में एक लाल रंग बल्ब जल रहा था। हॉल में रखे एक सोफे पर महिला का शव था। उसके गले और पेट पर चाकू के वार नजर आ रहे थे। वहीं दूसरे सोफे पर एक आदमी का शव था। उसके हाथ की नस कटी थी, जिससे खून टपक रहा था। उसके हाथ के ठीक नीचे काफी सारा खून फैला हुआ था। इसके अलावा उस आदमी के गले पर चाकू से वार किया था। वह सोफे पर ऐसे गिरा था कि उसकी गर्दन सोफे के ...और पढ़े
गलती : द मिस्टेक भाग 5
भौमिक के प्रश्न के पूरा होने से पहले ही परमार ने जवाब दिया। नहीं सर उन्हें किसी प्रकार से नुकसान नहीं पहुंचा है। या तो वे कातिल की नजर में आए ही नहीं थे या फिर कातिल ने जानबूझकर उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है। तो फिर तुमने ऐसा क्यों कहा कि मैं उनके बारे में क्या कहूं ? सर, जब मैं यहां आया हूं वे सभी एकदम खामोश बैठे हैं। उनसे मैंने बात करने की कोशिश भी की, परंतु आठों के मुंह से एक शब्द भी नहीं निकला है। कौन है वो लोग ? सर देखने से तो ...और पढ़े
गलती : द मिस्टेक भाग 6
भौमिक वहां से निकल कर हवेली के पीछे बने नौकर राजन के कमरे की ओर चला गया। इस दौरान पुलिसकर्मी अपना काम कर रहे थे। फोरेंसिक टीम भी अपने काम में व्यस्त थी। वहीं परमार अपने काम में व्यस्त था। भौमिक राजन के कमरे पर पहुंचा तो राजन बाहर ही बैठा हुआ था। भौमिक को अपनी ओर आता देख राजन तुरंत उठकर खड़ा हो गया था। भौमिक उसके पास पहुंचा तो राजन ने उसे नमस्ते किया। तुम्हारा ही नाम राजन है ? भौमिक ने प्रश्न किया। जी, साहब मेरा ही नाम है। कितने समय ये यहां काम कर रहे ...और पढ़े
गलती : द मिस्टेक भाग 7
भौमिक ने फिर राजन से प्रश्न किया- तो राज ही तुम हवेली के अंदर जाकर देखते हो या बाहर चक्कर लगाकर अपने कमरे में चले जाते हो ? साहब यूं तो हवेली के बड़े गेट पर हम ताला लगा देते हैं और बाहर ही चक्कर लगाकर कमरे में चले जाते हैं। कल रात को हवेली में लोग थे, इसलिए हम हवेली में गए थे। नीचे के चारों कमरे अंदर से बंद थे। उपर का कमरा भी बंद था, परंतु वो थोड़ा सा खुला था। इसलिए हम उपर देखने के लिए चले गए थे। जब वहां जाकर देखा तो हम ...और पढ़े
गलती : द मिस्टेक भाग 8
परमार के हवेली से रवाना होने के बाद भौमिक फिर से हवेली में जाता है। हवेली को पुलिस ने सील कर दिया था और फॉरेसिंक टीम और पुलिस के फोटोग्राफर भी अपना काम कर वहां से जा चुके थे; पुलिस के सिर्फ चार जवान हवेली पर तैनात कर दिए गए थे। भौमिक हवेली में गया और एक बार खुद जांच करने के इरादे से पूरी हवेली को देखने लगा। हवेली के बाद वो उस कमरे में भी गया जहां डॉ. अविनाश सक्सेना और उनकी पत्नी का शव पड़ा था। फिर वो उस कमरे में भी गया, जहां बच्चों के ...और पढ़े
गलती : द मिस्टेक भाग 9
परमार जल्द ही मंत्री और तीनों बिजनेसमैन को भौमिक के केबिन में लेकर आ गया था। भौमिक ने सभी बैठने के लिए कहा और खुद भी चेयर पर बैठ गया था। दुष्यंत शाह ने चिंता के स्वर के साथ भौमिक से प्रश्न किया- एसीपी हमारे बच्चे कहां हैं, वे कैसे हैं ? भौमिक ने कहा- शाह साहब आप चिंता ना करें बच्चे पूरी तरह से ठीक है। हमें उनसे बस कुछ पूछताछ करना है इस कारण उन्हें यहां रोक रखा है। हमारी पूछताछ होते ही हम उन्हें छोड़ देंगे और आप उन्हें अपने घर ले जा सकेंगे। इस बार ...और पढ़े
गलती : द मिस्टेक भाग 10
भौमिक को विशाल और उसके दोस्तों का व्यवहार कुछ समझ नहीं आ रहा था। उसने एक बार फिर सभी कहा- बच्चों में जानता हूं कि हवेली में जो कुछ हुआ है उसे भुलाना आप सभी के लिए आसान नहीं है। आपको उन बातों को भुलना होगा। चलिए एक काम करते हैं आज हम इस बारे में बात नहीं करते हैं। इसके बाद उसने परमार को इशारा किया और वो विशाल और उसके दोस्तों को लेकर दूसरे कमरे में चला गया। फिर भौमिक उनके पिता को बुलाता है। मंत्री शितोले, रहमत खान, दुष्यंत शाह, कुणाल महता और बाकि लोगों के ...और पढ़े
