नौकरानी की बेटी

(445)
  • 596.1k
  • 34
  • 271.7k

ये किताब मैं मेरी मां स्वर्गीय श्रीमती अनिमा भट्टाचार्या को समर्पित करती हुं। राजू दसवीं में पढ़ता था और सबका बहुत ही दुलारा था।राजू को किसी तरह की कोई कमी नहीं थी। उसके घर में दो काम करने वाले थे एक था दिनेश काका दूसरी कृष्णा वाई। कृष्णा वाई की एक बेटी थी आनंदी जैसा नाम वैसा काम। बहुत ही खूबसूरत, खुश मिजाज वाली लड़की थी आनंदी। राजू आनंदी को अपनी छोटी बहन जैसा मानता था। राजू में ये खास बात थी कि काम करने वाले को कभी नौकरानी नहीं मानता था। कृष्णा वाई आनंदी को काम पर लाती थी क्योंकि राजू का बंगला काफी बड़ा था। आनंदी को पढ़ने लिखने का बड़ा शौक था पर ग़रीब होने की वजह से वह अपनी पढ़ाई पूरी ना कर सकी । आनंदी सातवीं कक्षा तक पढ़ी थी और हर विषय में अव्वल दर्जे का नम्बर आया था।

Full Novel

1

नौकरानी की बेटी - भाग 1

ये किताब मैं मेरी मां स्वर्गीय श्रीमती अनिमा भट्टाचार्या को समर्पित करती हुं। राजू दसवीं में पढ़ता था और सबका ही दुलारा था।राजू को किसी तरह की कोई कमी नहीं थी। उसके घर में दो काम करने वाले थे एक था दिनेश काका दूसरी कृष्णा वाई। कृष्णा वाई की एक बेटी थी आनंदी जैसा नाम वैसा काम। बहुत ही खूबसूरत, खुश मिजाज वाली लड़की थी आनंदी। राजू आनंदी को अपनी छोटी बहन जैसा मानता था। राजू में ये खास बात थी कि काम करने वाले को कभी नौकरानी नहीं मानता था।कृष्णा वाई आनंदी को काम पर लाती थी क्योंकि राजू का बंगला काफी बड़ा था। आनंदी को पढ़ने लिखने का बड़ा शौक ...और पढ़े

2

नौकरानी की बेटी - भाग 2

नौकरानी की बेटी भाग एक में आपने पढ़ा था कि आनंदी के लिए खुशखबरी लाई थी उसकी मां -अब ये सुनकर कर खुशी से झूम उठी और बोली मां मुझे पुरा यकीन था कि रीतू दीदी की वजह से मैं आगे पढ पाऊंगी। कुछ बन जाऊंगी । तुमको फिर ये सब काम नहीं करना होगा मां। कृष्णा बोली हां मुझे गर्व है तुम पर। अच्छा अब कुछ खा ले सुबह से कुछ नहीं खाया तुमने। फिर मां बेटी खाना खाते हैं और फिर सो जाते हैं। कुछ देर बाद कृष्णा का मोबाइल फोन बजता है । आनंदी जल्दी से फोन ...और पढ़े

3

नौकरानी की बेटी - भाग 3

नौकरानी की बेटी भाग दो मे आपने पढ़ा था कि आनंदी बोली हां दीदी सब तैयारी हो चुकी है। आगे।आनंदी मन में मुस्कुरा रही थी कि अब रविवार आने वाला है बस, और तभी अनु बोली आनंदी क्या अभी पहुंच गई हो लंदन।। आनंदी घबरा कर बोली अरे नहीं मैम।। रीतू बोली आनंदी चल जल्दी से तुझे कुछ दिखाती हुं। आनंदी ने कहा हां, दीदी आप जाओ मैं आती हूं। फिर आनंदी रसोई घर में सारा काम करने लगी और फिर बोली कि मां अब तो रविवार आने वाला है और मैं तो लंदन चली जाऊंगी। कृष्णा ने कहा ...और पढ़े

4

नौकरानी की बेटी - भाग 4

नौकरानी की बेटी भाग तीन में आपने पढ़ा कि कृष्णा बोली जल्दी से समोसे जलेबी बनाती हुं अब आगे।।कृष्णा जल्दी से आलू उबालने कुकर में दे दिया और जलेबी बनाने के लिए बेसन फेट कर चासनी तैयार कर लिया और समोसे के लिए मैदा गुथने लगी, आलू का मसाला भी तैयार हो गया।बाहर टेबल पर रीतू पहुंच कर बोली अरे कृष्णा वाई के समोसे जलेबी की खुशबू मुझे यहां तक खींच लाई। आनंदी हंस कर बोली हां दीदी बस दो मिनट में लाती हुं। रीतू ने कहा सुन नाश्ता करके हमें फोटो गैलरी जाना होगा तेरा फोटो खिंचवाने। आनंदी बोली ...और पढ़े

5

नौकरानी की बेटी - भाग 5

नौकरानी की बेटी भाग चार में पढ़ा था कि आनंदी हवाई जहाज में सवार होकर उड़ान भरने को तैयार और अब आगे।।। रीतू बोली आनंदी पहले अपना फोन को एयरप्लेन मोड़ पर रखना होगा, सीट बेल्ट लगा लो और हां अगर कुछ भी जरूरत हो तो एयर होस्टेस को बेल बजा कर बोलोगी, और ये देखो ऊपर लगे दो बेल एक एसी को कंट्रोल करने के लिए है और दूसरी एयरहोस्टेस को बुलाने के लिए।आनंदी बोली अरे वाह दीदी ये तो बहुत अच्छा है, क्या मैं अभी ट्राई करूं? आनंदी ने बेल बजा कर रुक गई। तभी एक लड़की आकर बोली ...और पढ़े

