मेरी दूसरी मोहब्बत

(163)
  • 380.2k
  • 35
  • 240.1k

अगर कोई लड़की किसी पूल पर हाथ हवा में फैलाये खड़ी नदी के पानी को निहार रही हो तो जरूरी तो नही वो सुसाइड करने वाली हो? हो सकता है कि वो नजारा देख रही हो तो मुसाफिरों और आशिकों अपनी सीट की पेटी बांध लें क्योंकि हम ला रहे है आपके लिए एक अनोखी कहानी वो भी मेरी जुबानी जिसका नाम है मेरी दूसरी मोहब्बत | अब कहानी शुरू होती है। हमारे हीरो पवन सिकरवार से जो कि एक फ्लॉप लेखक है और कुछ अच्छा लिखने के लिए अच्छी कहानी ढूंढ रहे है। अब उन्हें अच्छी कहानी मिली या नही ये तो नही पता लेकिन उन्हें उनकी पहली मोहब्बत जरूर मिल गई दूसरी तरफ है हमारी हीरोइन अवनी अवस्थी जो कि काफी अमीर और फलते फूलते दिल्ली की पंजाबी फैमिली का हिस्सा है लेकिन उनको कहानियों में कोई दिलचस्पी नही है इसलिए इन्हें कोई कहानी तो मिली नहीं लेकिन दूसरी मोहब्बत जरूर मिल गई। लेकिन कैसे? अरे बताते है बताते सब्र रखो भइया सब बताएंगे आये है तो बता कर ही जाएंगे। हमारी हीरोइन अवनी वजीराबाद के पुल पर खड़ी हाथ हवाओ में पसारे दुल्हन के लिबास में रात के 1 बजे खड़ी है तभी वहाँ पर एक गाड़ी रुकती है जिसमे से हमारे हीरो पवन सिकरवार उतर कर उसे आवाज लगाते है। पवन - ओए इतनी रात को पुल पर हवा खाने का सही टाइम नहीं है। नीचे उतर जाओ इसपर अवनी ने गुस्से में जवाब दिया। अवनि - मै तुम्हे यहाँ दुल्हन के लिबास में हवा खाने के लिए खड़ी दिखाई देती हूँ?

Full Novel

1

मेरी दूसरी मोहब्बत - 1

Part 1 - Suicide Spot अगर कोई लड़की किसी पूल पर हाथ हवा में फैलाये खड़ी नदी के पानी निहार रही हो तो जरूरी तो नही वो सुसाइड करने वाली हो? हो सकता है कि वो नजारा देख रही हो तो मुसाफिरों और आशिकों अपनी सीट की पेटी बांध लें क्योंकि हम ला रहे है आपके लिए एक अनोखी कहानी वो भी मेरी जुबानी जिसका नाम है मेरी दूसरी मोहब्बत | अब कहानी शुरू होती है। हमारे हीरो पवन सिकरवार से जो कि एक फ्लॉप लेखक है और कुछ अच्छा लिखने के लिए अच्छी कहानी ढूंढ रहे है। अब ...और पढ़े

2

मेरी दूसरी मोहब्बत - 2

Part 2 - Sorry ka jhamela अवनी कार मे बैठ जाती है और पवन उसको घूरते हुए पूछता है पवन - अरे कहाँ जाना बताओ तो सही मुझे कहानी में पूरा address नहीं बताया तुमने। अवनी - माडल टाउन सेक्टर 16, हाउस नं - 53, गली नं -.... पवन-ओहो बस करो सारा अभी बता दोगी क्या।माडल टाउन पहुंचने पर बताना बाकी। और बताओ अपने आलोक के बारे में ताकि मैं पूरी कहानी को सही ढंग से लिख सकूँ। अवनी - तुम मेरी मदद कर रहे या अपनी। पवन- अरे यार तुम भड़क बड़ी जल्दी जाती हो। तभी तो...... तभी ...और पढ़े

3

मेरी दूसरी मोहब्बत - 3

Part 3- Pehli Koshish रात का समय है। पवन इधर- उधर देखता है। क्या करूँ? ओह वो रही, इसकी समय सबसे ज़्यादा ज़रूरत थी। एक लम्बी मोटी लम्बी रस्सी.... जिसे देखकर पवन की आँखों में चमक आ जाती है। अब तो आव देखा न ताव तुरन्त पवन रस्सी को उठाकर दबे पाँव कमरे की खिड़की से रस्सी को लटकाता है। अचानक से अवनि के पिताजी करवट लेते हैं, पवन तुरन्त दीवार के पीछे छिप जाता है। जैसे- तैसे करके डरते डराते रस्सी की मदद से वह खिड़की से नीचे आ ही जाता है। उसके पास कोई सामान नहीं होता ...और पढ़े

4

मेरी दूसरी मोहब्बत - 4

Part- 4 Dusri Koshish अवनी रात को अपने पापा के कमरे में जाती है। उसके पापा कमरे की खिड़की पास खड़े होते है। अवनी- पापा? सुरेश जी – अरे बेटा तुम आओ मेरे पास यहां आओ, अवनी के पापा अवनी को सोफे पर बैठने का इशारा करते हैं, अवनी अपने पापा के साथ बैठ जाती है फिर उनके बीच में बातें शुरू होती है अवनी- पापा मुझे आपसे कुछ बात करनी हैं? सुरेश जी- हां बेटा क्या कहना है बताओ? अवनी – मैं जानती हूं मैंने आपका बहुत दिल दुखाया है मुझे वो शादी नहीं करनी थी इसलिए मुझे ...और पढ़े

5

मेरी दूसरी मोहब्बत - 5

Part - 5 Pawan ya anyone? पवन गार्डन मे बैठ कर planning कर रहा होता है उसके दिमाग मे भागने का तरीका आता है और वो घर की तरफ जाता है अवनी के पापा से कहता है....... पवन – अंकल मुझे मेरे एक दोस्त का फ़ोन आया अभी थोड़े देर पहले वो दिल्ली आया हुआ है तो मुझसे मिलने की ज़िद कर रहा है मे सोच रहा था मे मिल आता अगर आप कहे तो पवन ने हिचकिचाते हुए कहा.... सुरेश जी – बेटा रात हो रही है कल सुबह मिल लेना ???? पवन – अंकल वो क्या है ...और पढ़े

6

मेरी दूसरी मोहब्बत - 6

Part -6 Writer or Rajkumar? सीकर जिले के सिकरवारी किले के राजकुमार की शादी उसके पिताजी ने पाली जिले राजकुमारी सौंदर्या से तय कर दी है। दोनों बचपन के दोस्त हैं। लेकिन ज़रूरी नहीं कि बचपन के दोस्त एक-दूसरे से प्यार भी करते हों। जब से राजकुमार की शादी तय हुई थी तभी से वह समझ नहीं पा रहा था कि क्या करे? क्योंकि वह तो किसी और लड़की से प्यार करता है। इस जबरदस्ती शादी के लिए उसका मन नहीं मान रहा था। लेकिन वह करता भी क्या ? क्योंकि उसके पिताजी जी सिर्फ आदेश ही देते हैं। ...और पढ़े

7

मेरी दूसरी मोहब्बत - 7

Part – 7 Meeting Awani गुंडे राजकुमार को एक कार में बैठाकर ले जा रहे थे। नशे के इंजेक्शन वजह से राजकुमार को बेहोश कर दिया गया था। गुंडे नोएडा आ जाते है। जंहा पर वह एक फैक्ट्री में एक कमरे में राजकुमार को बंद कर देते है। टेबल पर खाने की थाली सजी होती है। राजकुमार को धीरे धीरे होश आता है तो वह चोंककर खड़ा हो जाता है और इधर उधर देखता है। वहाँ उसे कोई भी नही दिख रहा था। वह भागकर कर कमरे का दरवाजा खोलने की कोशिश करता है लेकिन वह बाहर से बंद ...और पढ़े