गलती : द मिस्टेक भाग 11
परमार के जाने के बाद भौमिक अपने ऑफिस में बैठकर कत्ल और संबंध में के बारे में सोच रहा हालांकि अभी उसके पास ऐसा कुछ नहीं था, जिससे वो किसी निष्कर्ष पर पहुंच सके। इसलिए उसका दिमाग विशाल और उसके दोस्तों के व्यवहार की ओर चला गया था। वो उनके इस व्यवहार के बारे में सोच रहा था, पर उसके मन में बार बार एक ही ख्याल आ रहा था कि हो सकता है बच्चे सदमे में हो, एक साथ चार लोगों के कत्ल ने उन्हें अंदर तक हिलाकर रख दिया होगा। इसके साथ ही वो पोस्टमार्टम रिपोर्ट का ...और पढ़े
गलती : द मिस्टेक भाग 12
भौमिक और परमार चार घंटे से भी अधिक समय तक हवेली में रहे और कातिल के संबंध में सुराग रहे परंतु उन्हें कोई सुराग नजर नहीं आया था। जब कोई सुराग नहीं मिला तो दोनों हवेली से निकल गए थे। अगले दिन भौमिक फिर अपने ऑफिस में था और परमार उसके सामने बैठा हुआ था। भौमिक ने परमार से कहा- परमार कल हम चार घंटे से भी ज्यादा समय तक हवेली में रहे उस हॉल और उस कमरे का हर चप्पा हमने छान मारा परंतु कातिल के संबंध में एक भी सुराग हाथ नहीं लगा। परमार ने भौमिक की ...और पढ़े
गलती : द मिस्टेक भाग 13
विशाल गुस्से में बैठा हुआ था और भौमिक उसे देख रहा था। भौमिक ने एक बार फिर अपना प्रश्न विशाल क्या तुम मुझे बताओगे उस दिन हवेली में क्या हुआ था ? भौमिक के प्रश्न दोहराते ही विशाल और भी अधिक गुस्से में आ गया और उसने घूरकर भौमिक को देखा। विशाल को इस तरह देखकर परमार को लगा कि वहीं वो भौमिक पर हमला ना कर दे, इसलिए वो तुरंत उसके पास आया और उसके कंध में हाथ रखा। भौमिक ने परमार को दूर रहने का इशारा किया और परमार फिर अपनी जगह पर जाकर खड़ा हो गया ...और पढ़े
गलती : द मिस्टेक भाग 14
विशाल और शेखर से हुई पूछताछ में अब तक भौमिक को ऐसी कोई खास बता नहीं चली थी कि कत्ल के मकसद या कातिल के संबंध में कोई सुराग पता लगा सके। वहीं विशाल और शेखर के अचानक बेहोश जाने के कारण भी भौमिक कुछ परेशान हो गया था। भौमिक के सामने कत्ल का मकसद और कातिल के सुराग लगाने के प्रश्न के साथ ही एक प्रश्न और खड़ा हो गया था, जो कि मुश्किलों को और भी बढ़ाने वाला था। यह प्रश्न था कि विशाल और शेखर ने अब तक की पूछताछ में एक ही बात कही थी ...और पढ़े
गलती : द मिस्टेक भाग 15
जिज्ञासा के जवाब के बाद भी भौमिक ने एक बार फिर उसे बड़ी गौर से देखा और फिर अपना किया। जिज्ञासा मेरे मन में जो प्रश्न है वो बस इतना सा है कि उस दिन हवेली में क्या हुआ था ? क्या तुम मुझे उस दिन हवेली में हुए कत्ल और कातिल के संबंध में कुछ बात सकती हो ? इस प्रश्न के साथ ही भौमिक की नजरें जिज्ञासा पर ही टिकी हुई थी। परमार भी बहुत गौर से जिज्ञासा को ही देख रहा था। जिज्ञासा के हाथों में अब भी कॉफी का खाली कप था। भौमिक के प्रश्न ...और पढ़े
गलती : द मिस्टेक भाग 16
भौमिक ने गौर से मानव को देखा और मन में सोचा हो सकता है मानव कत्ल के संबंध में सुराग दे। वो चाह भी रहा था कि उसे कैसे भी कत्ल के संबंध में कोई सुराग मिले तो उसका केस आगे बढ़ सकता है। हालांकि अब तक उसके हाथ में कातिल के संबंध में ना तो कोई सुराग हाथ लगा था और ना ही कत्ल के मकसद के संबंध में कोई जानकारी मिली थी। इसलिए भौमिक चाह रहा था कि इन आठों लोगों से पूछताछ के दौरान उसे कोई सुराग मिले। भौमिक ने एक बार फिर बात की सामान्य ...और पढ़े
गलती : द मिस्टेक भाग 17