6

नौकरानी की बेटी - भाग 6

नौकरानी की बेटी भाग पांच में यहां तक पढा था कि रीतू बोली आनंदी चल फैश हो जाते हैं और अब आगे..... दोनो एक दम गहरी नींद सो गए। जब आंख खुली तो देखा कि सुबह हो चुकी थी। रीतू ने जल्दी से फोन पर नाश्ता मंगवाया ।आनंदी उठ गई और बोली दीदी गुड मॉर्निंग। रीतू हंस कर बोली लंदन में पहली सुबह तुझे मुबारक हो। आनंदी हंस कर बोली हां दीदी। फिर आनंदी ने घड़ी देखा तो ७बज रहे थे। आनंदी ने पूछा दीदी क्या दिल्ली में अभी सुबह हो गई? रीतू बोली अरे आनंदी वहां अभी १२.३०बजे है। आनंदी बोली ओह अच्छा, मैं मां ...और पढ़े

7

नौकरानी की बेटी - भाग 7

नौकरानी की बेटी भाग छः में आपने पढ़ा कि आनंदी और रीतू तैयार हो गई। और अब आगे।रीतू बोली अब वाक् करने चलते हैं। फिर आनंदी और रीतू नीचे पहुंच कर पैदल चलने लगें और रीतू आनंदी को सब लंदन की बात करने लगी।रीतू बोली कल इन्टरव्यू की तैयारी कर लेना।और तेरे स्कूल का युनिफोर्म भी लेना होगा। आनंदी बोली हां दीदी ये सब कुछ आपकी कोशिश से हो पाया है।फिर रीतू की कुछ सहेलियां आई और बातचीत करने लगी। आनंदी बोली दीदी आप लोग कितनी फराटेदार अंग्रेजी बोलती है।अब दोनों ऊपर आ गई और आनंदी ने कहा दीदी ...और पढ़े

8

नौकरानी की बेटी - भाग 8

नौकरानी की बेटी भाग सात में पढ़ा कि आनंदी मैथ के सारे सवालों के नौकरानी की बेटी भाग सात पढ़ा कि आनंदी मैथ के सारे सवालों के जवाब दे रही थी और अब आगे।पढ़ाई करते करते आनंदी की कब आंख लग गई पता नहीं चला और फिर शाम को रीतू आ गई और फैश हो कर आनंदी से बात करने लगी कैसा बीता तेरा दिन। आनंदी ने हंसते हुए कहा दीदी मैथ के सवाल लगा रहीं थी।रीतू बोली वैरी गुड। चल थोड़ा नीचे घुम के आते हैं। फिर दोनों नीचे आते हैं और सबसे बातचीत करने लगते हैं।दिल्ली में उधर ...और पढ़े

9

नौकरानी की बेटी - भाग 9

आनंदी को सरकार द्वारा स्कालरशिप भी प्राप्त हो गया और अब आगे।रीतू बोली आनंदी मै आज इतनी खुश हुं क्या बताऊं मैं विक एंड में एक पार्टी दूंगी तुम्हारे लिए।आनंदी ने कहा थैंक यू दी। मैं कभी भी आप को निराश नहीं करूंगी खुब मेहनत करूंगी।रीतू ने अपना हाथ आनंदी के सर पर रख कर बोली गाड बेल्स यूं डियर।फिर रीतू अपने आफिस का काम करने लगी और आनंदी भी अपनी पढ़ाई में लग गई वो दिन रात एक करके अपनी पढ़ाई पूरी करतीं रहती थी।स्कूल में भी आनंदी का परफोर्मेंस देख कर उसे सीधे नवीं कक्षा में प्रवेश ...और पढ़े

10

नौकरानी की बेटी - भाग 10

इसी तरह मैथ लेकर पढ़ेंगी तो आगे आई एस की तैयारी कर पायेगी और अब आगे।।आनंदी के बोर्ड परीक्षा महीने ही होने वाले थे। स्कूल में भी डेट सीट मिल गया और साथ ही एडमिट कार्ड भी सबको मिल गया और सभी जरूरी सूचनाएं भी घोषित कर दिया गया।आनंदी घर आकर रीतू के आने का इंतजार करने लगी और जब रीतू आ गई तो सारी सूचनाएं उसने रीतू को दे दिया।इसी तरह एक -एक समय आनंदी के लिए बहुत अनमोल था और वो उनको गंवाना नहीं चाहती थी।समय का सदुपयोग कर उसने अपनी कड़ी मेहनत से दसवीं कक्षा के ...और पढ़े

11

नौकरानी की बेटी - भाग 11

रात को डिनर के बाद विडियो कालिंग करेंगे। और अब आगे।।आनंदी ने कहा हां दीदी जरूर।।फिर रात को डिनर बाद रीतू ने मम्मी को विडियो कालिंग किया और राजू ने उठाया ,सब एक दूसरे को देख कर खुश हो गए।राजू बोला अरे दी ,आनंदी कहा है? तभी आनंदी कैमरे के सामने आ गई और सबको अभिवादन किया।राजू बोला आनंदी पेपर कैसे जा रहे हैं?आनंदी ने कहा हां दादा, बहुत ही अच्छा।।अनु बोली अरे रीतू तेरी याद आती है बहुत, और सुन घर में पार्टी रखी है। रीतू बोली अच्छा बहुत बढ़िया।।पर अपने दोस्तों को बुलाया है?अनु बोली , हां,सुन मेरी किटी ...और पढ़े

