दिल की बात छिपाये काले अक्षर l
प्यारे रिसते निभाये काले अक्षर ll
जूठा वादा, जूठा दिलासा व् आश l
दिनमे तारे दिखाये काले अक्षर ll
मुहब्बत की वादियों में सहलाने l
मीठे प्यारे गीत गाये काले अक्षर ll
१-८-२०२२
******************************
दोस्तों के साथ बिताये पल याद है l
बीते लम्हे याद करके दिल शाद है ll
यारो से मिलों की दूरी होते हुए भी l
दिल की दुनिया आज भी आबाद है ll
बचपन की प्यारी तस्वीरों देखकर l
सालो से मिरे दिन रात आल्हाद है ll
अ लल्ड मस्ती के ख़ज़ाने संजोये है l
गम से आज़ाद थे और आज़ाद है ll
जिंदगी की साँझ मे साँस चलाने l
यही तो अब जीने के लिए पाद है ll
३-८-२०२२
******************************
खुशी का एक पल काफी है जीवन जीने के लिए l
बहुत होंसला चाहिए गम के अश्क पीने के लिए ll
जीवन कैसे जीए क़ायनात तो भरा पड़ा है दुःखों से l
शांत और लहराता सागर चाहिए सफ़ीने के लिए ll
साजन के लिए लिखा एक तराना है l
रूठे हुए यार को प्यार से मनाना है ll
जिंदगी भागदौड़ मे बीती बाकी का l
जीवन चैन औेर सुकूं से बिताना है ll
मौत को गले लगाने से पहले सखी l
उलझे हुए रिस्तों को सुलझाना है ll
जिंदगी मे मिला है हमसफ़र तो l
दिलरुबा के लिए गाया अफ़साना है ll
पूरी जिंदगी अक्खड़ के साथ बिताए l
ये बदलाव को देख चौका ज़माना है ll
५-८-२०२२
******************************
साँसें रुकतीं हैं पर वक़्त रुकता नहीं l
जान निकलती हैं पर वक्त थमता नहीं ll
जिगर को लोहे जैसा बना दिया है कि l
ग़मों के दरिया के आगे झुकता नहीं ll
ज़मीं हुईं बर्फ़ के नीचे सुलाना चाहो तो l
सुलादो जवां खून है बर्फ़ से जमता नहीं ll
कई तूफ़ान झेल चुके है युगों से l
दिल तेज़ सोलो से सुलगता नहीं ll
मुहब्बत मे एसे मंजर आते हैं जहा कवि l
इश्क़ की गहराई तक पहुँचता नहीं ll
६-८-२०२२
******************************
प्यार की रोशनाई में डुबाके लिखा है l
ख़ुद को इश्क़ मे बहाके लिखा है ll
दिल के हाथो मजबूर होकर आज l
भावना ओ बढ़ा चढ़ा के लिखा है ll
७-८-२०२२
******************************
दिनों बाद दोड़ के आया है नामाबर l
साजन का सन्देशा लाया है नामाबर ll
मिलों की दूरी से खैर ख़बर लाने से l
खुशियो का वरदान पाया है नामाबर ll
गाँव गाँव सायकिल पर जाके बड़ों को l
ख़ुद ख़त पढ़कर सुनाता है नामाबर ll
८-८-२०२२
******************************
भाई बहन के अटूट स्नेह का पर्व रक्षाबंधन l
हर्ष और उल्लास का त्यौहार है रक्षाबंधन ll
कच्चे धागे से जुड़ा है मजबूत ये बंधन l
कितनी भी दूरी हो जुड़ा रहता है बंधन ll
खुशियो को दर्द में से ढूँढ निकालो l
हौसलों को गर्द में से ढूँढ निकालो ll
क़ायनात बेवफाओ से भरा पड़ा है l
रहनुमा बेदर्द में से ढूँढ निकालो ll
हिम सा कोहराम छाया हुआ है l
गरमाहट सर्द में से ढूँढ निकालो ll
गर बेपनाह मुहब्बत करते हो तो l
इश्क को पर्द में से ढूँढ निकालो ll
हर कही हरियाली दिखाई देती है l
एक पत्ता ज़र्द में से ढूँढ निकालो ll
रेजा रेजा हो गया है जीवन तो l
सखी हमदर्द में से ढूँढ निकालो ll
९-८-२०२२
******************************
आज छलक रहीं हैं आंखे क़तरा-क़तरा समेट लो l
जाम पे जाम छलक रहा पीकर नशे में झूम लो ll
