अखिल जब ऑडिटोरियम से बाहर जाता है तो गुस्से में खुद से कहता है , , , इस लड़की की इतनी हिम्मत इसने मुझे लोगों के सामने बेइज्जत करने की कोशिश की बहुत हिम्मत हो गई है तुम्हें अब देखो तुमने जो मेरी बेइज्जती की है , मैं उसका बदला तुमसे कैसे लेता हूं सना खान , , , ,
इतना बोल कर वह अपनी बीएमडब्ल्यू कार में बैठ कर चला जाता है और सना स्वाति के पास जाकर उसको गले लगा लेती है और उससे कहती है , , यार स्वाति आज तो सच में बहुत मजा आया । । ।
तो स्वाति कहती है , , लेकिन तूने उस बड़े बिजनेसमैन को इस तरह क्यों गिराया तुझे नहीं पता कि उसने मेरे साथ क्या किया था आज उसकी वजह से मैं मरते मरते बची हूं इसका बदला तो मुझे उस से लेना ही था मैंने ले लिया तो यह सब छोड़ स्वाति और चल मेरे साथ आज हम लोग दीदी के साथ बाहर डिनर करने जाएंगे और साथ ही साथ दीदी को जॉब मिलने की खुशी में पार्टी भी कर लेंगे , , , ,
तू स्वाति कहती है , तूने मुझे बताया क्यों नहीं कि सारा दीदी की जॉब लग गई कब लगी और कौन सी कंपनी में तो सना कहती है , , कितना बोलती है तू चल मैं तुझे रास्ते में सब कुछ बताती हूं इतना बोल कर सना स्वाति का हाथ खींच कर उसे ऑडिटोरियम से बाहर ले जाती है और दोनों सना के स्कूटी पर बैठकर घर पहुंचते हैं ।
लेकिन सारा घर में नहीं होती तू सुना सारा को फोन करती है तो सारा उसे कहती है , , सॉरी सना मुझे कुछ काम से ऑफिस जाना पड़ा सर ने मुझे बुलाया था इतना बोलते हुए ही सारा उस वक्त को सोचने लगती है । । ।
जब सारा किचन में सना के जीतने की खुशी में हलवा बना रही थी तभी उसका फोन बजता है और सारा जल्दी से जाकर फोन उठाती है फोन उसकी ऑफिस से आया था सारा कहती है , , , हेलो हां सर कहिए कुछ काम है क्या तो सामने से सारा के बॉस उसको कहते हैं तुम जल्द से जल्द ऑफिस आओ क्योंकि हमें एक नया प्रोजेक्ट मिला है और मैं वह तुम्हें हैंडोवर करना चाहता हूं तो सारा खुश होते हुए कहती है , , , ओके सर मैं अभी ऑफिस पहुंचती हूं इतना बोल कर सारा फोन काट देती है । ।
Present , ,
सना खुश होते हुए कहती है , , दी आपको नया प्रोजेक्ट मिला है यह तो बहुत अच्छी खबर है कोई बात नहीं आप अपना प्रोजेक्ट complete कीजिए हम पार्टी किसी और दिन कर लेंगे तो सारा कहती है , ' ' नहीं इसकी कोई जरूरत नहीं है मेरा काम बस आधा घंटा में कंप्लीट हो जाएगा एक काम करो तुम दोनों वह बगल वाले रेस्टोरेंट पहुंच जाओ और मैं भी अपना काम खत्म करके वहां पहुंचती हूं इतना बोल कर सारा फोन काट देती है aur Sana स्वाति किचन में जाकर सारा का बनाया हलवा खाने लगते हैं ।
शाम के 4:00 बजे सना और स्वाति रेस्टोरेंट में बैठकर सारा का इंतजार कर रहे थे तभी सना देखती है कि सारा बीएमडब्ल्यू कार से बाहर निकल रही है और उसके साथ एक लड़का भी है फिर सारा उस लड़के के साथ restaurant ke अंदर आती है सना उस लड़के को देखकर परेशान हो जाती है और झट से सारा से पूछती है यह तुम किस को लेकर अपने साथ आई हो तो सारा कहती है सना चुप रह यह मेरे बॉस है अखिल ओबरॉय AA कंपनी के मालिक । । ।
