डेविल सीईओ की मोहब्बत - भाग 74 Saloni Agarwal द्वारा प्रेम कथाएँ में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
श्रेणी
शेयर करे

डेविल सीईओ की मोहब्बत - भाग 74

अब आगे,

आराध्या ने जब अपना सिर उठकर सामने देखा तो उसने पाया कि उसके सामने और कोई नहीं बल्कि हमारा "अर्जुन" ही बैठा हुआ था जो उसको ही बिना किसी भाव के बस एक टक देखे जा रहा था और अब अर्जुन खड़ा हो गया पर उसकी नजर अभी भी आराध्या पर ही थी..!

वही आराध्या भी डरते डरते खड़ी हो गई और उसने कुछ देर तक अर्जुन को देखा और फिर झट से उसके सीने से लगकर जोर जोर से रोने लगी और वही आराध्या, अर्जुन के सीने से लगकर जोर जोर से रो रही थी..!

और उसने अर्जुन का कोट को बहुत कसकर पकड़ा हुआ था और इस समय अराध्या का शरीर डर की वजह से कांप रहा था और जिसको अर्जुन बहुत अच्छे से महसूस कर पा रहा था और अर्जुन ने कुछ देर तक अराध्या को देखा और फिर अपना हाथ बढ़ाकर उसको अपनी बाहों मे भर लिया..! 

और वही आराध्या ने भी अर्जुन को थोड़ा कसकर और मजबूती से पकड़ लिया और अब आराध्या ने अर्जुन के कोट को मजबूती से पकड़कर रोते हुए उससे कहा, "प्लीज मुझे यहां बंद मत करो क्यूंकि मुझे अंधेरे से बहुत ज्यादा डर लगता है और मैं अब आप पर न तो चिल्लाऊंगी और न ही आपको मारूंगी बस मुझे यहां इस अंधेरे कमरे में बंद मत करना प्लीज मुझे बहुत डर लग रहा है..!" 

और जब अर्जुन ने अराध्या की बाते सुनी तो उसने अपने एक हाथ से आराध्या के सिर को सहलाते हुए और धीरे से उसको शांत करते हुए कहा, "शांत हो जाओ और अब मैं तुम्हे कभी भी इस कमरे में बंद नहीं करूंगा लेकिन पहले तुम रोना बंद करो और तुम रो क्यू रही हो और तुम्हे रोने की इजाजत किसने दी और मैने तुमसे कहा था न कि तुम अब कभी नहीं रो सकती हो तो फिर तुम क्यू रो रही हो और जल्दी से रोना बंद करो नहीं तो मैं फिर से तुम्हे इस अंधेरे कमरे में छोड़कर चला जाऊंगा..!" 

अर्जुन की पूरी बात सुनकर अब आराध्या झट से अर्जुन से अलग हो गई और उसने जल्दी जल्दी अपने दोनो हाथों से अपनी आंखों से निकल रहे आंसुओं को पोश लिया और साथ में अपने भरे हुए गले से अर्जुन से कहा, "देखो मैं अब नहीं रो रही हु तो अब प्लीज मुझे इस अंधेरे कमरे में छोड़कर कभी भी मत जाना..!" 

आराध्या की बात सुनकर अब अर्जुन के चेहरे पर मुस्कान आ चुकी थी और अब उसने अपने हाथों को आगे बढ़ाकर कर अराध्या के बिखरे हुए बालों को ठीक करने लगा..! 

अर्जुन, अराध्या के बिखरे हुए बालों को ठीक कर ही रहा था तभी उसकी नजर आराध्या के गोरे गाल पर पड़े हुए निशान पर चली गई थी और साथ में उसके होठों पर लगे खून पर गई जो उसकी वज़ह से ही निकला था पर अब तक वो सूख चुका था..!

अर्जुन ने जब आराध्या के गालों और होठों को देखा तो उसको आराध्या के लिए थोड़ा सा बुरा लग रहा था और वो आराध्या के चेहरे को गौर से देख रहा था और अर्जुन ने जब आराध्या के गोरे चेहरे को गौर से देखा तो पाया कि आराध्या की आंखें रोने की वजह से लाल हो गई थीं..!

