My Soul Lady - 19 Iffat fatma द्वारा प्रेम कथाएँ में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
श्रेणी
शेयर करे

My Soul Lady - 19




र्ओबरॉय मेंशन , , ,

रिया आयुष के पास जाती है और उसे कहती है आयु मुझे कुछ तुमसे पूछना था तभी आयुष उसकी तरफ देखता है और उस से पूछता है तुम इतनी परेशान क्यों हो रही है और क्या सोच रही हो तभी रिया आयुष के बगल में सोफे पर बैठ जाती है और उससे कहती है तुम्हें क्या लगता है आर्यन भाई जो करने जा रहे हैं वो सही है तभी आयुष उससे कहता है मुझे यह पता है कि वह गलत है लेकिन हम कुछ कर नहीं सकते यह आर्यन का फैसला है और हम उसके फैसले के विरुद्ध नहीं जा सकते तभी रिया उदास मन से कहती है लेकिन जो भी है यह गलत है आर्यन भाई को यह समझने की जरूरत है कि वह अपने फायदे के लिए किसी बेगुनाह को नहीं मार सकते और खास करके अपने से कम ताकत वाले को क्योंकि जो भी है वह एक इंसान है और वैंपायरो को वह कभी झेल नहीं पाएगी । ।





वहीं दूसरी तरफ सना घर पहुंच चुकी थी और घर की डोर बेल बजा रही थी और जब सारा दरवाजा नहीं खुलती है तब उसे लगता है कि शायद वह सो गई है इसलिए वह अपने पास से घर की दूसरी चाबी निकालती है और दरवाजा खोलती है और सारा को देखने के लिए उसके कमरे की तरफ जाती है लेकिन कुछ सोच कर वह वापस से अपने रूम में आ जाती है और अपने मन में कहती है नहीं मुझे अभी उसे परेशान नहीं करना चाहिए वैसे भी वह भी सो रही होगी और साथ ही साथ मुझसे गुस्सा भी होगी आखिरकार मैं इतनी लेट जो आई हूं कोई बात नहीं मैं कल सुबह उसे मना लूंगी अभी उसे चैन की नींद लेने दो इतना सोच कर सना बाथरूम में जाती है और फ्रेश होकर सोने के लिए चली जाती है । ।







और वही कमरे में आर्यन अभी तक रुका नहीं था वह सारा के साथ इंटिमेट हो ही रहा था लेकिन उसे इस बात का अंदाजा नहीं था कि सारा दर्द की वजह से कब का behosh हो सो चुकी थी और सारा का कमरा साउंडप्रूफ होने की वजह से उस कमरे में उसके साथ जो भी हो रहा था उसकी भनक सना को हुई ही नहीं , , ,





और लगभग सुबह के 4:00 बजे आर्यन ने सारा को छोड़ा और उसी के साथ सो गया ,




सुबह के 9:00 बजे जब सारा को होश आया तो उसके पूरे शरीर में एसेंशियल दर्द हो रहा था लेकिन फिर भी वह उठ कर बेड पर बैठती है लेकिन जब अपने बगल में आर्यन को देखती है तो वह रोने लगती है और उसे खुद पर ही गुस्सा आता है कि आखिर वह उस khufiya कमरे में क्यों गई थी फिर भी अपने आंसू पूछते हुए सारा खड़े होने की कोशिश करती है लेकिन दर्द की वजह से वह लड़खड़ा कर आर्यन के ऊपर गिर जाती है जिसकी वजह से आर्यन की नींद खुल जाती है और वह सारा को अपने ऊपर देख कर उससे कहता है क्या जान लगता है तुम्हारा मन नहीं भरा क्या तुम चाहते कि मैं तुमसे और प्यार करूं तो मैं तैयार हूं इतना कहकर वह अचानक ही सारा को अपने नीचे दबा लेता है