तू सना गुस्सा होते हुए कहती है , , , हां हां मुझे पता है दी इसी के हाथों मुझे अवार्ड मिला था तभी अखिल मन में सोचता है वाह क्या संयोग है जिससे मुझे बदला लेना है उसी की बहन मेरे ऑफिस में काम करती है इसे कहते हैं ना किस्मत अभी सारा अखिल को कहती है , , सर आप प्लीज बैठ जाइए और फिर वह सभी लोग खाने के लिए बैठते हैं तो सना सारा के करीब आकर धीरे से कहती है , , दी आपको क्या जरूरत थी अपने बॉस को अपने साथ लाने की तो सारा ने कहा , ,
क्योंकि मैं इनकी सेक्रेटरी बन गई हूं आज और मैं इनके साथ मीटिंग प्लेस पर गई थी और वहां से आते वक्त सर ने कहा कि मैं आप को रेस्टोरेंट में छोड़ देता हूं
तो मैंने ही इन्हें फोर्स किया था हमारे साथ डिनर के लिए और इसी वजह से यह आए हैं तभी अचानक अखिल कहता है , , , सॉरी मुझे लगता है मैंने आप लोगों को डिस्टर्ब किया है तो सना धीरे से कहती है , , , हां बिल्कुल तो सारा धीरे से सना को चुप रहने का इशारा करती है और अखिल से कहती है , , , no sir आपने हमें डिस्टर्ब नहीं किया इसकी तो आदत है यह कुछ भी बोलती है । । ।
तो फिर कहता है , , हां हां मुझे पता है प्रिंसिपल सर ने भी यही कहा था इसके बारे में
तभी स्वाति कहती है , , सारा दी आपने बताया क्यों नहीं क्या आपकी जॉब लग गई थी मुझे आज सना ने बताया कांग्रेचुलेशन आपको तो सारा कहती है , , , थैंक यू स्वाति और आज तुमने मुझे नहीं बताया किसने क्या क्या गड़बड़ की तो स्वाति शांत हो जाती है और सना स्वाति को कुछ ना बताने का इशारा करती है लेकिन फिर भी स्वाति सारा से कहने लगती है , , दी आपको पता है आज सना ने आपके बॉस को ही स्टेज से नीचे गिराने की कोशिश की
तो सारा गुस्से से सना को कहती है यह क्या हरकत है सना तुमने ऐसा क्यों किया तू सना शांत होते हुए कहती है , , सॉरी दी लेकिन आपकी इस बॉस की गलती थी आपके इस बॉस ने तो आज आपकी बहन को जान से मार दिया था और बिना सॉरी कहीं मुझे एटीट्यूड दिखा कर वहां से चला गया और इसीलिए मैंने इसे स्टेज पर से गिराने की कोशिश की
तो सारा कहती है , , लेकिन तुमने ही गलत किया ना तुम्हें इस तरह किसी को परेशान नहीं करना चाहिए तभी अचानक आखिर कहता है , , कोई बात नहीं सारा अभी वैसे भी वह छोटी है और मैंने तो उसे माफ कर दिया है तो सना मन में कहती है , ' ' देखो दीदी के सामने भोला बनने की कोशिश कर रहा है लेकिन मैं जानती हूं कि यह कितना चालाक है तभी सारा अखिल से कहती है , , थैंक यू सो मच सर की आपने मेरी बहन को माफ कर दिया लेकिन सेना तू भी अभी अखिल सर से माफी मांग तो सना भी गुस्से में अखिल को सॉरी कहती है और उसके बाद सभी लोग डिनर करने लगते हैं । । ।
लेकिन सना इन सब से बहुत ज्यादा गुस्से में थी लेकिन वह अपनी दीदी को किसी भी परेशानी में नहीं डालना चाहती थी इसलिए वह अखिल को कुछ नहीं कहती लेकिन आखिर मन में सोचता है मतलब सारा के सामने सना कुछ नहीं कर सकती यह दोनों बहने एक दूसरे की कमजोरी है अब देखो इस कमजोरी का मैं कैसे फायदा उठाता हूं तुम बस देखती जाओ सना कि तुम्हारे साथ अब क्या क्या होता है , , ,