और थोड़ी सूज भी गई थी और उसका चेहरा पूरा आंसुओं से गिला हो चुका था और मुरझाया हुआ भी था और अब अर्जुन ने कुछ देर तक अराध्या को गौर से देखा और फिर उसके बिखरे हुए बालों को ठीक करके और फिर अपने होठों से आराध्या के माथे को चूम लिया..!

अर्जुन के अचानक से आराध्या को चूमने से आराध्या थोड़ी सी सिहर सी गई तो अब अर्जुन ने अपनी दोनों बाहों को आगे बढ़ाकर अराध्या को अपनी गोद में उठा लिया और फिर उस अंधेरे कमरे से बाहर की ओर जाने लगा..!

अर्जुन, अराध्या को अपनी गोद में उठाकर अपने कमरे की ओर लेकर जा रहा था कि वही आराध्या ने अर्जुन को कसकर पकड़ा हुआ था और आराध्या इस समय इतना ज्यादा डरी हुई थी कि उसको समझ में ही नहीं आ रहा था कि आखिर उसके साथ क्या हो रहा था मगर जो भी हो अराध्या को इस समय अर्जुन का साथ अच्छा लग रहा था..! 

और अब अर्जुन अराध्या को अपनी गोद में उठाकर अपने कमरे में ले आया था और अब अर्जुन ने अराध्या को बहुत ही प्यार और आराम से अपने किंग साइज बेड पर बैठा दिया और अर्जुन के द्वारा आराध्या को अपने किंग साइज बेड पर बैठा देने के बाद आराध्या अपनी गर्दन को नीचे झुकाकर सिकुड़कर बैठ गई..!

वही अर्जुन ने अब आराध्या को अपने किंग साइज बेड पर बैठाकर अपने लग्जरी बाथरूम की तरफ बढ़ गया और वही अर्जुन के ऐसे अपने लग्जरी बाथरूम की तरफ जाने से आराध्या ने अब अपने सिर ऊपर उठाकर उस ओर कन्फ्यूज्ड होकर देखने लगी..!

आराध्या, अर्जुन के लग्जरी बाथरूम की ओर देख ही रही थी कि तभी उसको अहसास हुआ कि अब अर्जुन अपने लक्जरी बॉथरूम से बाहर की ओर ही आ रहा था तो अब आराध्या ने फिर से अपनी गर्दन को नीचे की ओर झुका ली..! 

वही अर्जुन अपने लक्जरी बॉथरूम से बाहर आ गया और अराध्या के पास जाकर अपने किंग साइज बेड पर बैठ गया और वही जब आराध्या ने देखा कि अर्जुन उसके पास आकर ही बैठ गया है तो उसने झट से अपने दोनो पैरो को अपनी ओर खींच लिया..!

आराध्या की इस हरकत पर अर्जुन ने पहले तो आराध्या को घूरकर देखा पर उसने अराध्या को कुछ कहा नहीं क्यूंकि वो जानता था कि आराध्या इस समय बहुत ज्यादा डरी हुई हैं..!

और इसलिए ही उसने अराध्या के दोनों पैरो को अपने एक हाथ से पकड़कर अपनी ओर खींच लिया जिससे अब आराध्या के पैर अर्जुन के गोद में आ गए और उसका चेहरा एकदम अर्जुन के सामने हो गया..! 

अर्जुन ने कुछ देर तक अराध्या को देखा और फिर अपने दूसरे हाथ में पकड़ी हुई शॉर्ट टॉवल को जिसको वो अभी कुछ देर पहले ही अपने लक्जरी बॉथरूम से लेकर आया था..! 

वही अर्जुन के इतने करीब होने पर अराध्या ने अपना सिर नीचे कर लिया और अब अर्जुन ने अपने एक हाथ से उसके चेहरे को पकड़कर ऊपर कर दिया गया और उस शॉट टॉवल से उसके चेहरे को धीरे धीरे साफ करने लगा..!

अर्जुन, अराध्या के चेहरे को बहुत ही प्यार और आराम से साफ कर रहा था और वही आराध्या अपनी आंखों को बंद करके बैठी हुई थी और साथ में वो अभी भी थोड़ा सिसक रही थी..!

वही अर्जुन ने अराध्या के चेहरे को अब तक साफ कर दिया था और फिर अपने किंग साइज बेड पर से उठकर साइड में बनी हुई शॉर्ट अलमीरा की डोर से एक फर्स्ट एड बॉस निकल लिया और फिर अराध्या के पास आकर अपने किंग साइज बेड पर बैठ गया..!