8

मेरी दूसरी मोहब्बत - 8

Part - 8 Aalok ki yaadein आधी रात को अभी अपने कमरे में करवटें बदल रही होती है नींद आने की वजह से उसें बैचैनी होने लगती है। वो हवा खाने छत पर जाती है वहां पवन को पहले से ही बैठा देख चौंक जाती है, अवनी -तुम आधी रात को यहां क्या कर रहे हो??? पवन -अगर मैं ये ही सवाल तुमसे पूछूँ तो ??? अवनी -तुम सीधे सीधे बात का जवाब नहीं दे सकते क्या? पवन -दे सकता हूं पर उसके लिए तुम्हारा question मुझे पसंद आना चाहिए | अवनि- गलती हो गई जो तुमसे पूछ लिया ...और पढ़े

9

मेरी दूसरी मोहब्बत - 9

Part - 9 Ishq-vishq अवनी गुस्से में पवन को गुड नाईट बोलती है और सोने चली जाती है | छत पर अकेले बैठ कर तारे गिन रहा होता है | तभी उसे गहर के वाले गोदाम से कुछ गिरने की आवाजें सुनाई आती हैं | पहले तो वो ध्यान नहीं देता, सोचता है शायद कोई बिल्ली-चूहा टॉम एंड जैरी खेल रहे होंगे | पर फिर जब दुबारा से आवाज़ आती है तो पवन चौंक जाता है | वो छत पर से ही गोदाम की ओर झाकता है | उसे वहां एक आदमी की परछाई दिखाई देती है | पहले ...और पढ़े

10

मेरी दूसरी मोहब्बत - 10

Part - 10 Shaadi ki Trip अवनी के माँ सुरेश जी से कहती है कि मैं सोच रही थी कल सुबह हम सब बंगला साहिब चलते हैं देखिए ना अवनी घर आ गई हमें इतना अच्छा दामाद मिल गया तो हमें बाबा जी को शुक्रिया दो तो करना चाहिए ना??? हां हां क्यों नहीं यह तो तुमने बहुत अच्छी बात कही है हम सब सुबह ही बंगला साहिब चलते हैं तुम सभी घर वालों को बता दो। सुरेश जी ने अपनी पत्नी से कहा। (अवनी कि माँ अवनी के कमरे में जाती है ) बेटा अवनी कल हम सब ...और पढ़े

11

मेरी दूसरी मोहब्बत - 11

Part - 11 Ex- Mangetar अवनी अवस्थी के घर पर शादी की तैयारियाँ जोर शोर से चल रही है। प्रभु अपने बंगले के सभी सदस्यों को बुलाकर मीटिंग बुलाते हैं। वीर भान प्रभु तुम्हें अवनी की शादी का इंतजाम अच्छी तरह देखना है। भान प्रभु- प्रा जी आप चिंता ना करो। हमारे घर की यह पहली शादी है। अवनी का चाचा अपनी भतीजी की शादी में कोई कमी नहीं छोडेगा। सुरेश प्रभु- मेहमान की लिस्ट बहुत लंबी है। सभी सांसद और शहर के जानी मानी हस्ती शादी में आएंगी। इंतजाम बहुत बढ़िया करना है। भान प्रभु - आप चिंता ...और पढ़े

12

मेरी दूसरी मोहब्बत - 12

Part -12 Ex ka Badla अवनी जब बार -बार समझाने पर नितेश प्रताप से शादी करने के लिए मना है तो तब ये सब बातें चुपके से नितेश प्रताप सुन रहा है। नितेश प्रताप - इस लड़की ने शादी के मंडप से भागकर मेरी और मेरे परिवार की बहुत बेइज्जती की है। इस बेइज्जती का बदला ‌मैं लेकर रहूगाँ। अवनी की चाची - अरे! नितेश बेटा तुम यहाँ हो । मैं तुम्हें ही ढूँढ रही थी। बोल कुछ करेगा या खड़ा ही रहेगा। तुम्हें मेरी और मेरे भैया ( तुम्हारे पापा) की insult का बदला लेना है। नितेश - ...और पढ़े

13

मेरी दूसरी मोहब्बत - 13

Part -13 Shaadi ki jaldibaazi पवन( परेशान होते हुए ) ये नितेश की गाड़ी कहाँ चली गई अचानक। पवन ड्राईवर को गाड़ी रोकने ‌को कहता है ‌। पहले सोचते हैं कि किस- किस तरफ जा सकता है वो। यहाँ तीन सड़कें जा रहीं हैं, एक बाहर नजफगढ़ की ओर, एक हरियाणा बदरपुर की ओर, एक सीधा जयपुर । हरियाणा बॉर्डर और जयपुर पर तो टोल टैक्स बिना निकल नहीं पाएगा वो । अवनी के पिताजी ने पुलिस तैनात जो करवा दी है। अब नजफगढ़ का रास्ता ही बच जाता है । वो इधर ही जा सकता है । पवन ...और पढ़े

14

मेरी दूसरी मोहब्बत - 14

Part -14 Awani ki haan पवन - ऐसा है इस वक़्त हम दोनों को थोड़ा सा time दो, जल्दबाजी नहीं। सुरेखा प्रभु अवनी और पवन की हाँ में हाँ मिलाती है। (दोनों बच्चों को आशीर्वाद देते हुए ) कोई नहीं बच्चों आप मन से ही शादी करना। दोनों बच्चे मुस्कुराते हुए चले जाते हैं। तभी इसी बीच पंजाब से दादा जी आए हैं। चौकीदार ने आकर बताता है। अवनी - (खुशी में चिल्लाते हुए) दादा जी... कहते हुए उनके गले लग जाती है। दादा जी - ओ मेरे सोना पुतर जी कैसे हो। अवनी - दादू आप आ गए ...और पढ़े

15

मेरी दूसरी मोहब्बत - 15

Part - 15 Love Triangle दोपहर के 2:00 बजे होते हैं तभी चिल्लाने की आवाज आती है अवनी!!! अवनी!!! अपने कमरे से बाहर निकलती हैं तो देखती है कि उसकी बेस्ट फ्रेंड उस से मिलने आई थी अवनी उसे देखकर बहुत खुश होती है और दौड़ती हुई उस के पास जाती है फिर दोनों आपस मे गले मिलते है। (अवनी चौंकते हुए वर्तिका से कहती है ) तु यहां कैसे ??? वर्तिका -वो यार मेरा ऑफिस में प्रोजेक्ट चल रहा है तो बस उसी सिलसिले में दिल्ली आई थी तो सोचा तुझसे मिलती जाऊ!!! हम कम से कम 2 ...और पढ़े

16

मेरी दूसरी मोहब्बत - 16

Part - 16 True Love पवन वर्तिका दोनों डांस करने मे busy होते है तभी पवन कि नज़रे अवनी ढूंढती है अवनी उसे कही दिखाई नहीं देती। पवन डर जाता है और वर्तिका से कहता है अवनी कही नज़र नहीं आ रही??? उस पर वर्तिका बोलती है अरे घबराओं मत यही होंगी और कहा जाएगी। पवन- मैं देखकर आता हूँ पवन अवनी को पूरे club मे देखता है पर वो उसे कही नज़र नहीं आती वो बहार जाता है तो अवनी बहार बैठी होती है पवन अवनी से पूछता है – तुम यहां क्या कर रही हो?? पार्टी अंदर ...और पढ़े

17

मेरी दूसरी मोहब्बत - 17

Part - 17 Faisla वर्तिका रोते रोते अपने कमरे मे आती है और अपना सामान पैक करने लगती है कमरे मे जाकर उसे रोकते हुए कहती है, अवनी-यार मुझे माफ कर दे मैंने गुस्से में कुछ भी बोल दिया और तू मेरी best friend है इतना तो तू मेरी बातों को नजरअंदाज कर ही सकती हैं। वर्तिका (गुस्से से)- हां कर सकती थी पर तूने किसी और की वजह से मुझे घर से जाने को कहा है और ये मै बिल्कुल बर्दाश नहीं कर सकती। अगर तुझे पवन पसंद है तो तू मुझे बोल सकती थी पर इस तरह ...और पढ़े

18

मेरी दूसरी मोहब्बत - 18

Part - 18 Bhaag gaye रात को सबके सोने के बाद अवनी चुपचाप अपने कमरे से निकलती है भागने लिए और वो उस मे कामयाब भी हो जाती है घर से बाहर उसकी एक फ्रेंड उसका कार मे वेट कर रही होती है वो कार मै बैठ कर निकल जाती है और दूसरी तरफ पवन भी भागने में कामयाब हो जाता है वो सीधा बस स्टॉप पर जाता है और बस का वैट कर रहा होता है (अवनी की मां अवनी से बात करने उसके कमरे मे जाती है ) वो अवनी को कमरे मे ना देख कर परेशान ...और पढ़े

