साउंडलेस लव - 21 Sarvesh Saxena द्वारा प्रेम कथाएँ में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
  • अनोखा विवाह - 10

    सुहानी - हम अभी आते हैं,,,,,,,, सुहानी को वाशरुम में आधा घंट...

  • मंजिले - भाग 13

     -------------- एक कहानी " मंज़िले " पुस्तक की सब से श्रेष्ठ...

  • I Hate Love - 6

    फ्लैशबैक अंतअपनी सोच से बाहर आती हुई जानवी,,, अपने चेहरे पर...

  • मोमल : डायरी की गहराई - 47

    पिछले भाग में हम ने देखा कि फीलिक्स को एक औरत बार बार दिखती...

  • इश्क दा मारा - 38

    रानी का सवाल सुन कर राधा गुस्से से रानी की तरफ देखने लगती है...

श्रेणी
शेयर करे

साउंडलेस लव - 21

दोनों डांस फ्लोर पर इस रोमांटिक गाने पर रोमांटिक डांस करने लगे और वो फोकस लाइट उन्ही पर कुछ देर तक चमकती रही, और यही क्यों हर कोई अपने पार्टनर के साथ डांस कर रहा था | दोनों एक दूसरे की आंखों में देख रहे थे और वो प्यार की धुन बजती ही जा रही थी कि तभी गाना फिर चेंज हुआ और एक फास्ट ट्रैक बजने लगा दोनों ने खूब डांस किया, जी भर कर डांस किया |



आकाश अपने चारों ओर देख रहा था कि सारे लड़के कितने खुश थे, डांस करते करते वो थक कर सोफे पर बैठ गया, कुछ नई उमर के लडके डीजे पर इतना अच्छा डांस कर रहे थे कि उससे रहा नही गया और वो भी उनके बीच जाकर डांस करने लगा, वो लडके भी खुशी खुशी उसके साथ डांस करने लगे और बोले, लेट्स हैव फन, सारे आकाश को गले लगाकर नाचते तो कभी हांथ पकड कर, ये सब देख सन्दीप बहुत खुश हो रहा था |



सन्दीप भी उसे देखने के लिये पास के सोफे पर बैठ कर अपनी ड्रिंक लेने लगा कि तभी उसने देखा कि सोफे के दूसरे कोने पे एक कपल बैठा कुछ नशीली दवा सूंघ रहे थे जिससे वो इतने मदहोश हो चुके थे कि उन्हे अब कोई परवाह नही थी दुनिया की, दोनों एक दूसरे को डीप किस करने लगे, उन्हे देख कर ऐसा लग रहा था कि जैसे दोनों के अन्दर कोई आग सी सुलग रही हो और दोनों उस आग में खुशी खुशी जल जाना चाहते हों |



ये देखकर सन्दीप में भी फीलिंग जाग गई और वो अपना ड्रिंक खत्म करके सीधा आकाश के पास गया जो अभी भी उन लडकों के साथ डांस कर रहा था, उसने सीधा जाकर उन लडकों को हटाया और वहीं पर उसके होंटों पर अपने होंट रखकर डीप किस करने लगा, जिसे देखकर पार्टी में और आग लग गयी, उन लडकों ने भी दोनों को गले से लगा लिया | सबने मिलकर फिर डांस शुरु कर दिया और उसके बाद सन्दीप ड्रिंक लेने चला गया और आकाश वहीं सोफे पे बैठकर सबको देखने लगा |



उसने एक बार फिर पूरी पार्टी पर नजर डाली कोई सतरह साल, कोई अठरह तो कोई तीस से पैंतीस और कुछ उसमें बुजुर्ग भी थे | इन सब को देख कर वह न जाने क्यों उदास हो गया और सोचने लगा कि इनमे से कितने बुजुर्ग ऐसे होंगे जिन्होंने लाइफ को स्ट्रगल करके यहां तक आए होंगे और यह जो सिक्स्टीन प्लस हैं, यह शायद इस बात से भी अनजान है कि आगे चलकर उन्हें क्या-क्या झेलना है, घर बाहर समाज और न जाने किस-किस के ताने और कैसी जिंदगी जीनी होगी, क्या यह कभी खुश रह पाएंगे, जिस तरह से ये आज इस पार्टी में खुश हैं |



यही सब सोचकर अउसका चेहरा उतर गया जिसे देख कर सन्दीप उसके पास आया और बोला “ अब क्या हो गया तुम्हारा चेहरा अचानक से उतर गया, एनि प्रोब” |



“ नहीं ऐसा कुछ भी नहीं है, मैं बस थक गया हूं....” |

ये कहकर आकाश फिर सभी को देखने लगा |

सन्दीप ने जिद करते हुये पूछा “ बताओ ना क्या हुआ”?