12

नौकरानी की बेटी - भाग 12

पार्टी काफी रात तक चली । और अब आगे।। आज आनंदी का दो पेपर था।मैथ का ही। रीतू ओल दी बेस्ट आनंदी। आनंदी ने मुस्कुराते हुए कहा थैंक यू दी।चलो अब चलती हूं।ये कह कर आनंदी चली गई। रीतू बैठ कर सोच रही थी कि ऐ वहीं आनंदी है जो वहां पर चुपचाप सी खोई सी रहती थी।जहां चाह वहां राह।। एक छोटी सी कोशिश और आनंदी आज दसवीं कक्षा की परीक्षा दे रही है।स्कूल पहुंच कर प्रेयर करने के बाद सब अपने अपने कक्षा में पहुंच गई।कक्षा में जाकर ही आनंदी चुपचाप अपने जगह पर बैठ गई और पेपर का इंतजार ...और पढ़े

13

नौकरानी की बेटी - 13

आनंदी भी बहुत खुश थी क्योंकि उसके सपने पूरे हो रहे थे। और अब आगे।।लंदन ब्रिज पर आज आनंदी पार्टी थी और पार्टी रीतू ने रखीं थीं। रीतू ने अपने आफिस के दोस्तों को बुलाया था और आनंदी के स्कूल और कोचिंग क्लास के सहेलियां आई थी।सब बहुत मज़ा कर रहे थे।उधर अनु ने आनंदी का विडियो रिकॉर्डिंग देखा तो आश्चर्य हो गई राजू और अमर बहुत ही खुश हुएं और सबने आनंदी को फोन पर बधाई दी।लंदन में सब एक साथ डांस भी कर रहे थे। फिर आनंदी के स्कूल के हेड सर,मिस मैरी को भी बुलाया गया ...और पढ़े

14

नौकरानी की बेटी - 14

आनंदी को इस बार भी अच्छे नंबर लाना है और अब आगे।।आनंदी अपनी पढ़ाई पूरी करने लगी।इस बार उसके ही विषय थे। गणित का पेपर था आज आनंदी को थोड़ा नर्वस देखा तो रीतू बोली अरे आनंदी रिलेक्स सब अच्छा होगा तेरा।आनंदी ने कहा हां दीदी फिर पैर छुने लगी और रीतू बोली अरे आनंदी अब सिर्फ गले लग जा पैर मत छू।।आनंदी ने रीतू को गले लगकर चली गई। इस बार आनंदी के पेपर में एक दिन का भी छुट्टी नही था और फिर उसका सारा पेपर हो गया और उसके बाद क्लास शुरू हो गया।आनंदी की कड़ी मेहनत ...और पढ़े

15

नौकरानी की बेटी - 15

और फिर आनंदी के स्कूल की छुट्टी हो गई। और अब आगे।।अब एक महीने की छुट्टी हो गई थी आनंदी भी अब कुछ दिन आराम करने वाली थी।रीतू ने कहा अब कुछ दिन आराम कर लो। और फिर शैलेश भी आने वाले हैं।उनसे बोला है कि आनंदी को लंदन घुमाना है।आनंदी ने खुश होकर कहा सच दी शैलेश जी हमें घुमा देंगे।रीतू ने कहा हां हम तीनों जायेंगे।दो चार जगह घुम लेंगे और क्या। फिर तो तेरा बारहवीं कक्षा हो जाएगा तो उस समय तू सिर्फ पढ़ाई करेंगी।आनंदी ने कहा हां दीदी ठीक सोचा आपने।।रीतू ने कहा अच्छा ठीक ...और पढ़े

16

नौकरानी की बेटी - 16

दो दिन तक शैलेश रीतू और आनंदी के साथ बहुत सारी बातें और खाना पीना किया फिर शैलेश कनाडा चलें गए।।आनंदी और रीतू हर रोज अपने यादगार पलों को विडियो और फोटो पर देख कर खुब इन्जाय किया करते।रीतू ने आनंदी से कहा देख यहां तूने कैसा मुंह बनाया है।आनंदी ने कहा हां और क्या सर जो इतना हंसा रहें थे।आनंदी ने कहा दीदी मां को भी भेज देना सारी विडियो।।रीतू ने कहा हां कब का भेज दिया।इसी तरह एक महीना बीत गया और आनंदी के स्कूल खुल गए और फिर उसका ग्यारहवीं कक्षा का रेजल्ट भी आ ...और पढ़े

17

नौकरानी की बेटी - 17

शैलेश ने कहा हां ज़रूर मिलेगा और अब आगे।।आनंदी ने कहा हां,सच में मेरा एडमिशन हो जाएगा है।रीतू ने हां आनंदी ऐसा ही होगा। फिर दोनों खुब सारी मस्ती करते हुए दिन बिताए। फिर फाइनल एग्जाम के रेजल्ट आ गयाआनंदी ने अपना रोल नंबर रीतू को बतायातो रीतू ने जल्दी से लैपटॉप पर देखा और वो देखती रह गई की आनंदी का फोटो भी आया था वो वहां के टापर्स स्टुडेंट के लिस्ट में शामिल थीं। इस बार भी फर्स्ट रेंक होल्डर हुई। रीतू को खुशी का ठिकाना नहीं रहा। आनंदी को गले से लगा कर गालों को चूमा और फिर आनंदी ...और पढ़े

18

नौकरानी की बेटी - 18

आनंदी बहुत ही इमोशनल हो गई ये सुनकर की उसकी मां भी आ रही है। रीतू ने कहा तुम सोचो मत बस अपनी मंजिल पर आगे बढ़ती जाओ।सेकंड ईयर की पढ़ाई बहुत ही कठिन हो गया।आनंदी ने कहा हां दीदी मैं जरूर अपनी पढ़ाई पूरी कर लुंगी।फिर दो दिन की छुट्टी के बाद आनंदी की कालेज शुरू हो गई थी।वो सारे लेक्चरर्स को बहुत ही ध्यान से सुना करती थी और हमेशा ज़बाब भी दिया करती थी।जब भी खाली रहती तो लाइब्रेरी में जाकर किताबें पढ़ना शुरू कर देती है अब सिर्फ उसका एक ही खाहिश था आई एस अफसर ...और पढ़े