19

मेरी दूसरी मोहब्बत - 19

Part - 19 Car Accident पवन ज़मीन पर गिरा होता है तभी कार से एक आदमी उतर कर देखते की कौन उसकी कार से टकराया है और वो आदमी पवन का चाचा होता है वो पवन को देख कर चौंक जाते है और उसे कहते है। पवन के चाचा- पवन बेटा उठो उठो वो उसे उठा कर कार मे बैठाते हैं पवन अपनी आंखे खोलता है तो अपने चाचा को देख कर हैरान हो जाता है वो बोलने की कोशिश करता है पवन- चाचा जी आप? आपकी कार से टकराया था क्या मैं??? पर आप इतनी रात को कहा ...और पढ़े

20

मेरी दूसरी मोहब्बत - 20

Part - 20 Rajyaabhishek पवन फैक्ट्री में बंद इधर उधर जाने का रास्ता ढूंढता है पवन -किसने किया होगा चाचा जी पता नहीं कहां होंगे,? कही ये सब अवनी के पापा ने तो नहीं करवाया ?? हो सकता है अवनी ने सब सच बता दिया हो?? तू तो गया पवन !!! पवन चिल्लाने लगता है कोई है बचाओ!!! पर दूर-दूर तक उसकी आवाज सुनने को कोई नहीं होता,उसके मन में 100 सवाल चल रहे होते हैं तभी उसे किसी की चलने की आवाज आती है मानो कोई उसकी तरफ बढ़ रहा हो!!! पवन – लगता है कोई आ रहा ...और पढ़े

21

मेरी दूसरी मोहब्बत - 21

Part - 21 Ek saal baad ( एक साल बाद ) पवन शीशे के सामने अपने बाल संवार रहा है और अपने आप से बात करता है!!! क्या बात है पवन बहुत हैंडसम लग रहा है । (तभी पवन की मां उसके पास आती है) पवन की मां- लगना भी चाहिए आज तुम्हारे लाइफ का बहुत बड़ा दिन जो है। पवन -हां मां बहुत बड़ा दिन‌ तो है पवन अपने मां से अपनी खुशी ज़ाहिर करते हुए कहता है।पवन की मां पता नही कब से तुम्हे लिखने का शौक चढ़ा और इस मै तुम्हे कामयाबी भी मिल गई पर ...और पढ़े

22

मेरी दूसरी मोहब्बत - 22

Part - 22 Awani kahan hai? पवन और अवनी के घरवालों का आमना सामना होता है | अवनी के (गुस्से में) पवन का कॉलर पकड़ते है | अवनी के चाचा – कहाँ है मेरी अवनी ? क्या किया तूने उसके साथ ? कहीं दिख नही रही है | पवन हक्का बक्का रह जाता है और इससे पहले की कुछ कह पाता पवन का दोस्त अजय और पवन के सिक्योरिटी गार्ड्स आ जाते है और अवनी के चाचा को पवन से दूर हटाते हैं | ) अजय (पवन से) – क्या हो रहा है ये सब ? पवन तू ठीक ...और पढ़े

23

मेरी दूसरी मोहब्बत - 23

Part - 23 California पवन अवनी को ढूंढने का फैसला करता है और वह कैलिफोर्निया जाने का सारा अरेंजमेंट लेता है पर उसे यह समझ नहीं आ रहा था कि वह कैलिफोर्निया जा तो रहा है पर उसे जगह पता नहीं थी जहां पर आलोक और अवनी रह रहे हैं।। पवन -मेरी शाम की फ्लाइट है, और मुझे यह भी नहीं पता कि वह दोनों कैलिफ़ोर्निया में कहां रहे हैं मैं कैसे उनका पता लगाऊंगा मुझे किसी और से पता लगाना होगा पर आलोक के बारे यहां किसे पता होगा ?? अवनी से आलोक के बारे में मैंने भी ...और पढ़े

24

मेरी दूसरी मोहब्बत - 24

Part - 24 Pawan in Jail पवन को पुलिस जेल ले जा रही होती है | गाडी कुछ ही पे पोह्ची होती है कि सड़क पर चलती हुई मायूस दिख रही अवनी पवन को पुलिस की जीप में देख कर हक्की बक्की रह जाती है | एक बार को तो उसे लगता है कि ये उसकी आँखों का कोई भरम है,और सोचती है कि आखिर पवन यहाँ केसे हो सकता है, वो यहाँ क्यों आएगा | फिर वो दुबारा जीप की तरफ ध्यान से देखती है तो वह पवन ही होता है | पुलिस ( पवन से ) – ...और पढ़े

25

मेरी दूसरी मोहब्बत - 25

Part - 25 Desi Majaak (पवन और अवनी एक गार्डन मे बैठे बाते करते है ) पवन – एक बोलूं अवनी?? अवनी -हां बोलो ना?? पवन -बुरा मत मानना पर तुमने अभी तक अपने घर वालो को अपने बारे में ना बता कर बहुत गलत किया किया है तुम्हे पता की वो लोग कितना परेशान है तुम्हारे लिए ??? अवनी- हां मुझे पता है सब पता है मैने बहुत कोशिश की थीं, उन्हे सब बताने की पर सच बताऊं तो मेरी हिम्मत ही नहीं हुई उनसे बात करने की,, अवनी ये बाते वक्त भावुक हो जाती है तो पवन ...और पढ़े

26

मेरी दूसरी मोहब्बत - 26

Part - 26 Alok Returns पवन अवनी से कहता है की वो उसके साथ रहना चाहता है जब तक वापस इंडिया नही चला जाता, अवनी उसके साथ रहने के लिए मान जाती है । पवन- तो एक काम करते हैं मे यह कही एक घर देखता हूं जहां हम अच्छे से रहे सके ?? अवनी -मैं यहां एक आदमी को जानती हु जो हमारे इस मे मदद कर सकता है वो हमे एक अच्छा घर दिलवा सकता है। पवन -तो ठीक है,तुम उससे बात कर लो कल तक हम शिफ्ट हो जायेंगे,मैं भी उस होटल के रूम में अकेला ...और पढ़े

27

मेरी दूसरी मोहब्बत - 27

Part - 27 Date Night अवनी बस गार्डन में बैठकर आलोक की बातें सुन रही थी,आलोक की किसी भी का जवाब नहीं दे रही थी बस उसकी तरफ घूरे जा रही थी।। आलोक-अवनी में इतनी देर से अकेले बोले जा रहा हूं तुम कुछ जवाब क्यों नहीं देती?? कुछ तो बोलो प्लीज कुछ बोलो?? अवनी-क्यों दू मैं तुम्हें कोई भी जवाब तुमने मुझे कुछ बोलने लायक छोड़ा है, तुम्हारा जब मन करता है तुम मेरी लाइफ में आ जाते हो जब मन करता है मेरी लाइफ से चले जाते हो तुम्हें क्या लगता है जो तुम चाहोगे वैसे ही ...और पढ़े

28

मेरी दूसरी मोहब्बत - 28

Part - 28 Rejection अवनी असमंजस में रहती है रिंग को देख कर आलोक ( अवनी से ) – i know जो कुछ भी हुआ उसमे मेरी गलती है | पर बेबी तुम भी समझो ना मेरे लिए मेरे सपने भी तो important है ना | मैं तुम्हे कभी नही छोड़ना चाहता था | मैं तो बस अपने सपने पूरे करना चाहता था और मैं तो चाहता था की तुम भी मेरा साथ दो इन् सबमे पर तुम ही भाग के शादी करने की जिद करने लगी | तुमने मेरे पास और कोई रास्ता ही नही छोड़ा था बेबी, ...और पढ़े