और उस फर्स्ट एड बॉस को खोलकर उसमे से एक एंटीसेफ्टिक ट्यूब निकल लिया और उसका कैप खोलकर उसमे से थोड़ा सी मेडिसिन लेकर अब आराध्या के गोरे गाल और उसके होठों के पास पर लगाने लगा..! 

अर्जुन बहुत ही प्यार से आराध्या के गोरे गाल और उसके होठों के पास मेडिसिन को लगा रहा था और वही जब अराध्या ने अपने गालों पर अर्जुन के हाथ की छूअन महसूस करी तो उसको अपने शरीर में एक अलग ही सी हलचल महसूस हो रही थी और उसी वजह से उसने अब अपनी आंखों को बंदकर लिया..! 

अब अर्जुन ने अराध्या के गोरे गाल और होठों पर मेडिसिन लगा दी और फिर अपना दूसरा हाथ उसके गोरे गाल पर रख दिया और अब उसने बहुत प्यार से उससे कहा, "तुम्हे भूख लगी होगी न तो तुम यही बैठो मैं अभी तुम्हारे खाने के लिए कुछ लाने को बोलता हु..!" 

अपनी बात आराध्या से कहकर अब अर्जुन अपने कमरे से बाहर निकल गया..!

अर्जुन के जाने के बाद, 

अब आराध्या ने धीरे से अपने सिर को ऊपर उठाकर दरवाजे की तरफ देखा और वो उस दरवाजे की ओर ऐसे देख रही थी जैसे वो अर्जुन के नए व्यवहार से उसको समझने की कोशिश कर रही हो और आराध्या उस दरवाजे को देखकर कुछ सोच ही रही थी..!

तभी उसको उस कमरे में किसी के आने की आहट सुनाई पड़ी और जैसे ही आराध्या ने उस ओर देखा तो पाया कि अर्जुन अपने दोनो हाथों से उसके लिए खाने की प्लेट को लेकर आ रहा था..!

और अब आराध्या ने अर्जुन को देखकर फिर से अपनी नजरों को नीचे झुका लिया और वही अर्जुन अपने हाथ में खाने की प्लेट को पकड़े हुए ही उसके पास अपने किंग साइज बेड पर बैठ गया और उसके पास बैठकर उससे कहा, "चलो खाना खा लो..!" 

अपनी बात आराध्या से कहकर अब अर्जुन ने चावल के एक कोने में थोड़े से राजमा को मिलकर उसको चम्मच में ले लिया और उसको आराध्या के मुंह की ओर लेकर गया और आराध्या के मुंह खुलने का इंतेज़ार करने लगा..!

और वही जब आराध्या ने देखा कि अर्जुन उसके मुंह के पास उसके मनपसंद राजमा चावल को चम्मच में लेकर उसके होठों के पास रखा है तो अब उसने एक नजर अर्जुन के हाथ को देखा और फिर उसकी ओर देखते हुए अपनी डरती हुई आवाज में अब अर्जुन से कहा, "वो.. वो मुझे भूख नहीं है..!" 

आराध्या की बात सुनकर अब अर्जुन ने अपनी एक आईब्रो ऊपर उठाकर उसको देखने लगा और अब उसने अराध्या से कहा, "सच में और एक बार फिर सोच लो क्यूंकि ये तुम्हारे सबसे फेवरेट राजमा चावल है और एक बार ये वापस यहां से चले गए न तो फिर मैं तुम्हे कभी भी ये दुबारा खाने नहीं दूंगा..!" 

अर्जुन की पूरी बात सुनकर अब आराध्या थोड़ा डर गई और उसने अर्जुन से कुछ नहीं कहा और उसने झट से अपना मुंह खोलकर उस राजमा चावल की चम्मच को अपने मुंह में ले लिया और उसको खाने लगी..!

और वही आराध्या को ऐसा खाना खाते देखकर उसके चेहरे पर एक बड़ी सी मुस्कान आ गई और फिर वो उसको, अपने हाथों से प्यार से खाना खिलने लगा..!

