My Soul Lady - 28 Iffat fatma द्वारा प्रेम कथाएँ में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
श्रेणी
शेयर करे

My Soul Lady - 28

खन्ना मेंशन में , ,

बेटा तुम इतनी शांति क्यों बैठी हो कुछ बोलो वेदांश की मम्मी ने सना से कहा तभी सना मुस्कुराते हुए कहती है एंटी मैं शांत नहीं हूं मैं यह सोच रही हूं कि बातें क्या करूं क्योंकि मैं हर बार तो घर आ ही जाती हूं तभी वेदांश की मम्मी हंसते हुए कहती है हां बेटा मैं समझ गई लेकिन तु इस बार पर अकेली क्यों आई है सारा और स्वाति नहीं आई तभी सना कहती है कुछ नहीं यार आदि को काम से कहीं बाहर जाना था और स्वाति के बारे में तो वेदांत ने आपको बता ही दिया था कि वह बाहर गई हुई है तभी वेदांश की मम्मी कुछ सोचते हुए कहती है याद आया मैं तो भूल ही गई थी बेटा वेदांश ने से मुझे बताया था , , ,





तो बेटा यह बताओ कि सारा कैसी है तभी सेना कहती है बिल्कुल ठीक है लेकिन आंटी Mujhe aapko कुछ बात बतानी थी मुझे पक्का यकीन है कि वेदास ने आपको कुछ नहीं बताया होगा , तभी वेदांश की मम्मी सना से प्यार से पूछती है हां बेटा बताओ तभी सना कहना शुरु करती है आंटी कल से मैं और वेदांश Oberoi company जाएंगे इस प्रोजेक्ट के सिलसिले में तभी वेदांश की मम्मी मुस्कुराते हुए कहती है ठीक है बेटा जाओ वैसे भी तुम और स्वाति ही हो जिसके साथ मेरा पागल बेटा कहीं बाहर जाता है , , ,





वह दोनों बातें ही कर रहे थे तभी वेदांश वहां आ जाता है और सना से कहते हैं तुम कब तक मां से इस तरह बात करती रहोगी चलो चल कर कुछ खाते हैं तभी वेदांश की मम्मी से कहती है हां बेटा बातें करने के चक्कर में मैं तो भूल ही गई थी कि सेना भूखी होगी एक काम करो तुम लोग थोड़ा देर नहीं बैठो मैं तुम लोगों के लिए कुछ बना कर ले जाती हूं इतना बोल कर वेदांश की मम्मी वहां से उठकर जाने लगती है तभी वेदांश उन्हें रोकते हुए कहता है मॉम उस की जरूरत नहीं पड़ेगी मैंने पहले ही बाहर से खाना मंगा लिया है तो आज के लिए आपकी किचन से छुट्टी तो आप और सुना अब बैठ कर बातें कर सकती हैं , ,





इतना बोलकर वेदांश वहीं सोफे पर चना के बगल में बैठ जाता है तभी सेना कुछ सोचते हुए , वेदांश की मम्मी से पूछती है आंटी चलिए आज आप मुझे यह बताइए की वेदास बचपन में कितनी शरारत करता था तभी वेदांश की मम्मी हंसते हुए से कहती है शरारत की बात तो पूछो ही मत बेटा इतना बदमाश था कि हमारे नेबर्स को बहुत ही ज्यादा परेशान करता था इसी वजह से हमें उस इलाके को छोड़ना पड़ा था जहां पहले हम रहते थे , , , लेकिन अब देखो अब कोइ कुछ कह सकता है कि यह जो लंबा-चौड़ा तार जैसा लड़का मेरे सामने बैठा है जिसे लोगों से बात तक नहीं करता , , , कहीं बाहर नहीं जाता , वह इतना बदमाश भी हो सकता है । ।




तभी सना हंसते हुए कहती है , , वाओ वेदांश तो कुछ नई बातें तुम्हारे बारे में पता चली है कहीं ऐसा तो नहीं कि तुमने और भी कई सारे राज छुपा रखी हैं तभी वेदांश सना से कहता है नहीं नहीं ऐसी कोई बात नहीं है पता नहीं मैं ऐसा कैसे हो गया. . . . .




