My Soul Lady - 26 Iffat fatma द्वारा प्रेम कथाएँ में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
श्रेणी
शेयर करे

My Soul Lady - 26

सुबह से शाम होने को आई थी सारा अभी भी अपने कमरे में बैठी उस कॉन्ट्रैक्ट को बार-बार पढ़ी जा रही थी तभी अचानक उसका फोन बजा और उसने बिना देखे ही फोन उठाया और गुस्से से चिल्लाते हुए का क्या है क्यों मुझे परेशान कर रहे हो तभी सामने से आवाज आई क्या हुआ जान तुम मेरे बिना परेशान हो रही हो ,





कोई नहीं मैं तुम्हारी परेशानी दूर कर दूंगा सामने से आर्यन की आवाज सुनकर सारा का पारा हाय हो जाता है और वह गुस्से से कहती है , तुम सच में कितने बेशर्म हो और तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई मुझे फोन करने की , , , मेरे ऊपर इतना जुल्म कर कर भी तुम्हें चैन नहीं मिला जो अभी इस कॉन्ट्रैक्ट में तुमने यह बकवास लिख रखा है , , तभी आर्यन प्यार से सारा से कहता है जान गुस्सा मत करो तुम्हें उस कॉन्ट्रैक्ट को बदलना है ना तो मैं तुम्हें एक एड्रेस सेंड करता हूं वहां आ जाओ मैं तुम्हारे लिए कॉन्ट्रैक्ट को चेंज कर दूंगा, , ,





आर्यन की बातें सुनकर सारा को कुछ समय के लिए तो भरोसा ही नहीं होता इसलिए वह उससे कहती है क्या तुमने अभी इस कॉन्ट्रैक्ट को बदलने के बात की , , , तभी आर्यन प्यार से कहता है हां जान ठीक है जल्दी से उस एड्रेस पर आ जाओ मैं तुम्हारा वेट कर रहा हूं इतना बोल कर आर्यन फोन काट देता है और सारा उसकी बातों के बारे में सोचने लगती है और फिर तुरंत ही सना को फोन करती है । ।





सना उस वक्त वेदांश के साथ गाड़ी में बैठी हुई थी तभी उसका फोन बजा और उसने फोन पिक कर के कहा , हां दी आपने अचानक से फोन किया सब ठीक है तभी सारा ने उससे कहा सना तू अभी कहां है मैं तो अभी भी वेदांश के साथ हूं और घर ही वापस आ रही हूं सना ने सारा से कहा , , , तभी सारा ने सना से कहा ठीक है एक काम कर तू अपना फोन का स्पीकर ऑन कर सारा ने जैसे सना को कहा था सना ने अपने फोन का स्पीकर ऑन कर लिया आप फिर सारा से कहा हां बोलो जी मैंने स्पीकर चालू कर दिया है क्या कहना था आपको , ,







तभी सारा ने वेदांश से कहा हेलो वेदांश क्या तू अभी सना के साथ है एक काम कर आज तू उसे अपने साथ अपने घर ले जा सारा की यह बात सुनकर वेदांश और सना एक दूसरे को देखने लगते हैं अभी एक साथ ही कहते हैं , , क्या दी ?





तभी सारा सना से कहती है , सना मेरी बात सुन मुझे अभी एक जरूरी काम से कहीं बाहर जाना है तो हो सकता है मुझे घर वापस आने में लेट हो जाए और मैं नहीं चाहती कि तू घर में अकेली रहे इसलिए काम कर तू वेदास के साथ उसके घर चली जा और जब मैं घर वापस आने लगेगी तो मैं तुझे उसके घर से ले लूंगी , , ,




तभी सना ने कुछ सोचते हुए मन में कहा हां सही मौका है मुझे आज सारा की बात माननी चाहिए इसी बहाने मुझे वेदांश के बारे में और भी जानकारियां पता चलेंगे उसके घर से और खास करके इसके पेट के उस निशान के बारे में इतना सोचते हुए सेना सारा से कहती है ठीक है दी आप जाइए लेकिन आप जल्दी आने की कोशिश कीजिएगा क्योंकि मैं ज्यादा देर इसके घर में नहीं रखूंगी और अगर आप जल्दी नहीं आई तो मैं घर वापस अकेले चली जाऊंगी ! ! ! !







