रिश्तो की कश्मकश - 8 Naaz Zehra द्वारा महिला विशेष में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
  • अनोखा विवाह - 10

    सुहानी - हम अभी आते हैं,,,,,,,, सुहानी को वाशरुम में आधा घंट...

  • मंजिले - भाग 13

     -------------- एक कहानी " मंज़िले " पुस्तक की सब से श्रेष्ठ...

  • I Hate Love - 6

    फ्लैशबैक अंतअपनी सोच से बाहर आती हुई जानवी,,, अपने चेहरे पर...

  • मोमल : डायरी की गहराई - 47

    पिछले भाग में हम ने देखा कि फीलिक्स को एक औरत बार बार दिखती...

  • इश्क दा मारा - 38

    रानी का सवाल सुन कर राधा गुस्से से रानी की तरफ देखने लगती है...

श्रेणी
शेयर करे

रिश्तो की कश्मकश - 8

अब आगे


लड़का मनीष की बात सुनकर बोला। ,,आपसे क्या पूछना मामू आप तो एकदम ठीक-ठाक दिख रहे हैं ,,,इसलिए मैंने आपसे पूछना जरूरी नहीं समझा ,,,, मनीष हां भाई तुझे तो मैं ठीक-ठाक ही दिखूंगा ,,

तू तो अपनी मम्मी का चमचा है ना लड़का मम्मी देखो ना मामू क्या कह रहा है। मुझे कि मैं आपका चमचा हूं ,,,पूजा गुस्से में मनीष को घूरते हुए। बोली तो आपको काहे को मिर्ची लग रही है ,,,,

मैं देख रही हूं। आजकल आप मुझसे बहुत जलने लगे एक बार कमरे में चलिए फिर बताती हूं ।‌ आप को मनीष पूजा की बात सुनकर हड़बड़ा कर बोला अरे भाग्यवान मैं तो मजाक कर रहा था। तुम तो खा ,मा ,खा बुरा मान गई । ,,,,और वैसे भी मैं तुमसे क्यों चलूंगा तुम तो मेरी जान हो । ,,,



पूजा मनीष की बात सुनकर घुरते हुए बोली हां हां मैं सब समझती हूं अब ज्यादा चिकनी चुपड़ी बातें करने की जरूरत नहीं है ।,, लड़का मनीष की ऐसी हालत देखकर हंसने लगा। लड़का मनीष की तरफ देखकर बोला मामू आप मम्मी से कितना डरते हैं।,, यह कहकर हंसने लगा।,, मनीष उसकी बात सुनकर। ,,, मासूम चेहरा बनाकर उसकी तरफ देखा जैसे कह रहा हो क्या करूं भाई बीवी जो है बड़े से बड़ा बहादुर इंसान अपनी बीवी से डरता है। ,,,



मे तो फिर भी कमजोर दिल वाला इंसान हुं।,,,, लड़का मनीष के इस तरह देखने से मुस्कुराते हुए पूजा की तरफ देखते हुए बोला वैसे मम्मी संदीप कहां है,,,, दिख नहीं रहा पूजा तुम्हें तो पता है ना बेटा वो कैसा है अब तक अपने रूम में सो रहा है। लड़का ठीक है। मैं जाकर उठता हूं यह कहकर वो संदीप के कमरे में चला गया,,,,



*************************************



(अब मैं आप लोगों को बता देती हूं कि लड़का कौन है यह है
संदीप की बुआ का लड़का आर्यन। ,,, आर्यन और संदीप दोनों ही बचपन से एक साथ बड़े हुए हैं।,,, संदीप और आर्यन दोनों हमेशा साथ-साथ रहे हैं एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं पूरा फैमिली जानती है । ,,,इन दोनों की दोस्ती के बारे और जो चीज संदीप को पसंद आती है। ,, वही आर्यन को और जो आर्यन को पसंद आती है वही संदीप को दोनों की पसंद भी एकदम है दोनों कपड़े भी एक से ही पहनते हैं।,,,,)


आर्यन मल्होत्रा





**************************************




अब आगे

आर्यन जैसे ही कमरे में आया उसने देखा संदीप सो रहा है।
आर्यन संदीप को सोता देखकर उसके चेहरे पर डेविल स्माइल आ गई। आर्यन जल्दी से भाग कर संदीप के ऊपर कूद गया। संदीप जो उल्टा सो रहा था एकदम से उठ कर बैठ गया ।और अपनी कमर पकड़ कर गुस्से में बोला किसकी इतनी हिम्मत हो गई यह बोलते हुए उसने अपनी नजर इधर र घुमाई तो उसको अपने पीछे आर्यन दिखाई दिया जो खड़ा मुस्कुरा रहा था।,,,



