My Soul Lady - 17 Iffat fatma द्वारा प्रेम कथाएँ में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
श्रेणी
शेयर करे

My Soul Lady - 17




तभी वह डॉक्टर कहती है बेटा क्या किसी ने तुम्हारे साथ कुछ गलत करने की कोशिश की है या फिर तुम्हारा कोई बॉयफ्रेंड हो जिसने तुम्हारे साथ यह करने की कोशिश हो तभी सारा उनकी बात समझते हुए कहती है नहीं डॉक्टर मेरे साथ किसी ने कुछ भी नहीं किया और मेरा तो कोई बॉयफ्रेंड भी नहीं है ,





सारा को इस तरफ पैनिक होता हुआ देखकर डॉक्टर उसे शांत कराते हुए कैसी है घबराओ मत मैं चेक करती हूं तभी वह सारा को चेकअप में लेकर जाती है और उसे हॉस्पिटल कपड़े पहनने को कहती है कुछ समय में सहारा हॉस्पिटल के कपड़े पहन कर उनके पास आती है डॉक्टर सारा की चेकअप करती है







सारा के शरीर पर हर जगह बहुत गहरे निशान थे जो पूरी तरह लाल पढ़ चुके थे इन सब को देखने के बाद डॉक्टर मन में सोचती है पक्का इस लड़की के साथ रेप हुआ है लेकिन इसे कुछ भी याद क्यों नहीं है कहीं ऐसा तो नहीं कि जब इसके साथ यह सब हो रहा था यह नशे में थी लेकिन मुझे इसे समझाना पड़ेगा तभी वह सारा को कहती है बेटा मैंने सब कुछ चेक कर लिया है तुम जाकर कपड़े बदल लो





Oberoi मेंशन ,

आर्यन और अखिल दोनों ही स्टडी रूम में बैठे हुए थे तभी अखिल का सेक्रेटरी रोहित वहां उसके पास आता है और आर्यन को कहता है बॉस आपने जो मुझे जानकारी इकट्ठे करने को कही थी तो मैंने कर लिइ है , लेकिन क्या मैं एक बात कहु आप दोनों गुस्सा तो नहीं करेंगे ना तभी अखिल उसको कहते हैं नहीं नहीं गुस्सा करूंगा बोलो क्या कहना है







लेकिन तभी आर्यन कहता है जो भी कहना सोच समझकर कहना मेरा छोटा भाई दिलदार हो सकता है पर मैं नहीं और अगर मुझे तुम्हारी बात पसंद नहीं आई तो तुम्हें इसके लिए पनिशमेंट मिलेगी इस बात को सुन कर रोहित घबरा जाता है और डरते हुए कहता है बस अब मुझे कुछ नहीं पूछना इतना बोल कर वहां से जा ने लगता है तभी आर्यन एक रौबदार आवाज में कहता है नहीं बताओगे तब भी सजा मिलेगी







आर्यन की यह बात सुनकर रोहित वापस से पीछे मुड़ता है और डरते हुए कहता है बस मुझे बस यह पूछना था की आप दोनों ने एक ही लड़की की जानकारी क्यों निकलवाई जब आप एक दूसरे से ही पूछ सकते थे रोहित की यह बात सुनकर अखिल उससे से पूछता है भाई ने कौन सी लड़की की जानकारी निकलवाई ,







तभी रोहित कहते हैं अखिल सर बॉस ने सारा जी की जानकारी निकलवाई है रोहित के मुंह से सारा का नाम सुनकर अखिल आर्यन की तरफ देखता है और उससे पूछता है अखिल भाई आपको पूरी दुनिया में यही लड़की मिली और वह भी मेरी सेक्रेटरी तभी आर्यन उससे कहता है मुझे क्या पता था कि वह तुम्हारी सेक्रेटरी है कोई बात नहीं यह तो अच्छा है मुझे उसके बारे में तुम से ही पता चल जाएगा तो मेरे छोटे भाई अब तुमम ही मुझे उस लड़की के बारे में बताओ ।