तभी सारा ने उससे कहा ठीक है मैं जल्दी आ जाऊंगी इतना बोल कर सारा ने फोन काट दिया और खुद से कहने लगी सॉरी सेना आज लाइफ में दूसरी बार मैंने तुझ से झूठ कहा है और तुझसे बातें छुपाई है लेकिन मैं चाह कर भी तुझे कुछ नहीं बता सकती और तुझे यहां अकेला नहीं छोड़ सकती वरना पता नहीं वह आर्यन ओबरॉय तेरे साथ क्या करें क्योंकि अगर तुझे कुछ हो जाएगा तो मैं यह कभी बर्दाश्त नहीं कर पाऊंगी और वैसे भी आज जो मैं आर्यन ओबरॉय के साथ करने वाली हूं व जरूर तुझे नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगा और इसके लिए तेरा वेदांश के घर में रहना सेफ है । ।





गाड़ी में , ,

वेदांश सना से कहता है जो अपने आप में ही खोई हुई थी क्या हुआ तुम क्या सोच रही हो तभी सना उससे से कहती है मैं सोच रही हूं कि सारा दी को अभी इस वक्त कौन सा जरूरी काम हो सकता है और वह इतनी घबराई हुई क्यू थी ?




तभी वेदांश से कहता है तुम्हें ऐसा क्यों लगता है कि सारा दी तुमसे कुछ छुपा रही है तभी सना उससे कहती है पता नहीं लेकिन मुझे लगता है कि कुछ तो बात है जो मुझे बताना तो चाहती है लेकिन बता नहीं पा रही है तभी वेदांश से कहता है तो क्या मैं तुम्हें घर ले जाऊं तभी सेना कहती है नहीं तुम अपने घर चलो जब सारा दिन मुझे लेने आएंगी तब मैं उनसे पूछ लूंगी फिलहाल तुम अपने ही घर चलो , , ,





वहीं दूसरी तरफ सारा उस एड्रेस पर पहुंच गई थी , उस एड्रेस पर एक बहुत ही बड़ा और सुंदर सा विला था जहां चारों तरफ बॉडीगार्ड लगे हुए थे जब सारा कहां पहुंची तो एक बॉडीगार्ड उसके पास आया और उसके ऊपर चिल्लाते हुए कहा " ऐ लड़की तुम अंदर कहां जा रही हो चलो निकलो यहां से " , बॉडीगार्ड सारा को वहां से जाने के लिए कह रहा था यह बात सारा को समझ नहीं आती और वह से कहती है मैं यहां आर्यन ओबरॉय से मिलने आई हूं वह कहां है वह बॉडीगार्ड जब सारा की मुंह से आर्यन ओबरॉय सुनता है तो हंसते हुए कहता है तुम हमारे सर से मिलने आया चलो हटो हमारे सर तुम जैसों से नहीं मिलते इतना बोल कर वह बॉडीगार्ड सारा को धक्का दे देता है , , ,





जिसकी वजह से सारा जमीन पर गिर जाती है तभी अचानक एक दूसरा बॉडीगार्ड वहा दौड़ कर आता है और पहले बॉडीगार्ड से कहते हैं तुमने यह क्या किया तुमने इस लड़की को धक्का क्यों दिया यह वही लड़की है जिसे सर ने यहां बुलाया है इतना बोल कर दो दूसरा बॉडीगार्ड सारा के पास जाता है और उसे प्यार से कहते हैं सॉरी मैम इससे गलती हो गई इसने आपको नहीं पहचाना प्लीज आप उठ जाइए तभी सारा जमीन पर से उठती है और उससे कहती है कोई बात नहीं आप मुझे यह बता दीजिए कि आपके बॉस कहां है तभी वह आदमी सारा को एक और इशारा करता है और सारा उस विला के अंदर चली जाती है । । । ।