साउंडलेस लव - 20 Sarvesh Saxena द्वारा प्रेम कथाएँ में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
  • अनोखा विवाह - 10

    सुहानी - हम अभी आते हैं,,,,,,,, सुहानी को वाशरुम में आधा घंट...

  • मंजिले - भाग 13

     -------------- एक कहानी " मंज़िले " पुस्तक की सब से श्रेष्ठ...

  • I Hate Love - 6

    फ्लैशबैक अंतअपनी सोच से बाहर आती हुई जानवी,,, अपने चेहरे पर...

  • मोमल : डायरी की गहराई - 47

    पिछले भाग में हम ने देखा कि फीलिक्स को एक औरत बार बार दिखती...

  • इश्क दा मारा - 38

    रानी का सवाल सुन कर राधा गुस्से से रानी की तरफ देखने लगती है...

श्रेणी
शेयर करे

साउंडलेस लव - 20

इस पार्टी में सब एक जैसे थे, सब खुश थे, कोई डर नहीं कोई हिचक नहीं, आकाश ने संदीप से कुछ कहना चाहा तभी संदीप बोला “ घबराओ मत, यहां तुम खुल कर बोल सकते हो, बात कर सकते हो, नाच सकते हो, जैसी मर्जी आए कपड़े पहन सकते हो, चल सकते हो क्योंकि ये गे पार्टी है, ये वो खोखले और झूठे दिखावे वाले समाज से बाहर है, और हां यहां वो गार्ड भी नही है तो तुम मेरी बांहों मे बाहें डालकर डांस कर सकते हो |

दुनिया की नजर में भले ही हमारा प्यार जुर्म हो लेकिन भगवान की नजरों में नहीं क्युंकि उन्होने ने ही हमे ऐसा बनाया, हम सब लोग बचपन से ही ऐसे होते हैं बस फर्क़ ये है कि कोई खुलकर इस सच्चाई को अपना कर खुशी खुशी जीता है तो कोई इस सच को छुपाकर जिन्दगी भर डर और दुख के साये मे जीता है” |



आज आकाश को उसकी बातें किसी विद्वानों से कम नही लग रहीं थीं | यह कहकर वह संदीप के साथ एक सोफे पर बैठ गया और सिगरेट जला कर कश भरने लगा, उसने वही सिगरेट आकाश को भी दी तो आकाश ने भी एक्साइटमेंट में दो चार कश लगा लिए और खांसने लगा|



“ संदीप ने हंसते हुये कहा “ अरे अंकल आप तो कुछ ज्यादा ही एक्साईटेड हो गये, आराम से ...आराम से” |

ये सुनकर आकाश ने कहा “ तुम ना ये अंकल वंकल मत बोला करो यार, तुमसे सिर्फ पांच साल ही तो बडा हूं” |

वो कुछ और कहता कि तभी एक बटरफ्लाई आकाश के पास आई और बोली “ यू आर सो हैंडसम....come and dance with me” |

ये कहकर उसने अपने सुर्ख लाल होंटों पर अपना हांथ रखा और बोली “ अम्म्मुउउउआह” |



इस पर आकाश को कुछ घबराहट महसूस होने लगी, उसे अक्सर ऐसे लोगों को देखकर घबराहट होने लगती थी या यूं कहो उसे लगता था कि न जाने आगे क्या होने वाला है, उसके मोटे-मोटे होंट जो सुर्ख लाल लिपस्टिक से रंगे हुए थे, आंखों में मोटा मोटा काजल और आईलैशेस, आंखें और गालों के ऊपर नीले रंग का मसकारा और ऐबरोज के ऊपर टिमटिमाते सितारे, चेहरे पर इतना मेकअप की असल चेहरा पहचानना शायद मुश्किल हो और सर पर ऐसा लग रहा था जैसे किसी ने चिड़िया के पंखों से मिलाकर कोई मुकुट तैयार किया हो |



आकाश हड़बड़ा गया उसने हडबडाते हुये कहा “ अ.. आ....आप बैठिए” |

इस पर वह बटरफ्लाई जोर से हंसने लगी और मुंह बनाकर बोली “डफर” |



यह कहकर उसने आकाश के गाल पर चुटकी ली और लहराते हुए चली गई तब आकाश के सांस में सांस आई |