संदीप आर्य को देखकर बोला मैं तभी तो सोचूं मेरे कमरे में आकर इस तरह हरकत करने की किसी में हिम्मत नहीं है सिर्फ एक गधे को छोड़कर यह कहकर संदीप ने एक पिलो उठाया और आर्यन की तरफ फैकर बोला अबे गधे तुझे दिख नहीं रहा था कि मैं सो रहा हूं फिर तुझे मेरी कमर पर कूदने की जरूरत क्या थी कितनी दुख रही है मेरी कमर हाय रे मेरी कमर तोड़ दी इस जलीम इंसान ने।,,




आर्यन संदीप की बात सुनकर मुस्कुरा कर बोला मेरी गलती नहीं है इसमें तू सो रहा था मैंने बस तुझे उठाया है संदीप घूरते हुए गधे कौन इस तरह उठता है।,, कमर तोड़कर प्यार से भी तो उठा सकता था। ना आर्यन हां उठ सकता था लेकिन मेरा आज प्यार से उठाने का मन नहीं कर इसलिए इस तरह उठाया है। यह कहकर उसने संदीप को अपने दांत दिखा दिए। संदीप आर्यन को मुस्कुराते देखा गुस्से में बोला तुझे तो मैं देख लूंगा आर्यन हां देख लिए अब मैं कहीं नहीं जाने वाला आराम से
देख लो में कितना स्मार्ट हूं ।,,,,


और वैसे भी मैं लोगों से देखने के पैसे नहीं लेता आर्यन ने अपने बालों में हाथ फेरते हुए क्या करूं दिल बहुत बड़ा है ना मेरा । संदीप आर्यन की ऐसी बकवास सुनकर इरिटेट होकर गुस्से में पैर पटक कर वहां से वॉशरूम में चला गया। आर्यन संदीप को जाता देख खूब जोर जोर से हंसने लगा। थोड़ी देर बाद आर्यन ने हंसना बंद किया और नीचे हाॅल में आकर बैठ गया।,,,,




नीर और मीत आलिया तीनों ही बातें करते हुए रूम से निकल कर हाॅल की तरफ आई । मीत नज़र जैसे ही आर्यन पर पड़ी मीत खुश होकर बोली। भाई आप कब आए ।


और आपने मुझे बताया भी नहीं फिर उदास होकर बोली यह गलत बात है । आपकी आपको मुझे बताना चाहिए था ।आर्यन मीत को उदास देखकर बोला सॉरी माय लिटिल सिस्टर मैं बस अभी तुमसे मिलने ही आ रहा था । लेकिन इतने में तुम ही आ गई मीत अब झूठ बोल रहे है आप बहुत देर के आए हुए हैं तो आप अभी मुझसे मिलने आ रहे थे । पहले भी आ सकते थे ना आर्यन ऐसी बात नहीं है छोटी मैं बस अभी आया हूं मीत सच्ची में क्या है आर्यन हां सच्ची में इतने में उसकी नजर नीर पर पड़ी आर्यन नीर को देखकर उसमें खो ही गया।


नीर जो आर्यन को देख रही थी जब उसने आर्यन को इस तरह अपने आप को इस तरह देखते देखा तो उसने अपना सर झुका लिया । इतने में आर्यन आलिया की आवाज से होश में आया और उसने अपने सर के पीछे हाथ रख कर मुस्कुरा दिया ।

आलिया भाई आप अभी अभी आए हैं इसका मतलब आप संदीप भाई से तो मिले नहीं होंगे सही कहा ना मैंने आर्यन नहीं मैं उससे मिलकर आ गया। आलिया मुझे पता था आप चाहे हमसे मिले ना मिले लेकिन संदीप भाई से जरूर मिले होंगे। क्योंकि वो आपके जिगरी दोस्त जो है। ,,,,


सही कहा ना मैंने आर्यन आलिया के कंधे पर अपना हाथ रख कर बोला सही कहा । संदीप मेरी जान है। और तुम्हें पता है वहां पर संदीप मेरे साथ नहीं था तो मेरा दिल कर रहा था कैसे भी करके यहां आ जाओ लेकिन पापा की वजह से मजबूर था लेकिन जैसे ही काम खत्म हुआ सब में पहले यहां आया हूं अब मैंने पापा से कह दिया है मैं कहीं नहीं जाऊंगा संदीप के बगैर।,,,,,



To be,,, continue रेटिंग कमेंट देना ना भोलिए