My Soul Lady - 25 Iffat fatma द्वारा प्रेम कथाएँ में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
श्रेणी
शेयर करे

My Soul Lady - 25

कॉलेज में , , ,

सना और वेदांश दोनों कैफेटेरिया में बैठकर बातें कर रहे थे तभी सना वेदांश से कहती है मुझे पता है कि तुम अभी क्या सोच रहे हो कि मैंने तुम्हें उन सब में क्यों फसाया तभी वेदांश परेशान होते हुए सना से कहता है हां तुम्हें पता है ना क्यों मुझे लोगों से ज्यादा बातें करना पसंद नहीं है बस एक तुम और स्वाति हो जिसे बात करने में मैं कंफर्टेबल रहता हूं , लेकिन अब तुम्हारी वजह से मुझे ओबरॉय कंपनी आना पड़ेगा तभी सना स्माइल करते हुए , वेदांश को चिढ़ाते हुए कहती है कहीं तुम्हें मुझ पर और स्वाति पर सीक्रेट crush तो नहीं है , , ,




तभी वेदांश घबराते हुए कहता है ना बाबा ना मैं तुमसे प्यार , , ना मरना है क्या मुझे ' ' मुझे अपने दोनों पैरों पर घर जाना है हॉस्पिटल नहीं तभी सन आपने एक आईब्रो ऊपर करते हुए उसे देखती है और कहती है तुम्हें क्या लगता है कि कोई मुझसे प्यार नहीं कर सकता मैं इतनी खतरनाक हुँ





तभी वेदांश जल्दबाजी में कह देता है हां बिल्कुल फिर उसे याद आता है कि उसने क्या किया है उसने अपना पैर खुद कुल्हाड़ी में मार दिया है तभी वह डरते हुए में सना से कहता है जो उसे ही गुस्से से घूर रही थी सॉरी सॉरी मैं यह नहीं कहना चाहता था मैं तो बस यह कह रहा था कि तुमसे प्यार करने के लिए हिम्मत चाहिए जो मेरे पास नहीं है यार तुम कॉलेज में सबको मारती पिटती रहती हो , , ,







तब सना गुस्से में वेदांश को देखती है और उससे कहती है मतलब तुम्हारे कहने के साथ में झगड़ालू हूं मैं दिन भर झगड़ा करती रहती हूं सब ठीक है अगली बार से अगर तुम्हें कोई पीटे ना तो मेरे पास मत आना इतना बोल कर सना गुस्से में वहां से चली जाती है , तभी वेदांश भी उसके पीछे दौड़ के जाता है उसे मनाने के लिए और उससे कहता है सॉरी सॉरी सना मेरे कहने का यह मतलब नहीं था , , ,





तभी सना अचानक हंसने लगती है और हंसते हुए उसे कहती है यार वेदांश तुम कितने ज्यादा डरपोक हो तुम मुझसे कितना डरते हो लेकिन जो बोलो मुझे तुम्हारे चेहरे पर डर बड़ा पसंद है तब चलो हमें उस प्रोजेक्ट की तैयारी भी करनी है और वैसे भी आज घर जल्दी जाना है शायद सारा दि की तबीयत थोड़ी ठीक नहीं है तभी वेदांश उससे मुंह बनाते हुए कहता है बार बार मेरे साथ ऐसा क्यों करती हो पता तुम्हारी इस हरकत से पक्का किसी दिन मुझे हार्ट अटैक आ जाएगा पता है मैं कितना डर गया था ,तभी सना सीरियस होते हुए कहती है तो क्या मैं तुझे और डराऊ यह फिर चलो , वेदांश हर हडबडाते हुए कहता है ठीक है थोड़ी देर में चलते हैं और हाँ , , , मैं तुम्हें घर छोड़ दूंगा और साथ ही साथ सारा दी से भी मिलुँगा । सना कहती है ठीक है लेकिन अब क्या बातें ही करते रहोगे चलो जल्दी और फिर वह दोनों कॉलेज से निकल जाते हैं , , , , ,