संदीप उसे देखकर बहुत जोर जोर से हंसा और बोला “ हा..हा...हा...हाअ.....तुम्हारी तो बिल्कुल बत्ती गुल हो गई थी, ओह भगवान.... सच में तुम कितने डंबो हो, यह सब यहां ऐसे ही करते हैं, तुम्हें घबराने की जरूरत नहीं है, तुम्हें क्या लगा कि ये तुम्हे भी अपने जैसा बना देंगे, यह सब अपने फन के लिए करते हैं, इनको इसी में मजा आता है, तुम आराम से यहां बैठकर डांस देखो मैं ड्रिंक लेकर आता हूं और हां तुम चाहो तो किसी के साथ अपनी डेट भी फिक्स कर सकते हो, मै कुछ नही कहूंगा” |



इस पर आकाश ने नाराजगी जताते हुए कहा “ क्या पागलों जैसी बातें करते हो तुम्हारे होते हुये मैं डेट फिक्स कर लूंगा” |



संदीप ने कहा “ कम ऑन, अगर तुम्हें कोई मुझसे ज्यादाअच्छा लगे तो तुम डेट फिक्स कर सकते हो, मैं तुमसे कुछ नहीं कहूंगा, मैं ओपन माइंडेड हूं और मुझे किसी को पिंजरे में कैद करना पसंद नहीं” |



इस पर आकाश ने नाराजगी जताते हुए फिर कहा “ हमारी रिलेशनशिप में तुम्हे ऐसा लगता है कि ये पॉसिबल होगा और मैं ऐसा कुछ भी नही करूंगा, अगर तुम चाहते हो तो तुम यह सब कर सकते हो लेकिन मुझे पसंद नहीं” |



आकाश का चेहरा उतर गया था, वह इधर-उधर देखने लगा तभी सन्दीप ने उसके गालों पर हाथ रखकर कहा “ माय स्वीट, मैं तो बस देख रहा था तुम कितना बहक सकते हो लेकिन तुम तो जरा भी नहीं बहके नहीं, इसका मतलब मैंने कोई गलत चॉइस नहीं की” |



ये सुनकर आकाश के चेहरे पे स्माइल आ गई और वो बोला “ अपनी बकवास बन्द करो और जाकर तुम मेरे लिए ड्रिंक लेकर आओ” |

संदीप ड्रिंक लेने चला गया और आकाश सोफे पर बैठ कर लोगों को देखता रहा |



पार्टी में फुल धमाकेदार गाने बज रहे थे और लोग मस्ती में डांस कर रहे थे |

दोनों ने कई ड्रिंक पिए, अब उन दोनों के पैर अपने आप ही थिरकने लगे थे तभी डीजे पर एकदम से गाना बंद हुआ और लाइट भी बन्द हो गई और फिर अचानक से एक फोकस लाइट इधर उधर पडने लगी और डीजे ने एक अनाउंसमेंट किया “ ladies and gentleman, ohh sorry वैसे ये लेडीज हमारे उन साथियों के लिये था जो अपने आप को एक खूबसूरत, अपनी अदाओं और हुस्न से सबके होश उडा देने वाली हॉट लेडी समझते हैं, so first clap for those beautiful, hot and sensational ladies” |



ये सुनकर सब जोर से तालियां बजाने लगते हैं और वो डीजे फिर कहता है “ दोस्तों जैसे चटनी के बिना समोसा और सांबर के बिना डोसा बिल्कुल ही अधूरा है ठीक उसी तरह इन beautifull butterflies के बिना ये पार्टी भी अधूरी है, वैसे मै अब आप लोगों को और नही पकाउंगा और बिना देर किये मैं आप सभी को मिलाने वाला हूं आज के नये कपल से, जो सिर्फ एक दूसरे के लिये ही बने हैं so clap for this couple also” |



ये कहकर वो फोकस लाइट आकाश और सन्दीप पे पडने लगती है और वहां मौजूद सभी लोग तालियां बजाकर सीटियां मारने लगते हैं, आकाश ये सब देखकर थोडा घबरा जाता है और सन्दीप के गले से लग जाता है और तभी वहां एक दम सन्नाटा हो जाता है और फिर गाना बजना शुरू हो जाता है .....

“ हम तेरे बिन जी नहीं सकते,

तेरे बिना क्या वजूद मेरा,

तुझसे जुदा गर हो जाएंगे,

तो खुद से ही हो जाएंगे खफा,

क्योंकि तुम ही हो, अब तुम ही हो.....

मेरी आशिकी अब तुम ही हो......