29

मेरी दूसरी मोहब्बत - 29

Part - 29 Dusri Mohabbat अवनी एयरपोर्ट के लिए निकल जाती है पर बीच रास्ते मैं उसकी cab खराब जाती है । (अवनी cab वाले से पूछती है ) कितना टाइम लगेगा ठीक होने मेरी filght है आधे घंटे मे प्लीज़ आप थोड़ा जल्दी कीजिए ना?? Cab wala – हां मैं कर रहा हूं मैडम!! वो पूरी कोशिश करता है पर उसकी cab ठीक नही होती । अवनी वहाँ एक और कैब करती है और वहां से निकल जाती है जब एयरपोर्ट पहुंचती है तो उसकी flight miss हो जाती है । अवनी- क्या यार क़िस्मत ही खराब है ...और पढ़े

30

मेरी दूसरी मोहब्बत - 30

Part - 30 Waapsi पवन अपनी सोच में डूबा होता है उसे क्या करना चाहिए, और सबको अपने बारे सच‌ बता देना चाहिए या चुपचाप रहकर शादी कर लेनी चाहिए?? तभी वह अवनि के पापा आ जाते है और पवन को सोच मे डूबे हुए देख वो पवन से कहते है - सुरेश जी -अरे पवन बेटा आओ बैठो बैठो दरअसल मैं तुमसे पूछना चाहता था कि हूं कि तुम्हे शादी सच में करनी है या इस बार भी भागने का प्लान है अगर ऐसा हैं तो बेटा अभी बता दो दर हम कुछ उम्मीद नहीं रखेंगे सुरेश जी ...और पढ़े

31

मेरी दूसरी मोहब्बत - 31

Part - 31 Bridge memories अवनी और पवन उसी पुल पर वापस जाते है | ठंडी ठंडी हवाएं चल होती है, अवनी और पवन चलते चलते उसी वजीराबाद के पुल पर पहुँच जाते हैं, जहाँ वो पहली बार मिले होते हैं | दोनों एक दुसरे की तरफ देखके मुस्कुराते हैं | दोनों की यादें ताज़ा हो जाती हैं | अवनी – यकीन नही होता ना की एक साल बीत गया हमे एकसाथ | ( हस्ते हुए ) हम दोनों कितने पागल से थे ना | पवन – हम दोनों नही, सिर्फ तुम | पागल लड़की ! महारानी चली थी ...और पढ़े

32

मेरी दूसरी मोहब्बत - 32

Part - 32 Gundagardi सुरेश जी रात को सोने की कोशिश करते हैं पर उन्हें नींद नहीं आती यह कर कि वह अपनी पार्टी का हिस्सा नहीं है वह‌‌ उठकर खड़े हो जाते हैं और बाहर की ओर जाने लगते हैं वहीं दूसरी और पवन खिड़की से उन्हें बाहर की तरफ जाते हुए देख लेता है वो उन्हें देख कर थोड़ा हैरान हो जाता है कि इस समय वह कहां जा रहे हैं फिर वो उनके पास जाता है और उनसे पूछता है, पवन-अंकल जी आप इतनी रात को कहां जा रहे हो? सुरेश जी-कुछ नहीं बेटा बस नींद ...और पढ़े

33

मेरी दूसरी मोहब्बत - 33

Part - 33 Jail ki sair अवनी और उसकी मां पवन और सुरेश जी को लेकर परेशान होती है देर हो जाती है वह दोनों घर नहीं आते तभी एक आदमी बाहर गेट पर आता है अवनी उसके पास जाती है और उससे कहती है कौन हो आप ??क्या चाहिए तुम्हें?? तो वह आदमी कहता है मैंने अभी-अभी सुरेश जी को और उनके साथ एक लड़का भी था उन दोनो को पुलिस पकड़ कर ले जा रही थी मैंने सोचा मैं आपको पहले बता दूं इसलिए मैं आपको यह बताने आ गया। अवनी जब ये सुनती है तो घबरा ...और पढ़े

34

मेरी दूसरी मोहब्बत - 34

Part - 34 Truth Bombs पवन अपने पापा का इंतजार करता है उसको पूरा भरोसा होता है कि उसके से बचाने जरूर आएंगे, तभी एक लाल बत्ती की गाड़ी की आवाज आती है सभी पुलिस वाले दंग रह जाते हैं और खड़े हो जाते हैं जैसे कि मानो भगदड़ सी मच गई हो, पवन यह सुनकर जान जाता है कि उसके पापा आ गए हैं पवन के पापा गाड़ी से उतरते हैं तो सभी पुलिस वाले उन्हें सलाम करते हैं उसके पापा पुलिस स्टेशन के अंदर जाते हैं वह पुलिस वाला जो अवनी और सुरेश जी से बदतमीजी कर ...और पढ़े

35

मेरी दूसरी मोहब्बत - 35

Part - 35 Pawan ki Safai पवन अपने घर पहुंचता है और घर पहुंचते ही पवन के पापा बस हों जाते है पवन से सवालों की लिस्ट ले कर । पवन के पापा-पहले तुम ये बताओ की वो लोग कौन थे?और वो तुम्हे इतना बुरा भला क्यों बोल थे?ऐसा तुमने क्या कर दिया ?? पवन की मां -क्या हुआ जी कौन लोग पवन को बुरा बोल रहे थे?? पवन के पापा-ये तो आपको आपका लाड़ला ही बताएगा की क्या गुल खिलाए है इसने,पवन तुमने सुना नहीं मैंने क्या पूछा है मुझे जवाब चाहिए। पवन --वो मुझे कुछ भी बुरा ...और पढ़े

36

मेरी दूसरी मोहब्बत - 36

Part - 36 Pitaji ka Manana पवन पूरी रात अपने फैसले के बारे में सोचता है और फाइनली अपनी पर पहुंच जाता है सुबह वह अपने पापा से बात करने उनके पास जाते हैं तो देखते कि वह अपने दोस्तों के साथ बैठे बातें कर रहे होते हैं उनके पास जाकर कहता है, पवन- पापा मुझे आपसे बात करनी है?? पवन के पापा-मैं थोड़ा बिजी हूं मैं तुमसे थोड़ी देर में बात करता हूं। पवन - मैं आपका इंतजार कर रहा हूं पवन यह कहकर वापस अपने कमरे में चला जाता है। उनके दोस्तों में से एक दोस्त उन ...और पढ़े

37

मेरी दूसरी मोहब्बत - 37

Part - 37 Sagai ya Drama पवन की सगाई की खबर सुनते ही अवनी के परिवार वालो को धक्का लगता है | उनको यकीन नहीं हो रहा होता की पवन एसा कैसे कर सकता है | जितना प्यार उन्हें पवन पर वहां आने से पहले आ रहा होता है, उतना ही गुस्सा उन्हें पवन की सगाई का सुन के आता है | सुरेश जी ( अपने परिवार से ) – ओये चलो ओये ! अब यहाँ रुकने का कोई फायदा नही है | जिसके लिए हम यहाँ आये थे अब वो ही किसि और से सगाई कर रहा है ...और पढ़े

38

मेरी दूसरी मोहब्बत - 38

Part - 38 Shaadi ki Taiyaari पवन के पिताजी अवनी को पवन से मिलाने ले जाते हैं, तभी पवन माँ वहां आ जाती है | पवन की माँ – अरे आप यहाँ क्या कर रहे हैं ? आपको शर्मा जी कबसे ढूंढ रहे हैं| पवन के पिता जी – अरे मैं तो अवनी बेटी के साथ था | अवनी का परिवार भी यहीं हैं | इन् सबको लगा था कि आज पवन की सगाई है, बेचारे डर ही गए थे और मैंने भी मज़ाक में कह दिया कि पवन की सगाई हो रही है | मैं इन्हें पवन से ...और पढ़े

39

मेरी दूसरी मोहब्बत - 39

Part - 39 Accident शादी की डेट फिक्स हो जाती है, दस दिन में पवन और अवनी की सगाई वाली होती है ये सुन कर पवन और अवनी खुश हो जाते है | दोनों सबके पैर छू कर आशीर्वाद लेते हैं | सभी परिवार वाले ख़ुशी ख़ुशी उनको आशीर्वाद देते हैं, बस पवन की माँ ही होती है जो इस रिश्ते से खुश नही होती है | पवन के पिताजी अपनी वाइफ को समझा तो लेते है पर पवन की माँ ने अवनी को दिल से नही अपनाया था वो अभी भी यही सोच रही थी कि कैसे तैसे ...और पढ़े