मानव के बेहोश होने के बाद परमार ने उसे भी हॉस्पिटल के लिए रवाना कर दिया और फिर उसे के केबिन में आकर खड़ा हो गया। भौमिक अब तक खामोश था और अपनी कुर्सी पर बैठे कुछ सोच रहा था। भौमिक को इस तरह से सोच में बैठा देख परमार ने उससे प्रश्न कर दिया- सर क्या सोच रहे हैं ? परमान ने पूछा। परमार मुझे लगता है कि या तो ये बच्चे उस कत्ल के बारे में कुछ जानते ही नहीं है और या फिर इन्हें बहुत कुछ पता है और ये बता नहीं रहे हैं। भौमिक ने ...और पढ़े
गलती : द मिस्टेक भाग 18
काफी देर तक भौमिक अपने केबिन में बैठकर घटनास्थल यानि कि हवेली को फोटो देखता रहा, परंतु उसे फोटो कोई सुराग नहीं मिल रहा था। उसने घड़ी पर नजर डाली तो रात के करीब 9 बज रहे थे। उसने कुछ सोचा और फिर अपनी गाड़ी उठाकर हवेली की ओर चल दिया। करीब 10.15 बजे वो हवेली के सामने खड़ा था। वो सीधे हवेली के पिछले हिस्से में चला गया, जहां राजन रहता था। भौमिक को वहां देखकर राजन तुरंत उठकर बाहर आ गया था। साहब इस समय आप यहां ? राजन ने भौमिक को देखकर प्रश्न किया। हां, मैं ...और पढ़े
गलती : द मिस्टेक भाग 19
भौमिक के दिमाग में कत्ल से संबंधित कई प्रश्न चल रहे थे, परंतु उनका उत्तर देने वाला कोई नहीं इन सभी प्रश्नों का हल उसे ही खोजना था। पूरी हवेली में चक्कर लगाने के बाद भी भौमिक को कातिल से संबंधित कोई सुराग नहीं मिला था। आखिरकार कोई सुराग ना मिलने के कारण भौमिक हवेली से अपने घर के लिए निकल गया था। घर पहुंचने के बाद भी उसके दिमाग में कत्ल की पूरी कहानी चल रही थी, परंतु उसे ऐसा कुछ नहीं मिल रहा था, जिससे वो अपनी जांच को आगे बढ़ा सके या कातिल तक पहुंचने में ...और पढ़े
गलती : द मिस्टेक भाग 20
दो दिन बीत गए थे। भौमिक के कहे अनुसार परमार ने साहिल, वंशिका, मेधा और मानसी को भौमिक के में बुला लिया था। हालांकि अब तक भौमिक ऑफिस नहीं पहुंचा था, इसलिए परमार भौमिक के केबिन में उसका इंतजार कर रहा था। वहीं साहिल, वंशिका, मेधा और मानसी एक दूसरे कमरे में बैठे थे। हालांकि वे सभी पूरी तरह से सामान्य नजर आ रहे थे। वे चारों आपस में बात कर रहे थे। मेधा ने वंशिका से कहा- यार वंशिका पुलिस हमसे क्या पूछताछ करना चाहती है ? पहले भी बुलाया था और फिर हमें भेज दिया था। अब ...और पढ़े
गलती : द मिस्टेक भाग 21
भौमिक के इस सवाल ने साहिल को जैसे एक झटका दिया था। अब तक चेहरे पर मुसकान लिए बैठा अचानक उदास हो गया था। भौमिक बड़े ही गौर से उसके भावों में आए बदलावों को देख रहा था। भौमिक का प्रश्न सुनने के बाद भौमिक पूरी तरह से मौन हो गया था। केबिन में खड़ा परमार कभी भौमिक को देख रहा था तो कभी साहिल को देख रहा था। परमार ने मन ही मन सोचा कि अब साहिल भी विशाल और शेखर की तरह कुछ करेगा। उसका अंदाजा लगभग ठीक था। साहिल ने अचानक ही अपने सिर पर हाथ ...और पढ़े
गलती : द मिस्टेक भाग 22
वंशिका को डरा हुआ देखकर भौमिक कुछ देर के लिए शांत रहा और फिर उसने वंशिका से कहा- वंशिका की जरूरत नहीं है, तुम आराम से बैठो और पानी पियो। वंशिका ने टेबल पर रखा गिलास उठाया और पानी पीने लगी। फिर उसने गिलास रखा और कहा- सर मुझे पुलिस से डर लगता है। भौमिक ने कहा- पुलिस तुम्हारी दोस्त है वंशिका। डरने की क्या जरूरत है? तुमने कोई अपराध तो किया नहीं है तो तुम्हें पुलिस से डरने की जरूरत हो। वंशिका ने कहा- हां मैंने कोई अपराध नहीं किया है। तो फिर रिलेक्स हो जाओ। मैं बस ...और पढ़े
गलती : द मिस्टेक भाग 23
कुछ ही देर में परमार मेधा और मानसी को लेकर केबिन में आ गया था। दोनों के चेहरे पर सा डर नजर आ रहा था। भौमिक ने दोनों को कुर्सी पर बैठने का इशारा किया और दोनों ही कुर्सी पर बैठ गई थी। परमार फिर से अपनी जगह पर खड़ा हो गया था। भौमिक ने मेधा और मानसी से पूछा- तुम दोनों कुछ चाय या कॉफी लेना चाहोगी ? मेधा और मानसी ने एक-दूसरे को देखा और फिर कहा- नहीं सर। बस थोड़ा ठंडा पानी... भौमिक ने परमार की ओर देखा और परमार बाहर की ओर निकल गया। कुछ ...और पढ़े
गलती : द मिस्टेक भाग 24
