My Soul Lady - 2 Iffat fatma द्वारा प्रेम कथाएँ में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
श्रेणी
शेयर करे

My Soul Lady - 2

सना गुस्से से उठती है और कार के पास खड़ी होकर चिल्लाने लगी , '' देख के गाड़ी चलानी नहीं आती क्या ? अंधे हो क्या ? इतनी बड़ी लड़की तुम्हें दिखाई नहीं देती , अभी मैं मर जाती तो ।''

तभी उस लड़के ने अपनी कार का शीशा नीचे किया और सना से कहा , '' अंधा मैं हूं कि तुम कहीं तुम ने पी तो नहीं रखी है अपनी गलती देखो और मानो ।''

इतना सुनने के बाद सना को और भी गुस्सा आता है और वह गुस्से से अपनी मुट्ठी कस लेती है फिर अपने आप को शांत करते हुए कहती है सना कंट्रोल इन पागलों पर ध्यान मत दो वरना तुम अपने मकसद को पूरा नहीं कर पाओगी तुम जिसे ढूंढने आई हो उसे ढूंढ नहीं पाओगी

तभी सना को सोचते हुए देखकर वह लड़का फिर बोला , '' ऐ लड़की कहां खोई हो लेकिन जब सना कोई जवाब नहीं देती तो वो लड़का अपनी कार चला कर वहां से चला जाता है और फिर सना उस लड़की को जाते हुए देख कर गुस्से में अपनी स्कूटी उठाती है और कॉलेज की तरफ निकल जाती है ।

थोड़ी देर में कॉलेज पहुंचती है तो देखती है कि उसकी दोस्त स्वाति कॉलेज गेट के पास खड़ी उसका इंतजार कर रही थी स्वाति सना को देखकर बहुत खुश होती है उसने सना से गले लग कर कहा , '' आखिरकार तू आ गई बहन जल्दी चल प्रिंसिपल सर तेरा वेट कर रहे हैं ।

और तभी सना की नजर वहां खड़ी एक बीएमडब्ल्यू कार पर गई और उसे ऐसा लगा कि यह गाड़ी उसने पहले भी कहीं देखी है तो उसने स्वाति से पूछा , यार स्वाति मैंने यह गाड़ी तो कभी यहां खड़ी नहीं देखी यह किसकी है ?

तो स्वाति ने कहा कि , प्रिंसिपल से मैंने पूछा था तो उन्होंने कहा कि आज कोई इंपॉर्टेंट गेस्ट आने वाले हैं शायद उन्हीं की है तू यह सब छोड़ और चल मेरे साथ और फिर वह दोनों वहां से ऑडिटोरियम के तरफ चले जाते हैं प्रिंसिपल सर सना को देखते ही अनाउंसमेंट करते हैं please welcome Sana Khan for presenting solo dance for our college और यह सुनते ही सना स्टेज पर जाती है और डांस स्टार्ट होता है

आंखे कहती है बैठे तू मेरे रूबरू , ,

तुझको देखूं इबादत करता रहूं



हो आंखें कहती है बैठे तू मेरे रूबरू ,

तुझको देखूं इबादत करता रहूं




तेरे सजदो मे धड़के दिल ये मेरा , ,

मेरी सांसों में चलता है बस एक तू




इश्के दा रंग तेरे मुखड़े पे छाया , ,

जादो दा मैं तक्के आया चेन नी आया


किन्ना सोना किन्ना सोना , ,

तेनु रब ने बनाया

 

किन्ना सोना तेनु रब ने बनाया , ,

जी करे देखता रहूं । । ।


किन्ना सोना तेनु रब ने बनाया , ,

जादो दा तेरे

ते दिल आया । ।


हो , ,

जादो दा तेरे ते दिल आया

जी करे देखता रावा , ,

किन्ना सोना तेनु रब ने बनाया । ।

मेरे होठों की खामोशियों में

जो बातें हैं वह आंखों से बता तू



मेरे होठों की खामोशियों में , ,

 

जो बातें हैं वह आंखों से बता तू

 

मेरे दिल की है यही ख्वाहिश

 