40

मेरी दूसरी मोहब्बत - 40

Part - 40 Mumbai अवनि अपने घर आ जाती है। दिन पर दिन बीतते जा रहे होते हैं पर का कुछ पता नहीं चलता, अवनि रोज़ पवन के लिए प्रार्थना करती थी, 1 दिन भी ऐसा नहीं बीता था जब अवनी रोई ना हो ।अवनि के परिवार वाले उसे समझाते रहते थे किपवन मिल जाएगा पर कोई उम्मीद की किरण दिखाई नहीं दे रही थी। अवनी पागलों की तरह घर में ही पड़ी रहती थी कभी बालकनी में जाती तो कभी दरवाजे पर खड़ी रहती, हमेशा बड़बड़ातीरहती कि पवन कहाँ हो तुम पवन कहाँ हो तुम ? अवनी के ...और पढ़े

41

मेरी दूसरी मोहब्बत - 41

Part - 41 Doubts Anuj par अनुज को जॉब ऑफर कर के अवनी वहां से चली जाती है | की माँ – अनुज बेटा लगता है बाप्पा ने अपनी सुन ली | इतने दिनों से तू नौकरी ढूंड रहा था तो नही मिली और मैंने कल ही बप्पा से मन्नत मांगी थी की अगर तुझे नौकरी मिल जाएगी तो मै सिध्ही विनायक में बाप्पा को मोदक का भोग लगाउंगी और देख बाप्पा ने मेरी सुन ली, नौकरी खुद घर तक चल कर आ गयी | तू इसे ऐसे ठुकरा मत | अनुज – आई ! तू बहुत भोली है ...और पढ़े

42

मेरी दूसरी मोहब्बत - 42

Part - 42 Asliyat अवनी के दिमाग में बहुत सारे सवाल चल रहे होते हैं उसे कुछ समझ नहीं रहा होता है । अवनी- आखिर ऐसा कैसा हो सकते हैं माना कि दो लोगों की शक्ल एक जैसी हो सकती है पर दोनों की बीच एक जैसी similarities कैसे हो सकती है? मुझे एक बार अनुज की आई से बात करनी होगी वही मुझे इसके बारे में बता सकती हैं। (अवनी अनुज कि आई से मिलने उनके चॉल में जाती है) अवनी (बाहर दरवाजे पर) - क्या कोई घर पर है? अनुज की आई अरे अपनी मैडम आप आइए ...और पढ़े

43

मेरी दूसरी मोहब्बत - 43

Part - 43 Memory अवनी अनुज के साथ घर के लिए निकल पड़ती है दोनों घर पहुंचते हैं जैसे उसके मां-बाप अनुज को देखते हैं, उनकी खुशी का ठिकाना नहीं होता, (पवन के पापा अनुज को जाकर गले लगा लेते हैं), पवन के पापा (emotional हो के कहते है -बेटा तू कैसा है? और कहां था इतने दिनों से? (पवन की मां भी आकर उसे गले लगा लेती है और उनका रो रो कर बुरा हाल हो जाता है) माया जी -तेरे लिए मैंने कितने व्रत रखें कितने मंदिरों में गई कि तू सलामत रहे और सही सलामत घर ...और पढ़े

44

मेरी दूसरी मोहब्बत - 44

Part - 44 Wajirabaad अवनी और अनुज वजीराबाद के लिए निकल जाते हैं अवनी मन ही मन उम्मीद करती कि वजीराबाद पहुंच कर पवन को सब याद आ जाये और सब सही हो जाए, अवनी पूरे रास्ते यही सोच कर निकाल देती है वह दोनों वजीराबाद के पुल पर पहुंच जाते हैं दोनों गाड़ी से बाहर निकलते है। अनुज जब वहां पहुंचता है तो वो उस जगह को देखकर कहीं खो सा जाता है। अवनी-क्या हुआ पवन तुम रुक क्यों गए आगे चलो ना?? अनुज – अपुन को यहां आ कर ऐसा लगा रेला हैं अपुन पहली बार यहां ...और पढ़े

45

मेरी दूसरी मोहब्बत - 45

Part - 45 Asli Pawan अनुज और उसकी मां कमरे में जाते हैं जहां पर पवन कोमा में होता अनुज- अब कैसे पता करें कि यह कैसे रहता था कैसी बाते करता था, यह तो कोमा में है जब तक इसे होश नहीं आ जाता हमें इसके बारे में कुछ पता नहीं चल पाएगा इसके बारे में, अभी फिलहाल मुझे वापस जाना होगा काफी देर हो गई है मैं चलता हूं और इसका ध्यान रखना यह हमारे लिए सोने की मुर्गी है अगर इसे कुछ हुआ तो हम अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सकते, अनुज के पापा- अरे ...और पढ़े

46

मेरी दूसरी मोहब्बत - 46

Part - 46 Awani ka shak साथ में सब डिनर टेबल पर बैठे गप्पें मार रहे होते हैं अनुज पवन की तरह मजाकिया अंदाज में बातें करता है और सब को हंसाता है इसे घर वालों को तो यकीन हो चुका था कि वह पवन ही है, तभी पवन के पापा अचानक बोलते हैं- अवनी कहां है??कहीं दिखाई नहीं दे रही!!! सुरेश जी- वह इस समय टेरिस पर होती है पता नहीं शुरु से आदत है उसे वहां अकेले बैठने की पक्का कुछ ना कुछ सोच रही होगी, अनुज- तो ठीक है मैं उसके पास जाता हूं और पता ...और पढ़े

47

मेरी दूसरी मोहब्बत - 47

Part 47: Mission Search Pawan पवन के पापा अवनी को देखकर पूछते हैं अरे बेटा तुम यहां?? अवनी-जी अंकल कल आप अपनी फाइल मेरे घर छोड़ गए थे ना तो मैंने सोचा कि कहीं जरूरी फाइल ना हो इसलिए मैं बस लौटाने आ गई। पवन की पापा- अरे हां बेटा कल मैं इसे ढूंढ ढूंढ कर थक गया कल मैं इतना परेशान हों गया था मुझे लगा मैंने कहीं फाइल गुम कर दी हैं, अच्छा तुम समय पर ले आई बहुत काम की फाइलें हैं अभी मुझे इसे ले कर ऑफिस जाना है पवन के पापा अपनी file लेकर ...और पढ़े

48

मेरी दूसरी मोहब्बत - 48

Part 48: Treatment अवनी पवन को वहां से बाहर निकाल कर ले तो आती है पर वह इस सोच डूबी होती है कि आखिर वह पवन को लेकर जाए कहां, अवनी- मुझे समझ नहीं आ रहा कि मैं पवन को ले कर कहां जाऊं मैं इसे अभी किसी के सामने नहीं ला सकती इससे पवन को जान का खतरा हो सकता है, मुझे इसे किसी ऐसी जगह पर छुपा कर रखना होगा जहां पर इसे कोई ढूंढ ना सके, और जब तक पवन ठीक नहीं हो जाता मुझे इस राज को राज रखना होगा, अगर अनुज को खबर भी ...और पढ़े

49

मेरी दूसरी मोहब्बत - 49

Part 49: Memory Test अवनी को लगता है कि वह अपनी कोशिश में कामयाब हो रही है पर अनुज दिमाग लगाकर( अवनी से कहता है) अनुज -अरे हां बाबा पूरी बात तो सुन लो तुमने मेरे लिए blue color की shirt पसंद की, और कुछ ही देर पहले तुमने ही तो बोला था कि जो तुम मेरे लिए पसंद करोगी मैं वही पहनूँगा, और मैंने कहा कि यह मुझ पर अच्छी लगेगी, क्योंकि तुमने मेरे लिए पसंद की है, और अब से मेरा favorite कलर Blue भी है क्योंकि यह कलर तुमने मेरे लिए पसंद किया है, तुम्हारी पसंद ...और पढ़े

50

मेरी दूसरी मोहब्बत - 50

Part 50: Bye Bye Anuj अनुज अवनी को मारने ही वाला होता है तभी वहां पर पुलिस आ जाती और पुलिस के साथ पवन के पापा होते हैं पवन के पापा अनुज को पकड़कर उसे दो चांटे लगाते हैं, पवन के पापा- तूने सोचा भी कैसे कि तू अवनी को नुकसान पहुंचा पाएगा? तू ने क्या सोचा कि तू हम सबको बेवकूफ बनाकर अपने मकसद में कामयाब हो जाएगा? पर इतना आसान नहीं है, मुझे तुझ पर शक हो गया था तेरी हरकतों की वजह से तेरे बात करने के तरीके से तेरे छोटी-छोटी चीजें में नोटिस करता था, ...और पढ़े