हां वैसे तुम्हारी बात में वजन तो हैं। भौमिक ने परमार की बात पर सहमति जताते हुए कहा। हां बस कत्ल का मकसद पता नहीं चल रहा है। परमार ने कहा। वो भी पता चल जाएगा परमार। तुम अब एक काम करो डॉ. अविनाश के बारे में पता करो। वो कौन था, क्या करता था, कैसे करता था। उसकी पूरी जन्म कुंडली निकालो। उसके दोस्त, उसके दुश्मन, उसके परिवार से जुड़े लोग। डॉक्टर और उसकी फैमिली से जुड़ी हर एक छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी बात हमें पता होना चाहिए। भौमिक ने कहा। पर सर मुझे एक ...और पढ़े
गलती : द मिस्टेक भाग 25
कमिश्नर के फोन ने भौमिक को एक बार फिर सोच में डाल दिया था। विशाल और उसके दोस्तों से कर कोई सुराग हाथ लगने की उम्मीद भौमिक कर रहा था, परंतु अब तक की हुई पूछताछ में उसके हाथ अब भी खाली ही थे। उसके मन में ख्याल आ रहा था कि कोई क्राइम कभी भी परफेक्ट नहीं हो सकता है, अपराधी कोई ना कोई ऐसी गलती कर ही देता है, जो उसे जेल तक पहुंचा देती है। आखिर इस केस में ऐसी कोई गलती क्यों नजर नहीं आ रही है। भौमिक सोचते हुए केबिन से बाहर निकल गया ...और पढ़े
गलती : द मिस्टेक भाग 26
हवेली में सुराग की तलाश के दौरान भौमिक के दिमाग में कई बातें चल रही थी। हालांकि वो सिर्फ ही लगा पा रहा था, क्योंकि उसके इन कयासों को हकीकत का स्वरूप देने के लिए कोई भी साक्ष्य उसके सामने नहीं था। ना तो कातिल का कोई चेहरा उसके सामने था और ना ही कत्ल करने की कोई वजह ही भौमिक को पता चल पा रही थी। कई घंटे तक हवेली के हर कोने को तलाशने के बाद भी भौमिक को एक बार फिर हवेली से खाली हाथ ही लौटना पड़ रहा था। वो कुछ निराश था, क्योंकि इस ...और पढ़े
गलती : द मिस्टेक भाग 27
मतलब यह है सर कि कुछ लोग उसे अच्छा इंसान नहीं मानते थे। लोगों का कहना था कि वो पागल से हो गए थे। कभी भी किसी पर भी गुस्सा करने लग जाते थे। कई बार ऑपरेशन करते हुए मरीज को बेहोश नहीं करते थे। कई बार मरीजों से कहते थे कि मैं तुम्हें बिना ऑपरेशन के ही ठीक कर दूंगा। कई बार मरीजों के ऑपरेशन करने से ही मना कर देते थे। कभी कई दिनों तक हॉस्पिटल ही नहीं आते थे। परमार ने भौमिक की बात का जवाब देते हुए कहा। मतलब मैं कुछ ठीक से नहीं समझा। ...और पढ़े
गलती : द मिस्टेक भाग 28
भौमिक की बात का जवाब देते हुए परमार ने कहा- सर मैंने अब तक जितने भी लोगों से बात है उनमें से किसी को भी डॉक्टर के व्यवहार में आए बदलाव के बारे में कोई जानकारी नहीं है। मैंने 10 दिनों में डॉक्टर से जुड़े हुए सभी खास लोगों से मुलाकात की है। तो भी परमार कोई तो ऐसा होगा जो हमें डॉक्टर के बारे में कुछ खास बात बता सके। ऐसे तो हम कभी भी इस केस को सॉल्व नहीं कर पाएंगे। हमें इस केस में आगे बढ़ने के लिए कुछ तो लिंक चाहिए। भौमिक ने कुछ झुंझलाहट ...और पढ़े
गलती : द मिस्टेक भाग 29
भौमिक की बात पर सहमति जताते हुए परमार ने कहा- ठीक है सर। इस बार बच्चे हमें कुछ बता तो ज्यादा बेहतर होगा। मैं कल ही सभी को बुला लेता हूं। इसके बाद भौमिक और परमार दोनों ही ऑफिस से निकल जाते हैं। अगले दिन भौमिक के ऑफिस पहुंचने से पहले ही परमार ने विशाल और उसके दोस्तों को बुला लिया था। उनके साथ उनके माता-पिता भी आए हुए थे। कुछ ही देर में भौमिक भी ऑफिस पहुंच गया था। भौमिक अपने केबिन में पहुंचा और उसके पीछे से परमार भी केबिन में आ गया था। हां परमार क्या ...और पढ़े
गलती : द मिस्टेक भाग 30
इस बार मानसी ने कहा- आपको कातिल चाहिए और वो आपके सामने हैं। मैंने उन सभी को मारा है, अपना गुनाह कबूल कर रही हूं, फिर आपको कारण क्यों जानना है ? मुझे कातिल तो चाहिए ही साथ ही यह भी जानना है कि तुमने या तुम सभी में से किसी ने भी अगर उन चार लोगों का कत्ल किया है तो आखिर क्यों किया है ? आखिर उस रात हवेली में ऐसा क्या हुआ था कि तुम में से किसी ने उन चारों का कत्ल कर दिया। भौमिक ने फिर से प्रश्न किया। भौमिक की यह बात सुनने ...और पढ़े