जिससे सारा डर कर रोने लगती है और फिर कहती है please please sir मुझे जाने दीजिए और आप मेरे साथ ऐसा सब क्यों कर रहे हैं मैं तो आपको सही से जानती तक नहीं , और वैसे भी आपने मेरे साथ बहुत गलत कर लिया है अब प्लीज मुझे जाने दीजिए , , , लेकिन आर्यन को उसके आंसुओं से कोई भी फर्क नहीं पड़ रहा था और वह से दोबारा से किस करता है लेकिन उससे आगे नहीं बढ़ता और उठ कर खड़ा हो जाता है तभी उसकी नजर कमरे पर जाती है जो पूरी तरह से तहस-नहस हुआ हुआ था फिर वह चलकर बेड के करीब वाले पेपर के पास जाता है और वहां से एक पेपर उठाकर सारा की मुंह पर मार देता है और उससे कहता है पढ़ो इसे और इसे अभी साइन करो वरना , , , ,





तथा सारा उस पेपर को पढ़ती है और जिसके बाद मुझे जोर से चिल्लाती है आपसे शादी बिल्कुल नहीं मैं मर जाऊंगी लेकिन आप जैसे राक्षस से शादी नहीं करूंगी कभी नहीं सारा के मुंह से अपने लिए राक्षस सुनकर आर्यन हंसने लगता है और कहता है शादी वह तो तुम्हें इस राक्षस से करनी पड़ेगी सारा खान और अगर अभी तुम इसके लिए तैयार नहीं होती हो तो मेरे पास इसके लिए बहुत अच्छा ऑप्शन है इतना बोल कर अपना फोन टेबल पर से उठाता है और किसी को फोन करता है और गुस्से में कहता है मैंने तुम्हें जो आर्डर दिया है उसे पूरा करो सारा खान के बहन सना खान को मार दो और अपना काम खत्म करके मुझे फोन करो ।







सारा जब यह सब सुनती है तो वह डर जाती है , और कहती है सर आप यह सब क्यों कर रहे हैं क्यों कर रहे हो मेरे साथ ऐसा छोड़ दीजिए मेरी बहन को और वैसे भी हमने आपको कुछ नहीं बिगाड़ा है तभी आर्यन कहता है लगता है तुम्हें अपनी बहन से प्यार नहीं है वरना अब तक तो तुमने इस पेपर को साइन कर देती तभी सारा कहती है लेकिन सर आप शादी क्यों करना चाहते हैं वह भी एक इंसान से तभी आर्यन चिल्लाते हुए कहता है तुम्हें यह सब जाने की जरूरत नहीं है मैंने जो तुम्हें कहा है जब से वह करो वरना अभी मेरे लोग तुम्हारे बहन को मार देंगे तभी सना घबराते हुए कहती है ठीक है सर मैं आपसे शादी करूंगी लेकिन प्लीज उससे पहले आप मेरी बहन को छोड़ दीजिए प्लीज







तभी आर्यन हंसते हुए कहता है , पहले मिस सारा खान , आप मिसेस सारा ओबरॉय तो बन जाइए उसके बाद ही आपकी बहन को छोड़ा जाएगा तभी सारा उस पेपर पर साइन कर देती है और उसके साइन करते ही आर्यन उससे कहता है सो मिसेस सारा ओबरॉय अब आप इस कॉन्ट्रैक्ट को पूरा भी पढ़ लीजिए और फिर आपको आपका पूरा काम पता चल जाएगा कि आपकी शादी मुझसे हुई क्यों है पर मुझे आपसे क्या चाहिए ? इतना बोलकर आर्यन वहां से जाने लगता है लेकिन फिर पीछे मुड़कर कहता है मिसेस ओबरॉय इस कॉन्ट्रैक्ट कोफाड़ने की कोशिश भी मत कीजिएगा क्योंकि जब तक आप Mrs Oberoi रहेंगे तब तक आपकी बहन की जिंदगी इतना बोल कर आ रहे हैं वहां से गायब हो जाता है और सारा बेड पर ही बैठी रोती रहती है , , , ,