तभी अखिल उससे कहता है अरुण भाई इसका कोई फायदा नहीं है मां ने जैसा कहा था उस लड़की के परिवार में कोई नहीं होना चाहिए लेकिन उसकी पहले से ही है एक खतरनाक चुड़ैल जैसी बहन है तभी आर्यन एक डेविल स्माइल के साथ कहता है वह आम सी लड़की मेरा क्या बिगाड़ लेगी और वैसे भी आर्यन ओबरॉय ने जिसे एक बार चुन लिया उसे चुन लिया वह अपना फैसला कभी नहीं बदलता और अब तो मेरा शिकार वही है । । ।







सारा अपने कमरे में बेड पर बैठी बार-बार डॉक्टर के लिए रिपोर्ट को पढ़े जा रही थी और रो रही थी उसे इस बात पर भरोसा नहीं हो रहा था कि 1 दिन में उसके साथ क्या से क्या हो गया सबसे अहम बात कि उसे इस बारे में कुछ पता ही नहीं और उसके कानों में बार-बार डॉक्टर की कही बात गूंज रही थी जो उसे डॉक्टर ने चेकअप के बाद कहा था





फ्लैश बैक , , ,

सारा के कपड़े चेंज करने के बाद डॉक्टर ने उसे उसकी रिपोर्ट दी और कहा सारा मैं जानती हूं तुम्हारे लिए सुनना बहुत दर्दनाक होगा लेकिन तुम्हारा रेप हुआ है तो क्या तुम्हें कुछ भी याद नहीं है कि तुम्हारे साथ यह सब हुआ कब और कैसे लेकिन सारा डॉक्टर के किसी भी बात पर ध्यान नहीं दे पा रही थी उसके दिमाग में बस यही गूंज रहा था कि उसका रेप हुआ है तभी डॉक्टर उसके पास आती है और उससे कहती है कोई बात नहीं अगर तुम्हें कुछ भी याद नहीं है तो तुम पुलिस कंप्लेंट कर सकती हो और इसकी रिपोर्ट कर सकती है लेकिन सारा डॉक्टर की इस बात पर अपनी गर्दन ना में हिला देती है , और वहां से उठकर चले जाती है




प्रेजेंट , , ,

सभी सारा गुस्से में उस रिपोर्ट को वहीं फेंक देती है और अपने बेड के पास पड़े चाकू को उठा लेती है और खुद से कहती है मैं इस टॉर्चर को ज्यादा देर तक नहीं बरदास कर सकती इतना बोल कर वह अपने हाथ की नस काटने वाली थी तभी उसे सना का ख्याल आता है और वह चाकू नीचे फेंक देती है और खुद से कहती है नहीं मैं ऐसा करने के बारे में सोच भी कैसे सकते हूँ मैं सना को इस तरह अकेले नहीं छोड़ सकती इतना बोल कर वह बाथरूम में दौड़ कर चली जाती है और बाथरूम में जाते ही शावर ऑन करके उसके नीचे खड़ी हो जाती है और अपने आप को साफ करने लगते हैं और रोते हुए खुद से कहती है क्यों भगवान आप हर बार मेरे साथ ही ऐसा क्यों करते हो पहले मेरे मां-बाप को छीन लिया और अब मेरी इज्जत मुझसे छीन ली । क्यों आपको मुझ पर तरस नहीं आता आप मेरे साथ ऐसा क्यों कर रहे हैं और मैंने ऐसी क्या गलती की है जिसकी सजा आप मुझे दे रहे हैं क्यों भगवान क्यों इतना बोल कर सारा रोने लगती है ।







कुछ समय बाद जब वह बाथरूम से बाहर आती है तो सामने बैठे शख्स को देखकर डर जाती है अब पीछे जाने लगती है और चीखते हुए कहती है आ... प य.. हाँ..... ।