My Soul Lady - 33 Iffat fatma द्वारा प्रेम कथाएँ में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
श्रेणी
शेयर करे

My Soul Lady - 33

विला में , , ,




आर्यन सारा पर ध्यान दिए बिना ही अपने रूम में चला जाता है और अपने रूम में मौजूद बड़े से सोफे के ऊपर बैठ जाता है और उस वक्त भी आर्यन का चेहरा एक दम डार्क था फिर वह कुछ सोचते हुए खुद से कहता है यह क्या हुआ मेरी शक्ति यह काम कैसे करने लगी इस विला को तो इसी तरह डिजाइन किया गया था कि किसी भी वैंपायर की शक्तियां यहां काम ना करें फिर अचानक मैं अपनी शक्तियों का प्रयोग कैसे कर पाया यह क्यों हुआ मुझे इसके बारे में मां से पूछना होगा लेकिन फिर तो मुझे उन्हें सारा के बारे में सब कुछ बताना होगा मैं यह गलतियां afford नहीं कर सकता । ।




मुझे इसके बारे में खुद ही पता लगाना होगा उससे पहले इस लड़की का कुछ करना होगा इतना बोल कर आर्यन अपना फोन उठाता है और किसी को फोन लगाते हैं और कहता है हेलो मैंने फोन किया है इसका मतलब तुम तो समझ गए हो कि आप क्या करना है तो बस अब तुम्हें उस काम को पूरा करना है जिसके बाद तुम्हें बहुत बड़ा इनाम मिलेगा लेकिन अगर एक भी गलती हुई तो तुम अपनी जान खो दोगे इतना बोल कर झट से फोन काट देता है





और उठकर सारा के कमरे की तरफ बढ़ जाता है लेकिन वह जैसे ही कमरे का दरवाजा खोलने की कोशिश करता है वह दरवाजा नहीं खुलता क्योंकि सारा पहले ही उस दरवाजे को अच्छी तरह से लॉक करके अंदर बैठी थी ताकि आर्यन अंदर ना सके क्योंकि वह जानती थी की आज जो गलती उसने की है उसके लिए आर्यन उसे बहुत बड़ी सजा देगा इसलिए वह डर से दरवाजा बंद करके कमरे में छुप गई थी तभी आर्यन अपने चेहरे पर स्माइल आते हुए अपनी आंखें बंद कर लेता है और झट से वहां से गायब हो जाता है और कमरे के अंदर पहुंच जाता है लेकिन उसे सारा कहीं भी दिखाई नहीं देती तो वह उसे ढूंढने की कोशिश करता है , , , ,





तभी अचानक उसे बेड के नीचे से किसी के साथ लेने की आवाज आती है किसे आर्यन समझ जाता है कि सारा वही छुपी है तभी वह जोर से चिल्लाता है महेश कल जो तुम्हें बेड के नीचे छिपकली मिली थी क्या तुमने उसे भगा दिया था ,





आर्यन के मुंह से यह सुनकर सारा डर जाती है और अचानक से चीखते हुए बाहर आती है , , छिपकली बचाओ मुझे कोई बचा लो प्लीज प्लीज ....... मुझे उससे बहुत डर लगता है..... और अचानक से आर्यन के पीछे छुप जाती है और उसे कसकर पकड़ लेती है उसको किस तरह देखकर आर्यन कोस पर बहुत ज्यादा हंसी आ रही थी लेकिन फिर भी वह भी नहीं हंसी कंट्रोल करते हुए सारा को खुद से दूर करता है हर गुस्से में कहता है बंद करो अपना नाटक मुझे यह बताओ तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई यहां से भागने की कोशिश करने की , , ,







सारा तो उसके बातें सुनकर डर चुकी थी क्योंकि वह जानती थी कि आर्यन उस पर बहुत गुस्सा करने वाला है लेकिन फिर भी वह गुस्से में कहती है क्योंकि मैं तुम्हारे साथ नहीं रहना चाहती नफरत है मुझे तुमसे नफरत और जिसके साथ नफरत होती है लोग उसके साथ यह उसके करीब नहीं रहा करते .........





सारा के मुंह से नफरत शब्द सुनकर आर्यन गुस्से में उसका मुंह पकड़ लेता है और उससे कहता है तो तुम्हें क्या लगता है कि मैं तुमसे प्यार करता हूं कभी नहीं तुम मेरी वह वस्तु हो जो बस मेरी मदद करने के लिए लाई गई है और यूज़ करने के बाद जिसे या तो कूड़े में फेंक दिया जाता है या तोड़ दिया जाता है ........





