वैलेंटाइन डे की टीस S Sinha द्वारा लघुकथा में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
श्रेणी
शेयर करे

वैलेंटाइन डे की टीस

कहानी - वैलेंटाइन डे की टीस


बिंदु ने अपनी पुरानी सहेली को फोन कर कहा “ कौन , आरजू ? “


“ हाँ , मैं आरजू ही बोल रही हूँ . मैंने तुझे पहचान लिया है . बोल बिंदु , इस नाचीज दोस्त की याद तुम्हें अचानक कैसे आयी ? “


“ ऐसा क्यों बोल रही है ? हाँ मानती हूँ कि पूरे एक साल बाद फोन कर रही हूँ .”


“ हाँ , मैं समझ गयी . तेरी शादी की सालगिरह और वैलेंटाइन्स डे दोनों एक ही तारीख को है न . हर वैलेंटाइन डे पर तुम्हारा वो शर्म से सुर्ख लाल चेहरा याद आता है जब अमन ने तुम्हें उस दिन लाल गुलाब दे कर चूम कर अपने इश्क का इजहार किया था . वैसे तुम दोनों ने आगे भी इस सिलसिले को बढ़ाया था पर कॉलेज अलग होने के बाद यह सिलसिला थम गया था . “


“ अब उन पुरानी बातों में क्या रखा है ? “


“ पर तू जब भी मिलती है मुझसे उसके बारे में चर्चा करना नहीं भूलती है . तुमने ही कहा भी था कि चाह कर भी अमन की उस पहली छुअन को भूल नहीं सकी हो . “


अब छोड़ ये सब बातें . हमारी टेंथ एनिवर्सरी है . सुन , इस बार कोई बहाना नहीं चलेगा . अरमान जीजू हैं तो फोन उसे दे . उसे भी बोल देती हूँ . अभी पूरा एक सप्ताह बचा है .”


“ नहीं , अरमान तो दफ्तर के काम से बाहर गए हैं . कल आ रहे हैं . पर डोंट वरी , इस बार तेरे जश्न ए दावत में हम जरूर आएंगे .”


“ इस बार कुछ दिन रुकने का प्रोग्राम बनाना . कॉलेज के कुछ और पुराने दोस्त आ रहे हैं . साथ में दो चार दिन मौज मस्ती करेंगे .”


“ ओके , कोशिश करुँगी .”


बिंदु , आरजू और अरमान तीनों एक ही कॉलेज में साथ पढ़े थे . तीनों में काफी घनिष्ट मित्रता थी .आरजू और अरमान दोनों प्यार करते थे और शादी करना चाहते थे . अरमान बहुत धनी परिवार का लड़का था और आरजू एक लोअर मिड्ल क्लास से थी . अरमान के घर वाले इस रिश्ते के खिलाफ थे पर बिंदु और उसके माता पिता ने अरमान के घर वालों को समझा बुझा कर शादी के लिए राजी कर लिया . इसलिए आरजू और अरमान दोनों बिंदु को और ज्यादा पसंद करते थे .


बिंदु की शादी शशि के साथ हुई . शशि एक कंपनी में सेल्स मैनेजर था और बिंदु किसी दूसरी कम्पनी में पब्लिक रिलेशन डिपार्मेंट में काम करती थी . उसे दो बच्चे थे बड़ा बेटा राजा और छोटी बेटी गुड़िया . बिंदु की गृहस्थी खुशहाल थी .


उस दिन शाम को शशि ऑफिस से घर लौटा तो बिंदु को बोला “ आज बहुत थक गया हूँ . जल्दी कॉफी पिलाओ . “


“ दो मिनट , मैं भी अभी ही आयी हूँ . ऑफिस में लोगों को इन्वाइट जो करना था , इसी में देर हो गयी .चेंज कर किचेन में जा रही हूँ .”


“ मैंने भी होटल और मेनू , इवेंट मैनेजर आदि सब ठीक कर एडवांस दे दिया है . अब तुम निश्चिन्त रहो , उस दिन सिर्फ सज धज कर समय पर होटल पहुँच जाना बस . ”


इस बार मैंने एक नयी इवेंट मैनेजमेंट कम्पनी को इंगेज किया है . हाल ही में इस शहर में आया है पर उसका काफी नाम सुना है . मेरी कम्पनी ने हाल ही में एक फंक्शन में उसे ही इंगेज किया था .”


“ जो कोई हो , हमारा इवेंट ठीक से मैनेज कर दे .”


बिंदु के एनिवर्सरी के एक दिन पहले आरजू अपने पति और पांच साल के बेटे कबीर के साथ आयी .अरमान को दफ्तर के काम से टूर पर जाना था . कुछ घंटे रुक कर वह बीबी और बेटे को छोड़ कर जा रहा था .


बिंदु से अरमान बोला “ मैं पूरे तीन दिनों के लिए आरजू को तुम्हारे पास छोड़ कर जा रहा हूँ .तुम दोनों की कुछ दिन साथ बिताने की ख्वाईश पूरी हो जाएगी .”


“ अरमान भी रुक जाता तो कितना अच्छा होता .”


“सॉरी बिंदु , कल ही मेरा प्रेज़ेंटेशन है .कुछ क्लाइंट्स फॉरेन से आ रहे हैं . जरूरी नहीं होता तो तुम्हें बोलने की जरूरत नहीं थी .”