19

नौकरानी की बेटी - 19

अब आनंदी को पोस्ट ग्रेजुएट के नतीजे का इंतजार था। और फिर एक दिन आनंदी पोस्ट ग्रेजुएऐट का नतीजा निकला और आनंदी का फर्स्ट रेंक आया ही साथ ही गोल्ड मेडल भी मिल गया। आनंदी का सपना पूरा हुआ देखते ही देखते वो पोस्ट ग्रेजुएशन भी कर लिया।उसको मार्क सिट और सर्टिफिकेट भी मिल गया।रीतू ने घर पर ही एक बहुत बड़ी पार्टी रखी थी आनंदी के रेजल्ट के लिए।सब दोस्तों को भी बुलाया था आनंदी ने।हर बार की तरह इस बार भी रीतू ने बड़ा सा केक आॅडर किया था। आनंदी ने केक काट कर सबको सर्व किया।फिर सब ...और पढ़े

20

नौकरानी की बेटी - 20

शैलेश का भी हल्दी हो गया अब आगे।। रात को रीतू दुल्हन बन कर मंडप में बैठी थी। राजू और बाकी जेंस लोगों ने सफ़ारी पहना था।लेडिस साड़ियां पहनी थी।आनंदी भी सुन्दर सा लांचा पहना था। बाकी सब खुश नजर आ रहे थे।आनंदी का ये ड्रेस किसी और ने नहीं बल्कि रीतू ने खरीदा था।कुछ देर बाद आनंदी के दोस्त आ गए। फिर सब बातचीत करने लगे।रीतू के आफिस के दोस्त सब आ गए। और उसके अपार्टमेंट के लोग भी आ गए।फिर रीतू और शैलेश की शादी हो गई और सब ने नये वर वधू को बधाई दे रहे थे।।आनंदी ...और पढ़े

21

नौकरानी की बेटी - 21

आनंदी एक आई एस अफसर बना चुकी हैं और अब आनंदी की लाइफस्टाइल, लाखों की सैलरी के साथ मिलती ये सुविधा।आईएएस यानी इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस को सब से प्रतिष्ठित पदों में माना जाता है और आनंदी यूपीएससी का एग्जाम क्लियर करने के बाद मेरिट लिस्ट के आधार पर यह पद प्राप्त हुआ था आईएएस ऑफिसर बनना आनंदी के लिए गर्व की बात है।इस पद पर कार्यरत आनंदी को अच्छी खासी सैलरी तो मिलती ही है लेकिन इसके साथ बहुत सी अन्य सुविधाएँ भी मिलती है।आनंदी को आईएस अफसर के राज्य के राजधानी में वीवीआईपी प्रतिबंधित क्षेत्र में एक डुप्लेक्स ...और पढ़े

22

नौकरानी की बेटी - 22

आज आनंदी केरल पहुंच गई थी एक नई उम्मीद नई मंजिल के साथ।आई एस टापर्स आनंदी को पहले जीवन सबसे बड़ा दिन आज ही लग रहा था क्योंकि उसको पहली सैलरी मिलने जा रहा था।आनंदी के एकाउंट में ट्रांसफर हो गया था आनंदी ने सबसे पहले रीतू को फोन करके सब बताया। रीतू बोली आनंदी बहुत बढ़िया।आनंदी ने कहा दीदी हम बहुत मिस कर रहे हैं।रीतू ने कहा हां आनंदी।फिर आनंदी ने केरल में भी अपना सारा काम बखूबी से कर दिखाया।आनंदी रात को डिनर के बाद पढ़ाई भी किया करती थी। र आनंदी ने आॅन लाइन से सबके लिए बहुत ...और पढ़े

23

नौकरानी की बेटी - 23

आनंदी राजस्थान में आकर अपने काम को समझने लगीं और फिर वहां भी उसने बहुत सारे रुके हुए कार्य पुरा करवाया।आनंदी ने पुराने सारे फाइल मंगवा लिया और फिर देखने लगी उसने देखा कि बहुत सारे काम अधुरे पड़े हैं और जैसलमेर में भाडली गांव में सात,आठ साल से पीने के पानी की सुविधा उपलब्ध नहीं है।आनंदी एक दम सोच में पड़ गई और फिर तुरंत वहां जाने की तैयारी करने लगी।फिर आनंदी और उसकी टीम भाडली गांव के लिए निकल पड़े और दो दिन बाद वहां पहुंच गए और जो हालत देखा आनंदी ने वो खुद को सम्हाल ...और पढ़े

24

नौकरानी की बेटी - 24

आनंदी के आई एस अफसर बनने से लेकर अब तक का सफर बहुत ही खूबसूरत रहा ।अब आनंदी को पढ़ना है तो अवकाश लेने का समय आ गया था आज एक बार फिर आनंदी लंदन जा रही थी अपने सपनों को और लम्बी उड़ान भरने के लिए। आनंदी अब पीएचडी करने वाली थी इसलिए आज आनंदी मां को लेकर लंदन जा रही है फर्क सिर्फ इतना है कि अब आनंदी एक सफल इमानदार आई एस अफसर बन चुकी है। उसने कई सारे उलझे हुए कामों को सुलझा कर जा रही है और चार साल बाद फिर उसे अपने देश में ...और पढ़े

25

नौकरानी की बेटी - 25

आनंदी ने फ़ोन पर कहा रीतू दीदी शना के पहली जन्मदिन मनाने के लिए सबको अपने आलीशान बंगले में को बोली और कहा कि वो अपने तरफ से पार्टी देना चाहती है।रीतू और शैलेश बहुत ही खुश हो गए।और उन दोनों ने तय किया कि वो सब आनंदी के बंगले में जाकर रहेंगे और शना का जन्मदिन भी मनायेंगे।अनु,अमर, राजू सब मिलकर आनंदी के बंगले में जाने के लिए पैकिंग करने लगे।उधर आनंदी ने भी सबकुछ इंतजाम कर लिया था। और साथ ही अपने पढ़ाई को लेकर भी काफी उत्साहित थी।आनंदी को रोज ही इंडिया से बहुत सारे फोन ...और पढ़े

