My Soul Lady - 27 Iffat fatma द्वारा प्रेम कथाएँ में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
श्रेणी
शेयर करे

My Soul Lady - 27

सारा जब उस विला के अंदर गई तो चौक गई क्योंकि वह विला बहुत ही ज्यादा सुंदर था और काफी बड़ा था , तभी अचानक एक औरत जिसकी उम्र लगभग 35 साल थी सारा के पास आई और उससे कहा , आईए मैम ऊपर की तरफ सर आपका वेट कर रहे हैं तभी सारा उस औरत की दिखाई गए रूम के तरफ जाने लगी उसे जाते हुए देख कर उस औरत ने अपने मन में कहा बेचारी बच्ची इसे पता ही नहीं है हमारे मालिक इतनी खतरनाक है पता नहीं अब इसके साथ क्या होगा भगवान इस लड़की की रक्षा करना इतना बोल कर वह औरत वापस से अपने काम में लग गई , , ,


सारा जब उस रुम के सामने पहुंचे तो उसने डरते हुए उस रूम का दरवाजा खटखटाया तभी अंदर से एक रौबदार आवाज आई " दरवाजा खुला है अंदर आ जाओ " यह सुनते ही सारा ने उस रूम का दरवाजा खोला और अंदर आ गई





कमरे के अंदर आर्यन एक बड़े से चेयर के ऊपर बैठा हुआ था और सारा का ही वेट कर रहा था आर्यन ने जब सारा को देखा तो उसने कहा तुम आ गई जान , तुम इतनी लेट कैसे हो गई तभी सारा ने डरते हुए आर्यन से कहा स..र व..ह मैं..





सारा इतना बोली पाई थी तभी आर्य ने उससे कहा , बताने की जरूरत नहीं है मुझे पता है कि तुम डेट क्यों आई हो तभी अचानक सारा को अपने पीछे से किसी के चीखने की आवाज आई यह आवाज सुनते ही सारा और सहम गई रूम से बाहर आकर नीचे झांक कर देखने लगी और नीचे का नजारा देखकर उसकी आंखों से आंसू बहने लगे





तभी अचानक आर्यन ने सारा के कंधे पर हाथ रखा जिसकी वजह से सारा डर के पीछे हो गई और रोते हुए कहने लगी आप सच में कितने बड़े शैतान है " आप यह क्यों कर रहे हैं ,


तभी आर्यन शैतान भरी मुस्कान के साथ कहते हैं , भले तुम कोई भी हो , कैसी भी हो " लेकिन अब तुम आर्यन ओबरॉय की बीवी हो और यह मैं बर्दाश्त नहीं कर सकता कि कोई भी मेरी चीजों को हाथ लगाए और उसने तो तुम्हें धक्का दिया था तो उसके लिए मैं उसे कैसे छोड़ दूं। । ।





तभी सारा उससे कहती है लेकिन मैंने तो उसे माफ कर दिया था ना और उसे नहीं पता था तो फिर आप फिर भी उसके साथ ऐसा क्यों कर रहे हैं प्लीज सर उसे जाने दीजिए तभी आर्यन गुस्से में सारा से कहते हैं तुम उसे माफ कर सकती हो लेकिन मैं नहीं , तो चलो जान बातें करते हैं इतना बोल कर आर्यन वापस से कमरे में चला जाता है और सहना नीचे हो रहे मंजर को देखकर खुद से कहती है पता नहीं मैं इतनी अनलकी क्यों हूँ मैं जिस की भी लाइफ में रहती हूं वह मुसीबत में पड़ जाता है आज मेरी वजह से इस आदमी के साथ यह सब हो रहा है तभी अचानक आर्यन Sara को आवाज देता है , तुम अंदर आ रही हो कि मैं बाहर आऊ यह सुनते ही सारा झट से अंदर चली जाती है ।





सारा ने नीचे यह देखा था कि जिस बॉडीगार्ड ने उसे विला में आने से रोका था और से धक्का दिया था कुछ आदमी ने उसे कुर्सी से बांध रखा था और उसे कोड़े से मार रहे थे जिसके वजह से वह आदमी खींच रहा था और उससे अपने आप को छुड़ाने की भीख मांग रहा था लेकिन फिर भी वह लोग उससे उतना ही मार रहे थे यह सब देख कर ही सारा रोने लगी थी ।




रूम में जाते ही सारा चुपचाप बेड पर बैठ जाती है तभी आर्यन उससे कहता है बोलो जान क्या कहना था तुम्हें मुझसे तभी सारा डरते हुए उससे कहती है आपने मुझसे कहा था कि आप कॉन्ट्रैक्ट को चेंज कर देंगे तुम बस अब उसे बदल दीजिए तभी आर्यन हंसते हुए सारा से कहता है नो जान ऐसा नहीं हो सकता क्योंकि मैंने जो उसमें लिखा है वही सब तुम्हें मानना होगा यह सुनते ही सारा को गुस्सा आने लगता है वह गुस्से से कहती है लेकिन आपने तो मुझसे कहा था , कि आप इसे बदल देंगे तो आपने मुझे झूठ क्यों बोला " तभी आर्यन हंसते हुए उस चेयर पर से उठता है और सारा के करीब आता है और उससे कहता है , बस जान तुम्हें यहां बुलाने के लिए . . . .