तभी सारा गुस्से में कहती है वह तो मैं जानती हूं कि मैं तुम्हारे लिए बस एक बस हूं या यूं कहूं तो तुम्हारी " रखेल " जिसे तुम बस अपने बिस्तर पर सजाने के लिए लाए हो हर चीज की अहमियत तुम्हारी जिंदगी में बस दो कौड़ी की है जिसका काम बस तुम्हारे हवस को शांत करना , , , , लेकिन एक बात जान लो मिस्टर ओबरॉय मैं आपकी रखैल बनने के लिए कभी तैयार नहीं होंगी भले आप मुझे यहां जबरदस्ती बंद करके रख सकते हैं लेकिन मैं अपने मन से हर वक्त जहां से भागने के बारे में सोचूंगी और कोशिश जारी रखूंगी और जिस वक्त यह जिस दिन मैं यहां से भाग गई उस दिन के बाद से आप कभी मुझे नहीं ढूंढ पाएंगे यह वादा है मेरा आपसे और हां सारा अपना वादा मरते दम तक निभाती है और यह भी निभाएगी.........




तभी आर्यन सारा को गुस्से में खुद के करीब करता है और कहता है मैं भी देखता हूं कि तुम यहां से कैसे भागती हो इतना बोल कर आर्यन सारा को किस करने लगता है असारा बार-बार उससे दूर जाने की कोशिश करती है लेकिन आर्यन झट से सारा को बेड पर पटक देता है और और उसके ऊपर आ जाता है और उसे लगातार किस करने लगता है कुछ समय किस करने के बाद ही आर्यन सारा के कपड़े उसके जिस्म से अलग कर देता है और उसे किस और वाइट करने लगता है और इसी तरह आर्यन जबरदस्ती सारा के साथ इंटिमेट होने लगता है और सारा चाह कर भी कुछ नहीं कर पाती । । । लगभग 4 घंटे बाद आर्यन सारा को बेड पर उसी तरह छोड़कर बाथरूम में चला जाता है और सारा नहीं बेड पर दर्द की वजह से बेहोश हो जाती है , , , , , ,







जंगल में , ,

धुंध दानव एक बड़े से पेड़ के ऊपर बैठा हुआ था और उसके साथ उसी की जैसा दिखने वाला एक और दानव बैठा हुआ था और वह दोनों आपस में बातें कर रहे थे तभी वह दूसरा दानव धुंध दानव से कहता है , भाई यह तो ठीक नहीं हो रहा है इस तरह अगर हर बार होता रहा ना तो हम हार जाएंगे और मालिक हमें जान से मार देंगे तभी धुंध दानव कुछ सोचते हुए उस दाना से कहता है मुझे पता है लेकिन अब इन सब चीजों से बचने का और इसे रोकने का एक ही तरीका है हमें उस लड़की को मारना होगा और वह भी जल्द से जल्द तभी वह दूसरा दाना खुश होते हुए कहता है हां यह तो तूने सही कहा ,





लेकिन क्या तूने इसके बारे में कुछ सोचा है हम उसे कैसे मारेंगे और ऊपर से अब तो पता नहीं कैसे लेकिन आर्यन की शक्तियां भी इस घर में वापस आ गई है और अब हम चाह कर भी कुछ नहीं कर सकते क्योंकि अब आर्यन उसी तरह शक्तिशाली है जिस तरह वह हर बार रहता है और ज्यादा ही खतरनाक है लेकिन मुझे एक बात नहीं समझ में आ रही जब वैंपायरो ने इस जगह को इतनी अच्छी तरीके से बनाया था ताकि यहां किसी भी Vampire ki Shakti kam Na Aaye , , ,





तो आर्यन की शक्तियां काम कैसे करने लगी तभी धुंध दानव हंसते हुए उससे कहता है तू भी कितना बड़ा बेवकूफ है तो यह कैसे भूल सकता है कि उसके साथ कौन है वह लड़की उस लड़की की वजह से आर्यन की शक्तियां जागी है इस घर में ताकि आर्यन उसे प्रोटेक्ट कर सके यह किस्मत का लिखा है उन दोनों के लिए लेकिन मुझे पूरा यकीन है कि आर्यन को यह बात अब तक समझ में नहीं आई होगी और अब हमारे पास यही एक मौका है जब हम सारा को मार सकते हैं तभी वह दूसरा दानव कंफ्यूज होते हुए धुंध दाना से कहता है तूने क्या सोच रखा है तू क्या करने वाला है सारा के साथ ...........