उस दिन वैलेंटाइन डे था और बिंदु और शशि की एनिवर्सरी भी .होटल काफी सलीके से सजा हुआ था . मेहमान आने लगे .बिंदु और शशि मेहमानों का स्वागत कर रहे थे . बिंदु आरजू के साथ इवेंट मैनेजर से मजोरंजन के

प्रोग्राम के बारे में कुछ बात करने स्टेज की ओर गयी . तभी मैनेजर ने आगे बढ़ कर अचानक बिंदु को गले लगाया और कहा “हाय बेबी . व्हाट अ सरप्राइज ! “


“ आर यू मैड ? “ बिंदु ने अपने को अलग कर झिड़कते हुए कहा


मैनेजर पर इसका कोई असर नहीं पड़ा और उलट कर आरजू से बोला “ एंड दिस इज आरजू .”


“ हां ठीक है , दूर ही रहो .” आरजू ने कहा


काफी निगाहें उन तीनों को देखने लगी थीं .


“ माना कि हम करीब 15 साल बाद मिल रहे हैं और मैंने दाढ़ी भी बढ़ा रखी है .तुम दोनों में किसी ने अपने स्कूल मेट को नहीं पहचाना .मैं अमन हूँ . “


बिंदु ने इशारों से शशि को बुलाया और अमन से परिचय कराते हुए कहा “ यह अमन है , हमलोगों के स्कूल का साथी .”


“ तो यही आज हमारा इवेंट मैनेज कर रहा है . “


“ नो , दरअसल ऑफिशियली मेरी वाइफ सुमन जो स्टेज पर दिख रही है वह कम्पनी की मैनेजर है . मैं सिर्फ पार्ट टाइम उसे असिस्ट करता हूँ . “ बोल कर अमन ने सुमन को बुला कर सब से परिचय कराया


सुमन बोली “ तो यही बिंदुजी हैं , तुम्हारी फर्स्ट वैलेंटाइन डे फ्रेंड . ये तो हर वैलेंटाइन डे पर आपको एक बार याद जरूर कर लेते हैं . “


“ और आपको बुरा नहीं लगता है ? “ आरजू ने बीच में टोका


“ नहीं , बिलकुल नहीं . “


इस बीच अमन ने सजावट वाले बुके से एक लाल गुलाब ला कर बिंदु को देते हुए कहा “ हैप्पी वैलेंटाइन . पुरानी यादों को एक बार ताजा कर लें .” फिर शशि की ओर देख कर उसने कहा “ हैप्पी वैलेंटाइन्स डे आपको भी एंड होप यू डोंट माइंड आवर फ्रेंडशिप . “


“ ऑफ़ कोर्स नॉट .”


करीब मध्य रात्रि पार्टी खत्म होने पर बिंदु अपने घर आयी . कुछ देर शशि के साथ रहने के बाद वह आरजू के पास आयी और बोली “ अब तीन दिन हम तेरे साथ सोयेंगे .”


4

“ क्या बोलती है , आज वैलेंटाइन्स डे है .तुम्हें शशि के पास होना चाहिए .”


“ उसका काम हो गया है , अब मैं तेरे साथ रह सकती हूँ .”


तभी बिंदु के फोन पर अमन के मेसेज आने लगे “ बेबी , आज फिर से दिल को तुम्हारी याद आने लगी . यादों को आने से रोक भी नहीं सकता न . “


बिंदु ने आरजू से कहा “ देखो इसकी दीवानगी . अब इतने सालों बाद इसे मैं क्या कहूं .”


“ अच्छा सच सच बता . क्या तुम्हें उसकी याद नहीं सताती है .”


“ याद को तो मैं भी नहीं रोक सकती हूँ . सच कहूं तो शादी के बाद शुरू के कुछ वर्षों में वैलेंटाइन्स डे के दिन अमन की छुअन की याद दिल में एक टीस ताजा कर जाती थी . कुछ दिनों तक मुझे ऐसा लगता था कि शायद शशि के स्पर्श में कुछ मिसिंग रहता था . हाँ याद तो आती है पर अब मैंने उस पर काबू पा लिया है . बे वजह अमन आज फिर से उस जख्म को कुरेद रहा है .”


“ पर इसके पास तेरा नंबर कैसे आया ? “


“ इवेंट के बारे में उस से फोन पर कुछ बातें हुई थीं .”


अमन का फिर मेसेज आया “ क्यों , सो गयी क्या ? एक बार दिल से याद तो कर लो वो दिन . “


बिंदु ने लिखा “ यह सब सुमन की आँखों के सामने लिख रहे हो ? “


“ नहीं , वह सो गयी है .कल हमलोग मिल सकते हैं क्या ? “


बिंदु ने आरजू को मेसेज दिखाते हुए कहा “ इसे कैसे समझाया जाय ? “


“ ला , अपना फोन मुझे दे .”


बिंदु का फोन ले कर उसने अमन को लिखा “ अब और आगे मुझ से तुम कोई सरोकार नहीं रखोगे .इसी में सब का भला है . कुछ बातें दिल की न मान कर दिमाग की माननी चाहिए . आल द बेस्ट .तुम्हारा नंबर रिजेक्ट में डाल रही हूँ .”


बिंदु को दिखा कर आरजू ने मेसेज सेंड किया और अमन का नंबर रिजेक्ट लिस्ट में डाल दिया .