51

मेरी दूसरी मोहब्बत - 51

Part 51: Awani ki koshish योगींद्र जी ( पवन के पापा)पवन को लेकर आते हैं उनके साथ अवनी भी है, जब वह पवन को घर की तरफ लेकर आ रहे होते हैं, माया जी ( पवन की मां) बाहर गार्डन में पेड़ों को पानी दे रही होती हैं वह देखती हैं,की पवन इस हालत में तो, वह दौड़ती हुए उनके पास जाती है और योगींद्र जी से पूछती है, माया जी (घबरा कर)-क्या हुआ पवन को ??थोड़ी देर पहले तो सही सलामत था, इसे क्या हुआ‌ अचानक से?? योगींद्र जी-अरे घबराने वाली कोई बात नहीं है तुम शांत हो ...और पढ़े

52

मेरी दूसरी मोहब्बत - 52

Part 52: First day आज पवन का पहला दिन होता है कॉलेज का वो बहुत excited होता है कॉलेज के लिए, वो अच्छे घर का लड़का होने के बवाजूद उस simple रहना पसंद होता है, उसे और लड़को की रहा fashion की knowledge नहीं होती इसलिए वो एक simple सी शर्ट और pant पहन कर ready हो जाता हैं। माया जी पवन के पास आती है( और कहती है)- अरे इतने सारे कपड़े है तेरे पास पर इतनी पूरी shirt क्यों पहनी है? तेरे कॉलेज का आज पहला दिन है बेटा थोड़ा अच्छा बन कर जा, तुझसे ज्यादा तो ...और पढ़े

53

मेरी दूसरी मोहब्बत - 53

Part 53: Friendship दोनों के बीच गहरी दोस्ती हो जाती है साथ - साथ के साथ सारा दिन दोनों रहते हैं इस क्लास में साथ बैठते हैं कैंटीन में साथ घूमते हैं और यहां तक कि वंशिका पवन के साथ बाइक पर बैठकर बाहर घूमने भी जाती है। एक दिन वंशिका अपने दोस्तों के साथ होती है तभी उसकी एक दोस्त (वंशिका से कुछ पूछती है )-यार आजकल तेरी और पवन की दोस्ती आसमान छोरी है तुम दोनों साथ में इतना रहते हो कि तू तो हम सबको भूल ही गई है? वंशिका - ऐसी कोई बात नहीं है ...और पढ़े

54

मेरी दूसरी मोहब्बत - 54

( पवन बिस्तर पर नशे में लेटा होता है ) पवन अपनी किस्मत को लेकर बहुत परेशान हो चूका हमेशा किस्मत उसकी ही बुरी होती थी लेकिन वह अपनी राजकुमार होने की असलियत भी तो नहीं बता सकता है इसलिए चुपचाप वह अपना फ़ोन देखता है। पवन (अपने आप से कहते हुए) – मुझे क्या करना चाहिए? क्या उसे सच बता देना चाहिए की मैं एक राजकुमार हूँ? लेकिन इससे तो वह मेरी अमीरी से प्यार करेगी मैं चाहता हूँ की मुझे ऐसी लड़की मिले जो सिर्फ मुझे प्यार करें ना की मेरे पैसे को। फिर मैं क्या करूँ? ...और पढ़े

55

मेरी दूसरी मोहब्बत - 55

Part 55: Breakup पवन – Hii…. बेबी कहाँ हो तुम आजकल। रिप्लाई तो करो न प्लीज। वंशिका – Hii… – तुम मेरे मैसेज का रिप्लाई भी नहीं करते और न ही मेरा फ़ोन उठाते हो। वंशिका – बताया तो था न उस दिन कि आजकल मैं बहुत बिजी रहती हूँ। पवन – अरे मेरे लिए थोड़ा सा तो टाइम निकाल लो बात करने के लिए। वंशिका – हाँ तो निकाल तो दिया न। अभी कर रहा हूँ न बात। पवन – तुम इतना रुड बात क्यों कर रहे हो। वंशिका – (गुस्से से भरे कुछ इमोजी दिए) पवन – ...और पढ़े

56

मेरी दूसरी मोहब्बत - 56

Part 56: Pawan ki zidd अब अवनी के पास कोई और रास्ता नहीं बचा था,क्योंकि पवन दिन-रात वंशिका को करता रहता था और वो नहीं चाहती थी पवन की और हालत बिगड़े इसलिए उसने एक फैसला लिया और ये फैसला था वंशिका को चिट्ठी लिखना, अवनी (वंशिका को चिट्ठी लिखती है)- हाय !!मेरा नाम अवनी है, और मैं दिल्ली शहर की रहने वाली हूं, मैं जानती हूं कि तुम्हारा नाम वंशिका हैं, अब तुम्हें इस बात की हैरानी हो रही होगी कि मुझे तुम्हारा नाम कैसे पता, दरअसल मैं और पवन एक दूसरे से प्यार करते हैं,और हमारी जल्द ...और पढ़े

57

मेरी दूसरी मोहब्बत - 57

Part 57: Lover Returns वंशिका को देखकर पवन के माता पिता बहुत हैरान हो जातें है, वह यही सोचें होते हैं की आखिर वंशिका यहां आई कैसे?? फिर योगेंद्र जी फिर अवनी की तरफ देखते हैं और वो चौंक जाते है क्योंकि अवनी पवन और वंशिका को देखकर मुस्कुरा रही होती है,तो वह समझ जाते हैं कि जरूर इसके पीछे अवनी हैं उसी ने कुछ ऐसा किया जिसकी वज़ह से वंशिका यहां पर है। वंशिका ( emotional हो के)-यह क्या हालत हो गई है तुम्हारी मुझे अवनी ने letter लिखकर सब बता दिया है कि तुम्हारे साथ क्या हुआ ...और पढ़े

58

मेरी दूसरी मोहब्बत - 58

Part 58: Life Partner वंशिका और पवन घर की तरफ वापस निकलते हैं वंशिका एक गहरी सोच में डूबे आप से बातें कर रही होती है, वंशिका खुद से (बात करते हुए)-अभी बहुत अच्छा मौका है पवन को वापस अपना बनाने का और अब एक बात तो मुझे पता चल गई कि पवन जितना प्यार मुझे करता है, और कोई नहीं कर सकता वह जितना मेरे लिए पागल हो सकता है और कोई नहीं हो सकता, इससे अच्छा life partner कहां मिलेगा मैं ही पागल थी जो पहले नहीं समझ पाई पर अब वो गलती में दोबारा नहीं करूंगी, ...और पढ़े

59

मेरी दूसरी मोहब्बत - 59

Part 59: Galat Dawai अगले दिन अवनी पवन के घर पहुंचती है वो पवन के लिए गाजर का हलवा लाती है क्योंकि गाजर का हलवा पवन को बहुत ही पसंद होता है। अवनी-पवन तुम्हारे लिए मैं आज का गाजर का हलवा बना कर लाई हूं खुद अपने हाथों से तुम्हें गाजर का हलवा बहुत पसंद है ना? पता है पहले जब मेरे घर आया करते थे तो मेरे ही हाथ का गाजर का हलवा खाते थे, तो आज भी खा कर बताओ ना कैसे बनाया है मैंने गाजर का हलवा? पवन- अरे ये तो coincidence ho गया आज तो ...और पढ़े

60

मेरी दूसरी मोहब्बत - 60

Part 60: Dhokha अवनी (खुद से बात करते हुए)-मैं वंशिका को इन सब में कामयाब होने नहीं दे सकती जल्द से जल्द उसकी असलियत सबके सामने लानी होगी?? अवनी पवन से मिलने उसके कमरे में जाती है पर पवन अपने कमरे में सो रहा होते हैं, फिर उसकी नजर टेबल पर पड़ी दवाइयों पर पड़ती है, अवनी- पता नहीं पवन दवाइयां ठीक से ले रहा है कि नहीं? पता नहीं वह लड़की पवन को दवाइयां ठीक से दे भी रही है कि नहीं? अवनी जब उन दवाओं को देखती है तो उसके होश उड़ जाते हैं, अवनी- ये वो ...और पढ़े