26

नौकरानी की बेटी - 26

एक अच्छी शोध कर्ता की विशेषता जो कि आनंदी में थी वो उसको युनिवर्सिटी से मिला उसका विवरण रीतू पढ़ा।75000 बड्स की थीसिस राइटिंग प्रोडक्टिव मैनर से एनालाइजिग प्लानिंग और इनफार्मेशन कलेक्ट करने में कुशल।डाटा एनालिसिस कम्प्लेक्स डाटा को एनालाइज और प्रेजेंट करने की काबिलियत आप नंबर्स में माहिर हैं।क्डकि्टग इंटरव्यूज रिसर्च में एक्सेप्शनल सि्कल्स में रूचि डिप्लोमेटिक अप्रोच से स्ट्रक्चड इंटरव्यूज कंडक्ट करने की क्षमता।समय पर पीएचडी का समापन किसी दिए गए निर्धारित समय में मुश्किल प्रोजेक्ट को हैंडल करना और पूरा करने की क्षमता।रिसर्च सेमिनार आर्गनाइज करना आगे बढ़कर नेतृत्व करने की क्षमता और बेहतरीन आत्म विश्वास।ये ...और पढ़े

27

नौकरानी की बेटी - 27

आनंदी ने कहा मां अब पैकिंग कर लो।कृष्णा ने कहा हां बेटा मैंने थोड़ी बहुत पैकिंग कर लिया है।आनंदी भी अपनी सारी किताबें सब ठीक से एक बैग में रख दिया क्योंकि इन सभी में आनंदी की जान बसती थी एक भी इधर उधर नहीं हो सकती थी।आनंदी ने कुछ सोचा और फिर बोली मां एक दिन रीतू दीदी और सबको डिनर पर बुलाते हैं और सबको कुछ गिफ्ट्स लेकर देते हैं।कृष्णा ने बताया हां अच्छा सोचा है हमारे अपने तो ये ही सब है,ठीक है फोन पर सबको बता दो।आनंदी बिना देर किए बस फ़ोन कर दिया और ...और पढ़े

28

नौकरानी की बेटी - 28

आनंदी ने दिल्ली में फिर से अपनी पोस्ट जोय्न कर लिया।आनंदी के पीएचडी स्कॉलर और गोल्ड मेडलिस्ट होने की में उसके आफिस में एक शानदार पार्टी रखी गई थी। जिसमें आनंदी और उसकी मां को आमंत्रित किया गया।आनंदी ने कहा मां परसों आफिस की तरफ से पार्टी है जिसमें मुझे सम्मानित किया जाएगा।कृष्णा ने कहा हां आनंदी ये बहुत खुशी की बात है हम जरूर जायेंगे।आनंदी ने ये बात फोन पर रीतू को भी बताया। रीतू सुनकर बहुत खुश हुई।आनंदी ने कहा चलो मां हम शापिंग मॉल चलें।फिर दोनों जाकर खरीदारी भी किया।आनंदी घर आकर सारा सामान रखा और ...और पढ़े

29

नौकरानी की बेटी - 29

कृष्णा ने कहा हां बेटा तुम जरूर कामयाब होगी एक अच्छे काम के लिए जा रही हो।आनंदी ने कहा अपना ख्याल रखना।आनंदी गाड़ी से निकल गई।इन्दौर से 5.55 से निकल कर दिल्ली 7.35 तक पहुंच जायेगी।।।ये अंकित ने कहा।फिर आनंदी एयरपोर्ट पहुंच गई और फिर हवाई जहाज पर बैठ गई।8बजे तक दिल्ली पहुंच गई।समर्पण एनजीओ में सीधे पहुंच गई।।आनंदी ने कहा अन्वेशा कहा है?पुजा ने कहा अरे मैम आप?आनंदी ने कहा हां मैं, अन्वेशा कहा है।।पुजा ने कहा वो सो रही है।आनंदी ने कहा कल सुबह उसे तैयार कर देना।पुजा ने कहा हां ठीक है मैडम।।फिर आनंदी ने एक ...और पढ़े

30

नौकरानी की बेटी - 30

आज अन्वेशा का स्कूल में पहला दिन है।आनंदी ने बहुत ही अच्छे से उसको तैयार किया था। आनंदी बोली मेरी गुड़िया।अन्वेशा बैग लेकर आनंदी के साथ नीचे पहुंच गई और बस का इंतजार करने लगी।कुछ देर बाद इंटरनेशनल स्कूल का बस आ गया और फिर अन्वेशा आनंदी को हाथ हिलाती हुई अन्दर बैठ गई।आनंदी ने ड्राइवर को समझा दिया और फिर बस वहां से निकल गया।आनंदी ऊपर आकर जल्दी से तैयार हो कर नाश्ता करने बैठ गई।कृष्णा ने कहा आनंदी ठीक से नाश्ता कर बेटा।आनंदी ने कहा क्या मां, अभी में बच्ची हुं।कृष्णा ने कहा और नहीं तो क्या? ...और पढ़े

31

नौकरानी की बेटी - 31

सुबह होते ही जल्दी जल्दी सब काम होने लगा।कृष्णा ने पुजा की तैयारी कर ली थी और फिर पंडित भी आ गए।आनंदी खुद तैयार हो कर शना और अन्वेशा को तैयार कर के नीचे आ गई जहां पुजा हो रहा था वहां पर दोनों को बैठा दिया।फिर सभी लोगों पुजा में बैठ गए।पुजा के बाद कृष्णा ने सबको प्रसाद खाने को दिया।रसोइए ने नाश्ता बना कर टेबल पर रख दिया।फिर सभी नाश्ता करने बैठ गए।छोले भटूरे और रायता बना था सभी बड़े चाव से खाने लगे।फिर सभी ने अन्वेशा को बर्थ डे वीस किया।आनंदी ने टीवी पर राईम चला ...और पढ़े

