वो अनकही बातें - सेंकेड सीज़न मिसालें इश्क - भाग 3 RACHNA ROY द्वारा प्रेम कथाएँ में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
  • क्या खूब कहा है...

    कोई ठहर नहीं जाता किसी के भी जाने से यहां कहां फुरसत है किसी...

  • शोहरत का घमंड - 109

    आलिया के आंखों के सामने अंधेरा छा जाता है और उसे कुछ भी समझ...

  • वीर साधना

    वीर  बहुत प्रकार के होते हैं।। जैसे की वीर हनुमान , वीर बेता...

  • प्यार तो होना ही था - 2

    डॉक्टर  को आभास हुआ कोई उनकी और मिश्रा  जी की बातें सुन रहा...

  • Devil I Hate You - 24

    जिसे सुन रुही ,,,,,आयुष की तरफ देखते हुए ,,,,,,,ठीक है ,,,,,...

श्रेणी
शेयर करे

वो अनकही बातें - सेंकेड सीज़न मिसालें इश्क - भाग 3




मैं थोड़ी देर अकेला रहुं गा। तुम लोग कुछ देर बातचीत करो पर अपने कमरे में जाकर।
यश ने कहा ओह! पापा आप भी ना।
रिचा ने कहा अरे ये।। तुम भी ना चलो हम चलते हैं।
फिर सारे दोस्त यश के कमरे में जाकर बैठ गए और बातें करने लगे।
अंकित ने कहा पता नहीं आज अंकल कहानी नहीं सुनाएंगे।
यश ने कहा अगर नहीं सुनाएंगे तो बात बन्द और तभी एक आवाज हुआ। किसी के गिरने की।।
और सब यश के रूम से सीधे बिमल के रूम में बढ़ गए और फिर जो देखा वो देखते ही यश दौड़ पड़ा पापा ।।
देखा तो बिमल जमीन पर गिरे हुए थे।
सबने मिलकर उनको बेड पर लिटा दिया और फिर हाथ पैर घिसने लगें।
रिचा ने उनके फैमिली डाक्टर को फोन कर दिया कुछ देर बाद ही वो आ गए।
यश रोने लगा था उसे लगा कि पापा चले गए।।
डाक्टर ने आते ही कहा कि सब कोई बाहर जाओ इतना भीड़ की जरूरत नहीं है।
फिर सब बाहर निकल आए पर यश वहीं सिरहाने बैठा रहा।
डाक्टर ने चेक किया और फिर कहा कि बीपी की दवा नहीं लिया है ना?
यश ने कहा मुझे नहीं पता अंकल हर रोज पापा लेते हैं और फिर आज भी लिया होगा।
डाक्टर ने कहा नहीं ,लिया क्योंकि बढ़ गया है बी पी, मैं एक इंजेक्शन दे देता हूं।
फिर एक इंजेक्शन दे दिया और कुछ देर बाद ही बिमल को होश आया तो यश ने गले लगा कर कहा क्या पापा आप भी ना?
बिमल ने कहा ,अरे भाई मैं तो बीपी की दवा बस लेने जा रहा था कि मैं गिर गया।
यश रोते हुए कहा अरे पापा सुबह जल्दी ले लेना था ना?
बिमल ने कहा अरे कैसे लेता आज तो तेरे मां की बरसी थी तो?
डाक्टर ने कहा हां, ठीक है एक नींद लें लिजिए बिल्कुल बात नहीं।
बिमल ने यश को देखते हुए कहा पर आज।।
यश ने कहा, नहीं पापा पहले आपकी सेहत फिर सब कुछ।
यश बाहर आकर अपने दोस्तों को डाक्टर की कहीं हुई बातें बताई।
सबने कहा हां ,ठीक है यार हम चलते हैं कल कालेज में मिलते है।
रिचा ने भी एक हग किया और कहा ,चल चलती हूं फिर।
यश भी थोड़ा सा अपसेट था और उसने भी कहा हां ठीक है चलो!
फिर सब चले गए।
डाक्टर भी जाने लगें तो यश ने कहा अंकल कोई टेस्ट तो नहीं करनी होगी?
डाक्टर ने कहा नहीं, नहीं ऐसा कुछ नहीं है।
फिर डाक्टर चले गए।
यश पहले किचन में जाकर फि्ज में से ठंडा पानी की बोतल निकाली और फिर पीने लगा और फिर वहां से पापा के कमरे में जाकर देखा तो पापा सो गए थे।
वहां से अपने कमरे में जाकर लैपटॉप पर कुछ काम करने लगा।
फिर देखा तो दादू का विडियो कालिंग आ रहा था।
यश ने सोचा ओह!अब दादू को बताना होगा।
फिर यश ने ही विडियो कालिंग किया और फिर दादू ने उठाया और बोला अरे" यशु कहां था बेटा"?
यश ने कहा हां ,दादू आप कैसे हैं?
दादू ने कहा हां, ठीक हुं सब काम हो गया ठीक से?
यश ने कहा हां दादू, आप लोग सब कब आ रहे हो?
दादी मां ने कहा यशु हम तो कल शाम को पहुंच जाएंगेे।
यश ने कहा हां ,बहुत अच्छी बात है।।
दादू ने कहा ,अरे बाबा तेरे पापा किधर है?
यश ने कहा वो थक गए थे तो सो गए हैं।
दादी मां ने कहा यशु मोना भी आ रही है हमारे साथ।
यश ने कहा हां, वो नकचढी भी? ठीक है देखता हूं।
फिर यश ने विडियो कालिंग बन्द कर दिया।
फिर कुछ देर तक लैपटॉप पर काम करने के बाद सो गया सोफे पर।
शाम को सरिता ने बेल बजाया तो बिमल ने दरवाजा खोला और उसी समय यश भी उठ गया और फिर बोला अरे पापा आप क्यों उठें?
बिमल ने कहा ,अरे बाबा मैं ठीक हूं बस, चाय पीने की इच्छा हुई तो उठ गया।
सरिता ने कहा हां, बाबू जी मैं चाय बना देती हुं।
यश ने कहा आइए, पापा टीवी देखते हैं।
उसके बाद यश ने सब कुछ बताया कि दादू का विडियो कालिंग आया था, आप सो रहे थे, कल दादू लोग आ रहे हैं।
बिमल ने खुशी जाहिर किया और फिर चाय और बिस्कुट के साथ टीवी पर न्यूज देखने लगें।।
यश ने घड़ी देखी तो सात बजे थे फिर बिमल ने कहा जा तू कोचिंगक्लास में।।

यश ने कहा नहीं पापा मन नहीं है!
बिमल ने कहा हां,पर बेटा पढ़ाई भी जरूरी है। और तभी रिचा का फोन आया और यश ने कहा कि वो आज नहीं आने वाला है।
यश ने फोन रखते हुए कहा पापा एक अच्छी सी मसाज कर देता हूं।
बिमल ने कहा हां, हां ठीक है। क्या कल तू जाएगा स्टेशन?
यश ने कहा हां, पापा जरूर जाऊंगा।

क्रमशः