61

मेरी दूसरी मोहब्बत - 61

Part 61: Memory Relapse अवनी दिल्ली वापस चली जाती है | दिल्ली पहुँचते ही अवनी को माता का मंदिर है और वो वहां जाती है और अंदर जाते ही माता के आगे रोते हुए माता से कहती है – हे माता रानी तू इतनी परीक्षा क्यूँ ले रही है मेरी ? Awani- पहले अलोक को मेरी लाइफ में लायी और उसे मुझसे छीन लिया, मैंने तुम्हारा फैसला समझ के तुम्हे कुछ नही कहा फिर तुमने पवन को मेरी ज़िन्दगी में भेजा तो मुझे लगा की finally अब मुझे मेरी असली मोहब्बत मिल गयी पर तुमने उसे भी मुझसे छीन ...और पढ़े

62

मेरी दूसरी मोहब्बत - 62

Part 62: Vanshika ki sacchai वंशिका पवन के लिए दवाई और खाना ले कर जाती है | वंशिका – ! देखो मैं तुम्हारे लिए तुम्हारा favourite पालक पनीर बना के लायी हूँ, और साथ में गुलाब जामुन भी | अब जल्दी से उठो और खालो इसे, मैंने खुद बनाया है अपने हाँथो से ! पवन ( मुस्कुरा के ) – अरे वाह ! तुम्हे तो सब याद है वंशिका ! मेरी पसंद ना पसंद ! वंशिका – हाँ ! क्यूंकि याददाश्त तुम्हारी गयी थी मेरी नही ! दोनों जोर से हस्ते हैं | पवन – तुम भी ना अवनी ...और पढ़े

63

मेरी दूसरी मोहब्बत - 63

Part 63:Awani ki shaadi पवन दिल्ली जाने कि तय्यारी करने लगता है | वो अपने कपडे और सामान पैक लगता है | तभी उसकी माँ वहां आ जाती है और उससे पूछती है कि वो कहाँ जा रहा है | पवन – माँ मैं अवनी से बात करने जा रहा हूँ | उसने मेरे लिए काफी कुछ झेला है | मैंने जाने अनजाने में पता नही कितने दुःख दिए हैं उसे | माया जी – हाँ तू कह तो सही रहा है | ना जाने कितने दिनों से वो लड़की हम सबको सच के बारे में बताना चाह रही ...और पढ़े

64

मेरी दूसरी मोहब्बत - 64

Part 64: Pawan Returns पवन और अवनी दोनों साथ में घर वापस जाते हैं, वहां जाकर दोनों देखते हैं वहां का माहौल फीका हो चुका होता है । पवन के मां और पापा दोनों भी वही होते हैं।पवन यह देखकर सोचता है कि अब तो उसकी खैर नहीं है। उन दोनों को देखकर चाचा जी को बहुत गुस्सा आता हैऔर वह कहते हैं अवनी तूने तो हमारी नाक कटा के रख दी एक बार पहले भी तूने यह हरकत की थी तब तो तुझे इस लड़के ने बचा लिया था पर इस बार हम तुझे माफ नहीं करेंगे। पवन–चाचा ...और पढ़े

65

मेरी दूसरी मोहब्बत - 65

Part 65: Honeymoon पवन और अवनी दोनों इटली में रोम और वेनिस जाने का plan बनाते हैं | दोनों से इटली में लैंड करते हैं और वहां उनका गाइड उनका वेलकम करता है| गाइड – are you Mr. Pawan ? पवन – Yes, and are you Mr. Rahul ? गाइड – जी मैं हूँ राहुल! नाम तो सुना होगा ! Sorry I was just making you more comfortable | Welcome to Italy Pawan and Awani . पवन और अवनी दोनों हस्ते हैं | पवन – no, no its totally fine. गाइड – ok मेरे साथ आईये | अवनी – ...और पढ़े

66

मेरी दूसरी मोहब्बत - 66

Part 66: India Return अवनी - पवन हम जैक को ऐसे नहीं छोड़ सकते हैं। मैं इसे अपने साथ लेकर जाऊँगी। पवन - अरे। बेबी इसके लिए हमें leagly गोद लेना होगा। पेपर वर्क पूरा करना होगा। मैं किसी हिंदुस्तानी राजदूत से बात करता हूँ। पवन हिंदुस्तानी राजदूत आफिस का पता निकाल कर आफिस जाता है । हिंदुस्तानी राजदूत का नाम मुस्तफा है। पवन - हेलो I am Pawan from India. मुस्तफा - hello sir how can I help you? पवन - एक बच्चा है जैक जिसके mother father की हादसे में मौत हो गई है। मैं और मेरी ...और पढ़े

67

मेरी दूसरी मोहब्बत - 67

Part 67: Family Photo अवनी को जैक की उदास रहने पर बहुत फिक्र हुई। समझ नहीं आ रहा था किया जाए। कैसे जैक को उसकी पुरानी यादों से बाहर निकाला जाए। अवनी इस बारे में पवन से बात करती है। पवन - तुम चिंता मत करो समय के साथ सब ठीक हो जाएगा। कुछ समय दो उसे। रात का समय है पवन अपने माता-पिता के कमरे में जाता और उनसे जैक के बारे में बात करता है। पवन - माँ पिताजी आप दोनों के अपनेपन से जैक जल्दी ठीक हो जाएगा। पुरानी यादों से बाहर आ जाएगा। माँ - ...और पढ़े

68

मेरी दूसरी मोहब्बत - 68

Parts 68: Pehli Maa पवन अपनी फैमिली फोटो को प्रेस में छपने के लिए देता है। अगले दिन सुबह-सुबह पवन के पिताजी नाश्ता करते हैं तो न्यूज़ पेपर में अपनी फैमिली फोटो देखकर झट से जैक को आवाज़ लगाते हैं। पिताजी - जैक ओ जैक देखो तुम्हारी फोटो न्यूज पेपर में। जैक भागा भागा आता है कहाँ कहाँ है।जैक फैमिली फोटो देखकर बहुत खुश हो जाता है। जैक - दादा जी ये मैं ले लूँ । पिताजी - हाँ बिल्कुल तुम्हारे लिए ही है। जैक न्यूज पेपर की फोटो अवनी के पास ले जाता है। माँ देखो हमारी फोटो ...और पढ़े

69

मेरी दूसरी मोहब्बत - 69

Chapter - 69 Case Filed सिम्मी सोन अपने बेटे के दूर होने से बहुत दुखी है। रोजर और सिम्मी गेट से बाहर आ जाते हैं। सिम्मी सोन- रोजर अब क्या करें। मैं जैक के बिना वापिस नहीं जाऊंगी। रोजर - सोचता हूं। हाँ आंटी जो भी हो हम जैक को लेकर जाएंगे। मेरे एक अंकल रहते हैं इंडिया में उनसे बात करता हूं। सिम्मी सोन - ठीक है। सिम्मी सोन और रोजर अपने अंकल के घर जाते हैं। उनसे सारी बात बताते हैं। अंकल - मेरे पड़ोस मे मिस्टर अग्रवाल जी है, वो अच्छे लॉयर हैं।चलों उनसे बात करते ...और पढ़े

70

मेरी दूसरी मोहब्बत - 70

Chapter -70 Jack ki do maa सिम्मी सोन अपने बेटे को पाकर बहुत खुश है। अब जैक भी खुश दोनों को खुश देखकर बाकी सब भी खुश हो जाते हैं। तभी अवनी कहती है लेकिन मेरी एक शर्त है.... सब बिल्कुल चुप हो जाते हैं ... सब हैरान हो जाते हैं... अवनी की अब क्या शर्त होगी पवन - क्या हुआ बताओ.. क्या शर्त है... अवनी - सिम्मी सोन और रोजर को हमारे घर आना पड़ेगा। दो दिन के लिए हमारे घर में रहेंगे।हमारे मेहमान बनकर.. सिम्मी सोन - नहीं मैडम .... हम अब इटली की टिकट कराएंगे ... ...और पढ़े