तभी सना वेदांश की मम्मी से पूछती है आज कॉलेज में वेदांश ने उसकी पीठ पर बना वह निशान मुझे दिखाया और मुझे बताया क्यों आपने उसे कहा था यह निशान उसके पास बचपन से है तभी वेदांत की मम्मी ने कुछ सोचते हुए सना से कहा हां बेटा यह निशान इसके पीठ पर बचपन से ही है जब से पैदा हुआ है वह निशान इसके साथ ही है , , लेकिन तुम क्यों पूछ रही हो , तभी से ना उससे कहती है कुछ नहीं बस जाने की इच्छा हुई , , , , तभी अचानक डोर बेल के बजने की आवाज आई तभी वेदांश ने कहा मॉम लगता है डिलीवरी बॉय आ गया मैं ऑर्डर लेकर आता हूं तब तक आप और सना डाइनिंग टेबल पर बैठिए , इतना बोल कर वेदांश वहां से चला जाता है , , , , ,




विला में , , ,

सारा अभी भी कमरे में बंद थी और वह लगातार रोए जा रही थी तभी अचानक उसके कमरे का दरवाजा खुला और आर्यन अंदर आया आर्यन को देखकर सारा अचानक खड़ी हो गई और रोते हुए उसने आर्यन से कहा क्या किया तुमने मेरी बहन के साथ , तुमने क्यों मार दिया उसे उसकी तो उसमें कोई भी गलती नहीं थी , , , ,





इतना बोल कर सारा वापस से रोने लगी तभी आर्यन उसके करीब गया और उसकी कमर को पकड़ कर अपनी तरफ खींचा और सारा उससे खुद को छुड़ाने की कोशिश करने लगी और तभी अचानक गुस्से में उसने आर्यन को एक थप्पड़ मार दिया जिसकी वजह से आर्यन ने उसे छोड़ दिया और उसकी बालों को पकड़ लिया और गुस्से से उसने सारा से कहा , , , फिलहाल तो मैंने तुम्हारी बहन को छोड़ दिया है





लेकिन अब नहीं इस थप्पड़ का जवाब तुम्हारी बहन चुक आएगी और तुम्हें क्या लगा था तुम अपनी बहन को खन्ना के घर में छुपा लूंगी और मुझे पता नहीं चलेगा Aryan Oberoi हर किसी की जानकारी रखता है तो अब मैं तुम्हें आखरी बार पूछ रहा हूं क्या तुम उस कॉन्ट्रैक्ट की सारी शर्तें मानने के लिए तैयार हूं या नहीं और इसका जवाब मुझे अभी चाहिए इतना बोल कर आर्यन ने सारा को बेड पर फेक दिया और उसके ऊपर आ गया , , , , और सारा कोोो किस करने







लगा और सारा भी उसे बार-बार खुद से दूर करने की कोशिश करने लगी लेकिन आर्यन ने उसे नहीं छोड़ा फिर खुद ही 15 मिनट बाद वह सारा से दूर हो गया और हंसते हुए उससे कहने लगा चलो अब तुम्हारा टाइम खत्म हुआ अब मुझे अपना जवाब बताओ कि हां या नहीं लेकिन सारा कुछ भी नहीं कह पा रही थी क्योंकि उसे सांस लेने में प्रॉब्लम हो रही थी यह चीज देखकर आर्यन तुरंत ही सारा के पास गया और उसे सीपीआर देने लगा ताकि उसे सांस लेने में प्रॉब्लम ना हो





फिर कुछ समय बाद जब आर्यन ने देखा की सारा की कंडीशन ठीक हो गई है उसे सांस लेने में अब प्रॉब्लम नहीं हो रही है तो वह उससे दूर हो गया और उसने गुस्से से सारा से कहा जान तुम इतनी कमजोर क्यु हो , , , ठीक है वैसे भी कोई बात नहीं मैं तुम्हें स्ट्रांग बना ही दूंगा तभी सारा बेड पर से उठ कर आर्यन के पास आई और उसने खुद आर्यन के होठों पर अपने होंठ रख दिए और उसे किस करने लगी और उसकी इस हरकत की वजह से आर्यन शौक ही रह गया , , , ,