32

नौकरानी की बेटी - 32

सबने तारीफ किया और अब आगे।।फिर इसी तरह हर साल अन्वेशा का जन्मदिन बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता के घर सब लोग बहुत ही अच्छे से रहने लगे थेशना और अन्वेशा पढ़ाई करने बैठ गए और राजू उनको पढ़ा रहा था।आनंदी ने कहा चलिए सब नाश्ता करते हैं।सभी नाश्ता करने बैठ गए।आनंदी ने कहा कि मुझे दोनों दिन के लिए एक दौरें पर जाना होगा।कृष्णा ने कहा कब जाना है तुझे? आनंदी ने कहा आज रात को।फिर सबने मिलकर नाश्ता किया और फिर बात करने लगे।आनंदी ने कहा आपलोगो को इन्दौर घुमाने ले जाऊंगी पर अगले हफ्ते।अनु बोली ...और पढ़े

33

नौकरानी की बेटी - 33

आनंदी ने गाड़ी में बैठ कर फोन पर सब कुछ कन्फर्म कर लिया था। फिर आनंदी बोली अनिकेत जी ने सब कुछ ठीक से देख लिया है कि कहा कैसे जाना है।अनिकेत बोला हां जी मैम।सब कुछ ठीक है पर आज होटल पर पहुंच कर देर हो जायेगी तो कल सुबह से घुमाने का काम शुरू होगा।आनंदी ने कहा अच्छा कितना बज जाएगा? अनिकेत बोला अरे मैम आउटर एरिया है दो बजे तक। अभी आठ बज रहे हैं।रीतू बोली ओह बहुत ही टाईम लग जायेगा।आनंदी ने कहा हां पर खाना पीना।अनिकेत बोला अरे वो सब एक दो जगह होल्ट करना ...और पढ़े

34

नौकरानी की बेटी - 34

आनंदी ने कहा कि आज हम लोग बाकी जगहों पर जायेंगे।अनिकेत बोला मैम कुछ और है देखने लायकजो आपलोगो बहुत पसंद आयेगा।फिर ये सब बात करते हुए जा रहे थे एक घंटे बाद फिर ये लोग उतर गए।अनिकेत बोला ये बिजासेन टेकरी मंदिर पूरे शहर और शानदार पहाड़ी के मनोरम दृश्य प्रस्तुत करता है। यहाँ माता की शक्ति इतनी प्रबल है, कि माना जाता है कि यहां आकर अंधों की भी दृष्टि वापस आ जाती है। यह अंधों की दृष्टि में वापस लाने के लिए माना जाता है! यहां आयोजित नवरात्रि मेले में हर साल हजारों भक्त और पर्यटक ...और पढ़े

35

नौकरानी की बेटी - 35

सुबह होते ही आनंदी और रीतू,अनु होटल से बाहर निकल गए और वहां के मार्केट में जाकर शापिंग करने गले का हार और बैंग, कुछ बच्चों के लिए हेयर बैंड,हेयर किलप और बहुत सारी चीज़ें।वापस आ कर जल्दी जल्दी नाश्ता किया।आनंदी ने काउंटर पर जाकर पुरा पेमैंट कर दिया और सारा सामान रखवा दिया।अनिकेत बोला मैम आप लोग बैठ जाईए।अन्वेशा तो रोने लगी उसे लेमन टी होटल में ही रहना है कहीं नहीं जाना है।फिर सभी ने अन्वेशा को समझाया।सभी गाड़ी में आकर बैठ गए और फिर गाड़ी निकल पड़ी ‌।सभी बहुत ही खुश हो कर वापस आने लगे।सभी ...और पढ़े

36

नौकरानी की बेटी - 36

फिर अगले दिन सुबह आनंदी लोग तैयार हो कर राजू के शादी मंडप में पहुंच गए।राजू ने समीरा से परिचय कराया और फिर समीरा बोली अरे आनंदी को कौन नहीं जानता।आनंदी ने कहा अरे भाभी ऐसा कुछ भी नहीं है।समीरा ने कहा मैंने बहुत कुछ सुना है राजेश से।फिर शादी की सारी रस्में पूरी होने लगी। इधर गाना बजाना शुरू हो गया।सभी खुब नाचने लगे। लड़की वालों की तरफ से भी खुब इन्जाय होने लगा। समीरा की बहनें और दोस्तों ने जूते चुरा कर रख लिया।राजू बहुत ही खुश नजर आ रहा था।वो बार बार समीरा को देख रहा ...और पढ़े

37

नौकरानी की बेटी - 37

जयपुर से आने के बाद आनंदी फिर अपने काम में व्यस्त हो गई।आनंदी ने कहा मां अब अन्वेशा के सब कुछ करना है क्योंकि उसके अलावा कोई भी नहीं है और।कृष्णा ने कहा हां समझ सकती हुं बेटी।इसके बाद तो हमारा ये ही सहारा है।आनंदी ने कहा देखा मां देखते देखते दस साल निकल गए।आज अन्वेशा का पन्द्रह साल पुरा हुआ। आज उसका जन्मदिन भी है।कृष्णा ने कहा हां तुम्हारी पोस्टिंग अब कहा होगी?आनंदी ने कहा इस बार मुंबई में होगी।अन्वेशा ने कहा अरे वाह मां, मुंबई बॉलीवुड।।आनंदी ने हंस कर कहा हां,पर बेटा तुझे तो डाक्टर बनना है।अन्वेशा ...और पढ़े