71

मेरी दूसरी मोहब्बत - 71

Chapter 71 - Khush Khabari? अवनी – पवन मुझे लग रहा है कि मेरी तबीयत ठीक नहीं है,और मुझे जैसा फील हो रहा है पवन (घबराते हुए)- तुम ठीक तो हो ना ? अचानक से तुम्हारी तबीयत कैसे खराब हो गई? अवनी- पता नहीं अभी थोड़ी देर पहले तो अच्छा फील कर रही थी पर अचानक से चक्कर आने लगे,मैं washroom जाकर fresh होकर आती हूं तुम मेरा यही इंतजार करना? पवन-हां ठीक है ध्यान से जाना? अवनी- washroom की तरफ जाती है और वह जाकर vomiting करती है उसकी तबीयत ज्यादा ही खराब हो जाती है फिर वो ...और पढ़े

72

मेरी दूसरी मोहब्बत - 72

Chapter 72- Awani ki complication पवन बहुत परेशान होता हैं डॉक्टर उसे बैठने को कहती हैं। डॉक्टर – Mr. अब जो मैं आपको जो बताने जा रहीं हूँ please उसे ध्यान से सुना और समझने की कोशिश करना, अवनी के टेस्ट से हमें पता चला हैं की अवनी का गर्भशये बहुत weak हैं जिसके की अवनी के माँ बनने के chances बहुत कम हैं। पवन( घबरा कर )– ये आप क्या बोल रहे हैं डॉक्टर मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा हैं? क्या आप मुझे थोड़ा details मैं बता सकती हैं? डॉक्टर – ठीक हैं मैं आपको detail में ...और पढ़े

73

मेरी दूसरी मोहब्बत - 73

Chapter 73- Dusra Option अवनी अपनें कमरे में जाकर जोर जोर से रोने लगती है पवन उसके पास आकर फिर समझाने की कोशिश करता है। पवन – अवनी प्लीज ऐसे मत रो मुझे बिल्कुल भी अच्छा नहीं लग रहा तुम्हें परेशान देखकर तुम्हें रोता हुआ देखकर प्लीज मेरे लिए चुप हो जाओ? अवनी – तुम्हें याद है पवन जब हम हॉस्पिटल में थे मेरी प्रेग्नेंट होने की confirmation आई भी नहीं थी की और सबकी आंखों में बच्चों को लेकर कितनी चाहा थी, मम्मी पापा ने पहले ही बहुत सारी प्लानिंग करके रखी थी और उनकी आंखों में खुशी ...और पढ़े

74

मेरी दूसरी मोहब्बत - 74

Chapter 74 Surrogacy पवन अवनी को कह तो देता है कि वह उसके साथ है पर वो पूरी तरह उस बात के लिए राजी नहीं हो पा रहा था, और इसी बात को सोच सोच कर परेशान हो रहा था तभी उसके पापा की सेक्रेटरी घर आती है। पवन उसे देख कर उसके पास जाता है और उसे कहता है, पवन – hello MS . Gunjan, how are you? गुंजन – I’m fine Mr.पवन actually मुझे सर ने भेजा है कुछ Documents लेने हैं? पवन के मन में गुंजन को देखकर एक बात आती है, कि अगर वह इस ...और पढ़े

75

मेरी दूसरी मोहब्बत - 75

Chapter 75 Saundarya VS Awani अगले दिन पवन सौंदर्य और अवनी हॉस्पिटल जाते हैं वहां जाकर वो सब अविनाश मिलते हैं। अवनी-यह सौंदर्य है इस नहीं surrogate मदद बनने का फैसला लिया है, बाकी मैंने इन दोनों को मैंने इस बारे में बताया था जो तुमने मुझे बताया था पर मुझे लग रहा है मैं ठीक से समझ नहीं पाई मैं चाहती हूं कि एक बार तुम सरोगेसी के बारे में इन्हें थोड़ा बता दो ताकि सौंदर्य को थोड़ा relax feel हों। अविनाश-हां sure मैं आपको बता हूं यह एक ऐसा प्रोसेस होता है जिसमें कोई घबराने वाली बात ...और पढ़े

76

मेरी दूसरी मोहब्बत - 76

Part 76- Nine Months नौ महीने बाद सरोगेसी मदर सोंदर्या हॉस्पिटल मे एडमिट है और अवनी और पवन के को जन्म देने वाली है।पवन-अवनी और पवन के माता- पिता आई. सी. यू. के बाहर मौजूद हैं और सभी घर वालो के दिलों में एक हलचल सी बनी हुई है पवन अवनी की बेचैनी को देख उसे समझाता है। पवन - अवनी तुम देखना! जल्द ही इस दुनिया मे हमारा बच्चा भी आ जाएगा। अवनी - (गहरी सास छोड़ ) हम्म। पवन - और वो बच्चा तुम्हें मम्मा और मुझे डेड कहेगा। अवनी - (मुस्कराते हुए) हाँ पवन, फिर हमारी ...और पढ़े

77

मेरी दूसरी मोहब्बत - 77

Part 77- Bacche ki Khushi सोंदर्या के हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो जाने के बाद पवन के पिता ने पोते आने की खुशी मे पार्टी रखी है। पार्टी में अवनी और पवन की फैमली और सोंदर्या के माता- पिता भी शामिल हैं। पवन अपने रूम मे पार्टी के लिए तैयार हो रहा है। और अवनी का सारा ध्यान बेबी को तैयार करने के लिए समान इकठ्ठा करने मे है। पवन अवनी का ध्यान अपनी ओर करने के लिए उससे मज़ाक करता है। पवन - अवनी मेरा पर्स कहा है? अवनी - पवन वहीं टेबल पर है। पवन - यार! कहा ...और पढ़े

78

मेरी दूसरी मोहब्बत - 78

Part 78- Inkaar सोंदर्या के बच्चे को ले जाने देने पर अवनी का दिल टूट जाता है और अवनी से भाग जाती है।सभी उसे रोकने की कोशिश करते हैं लेकिन अवनी किसी की नहीं सुनती। पवन अवनी के पीछे जाने लगता है। पवन - अवनी! रुको अवनी। कहा जा रही हो? अवनी रुक जाओ । पवन के पिता - पवन बेटा जल्दी जाओ, कहीं कुछ अनहोनी न हो जाए। पवन - आप सभी यही रहिए, मैं अवनी को ले आऊंगा। रूपेश - भाई मैं भी आ रहा हूँ। पवन - नहीं रूपेश मैं जानता हूँ अवनी कहा गई है, ...और पढ़े

79

मेरी दूसरी मोहब्बत - 79

Part 79- Toota Dil अवनी वजीराबाद के पुल पर बैठी हुई नम आँखों से काले आसमान मे चमकते सितारों ओर देख रही है। अवनी - (सोचते हुए) क्या अब मैं हमेशा ऐसे ही रहूंगी? पवन अवनी के पास बैठ कर अपना हाथ उसके कंधे पर रख कर उसके आँसू पोछता है। पवन - बस अवनी! अवनी - अरे! पवन तुम आ गए। पवन - हम्म! अवनी पवन को देख कर एक झूठी मुस्कान से मुस्करा देती है लेकिन पवन की आँखों में देखते ही अवनी के आँसू निकल आतें हैं। पवन अवनी को प्यार से समझाता है। पवन - ...और पढ़े

80

मेरी दूसरी मोहब्बत - 80 - अंतिम भाग

Part 80- Garbh कुछ देर बाद नर्स रिपोर्ट लेकर डॉ के पास जाती है और फिर कुछ देर बाद के पास वहीं नर्स आती है। नर्स - मिस्टर पवन आपको डॉ अंदर बुला रहे है। पवन - जी मैं अभी आता हूँ। पवन समझ जाता है कि अवनी की रिपोर्ट आ चुकी है। पवन ने इस रिपोर्ट के बारे में फैमिली को कुछ नहीं बताया ताकि उन्हें बाद मे किसी तरह की उदासी का सामना न करना पड़े। डॉ - हैलो डॉक्टर। डॉ - मिस्टर पवन, आइए यहां बैठ जाइए। पवन -(जिज्ञासा से) आ... डॉक्टर क्या अवनी की रिपोर्ट ...और पढ़े

अन्य रसप्रद विकल्प