साउंडलेस लव - 10 Sarvesh Saxena द्वारा प्रेम कथाएँ में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
  • अनोखा विवाह - 10

    सुहानी - हम अभी आते हैं,,,,,,,, सुहानी को वाशरुम में आधा घंट...

  • मंजिले - भाग 13

     -------------- एक कहानी " मंज़िले " पुस्तक की सब से श्रेष्ठ...

  • I Hate Love - 6

    फ्लैशबैक अंतअपनी सोच से बाहर आती हुई जानवी,,, अपने चेहरे पर...

  • मोमल : डायरी की गहराई - 47

    पिछले भाग में हम ने देखा कि फीलिक्स को एक औरत बार बार दिखती...

  • इश्क दा मारा - 38

    रानी का सवाल सुन कर राधा गुस्से से रानी की तरफ देखने लगती है...

श्रेणी
शेयर करे

साउंडलेस लव - 10

आकाश की बात सुनकर तीनों दोस्तों में बहस छिड़ गई | नमन और पूजा ने रट लगा दी थी कि “ तुम्हें चलना है तो चलना है, क्या तुम हमारी एक बात नहीं मान सकते” इसलिए आकाश को इन दोनों के आगे हार माननी ही पड़ी | काफी देर तक कहने सुनने के बाद आकाश पार्टी के लिए मान गया, और कुछ देर बाद नमन और पूजा चले गए |



आकाश नमन को इतने सालों से जानता था इसलिये उसकी बात टाल नही सका | आकाश हमेशा अपनी जिंदगी में अपने हुनर के बल पर कुछ करना चाहता था और यही कारण था उसने वह नौकरी छोड़ दी और सारा ध्यान अपनी पेंटिंग बनाने में लगा दिया और बहुत कम समय में उसने सफलता हासिल कर ली, और यही कारण था उसे बाहर की दुनिया बिल्कुल पसंद नहीं थी | वह तो अपनी रंगों की दुनिया में खोया रहता था और उसी में खुश रहता था, यही कारण था वो लोगों से अलग ही रहता था और रही बात नमन की तो वो तो प्ले बॉय था की तरह था |



आकाश ने पार्टी के लिये हां तो कर दी लेकिन वो बेचैन हो रहा था कि आखिर उसने क्युं हां कर दी, उसको हमेशा ही भीड़भाड़ वाली जगहों से दिक्कत होती थी, वो ज्यादातर सुनसान, खाली जगह पर ही जाना पसंद करता था लेकिन इस बार उसने सोच लिया था कि नमन और पूजा की बात नहीं टालेगा, उसे अपने आपको थोड़ा बदलना चाहिए और लोगों से मिलना जुलना चाहिए, आखिरकार उसके इतने अच्छे दोस्त जब कह रहे हैं तो उनकी बात मानना तो उसका फर्ज बनता है |

यही सोच कर वो अगले दिन पार्टी के लिए तैयार हो गया, आकाश ने गाड़ी बाहर निकाली तो देखा ठंडी हवा चल रही थी, दिसंबर का महीना था और कोहरे की हल्की सी फुहार पड़ने लगी थी | यह मौसम सच में किसी का भी मन खुश कर देना वाला मौसम था | आकाश ने गाड़ी का रेडियो ऑन किया और रेडियो में गाना बजने लगा



“ आज उनसे पहली मुलाकात होगी,

फिर आमने सामने बात होगी,

फिर होगा क्या?? क्या खबर क्या पता??

फिर होगा क्या?? क्या खबर क्या पता??



आकाश भी इस गाने को गुनगुनाता हुआ पार्टी के लिए जा रहा था |



कुछ देर बाद आकाश पार्टी में पहुंच गया जिसे देखकर नमन और पूजा बहुत खुश हुये, पहली बार आकाश पार्टी वियर पहनकर नमन और पूजा के सामने आया जिसे देखकर पूजा तो बार-बार वाओ वाओ कर रही थी और कह रही थी कि “ सच में यार तुम तो बहुत ही स्मार्ट हो, मुझे लगता है आज की पार्टी में तुम्हारा दिल लुटने वाला है, सो बी केयरफुल और हां तुम हमेशा ही ऐसे क्यों नहीं रहते, ऐसे अमर प्रेम के राजेश खन्ना की तरह क्यों रहते हो, जैसे सब कुछ भूल चुके हो, और हां लिसेन अब आ गये हो तो पार्टी को फुल इंजॉय करो ऐसे, जैसे यह तुम्हारी पहली और आखिरी पार्टी हो, शरमाने की जरूरत नही है” |



यह कहकर उन दोनों ने उसे अपने बाकी कई दोस्तों से मिलवाया, खूब डांस और मस्ती करके तीनों खूब एंजॉय करने लगे |