38

नौकरानी की बेटी - 38

अन्वेशा के बर्थडे पार्टी में बहुत ही खूबसूरत सा डोकोरेशन किया गया था बहुत ही शानदार लगा रहा था।अन्वेशा उधर भाग रही थी। फिर उसकी कालेज की दोस्त आने लगें।आनंदी भी जाकर सब कुछ एरेनजमेट देख रही थी।फिर कुछ देर में ही बहुत लोगों की भीड़ हो गई थी।जहां पर अन्वेशा का बड़ा सा केक रखा था वहां पर आनंदी ने माइक से सभी मेहमानों को आने के लिए कहा।अन्वेशा भी मुसकाराते हुए आ गई और फिर उसने केक काट दिया और फिर सबसे पहले अपनी मां को खिलाया और नानी को भी खिलाया और आनंदी ने भी अन्वेशा ...और पढ़े

39

नौकरानी की बेटी - 39

आनंदी का इंटरव्यू भी हुआ अगले दिन ही अख़बार की पहली हेड लाइन में आनंदी की फोटो और बहुत बातें छापी गई थी।अन्वेशा बहुत ही खुश थी उसने अपनी पीगी बैंक में से पैसों से आनंदी के लिए एक बड़ा सा केक लाई।आनंदी को खुशी का ठिकाना नहीं रहा उसने केक काटा और सब को खिलाया।आनंदी ने जीवन जीने का उद्देश्य और जज़्बा दोनों को मान्यता दिया।फिर कहीं भी किसी के साथ कुछ गलत होता देख आनंदी तत्पर होकर उसे बचाती और अपने पैरों पर खड़े होना भी सिखा देती थी।उसका एक ही उद्देश्य था कि हर इन्सान को ...और पढ़े

40

नौकरानी की बेटी - 40

दूसरे दिन सुबह जल्दी उठकर तैयार हो गई ।और फिर सैर को निकल गई।। वापस आ कर तैयार हो आनंदी और उसने मोबाइल पर तारिख देख कर कहा अरे मुंबई में आए हुए आज छः महीने बीत गए।आनंदी ने कहा देखो मां आज मेरा समर्पण एनजीओ कहा से कहा पहुंच गया।छः महीने में बहुत कुछ बदल सा गया।समर्पण एनजीओ में मैंने बच्चों को हर तरह की सुविधाएं देने की कोशिश किया एक घर जैसा माहौल मिलें।कृष्णा ने कहा हां आनंदी मैं जानती हूं बेटा।आनंदी ने कहा बस अन्वेशा की हाई स्कूल का परीक्षा परिणाम घोषित हो जाएं तो मुझे ...और पढ़े

41

नौकरानी की बेटी - 41

आनंदी का सपना पूरा हो रहा था।।आनंदी ने कहा मैं हर एक चीज बहुत ही अच्छे से करूंगी।। कोई कमी नहीं होने दुंगी।।जुहू में एक बहुत ही बड़े फाइव स्टार होटल में अन्वेशा के लिए पार्टी रखी गई थी।सजावट फुलों से महक उठा था।आनंदी, अन्वेशा और कृष्णा समय से पहुंच गए।फिर अन्वेशा के सारे दोस्त आने लगें।अन्वेशा ने एक बड़े से केक को काट कर अपना रेजल्ट सेलिब्रेट किया।आनंदी ने भी अपने आफिस के सभी सदस्यों को बुलाया था।सभी बहुत पार्टी इन्जाय करने लगे।फिर सभी ने अन्वेशा को बहुत बधाई दिया और खाना खा कर चले गए।खाना बफे सिस्टम ...और पढ़े

42

नौकरानी की बेटी - 42

फिर सभी के साथ आनंदी ने बहुत ही अच्छे से समय बिताया लंदन में।और फिर एक हफ्ते बाद आनंदी अपने बंगले में लौट गए।कृष्णा ने कहा आनंदी किसी रोज़ सबको खाने पर बुलायेंगे।आनंदी ने कहा हां मां जरूर। मुझे एक दिन कालेज भी जाना है।सबसे मिलने के लिए पर इस बार मैं आराम करूंगी।अन्वेशा ने कहा हां मां।आनंदी ने कहा इस बार मैंने सोचा कि कहानी लिखुं।और फिर जब भी समय मिलता आनंदी कहानी लिखने लगती थी।उसे कहानी लिखने में विशेष रूचि हो गई थी। एक दिन कृष्णा ने कहा अच्छा ठीक है आनंदी अपने सेहत का ख्याल तो ...और पढ़े

43

नौकरानी की बेटी - 43

आनंदी ने कहा हां दीदी मैंने अपनी कहानी का नाम समर्पण इसलिए रखा क्योंकि जो मैं जो कुछ हुं वो कहीं ना कहीं आपकी और मां की समर्पण की वजह से ही। मैं जो चाहती थी वो ही हुआं और जब मेरा सपना सच हो गया तो मैंने कहानी का नाम समर्पण रखा क्योंकि आज मैं जो कुछ भी हुं वो सिर्फ आपके साथ की वजह से, आप के समर्पण की वजह से। और फिर कहानी जो भी पढ़ेंगे वो समझ जाएंगे कि मैं इस कहानी के द्वारा सबको क्या सन्देश देना चाहती हुं।रीतू ने कहा वाह क्या बात ...और पढ़े

44

नौकरानी की बेटी - 44

चेतन को देख कर आनंदी को बहुत ही अच्छा लगा क्योंकि उसकी आंखों में सच्चाई थी।आनंदी ने खाना खाने बाद कहा चेतन मैं कल तुम्हारे टुरलिप स्कूल में आ रही हुं।तुमने जो जज्बा इतने कम उम्र में दिखाया है ये काबिले तारीफ है।चेतन ने कहा मैम मैं अपनी कोशिश से इसको बड़ा किया है और आगे भी करूंगा।।अन्वेशा ने कहा हां मां जानती हो मैं हमेशा चेतन को कहती हुं कि कहा तुम इन बच्चों के लिए इतने सपने देख रहे हो? चेतन कहता है कि ये ही उज्जवल भविष्य है बेजूवान है पर बहुत कुछ करने की जज्बा ...और पढ़े