आकाश ने एक ठंडी सांस भरते हुये कहा “ क्या कहूं......कितना अच्छा लग रहा है आज इन सबको खुश देखकर लेकिन किसे पता किसके साथ कल क्या होगा, कैसे जिन्दगी मोड लेगी, कभी कभी मुझे भगवान से भी शिकायत होने लगती है कि आखिर क्युं वो हम लोगों को ऐसा बनाते हैं, जिदंगी भर एक दर्द मे जीते रहो बस” |



ये सुनकर सन्दीप ने हंसते हुये कहा “ हे भगवान, बस इसीलिये मुझे गुस्सा आता है अंकल, मतलब मैं तुम्हे यहां इंजॉय कराने के लिये लाया हूं और तुम तो बडे पंडित बन कर सबकी कुंडली पढने लगे, हद है, अब अपनी बकवास बन्द करो और डांस करो चलकर, कितना सोचते हो, जिसकी लाइफ मे जो लिखा होगा वो होगा तुम इन सबकी टेंशन ना लो समझे, सब अपनी लाइफ मे खुश हैं” |



ये कहकर सन्दीप ने उसका हांथ खींचकर उसे उठाया तभी उसने फिर हिचकिचाते हुये पूछा “ अच्छा ठीक है, लेकिन एक बात बताओ ....क्या यहां वह सब भी होता है....”?



संदीप ठहाके मारकर हंसते हुए बोला “ तुम भी ना बिल्कुल बुद्धू हो, उस सब के लिए घर है और अब यहां यह सब करवा कर पुलिस बुलाओगे क्या? वैसे भी तुम जानते हो और तुम ही बार-बार यह मुझे याद दिलाते हो कि दुनिया की नजर में हमारा प्यार गैरकानूनी है, खैर छोड़ो यह लो एक और बीयर की बोतल और गटक जाओ फिर डांस करो और ये अपनी बकवास प्लीज़ मुझसे मत करना, चाहो तो इसके लिये कोई और ढूंढ लो” |



इसके बाद पहली पार्टी के नाम दोनों एक दूसरे की बाहों में बाहें डाल कर फिर नशे में नाचने लगे तभी एक बटरफ्लाई लहराते हुये आकाश के करीब आई और उससे चिपक कर डांस करने लगी और कमाल की बात ये थी कि अब वो भी बिना घबराये उसके साथ डांस करने लगा | ये देखकर सन्दीप काफी खुश हुआ | दोनों ने खूब एंजॉय किया और पार्टी खत्म होते ही दोनों एक साथ आकाश के यहां आ गये और बाहों में बाहें डाल कर सो गये |



अब दोनों दुनिया से दूर एक अपनी अलग ही दुनिया बनाने की सोचने लगे | दोनों की नजदीकियां धीरे धीरे अब और बढने लगीं थीं इसलिये दोनों ने अब एक साथ रहने का फैसला ले लिया था | कुछ महीने बाद दोनों ने मिलकर जो भी पैसा इकठ्ठा किया था उससे एक पौश एरिया में एक बढ़िया सा फ्लैट ले लिया, जिसमें दो बेडरूम, किचेन, बालकनी छोटा सा गार्डेन और जरूरत की सारी जगह थी, अब दोनों एक साथ रहने लगे, अब उन्हें बाहरी दुनिया से कोई मतलब नहीं था, दोनों अपने काम में भी खूब मन लगाते और उनके दिन खुशी-खुशी कटने लगे, दोनों में इतना प्यार था कि इतना पती पत्नी मे भी न हो और गुस्सा तो जैसे किसी को आता ही नही था | सन्दीप तो फिर भी कभी नाराज हो जाये पर आकाश कभी नाराज तक नही होता था | दोनों बस एक दूसरे की फिकर करते हुये उसी घर मे खुशी से रहने लगे |