वहीं दूसरी तरफ धुंध दानव एक काले से अंधेरे वाले जंगल में किसी को ढूंढ रहा था तभी उसके पीछे से एक डरावनी सी आवाज आई तुम आ गए लेकिन तुम्हें इतना समय क्यों लगा तभी वह धुंध दानव डरते हुए कहता है व...ह व..ह मालिक , मैं उस लड़की की रक्षा कर रहा था तभी तो आदमी गुस्से में कहता है रक्षा कर रहे थे तूने कैसी नजर रखी है उस पर उस वैंपायर ने उसे ढूंढ लिया है और अब उन दोनों की किस्मत भी एक दूसरे से जुड़ गई है तुम्हारी एक गलती की वजह से अब हमारे वंश का अंत हो जाएगा तभी धुंध दानव डरते हुए कहता है लेकिन मालिक मैंने आखिरी बार उसे मारने की कोशिश की थी लेकिन मायाना नगरी की महारानी ने उसे बचा लिया .....




तभी वो आदमी गुस्से से धुंध दानव को गले से पकड़ कर उठा लेता है और उसे कहते हैं मेरे पास तुम्हारे यह झूठे बहाने नहीं चलेंगे क्योंकि मायाना नगरी की महारानी यहां नहीं है वह उस कीमती चीज की सुरक्षा के लिए गई हुई है , , , , तभी धुंध दानव डरते हुए उसे कहता है नहीं मालिक ऐसा नहीं हो सकता क्योंकि मैंने उसे खुद देखा है और उसने ही उस लड़की को बचाया था वरना मैं तो उसे उसी दिन मार देता जैसे आपने मुझसे कहा था और मुझसे मायाना नगरी की महारानी को पहचानने में भूल नहीं हो सकती वह वही थी तभी वह आदमी धुंध दानव की गर्दन को छोड़ देता है और कुछ सोचते हुए खुद से कहता है , लेकिन वह यहां क्यों आई है इसका मतलब अब मैं उसे हासिल कर सकता क्योंकि अगर वह पृथ्वी पर है तो उसके पास कोई शक्तियां नहीं होगी और मैं उसे आसानी से अपना बना सकता हूं , ,





तभी धुंध दानव घबराते हुए उससे कहता है मालिक वह तो ठीक है लेकिन आप तो जानते हैं ना वह बिना शक्तियों के भी आपसे ज्यादा ताकतवर है और उसे काबू करना आपके लिए आसान नहीं है और आप वैसे भी उससे कितनी बार हार चुके हैं तभी वह आदमी गुस्से से धुंध दानव को देखता है और चिल्लाते हुए कहते हैं अपनी बकवास बंद करो भले उसके पास मुझसे ज्यादा शक्तियां हैं लेकिन इस बार उसे काबू करना और उसे पाना दोनों ही मेरे लिए आसान है लेकिन उससे पहले तुमने जो काम अधूरा छोड़ा है उसे पूरा करो उस लड़की को मार दो जिसके बाद हमारा वंश सुरक्षित रहेगा । । ।







तभी धुंध दानव उस आदमी से कहता है मालिक मैं यह काम जल्द से जल्द करूंगा लेकिन उस आदमी का क्या जिसके साथ आपने मुझे रहने के लिए कहा है उसने भी मुझे उस लड़की की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी है तभी वह आदमी कुछ सोचते हुए धुंध दानव को कहता है तुम्हें उसकी परवाह करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि मैंने तुम्हें उसी के पास इसलिए भेजा था ताकि तुम उस खास लड़की के बारे में पता कर सकूं जिसे वैंपायर ढूंढ रहे हैं और अब तुम्हें उसके पास वापस जाने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि तुम्हारे जो लक्ष्य है अब तुम्हें उसे पूरा करना है और उस लड़की को ढूंढना है और फिर स्माइल करते हुए खुद से कहता है और मुझे मायाना की रानी को।।।।।