तेरी धड़कन में हर लमहे में बीता दूं । । ।





तेरे चेहरे से आगे जा नहीं पाया , ,

जादो दा तेरे ते दिल आया

किन्ना सोना तेनु रब ने बनाया , , ,

जी करे देखता रहूं

किन्ना सोना तेनु रब ने बनाया , , ,


डांस खत्म होते ही सभी लोग तालियां बजाने लगते हैं और इसी प्रकार बहुत से विद्यार्थी अपना अपना डांस प्रस्तुत करते हैं और समय हो जाता है विजेता की घोषणा करने का उसके लिए प्रिंसिपल सर स्टेज पर आते हैं और कहते हैं , , आज आप डांस कंपटीशन काफी बढ़िया रहा सभी ने बहुत अच्छे-अच्छे डांस प्रस्तुत किए हैं लेकिन विजेता तो कोई हुए एक ही होगा और हमारे कॉलेज के डांस कंपटीशन की विनर है Sana Khan यह सुनते ही सभी लोग सना के नाम से चिल्लाने लगते हैं और सना स्टेज पर जाती है ।

फिर प्रिंसिपल सर कहते हैं , , सना को अवार्ड देने के लिए मैं स्टेज पर बुलाना चाहूंगा world's number one businessman अखिल ओबरॉय को और तभी ऑडिटोरियम गेट से एक हैंडसम डेशिंग सा लड़का अंदर आता है और उसके चारों तरफ बॉडीगार्ड होते हैं लगभग 5 फुट 10 इंच हाइट और मस्कुलर बॉडी और नीली आंखें दिखने में इतना हैंडसम कि कोई भी लड़की उससे शादी करने के लिए पागल हो जाएगी लेकिन दिखने में जितना हैंडसम उतना ही एरोगेंट और घमंडी लेकिन अगर कोई उसे एक बार देख ले तो वह उसे एक शांत स्वभाव का लड़का ही दिखेगा ।


जहां सारे लोग उसके लिए पागल हुए जा रहे थे उन सब से अलग सना का इन सब चीजों पर ध्यान ही नहीं था और वह मन ही मन सोच रही थी पता नहीं अपने मकसद को पूरा करने के लिए मुझे क्या-क्या करना होगा तभी अचानक उसका फोन बजता है , , और जब सना अपना फोन देखती है तू उसमे सारा नाम फ़्लैश हो रहा होता है तो सना फोन उठाती है , , ,

तो सारा कहती है , क्या तुम कंपटीशन मैं वक्त पर पहुंची थी तो सना कहती है हां दी मैं कंपटीशन मैं वक्त पर पहुंची भी थी और मैं कंपटीशन जीत भी गई तो आज रात हम बाहर डिनर के लिए जाएंगे और इस बार की पार्टी मेरी तरफ से होगी ठीक है अब मैं आपसे आकर घर में बात करती हूं फिर वह फोन रखकर प्रिंसिपल के पास खड़ी हो जाती है

वह लड़का जब स्टेज पर आता है तो सना को देखकर हैरानी से कहता है , , तो तुम हो सना खान जो आज सुबह मेरी गाड़ी से मरते-मरते बची तो सना गुस्से से कहती है , , आखिरकार तुम मुझे मिल ही गए और तुमने क्या कहा था कि मैं अपनी गलती मान लूं गलती तुम्हारी थी इतनी बड़ी गाड़ी होकर भी चलानी नहीं आती तो गाड़ी रखते क्यों हो बेच दो ।

तभी प्रिंसिपल सना को रोकते हैं और कहते हैं , , तुम यहां भी शुरू हो गई यह वर्ल्ड के सबसे बड़े बिजनेसमैन हैं और तुम इनसे लड़ाई कर रही हो प्रिंसिपल सर अखिल से कहते हैं , , सर आप इनकी बात का बुरा मत मानिए ऐसे ही पागल वाली हरकत करती है फिर अखिल Sana को अवार्ड देता है और वहां से जाने लगता है तभी अचानक सना एक पैर आगे करके अखिल को गिराने की कोशिश करती है ।

लेकिन आखिल के बॉडीगार्ड्स उसे बचा लेते हैं तो सना ताना मारते हुए अखिल को कहती है , , नाच ना जाने आंगन टेढ़ा और वह हंसने लगती है तो प्रिंसिपल उसे आंख दिखाते हुए कहते हैं शांत रहो और अखिल से पूछते हैं क्या आप ठीक है सर तो अखिल कहता है , , हां मैं ठीक हूं और फिर वह वहां से चला जाता है ।