गलती : द मिस्टेक भाग 31
भौमिक इस केस को लेकर काफी परेशान हो रहा था, क्योंकि उसे कत्ल और कातिल के संबंध में कोई नहीं मिल पा रहा था। विशाल और उसके दोस्तों से भी दोबारा पूछताछ के बाद भी उसके हाथ खाली ही थे। अब उसकी एकमात्र उम्मीद सुदीप शाह ही था। वो ना सिर्फ हवेली का मालिक था, बल्कि डॉ. अविनाश सक्सेना का दोस्त भी था। भौमिक को उम्मीद थी कि सुदीप शाह कोई ऐसी बात बता सके, जिससे केस आगे बढ़ सके। ऑफिस में काफी देर रहने के बाद भौमिक अपने घर के लिए निकल गया था। भौमिक के जाने के ...और पढ़े
गलती : द मिस्टेक भाग 32
भौमिक ने शाह की बात सुनने के बाद कहा- मिस्टर शाह अब आपको यह बात तो पता ही है आपके मालिकाना हक वाली हवेली में चार लोगों के कत्ल हुए हैं। जिस रात कत्ल हुए थे उस रात कॉलेज के कुछ स्टूडेंट भी वहां छुट्टी मनाने के लिए आए हुए थे। छुट्टी के लिए अपनी हवेली को देना या ना देना यह तो आपका निर्णय है, परंतु उस रात हवेली में जिनका कत्ल हुआ है वो डॉ. अविनाश सक्सेना आपके दोस्त है, ऐसा जानकारी हमें मिली है। जी, हां वे मेरे अच्छे दोस्तों में शामिल है। शाह ने भौमिक ...और पढ़े
गलती : द मिस्टेक भाग 33
आप दोस्त बन गए थे, तो क्या आपको पता है कि डॉ. अविनाश सक्सेना की किसी के साथ दुश्मनी ? खासकर ऐसी दुश्मनी जो उनकी इस तरह की मौत पर जाकर खत्म होती हो? भौमिक ने फिर से शाह से प्रश्न किया। नहीं जहां तक मुझे जानकारी है उनकी ऐसी दुश्मनी किसी से भी नहीं थी। हां पर एक बात है कि डॉ. अविनाश सक्सेना यूं तो काफी अच्छे डॉक्टर थे, पर उनके स्वभाव में मुझे कुछ सनकीपन भी नजर आता था। सुदीप शाह ने कहा। सनकीपन.... ? मतलब ? भौमिक ने कहा। हां, मतलब यूं तो वो हमेशा ...और पढ़े
गलती : द मिस्टेक भाग 34
ऐसी क्या बात कही थी डॉक्टर ने ? भौमिक ने शाह से सवाल किया। उन्होंने कहा कि वे अब नहीं करेंगे। बल्कि साइकोलॉजी की पढ़ाई करेंगे। इसलिए ही वे लंदन आए हैं। वे साइकोलॉजी के माध्यम से अपने मरीजों को ठीक करने का प्रयास करेंगे। शाह ने कहा। साइकोलॉजी से मरीजों को ठीक करेंगे मतलब ? भौमिक ने फिर से प्रश्न किया। उस वक्त तो मुझे भी कुछ समझ नहीं आया था। क्योंकि वो उस दिन बस इतनी ही बात कह कर वहां से चले गए थे। फिर मैंने भी इस बात पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया। सोचा कि ...और पढ़े
गलती : द मिस्टेक भाग 35
फिर इसके बाद आपने क्या किया ? भौमिक ने प्रश्न किया। फिर मैं क्या कर सकता था। मेरे उठने पहले डॉक्टर ही वहां से उठकर चले गए। मैं पहले भी डॉक्टर से इतनी बार मिला था, पर इस तरह से उन्होंने कभी बात नहीं की थी। उस दिन उनका व्यवहार इतना अजीब था कि मैं कुछ बोल ही नहीं पाया। शाह ने कहा। फिर आपकी और डॉक्टर की दोबारा मुलाकात हुई ? भौमिक ने फिर से प्रश्न किया। नहीं क्योंकि मैंने भी डॉक्टर से संपर्क करने की कोशिश नहीं की और ना ही डॉक्टर ने। पर एक बार आरती ...और पढ़े
गलती : द मिस्टेक भाग 36
हां बताओ ऐसी क्या बात है ? मैं अपनी प्रेक्टिस फिर से शुरू करने वाला हूं। डॉक्टर सक्सेना ने यह बात बताई तो एक बार फिर से चौंक गया था। मैंने उनसे कहा- यह तो अच्छी बात है, पर तुमने प्रेक्टिस बंद क्यों कर दी थी ? मैंने डॉक्टर से प्रश्न किया। फिर उन्होंने जो जवाब दिया वो मेरे लिए ऐसा था, जैसे किसी ने मेरे दिमाग पर हथोड़ा मार दिया हो। ऐसी क्या बात बताई थी डॉक्टर ने आपको ? भौमिक ने शाह से प्रश्न किया। उन्होंने बताया कि वे प्रेक्टिस तो शुरू कर रहे हैं, परंतु इस ...और पढ़े
गलती : द मिस्टेक भाग 37