आकाश आज कोई फिल्मी हीरो से कम नही लग रहा था, इसलिये पार्टी में कई लडकियां उसे घूर रही थीं, उसे भी थोड़ा सा अच्छा लग रहा था, वह मन ही मन सोच रहा था कि वह अपने आप को न जाने क्यों कैद किए हुए बैठा था, लोगों की तरह वह भी लाइफ को एंजॉय कर सकता है |

दुनिया कितनी अच्छी है, कितनी खुशी है दुनिया में और वह इस खुशी से दूर भाग कर हमेशा अपनी एक अलग वीरान दुनिया में खोया रहता है, डीजे की धमक पर उसके पैर अपने आप ही थिरकने लगे |



सभी लोग ड्रिंक करके बेपरवाह नाच रहे थे तभी उसने बारटेंडर के पास जाकर कहा “ प्लीज वन वोदका शॉट” इस पर वेटर ने उसे एक वोदका शॉट बना कर दिया जो आकाश ने एक सांस में गटक लिया और फिर दूसरा, तीसरा शॉट पीकर उसने चौथा शॉट मांगा और जिसे वो नमन के पास बैठकर पीना चाहता था, उसने ये चौथा शॉट अपने हाथ में पकड़ा और डांस करते हुए पीछे मुड़ा कि तभी कोई उससे टकरा गया और उसका सारा ड्रिंक फर्श पर गिर गया|



उसने अपनी नशीली आंखों से सामने देखा और कुछ कहने के लिए मुंह खोला कि तभी टकराने वाला भी पीछे मुड़ा और जोर से चिल्लाया “ हाउ डेयर यू, तुमने मेरी सेक्सी शर्ट खराब कर दी, आज ही पालिका बाजार से कितना मोल भाव के बाद खरीदी है, तुम्हें पता भी है” |



यह कहकर उस लड़के ने अपनी शर्ट से नजरें हटा कर आकाश की ओर देखा तो उसकी आंखें और खुलकर बड़ी हो गई है और यही हाल आकाश का भी था” |



यह वही लड़का था जो आकाश को ट्रैफिक में मिला था | आकाश बेहद नशे में तो था ही उसने सोच लिया था इस आज इस लड़के को सबक सिखाना है या उस दिन का हिसाब आज इसे पूरा चुकाना है वह भी ब्याज सहित |



यही सोचकर आकाश ने कुछ बोलने के लिए फिर मुंह खोला लेकिन वह लड़का फिर बोल पड़ा “ तु....तु....तुम मतलब तुम्हें शर्म नहीं आती, कोई मैनर नहीं हैं, उम्र में तो वैसे भी मुझसे बड़े हो लेकिन सच में आदत से बिल्कुल बचकाना हो, अरे ड्रिंक करना नहीं जानते तो क्यों आते हो इतनी बड़ी बड़ी पार्टी, दूसरों के ऊपर ड्रिंक डालने में बड़ा मजा आता है, मैं डालूं तुम्हारे ऊपर, अभी रुको, वेटर..... एक ड्रिंक देना.....” |



यह कहकर वेटर ने एक ड्रिंक दिया और पैसे मांगे तो उस लड्के ने चिल्लाते हुए कहा “ पैसे किस बात के??? देख नही रहे सामने? मुझे अपना हिसाब बराबर करना है, तुम्हे इस ड्रिंक के पैसे भी यही देंगें” |

इस पर वेटर ने उस लड़के के हाथ से ड्रिंक छीनते हुए कहा “ आप दोनों बाहर जाकर अपना हिसाब पूरा कीजिए, पार्टी मत खराब कीजिए” |



इस पर वह लड़का और भडक गया और चिल्लाते हुए बोला “ तुम्हे तो मै देख लूंगा, लेकिन पहले इनका हिसाब बराबर कर दूं ड्रिंक नही तो क्या पानी तो है” |



ये कहकर उसने एक पानी की बोटल उठाई और आकाश के ऊपर डालने ही वाला था कि आकाश ने उसका हांथ पकड लिया और कहा “उस दिन तो तुझे छोड़ दिया बेटा लेकिन आज अगर अब एक शब्द भी तूने बोला ना तो सच में पिटके जाएगा यहां से, तमीज नहीं है तुझे.... पता नहीं किस ने छोड़ दिया खुला इसको जंगली, आया बड़ा शर्ट वाला” |

यह सुनकर वो लडका और तिलमिला गया लेकिन उसने इस बार कुछ नही कहा और गौर से आकाश को देखता रहा, उसके अन्दर एक अजीब सा आकर्षण था जो आकाश भी अपनी नशीली आंखों से देख रहा था और महसूस कर रहा था तभी नमन वहां आ गया और बोला “ क्या हुआ तुम दोनों किस बात पर बहेस कर रहे हो” |



इस पर उस लड़के ने आकाश को घूरते हुए कहा “ कुछ नहीं... बस जाने दीजिए आप” |

ये कहकर वो बराबर आकाश को घूरते घूरते पार्टी की भीड़ में फिर न जाने कहां खो गया |