तभी सारा गुस्से में चिल्लाते हुए आर्यन से कहती है तो आपने इतनी बकवास बातें क्यों लिखी है उसमें,, , , ,




बकवास बातें कहां है वही सब लिखा है जो तुम्हें माननी है और करनी है आर्यन ने मुस्कुराते हुए कहा , , ,




पहली तो यह है कि तुम मुझसे शादी बिना किसी दबाव में आकर कर रही हो , , ,


दूसरी है कि तुम मेरी हर बातों को बिना ना कहे मानूंगी




तीसरी यह कि तुम बाहर किसी से भी ज्यादा बातें नहीं करोगी




चौथी सबसे इंपॉर्टेंट बात जो मुझे तुमसे चाहिए वह तुम मुझे दोगी और उस चीज के बारे में तुम मुझसे ज्यादा बातें नहीं करोगी और ना ही उस पर कभी हक जता ओगी




पांचवी और आखिरी बात तुम खुद को कहीं भी मिसेस ओबरॉय के रूप में इंटरव्यूज नहीं करोगी और ना खुद कभी अपनी मर्जी से मेरे करीब आने की कोशिश करोगी तुम्हारे साथ फिजिकल होना या ना होना यह मुझ पर निर्भर करेगा और अगर मेरा मन करेगा तुम्हारे साथ रात बिताने का तो मैं बिताऊंगा और तुम इस बात के लिए कभी भी इंकार नहीं करोगी . . . . .




यह सब सुनते ही सारा गुस्से से आर्यन का कॉलर पकड़ लेती है और उससे कहती है मिस्टर ओबरॉय भले ही आपके लिए बकवास बातें नहीं होंगी लेकिन मेरे लिए हैं मैंने भले इस कॉन्ट्रैक्ट पर साइन कर दिया है लेकिन मैं इसे कभी नहीं मानूंगी और ना आपके साथ कभी रहूंगी क्योंकि मुझे आप जैसे घटिया सोच वाले इंसान के साथ नहीं रहना , , , नहीं नहीं सॉरी मिस्टर ओबरॉय इंसान नहीं हैवान के साथ इतना बोल कर सारा गुस्से से वहां से जाने लगती है ।





लेकिन तभी अचानक आर्यन सारा की कमर को पकड़ कर अपनी ओर खींचता है जिसकी वजह से मिसबैलेंस होकर सारा आर्यन के सीने से टकरा जाती है तभी आर्यन अचानक से सारा के बालों को पकड़ता है और उसका फेस अपनी तरफ करता है सारा जब उसकी चेहरे को देखती है तो डर जाती है क्योंकि उस वक्त आर्यन गुस्से में किसी जानवर से कम नहीं लग रहा था उसकी आंखें लाल हो गई थी तभी आर्यन सारा के बालों पर अपनी पकड़ मजबूत करते हुए कहता है बहुत हिम्मत है ना तुम मैं जो तुम मेरे सामने बोल रही हो लगता है तुम्हें अपनी बहन से प्यार नहीं है कोई नहीं उसके मरने के बाद ही सही तुम मेरे साथ रहोगी ,




तभी सारा गुस्से में आर्यन से कहती है हां है हिम्मत मुझ में तुमसे लड़ने के लिए भी और मेरी बहन को बचाने के लिए भी आर्यन सारा की यह बात सुनकर और भी ज्यादा गुस्सा हो जाता है और गुस्से से कहता है ठीक है मैं भी देखता हूं कि तुम कैसे बचाती हो अपनी बहन को जब तुम यहां से बाहर ही नहीं जा पाओगे तो तुम उसे बचाओगे कैसे इतना बोल कर आर्यन सारा को बेड पर धकेल देता है और उस कमरे से बाहर चला जाता है आ जाते वक्त उस रूम का दरवाजा बंद कर देता है ताकि सारा यहां से बाहर न निकल सके , , , सना भी बेड पर से उठ कर दरवाजे को खटखटाने लगती है लेकिन फिर भी आर्यन दरवाजा नहीं खोलता तो सना वही नीचे बैठ कर रोने लगती है । ।