फिर क्या हुआ ? भौमिक ने प्रश्न किया। फिर डॉक्टर सक्सेना वहां से उठकर चले गए। उसके बाद काफी तक हमारी मुलाकात नहीं हो पाई। लंदन में उनको तीन साल पूरे होने वाले थे, उससे कुछ समय पहले वे मुझसे आकर मिले और कहा- मेरे दोस्त अब तुम तैयार रहना अपने एक ऐसे दोस्त से मिलने के लिए जो दुनिया में अजुबा करने जा रहा है। कुछ महीनों के बाद जब तुम मुझसे मिलोगे तो तुम एक नए डॉक्टर से रूबरू हो रहे होगे। शाह ने कहा। मतलब उन्होंने अपनी सनक अब भी नहीं छोड़ी थी ? भौमिक ने ...और पढ़े
गलती : द मिस्टेक भाग 38
डॉक्टर के व्यवहार में जिस तरह से बदलाव आया था, उसके बाद उसने कई दुश्मन बना लिए होंगे। डॉक्टर तो मुझे भी पहचानने से इंकार कर दिया था। ऐसे में हो सकता है कि लंदन में उसकी किसी दुश्मनी हुई हो, या उसके व्यवहार का किसी को बहुत ज्यादा बुरा लगा हो। शाह ने कहा। हो सकता है कि यह प्रश्न आपको अजीब लगे, पर मिस्टर शाह क्या आपको लगता है कि डॉक्टर की पत्नी का किसी के साथ....। भौमिक ने प्रश्न किया। अरे नहीं, नहीं, सर। वो बहुत अच्छी महिला थी। मैं तो क्या डॉक्टर और उनके परिवार ...और पढ़े
गलती : द मिस्टेक भाग 39
पर सर हम पहले भी उन लोगों से पूछताछ कर चुके हैं और उसमें हमें कुछ भी हासिल नहीं था। परमार ने कहा। हां परमार जानता हूं कि हम पहले भी उनसे पूछताछ कर चुके हैं, पर ये भी तय है कि कातिल उस रात हवेली में मौजूद था। उन स्टूडेंट और राजन और उसकी पत्नी के अलावा हवेली में और कोई नहीं था। मतलब साफ है कि इन 10 लोगों में से ही कोई एक कातिल है। भौमिक ने कहा। इतना कहने के बाद भौमिक कुछ देर तक सोचता रहा। परमार भी वहीं केबिन में खड़ा रहा। फिर ...और पढ़े
गलती : द मिस्टेक भाग 40
सर हम तीन घंटे से हवेली वही सुराग तलाश कर रहे थे, पर हमें यहां कुछ नहीं मिला है, वो सुराग कहां से आएगा ? परमार ने कहा। पता नहीं परमार , पर मुझे ऐसा लग रहा है कि हवेली में कुछ तो ऐसा है जो हर बार हमारी नजरों से चूक रहा है। जो हमसे चूक रहा है वही इस केस का सबसे बड़ा सुराग है; अगर वो हमें मिल गया तो फिर कातिल और कत्ल का मकसद दोनों हमारे सामने होंगे। भौमिक ने कहा। सर कुछ मिलाकर हम छह बार हवेली में छानबीन कर चुके हैं, कोई ...और पढ़े
गलती : द मिस्टेक भाग 41
भौमिक के इतना कहने के साथ ही कमिश्नर ने फोन कट कर दिया था। भौमिक ने फोन को कार डेशबोर्ड पर पटकते हुए कहा- देखा परमार आखिरकार कमिश्नर साहब का फोन आ ही गया। अब उन्हें कैसे समझाउं कि यह केस कैसे चल रहा है। हर दिन एक नई परेशानी लेकर आ रहा है। सुराग मिल नहीं रहा है और इन्हें 15 दिन में केस का रिजल्ट चाहिए। अब क्या हवा में हाथ घूमाकर कातिल को अरेस्ट कर लूं ? मुझे समझ नहीं आ रहा है कि इस केस में करूं तो क्या करूं ? सर आप परेशान क्यों ...और पढ़े
गलती : द मिस्टेक भाग 42
भौमिक के प्रश्न के बाद सभी के हावभाव एक बार फिर बदल रहे थे। पहले की पूछताछ में जिसके पर जो भाव आ रहे थे। इस बार भी वहीं भाव उनके चेहरे पर नजर आने लगे थे। हालांकि इस बार भौमिक सिर्फ जवाब लेने के इरादे से उन सभी से पूछताछ कर रहा था। उसने एक बार फिर अपना प्रश्न दोहराया और कहा- देखों मैं जानता हूं कि तुम लोग इतनी जल्दी जवाब नहीं दोगे। मुझे सिर्फ उन कत्लों का कारण जानना है। तुम में से जिसने भी वो कत्ल किए हैं, वो खुद मुझे कत्ल करने का कारण ...और पढ़े
गलती : द मिस्टेक भाग 43
इसके बाद परमार वहां से चला जाता है और भौमिक केबिन में बैठकर सुदीप शाह ने जो बातें डॉक्टर के बारे में बताई थी उन्हें याद करने लगता है। वो बार-बार सोच रहा था कि हार्ट पेशेंट का साइकोलॉजी से कोई कैसे इलाज कर सकता है। आखिर डॉक्टर सक्सेना को ऐसा क्या मिल गया था कि वो इतन अधिक श्योर थे कि वे इलाज कर सकते हैं। वे भारत आकर किस तरह का प्रयोग करना चाह रहे थे। कुछ देर ऑफिस में बैठे रहने के बाद भौमिक भी वहां से चला जाता है। दो दिन बीत गए थे। भौमिक ...और पढ़े