45

नौकरानी की बेटी - 45

अन्वेशा ने कहा अरे नानी चेतन भी आया है क्या हम कुछ देर तक बातें करते हैं और फिर से खाना दो ।कृष्णा ने कहा हां चलो अब देते हैं।फिर कुछ देर बाद अन्वेशा,चेतन और नानी मिल कर खाना खाने लगे।चेतन ने कहा वाह नानी बहुत अच्छा।इसे भी सीखा देना।कृष्णा ने कहा हां ठीक है।चेतन ने कहा घर क्या खाली लग रहा है। मैं तो आनंदी मैम का आइडियल हुं!पर मुझे बहुत कुछ सीखना है और भी। अन्वेशा ने कहा हां वही बाकी है मां सिर्फ़ मेरी है हां मैं उनको किसी के साथ बांट नहीं सकती हुं हां।चेतन ...और पढ़े

46

नौकरानी की बेटी - 46

आज पुरे चार साल बीत गए और आज आनंदी की हर एक कोशिश का फैसला होगा हां आज अन्वेशा डाक्टर बन गई और उसे बहुत ही अच्छे से सम्मानित किया गया।इसी समारोह में सभी को आमंत्रित किया गया था आनंदी भी गई थी।आनंदी का समर्पण एनजीओ आज एक सफल और जागरूकता का प्रतीक माना जाता है क्योंकि आनंदी ने इसका सटीक उदाहरण दिया कि आज हर कोई शिक्षित होगा और कोई भी बेसहारा नहीं रहेगा। समर्पण एनजीओ में वो सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराया था आनंदी ने की एक घर जैसा माहौल मिलें और सुरक्षित महसूस कर सकें।आनंदी को जब ...और पढ़े

47

नौकरानी की बेटी - 47

फिर सभी घर वापस आ गए और फिर सारा शापिंग का सामान एक अलमारी में रख दिया।अन्वेशा ने कहा मां कल देखना, मैं तो सोने जा रही हुं।आनंदी ने कहा हां सभी सोने चले।दूसरे दिन सुबह आनंदी और अन्वेशा। तैयार हो कर नीचे पहुंच गए और नाश्ता करने लगे।आनंदी ने कहा अन्वेशा और कुछ सामान छूट गया क्या?अन्वेशा ने कहा हां, कुछ देर बाद ही आनंदी ने बताया कि रीतू दी की एयर टिकट २६तारिख की हुई है।अन्वेशा ने कहा हां मां मुझे पता है।चलो कुछ शापिंग करने चले।आनंदी ने कहा हां चलते हैं।कृष्णा ने कहा आज मैं नहीं ...और पढ़े

48

नौकरानी की बेटी - 48

फिर रीतू स्टेज पर पहुंच गई और फिर एक बाक्स में दो अंगुठी लेकर अन्वेशा और चेतन को होने को कहा।फिर दोनों ने एक दूसरे को अंगूठी पहना दिया।शना एक केक लेकर पहुंच गई।फिर दोनों ने एक साथ मिलकर केक काट कर एक दूसरे को खिलाया।और फिर आनंदी, कृष्णा, रीतू, शैलेश भी स्टेज पर आ गए और सबने दोनों को केक खिलाया और बधाई दी।फिर चेतन के दोस्त, अन्वेशा के सारे दोस्त सब स्टेज पर पहुंच कर खुब मस्ती करने लगे।फिर सब मिलकर डांस करने लगे। डांस काफी देर तक चल रहा था।अन्वेशा के ये बहुत ही खूबसूरत पलों ...और पढ़े

49

नौकरानी की बेटी - 49

आनंदी का लंदन में चार साल के ऊपर हो गया।अन्वेशा एम डी के साथ ही प्रेक्टिस भी करने लगी को अब वापस जाना था उसका एयर टिकट भी बन चुका था।कृष्णा ने कहा आनंदी तू समझा दे अन्वेशा और चेतन को की शादी के लिए इंडिया वापस आना होगा।आनंदी ने कहा हां मां आप चिंता मत करो वो दोनों बड़े समझदार है।आनंदी ने भी सब पैकिंग पुरी कर लिया था।चेतन को समर्पण एनजीओ की सारी जिम्मेदारी दे दिया था।चेतन ने भी कहा हां मैम मैं पूरी तरह से समर्पण के लिए काम करूंगा आप चिंता मत करिए।आनंदी ने कहा ...और पढ़े

50

नौकरानी की बेटी - 50 - अंतिम भाग

आज आनंदी बहुत ही खुश हैं वो इसलिए कि अन्वेशा, चेतन, रीतू, शैलेश,शना सभी वापस आ रहे है।वो भी की शादी होने वाली है।।अन्वेशा की एम डी की पढ़ाई पूरी हो गई और वो भी गोल्ड मेडल के साथ ही।।अन्वेशा भी बहुत खुश थी और साथ में चेतन भी।।सभी एक लम्बी सफर के बाद मुम्बई एयरपोर्ट पर उतरे।वहां पर आनंदी ने अपने एनजीओ के दो सदस्य को भेज दिया था वो लोग ही सबको लेकर घर पहुंच गए।आनंदी सबको देख कर रोने लगी।अन्वेशा ने कहा मां देखो मैंने आपका सपना पूरा किया।आनंदी ने कहा हां बेटा आज मैं बहुत ...और पढ़े

अन्य रसप्रद विकल्प