बहोत कम मिलते हैं एसे लम्हें जिंदगी में जीने के l
जी जान भरके आँचल में खुशियो को लपेट लो ll
अपने कहने को तो सभी मिल जाते हैं जहां में l
ढ़ूढ़ने निकले हैं तो अब अपनों को खोज लो ll
मतलबी लोगों से क़ायनात भरी हुईं हैं सुनो l
दुनिया में रहना है तो दुनियादारी सीख लो ll
मुहब्बत और मुक़द्दस से अरमान पूरा करने और l
सुकून पानेको दुनिया नहीं दिलों को जीत लो ll
१०-८-२०२२
******************************
वर्षा का मौसम सुहाना लगे l
भीगा मौसम खुशनुमा लगे ll
छलक जाता है मनचाहे तब l
आशिको जैसा दीवाना लगे ll
महफिल मे दोस्तों के साथ l
जाम में डूबा मतवाला लगे ll
हर किसी की प्यास बुझाता l
ख़ुदा की तरह दिलवाला लगे ll
सुन बिजली की गड़गड़ाहट l
सखी सुरीला तराना गले ll
११-८-२०२२
******************************
प्यार में हद से गुजरना पड़ता है l
बादलों जैसे बरसाना पड़ता है ll
गर इश्क़ किया है तो रश्में निभा l
जामसा दिलसे छलकना पड़ता है ll
बात दिलकी हुश्न तक पहुचाने को l
बीजली जैसा गरजना पड़ता है ll
तितलियां जैसी हसीना होती है l
प्रेममें फूल सा महक ना पड़ता है ll
नज़रों का धोखा भी होता है सुनो l
गीर कर ख़ुद ही सभलना पड़ता है ll
१२-८-२०२२
******************************
जिंदगी जीने का सहारा बनाया है l
बारहा लड़खड़ाने पर संभाला है ll
सखी जुदाई की लंबी लंबी रातों में l
सितारों ने दिल को बहलाया है ll
देश के लिए कुर्बान हुए पुत्र को l
आज माँ की गोद ने सहलाया है ll
प्यास हद से बढ़ गई तब प्यार की l
बारीश ने फिझाओ को नहलाया है ll
कोशिश हर हमेशा कामयाबी देगी l
खुद और खुदा ने यकीन दिलाया है ll
१३-८-२०२२
******************************
दिल भी वतन है जान भी वतन है l
देश प्रेमी के लिए वतन सनम है ll
हसके कुर्बान करनेवाली माँ के l
शहीदों की याद में आंख नम है ll
जान लूटा देगे इज्जत की ख़ातिर l
बुरी नज़र भी करे, किसमें दम है ll
कभी तिरंगा झुकने न देगे, सम्मान से l
हिफाज़त करेगें जो वतन का धन है ll
गुलज़ार हरा भरा छोड़ गये हैं उनको l
कोटि कोटि वंदन है जो आज अदम है l
जय हिंद
१४-८-२०२२
अदम- परलोक
******************************
तीज त्योहार सब दिखावे के हो गये हैं l
दिलों के फासले सताने के हो गये हैं ll
उम्रभर साथ साथ जीएगे, वो सारे l
प्यार के वादे भी भुलाने के हो गये हैं ll
हुश्न से अंधी मुहब्बत मे मिले हुए l
गम सारे गले लगाने के हो गये हैं ll
१५-८-२०२२
******************************
इश्क करने के लिए जुनून चाहिए l
जिंदगी जीने के भी कानून चाहिए ll
जीने में लाख कठिनाईयां सही l
ज़ज्बा भीतर से मजबूत चाहिए ll
संजोग से मिली हुई चार दिन की l
खुशी के लम्हे को ममनून चाहिए ll
सितारों की गवाही में मिलन की l
सखी चाँदनी रात मगनून चाहिए ll
१६-८-२०२२
******************************
रूह की जुबानी लिख रहीं हूँ l
यादों के साथ पिघल रहीं हूँ ll
बारिस के सुहाने मौसम में l
हवाओ संग मचल रहीं हूँ ll
आज बेइंतिहा और बेपनाह l
प्यार नशे से छलक रहीं हूँ ll
मयूर की मीठी पुकार सुनकर l
पिया मिलन को तड़प रहीं हूँ ll
हर लम्हा खुशी से जी ले l
एक नज़र को तरस रहीं हूँ ll
१७-८-२०२२
******************************