गलती : द मिस्टेक भाग 44
परमार की बात सुनने के बाद भौमिक ने कहा- जानता हूं परमार। हमारे सामने ना तो कातिल का कोई है और ना ही कत्ल करने का कोई मकसद ही हमारे सामने आया है। पूरे केस में अब तक हमारे हाथ एक भी सुराग हाथ नहीं लगा है। फिर हत्या और आत्महत्या की थ्योरी ने भी केस बहुत अधिक उलझा दिया है। इसके साथ ही डॉक्टर कि वो सनक के बारे में जबसे शाह ने बताया है मुझे तो कुछ भी समझ नहीं आ रहा है। सभी का कहना था कि डॉक्टर बहुत अच्छा इंसान था। फिर लोगों ने कहना ...और पढ़े
गलती : द मिस्टेक भाग 45
परमार पोस्टमार्टम करने वाला डॉक्टर श्योर है कि पहले आत्महत्या की कोशिश हुई और फिर उन चारों का कत्ल है ? भौमिक ने प्रश्न किया। सर मैंने ये बात पूछी नहीं थी। उसने तो बस रिपोर्ट दी और मैं लेकर आ गया। यहां आकर मैंने रिपोर्ट पढ़ी थी, फिर मुझे यह सब पता चला था। परमार ने जवाब दिया। यह भी तो हो सकता है कि पहले हत्या की गई और फिर इसे आत्महत्या दिखाने के लिए इस तरह से वार किए गए हो ? भौमिक ने अंदाजा लगाते हुए कहा। सर अगर ऐसा है तो आप एक बार ...और पढ़े
गलती : द मिस्टेक भाग 46
मैं इतने यकीन के साथ इसलिए कह सकता हूं क्योंकि गले पर जो कट लगे हैं वो किसी ने पीछे से पकड़कर मारा था। इसलिए जब उनके गले पर कट लगा तो उन्होंने अपने गले को पकड़ा था। इस कारण उनके हाथ में लगे कट से जो खून गिर रहा था वो उनके कपड़ों पर था। वो इसी स्थिति में गिर सकता है जब वो अपने कटे हाथों से अपने गले को पकड़ेंगे। यदि पहले गले पर और फिर हाथ पर वार किया गया होता तो गले में कट लगने से निकलने वाला खून उनके कॉलर तक सिमटकर रह ...और पढ़े
गलती : द मिस्टेक भाग 47
और इन तीनों की मौत कैसे हुई थी ? भौमिक ने पूछा। राघव के बारे में तो जैसा कि आपको पहले भी बताया था कि वे अक्सर बीमार रहा करते थे। बीमारी के कारण ही उनका निधन हो गया था। कांतिलाल एक बार टूर पर गए थे, वहां एक सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई थी। परशुराम एक रात सोए और सोने के दौरान ही उन्हें हार्ट अटैक आया था और उनकी मौत हो गई थी। शाह ने बताया। ओके, आपका और कोई दोस्त या परिचित जो डॉक्टर सक्सेना से जुड़ा हो ? भौमिक ने फिर से प्रश्न ...और पढ़े
गलती : द मिस्टेक भाग 48
मुझे नहीं लगता सर कि अब हमें वहां कुछ मिलने वाला है। हम हवेली जाकर अपना वक्त और बर्बाद करेंगे। परमार ने भौमिक की बात का जवाब देते हुए कहा। यहां बैठकर भी क्या हासिल कर लेंगे परमार ? भौमिक ने कहा। पर सर हम कितनी बार तो हवेली जा चुके हैं। कई बार तलाशी ले चुके हैं। फॉरेंसिक टीम भी अपना काम कर चुकी है। उन्हें भी कोई सुराग नहीं मिला है। आप भी दो बार वहां देख चुके हैं, अगर वहां कुछ होता तो हमें मिल गया होता सर। परमार ने कहा। हां परमार तुम भी सही ...और पढ़े
गलती : द मिस्टेक भाग 49
भौमिक वहीं खड़े होकर सोचता है कि यदि विशाल और उसके दोस्त अपने कमरे में चले गए थे तो वे लोग डॉक्टर सक्सेना की कमरे की ओर क्यों गए होंगे ? आखिर उस दौरान ऐसा क्या हुआ होगा कि विशाल और उसके दोस्त कमरे से बाहर निकले और उन्हें उपर जाना पड़ा। क्या डॉक्टर सक्सेना ने उन्हें उपर बुलाया होगा ? या विशाल और उसके दोस्तों ने या उनमें से किसी ने कातिल के आने के आहट सुनी होगी और वे कमरे से बाहर आए होंगे ? विशाल और उसके दोस्तों ने कातिल को देखा था ? क्या उन्होंने ...और पढ़े
गलती : द मिस्टेक भाग 50
शाह पूरी हवेली में सुभाष को काम बताता रहा और सुभाष भी काम को नोट करता जा रहा था। हवेली का काम समझाने के बाद शाह और सुभाष फिर से बाहर आ गए थे। कुछ ही देर में भौमिक भी हवेली के बाहर आ गया था। शाह सुभाष से कह रहा था- तो सुभाष मैंने तुम्हें पूरा काम समझा दिया है। अब जब एसीपी साहब अनुमति दे तुम अपना काम शुरू कर देना। मैं परसों निकल जाउंगा, इसलिए पेमेंट की जो भी बात है वो हम फोन पर ही करेंगे। बिल जो भी हो तुम राजन को बता देना ...और पढ़े
गलती : द मिस्टेक भाग 51
दीवार... अब उस दीवार का भी कोई राज है क्या सर ? परमार ने कहा। वहीं तो पता करना परमार। आखिर उस दीवार में ऐसा क्या था कि सुभाष उसे बार-बार इतने गौर से देख रहा था। उस दीवार में कुछ तो है, जो सुभाष को बार-बार देखने को मजबूर कर रहा था। भौमिक ने कहा। वो भी पता चल ही जाएगा सर। पर फिलहाल इस केस का क्या करना है सर। कातिल का तो कोई सुराग ही नहीं मिल रहा है। परमार ने कहा। वो भी मिल जाएगा परमार। फिलहाल मेरे दिमाग में सुभाष की वो नजरें और ...और पढ़े
गलती : द मिस्टेक भाग 52
ओह तो तुम दीवार का नाप ले रहे थे। भौमिक ने कहा। जी हां, साहब दीवार तोड़ना है ना सुभाष ने कहा। वैसे मैंने देखा कि तुमने दीवार से कुछ निकालकर अपनी जेब भी रखा था। भौमिक ने कहा। नहीं साहब हम तो बस दीवार का नाप ले रहे थे। सुभाष ने कहा। झूठ बोल रहे हो तुम। मैंने देखा है कि तुमने दीवार से कुछ निकाला है और फिर उसे अपनी जेब में रखा है। भौमिक इस बार चिल्लाते हुए बोला। नहीं साहब हमने कुछ नहीं निकाला है। आपको जरूर कोई गलतफहमी हुई होगी। सुभाष ने कहा। ओह ...और पढ़े
गलती : द मिस्टेक भाग 53
तो क्या तुम्हें इस कैमरे की फिलहाल जरूरत है ? भौमिक ने सुभाष से प्रश्न किया। नहीं साहब फिलहाल नहीं है। वो तो बस मजदूरों पर नजर रखने के लिए मैं कैमरा लगाता हूं। अब दोबारा काम शुरू करना है, इसलिए कैमरा निकालने आ गया था। वो इसलिए कि शाह साहब ने हवेली का काम मुझे दिया है, तो जिन मजदूरों ने पहले ठीक से काम नहीं किया था मैं उनको दोबारा नहीं बुलाउंगा। सुभाष ने जवाब दिया। ठीक है तो यह कैमरा तुम बाद में मुझसे ले जाना। फिलहाल यह मेरे पास रहेगा। भौमिक ने कहा। इसके बाद ...और पढ़े
गलती : द मिस्टेक भाग 54
ऑफिस पहुंचते ही परमार ने भौमिक से कहा- तो बताइए सर कातिल कौन है ? आपको कैसे पता चला के बारे में ? तुम्हें पूरी बात बता दूंगा परमार पहले मैं तुम्हें दिखाना चाहता हूं। एक चेयर लेकर इस ओर आ जाओ। भौमिक ने कहा। परमार ने एक चेयर ली और भौमिक के पास ही वो चेयर लगा ली और उस पर बैठ गया। भौमिक ने अपने लेपटॉप को ओपन किया और उसमें एक वीडियो चलाने लगा। परमार और भौमिक दोनों की नजरें लैपटॉप पर जम गई थी। वीडियो प्ले हुआ। हवेली के गेट पर एक कार आकर रूकती ...और पढ़े
गलती : द मिस्टेक भाग 55
इसका मतलब है कि वीडियो अभी बहुत कुछ है ? परमार ने कहा। तुम बस वीडियो देखते जाओ, तुम्हें कुछ समझ आ जाएगा और नहीं आया तो फिर मैं बता दूंगा। भौमिक ने परमार की बात सुनने के बाद कहा। भौमिक ने फिर से वीडियो प्ले किया। वीडियो आगे दिखता है कि डॉक्टर अविनाश के परिवार ने लॉकेट जैसी चीज देखी और फिर वे सभी हॉल में बैठ गए। डॉक्टर अविनाश फिर कमरे में गया और कुछ ही देर में वापस हॉल में आ गया। उसने पत्नी और दोनों बच्चों को कुछ दिया और फिर कुछ बोला। डॉक्टर अविनाश ...और पढ़े
गलती : द मिस्टेक - अंतिम भाग
डॉक्टर आखिर ऐसा क्यों कर रहा था सर ? मुझे तो कुछ भी समझ नहीं आ रहा है। परमार कहा। जैसा कि मैंने कहा कि वो अपने मरीज को दर्द से छुटकारा दिलाना चाहता था। उसका जो सपना था कि मरीज को बेहोश किए बिना वो दिल का ऑपरेशन करें, इसके लिए वो मरीज को सम्मोहित करना चाहता था, जिससे वो सफल हो गया था। उसका प्रयोग उसने अपने परिवार पर किया। जिसमें वो सफल हो गया क्योंकि उसके बच्चों और पत्नी को अपने हाथ की नसें काटते हुए दर्द महसूस नहीं हुआ। फिर शायद उसे इस बात का ...और पढ़े