अर्जुन ने अब तक आराध्या को अपने हाथों से खाना खिला दिया था और फिर उस खाने की प्लेट को एक साइड में रखी टेबल पर रख दिया और फिर अपनी पेंट की जेब से एक व्हाइट रुमाल निकलकर फिर से आराध्या के पास अपने किंग साइज बेड पर बैठ गया और बहुत प्यार से उसका मुंह साफ करने लगा..!

और फिर अपना एक हाथ आराध्या के गोरे गाल पर रखकर उससे प्यार से और शांत आवाज में कहा, "अब तुम आराम करो और अब डरना बिल्कुल भी नहीं क्यूंकि मैं यही तुम्हारे पास हु, ठीक है..!" 

अपनी बात कहकर अब अर्जुन अपने किंग साइज बेड पर से उठ खड़ा हुआ और अपने कमरे से बाहर जाने लगा..!

अर्जुन अपने कमरे से बाहर जा ही रहा था कि अब आराध्या ने बहुत ही धीमी आवाज में और थोड़ा डरते हुए अर्जुन से कहा, "वो..वो मुझे बाहर जाना है..!" 

आराध्या की बात सुनकर अर्जुन के कदम वही रुक गए और अब अर्जुन ने मुड़कर अराध्या को देखा और फिर उससे पूछा, "बाहर जाना है मतलब कहा जाना चाहती हो तुम..?" 

अर्जुन की बात सुनकर अब आराध्या ने उसकी ओर देखा और बहुत ही मासूम सा चेहरा बनाते हुए उससे कहा, "कही भी लेकिन मुझे इस कमरे में नहीं रहना है और इतना समय हो गया है मुझे यहां आए हुए कि मैं इस समय से बाहर नहीं निकली हु और मुझे इतनी देर किसी बंद जगह में रहने की आदत भी नहीं है..!" 

आराध्या की बात सुनकर अब अर्जुन ने उसको एक नजर देखा और फिर कुछ सोचते हुए उसके पास पहुंच गया और उससे कहा, "ठीक है, तो हम कल तुम्हारे लिए शॉपिंग करने चलेंगे और इसी बहाने तुम्हे इस विला से भी बाहर घूमने को मिल जाएगा तो अभी तुम आराम करो..!" 

अपनी बात आराध्या से कहकर अब अर्जुन उसके बिलकुल पास पहुंच गया और उसको अपने किंग साइज बेड पर आराम से लिटा दिया और उसको बहुत ही आरामदायक ब्लैंकेट उड़ा दिया और फिर उसके माथे पर किस कर दिया..!

फिर अर्जुन ने अपना लैपटॉप उठाया और अपने किंग साइज सोफे पर जाकर बैठ गया और उसमे अपनी किसी मीटिंग की प्रेजेंटेशन बनाने लगा और अब उसका सारा ध्यान अपने लैपटॉप पर ही था..!

वही आराध्या, अर्जुन के किंग साइज बेड पर लेटे हुए अपने सामने की ओर लगे फाइव स्टार व्हाइट कलर ऐ सी को देख रही हैं जिसमें टेंप्रेचर मीडियम ही था जिससे आराध्या को न ज्यादा ठंड लग रही थी और न ही ज्यादा गर्मी..!

और उस कमरे में इतनी शांति थी कि अर्जुन की अपने लैपटॉप पर चल रही उंगलियों से जो आवाज आ रही थी वो भी आराध्या को साफ साफ सुनाई दे रही थी..!

और इसकी वजह से उसका ध्यान व्हाइट ऐ सी से हटकर अब अर्जुन के हाथों की उंगलियों से होता हुआ उसके चेहरे पर चला गया मगर अर्जुन का अभी भी अपना सारा ध्यान अपने काम पर ही था और वही आराध्या ने उसको देखते हुए अपने में कहा, "कल का दिन आपको अपनी जिंदगी में हमेशा याद रहेगा "मिस्टर अर्जुन सिंह शेखावत" क्यूंकि कल शॉपिंग के ही बहाने सही पर आप मुझे अपने इस विला से बाहर लेकर जाएंगे और मैं वहा से भाग जाऊंगी और फिर कभी भी आपके हाथ नहीं आऊंगी..!" 

अपनी बात अपने मन में कहकर अब अराध्या को धीरे धीरे नींद आने लगी और कुछ देर बाद को पूरी तरह से नींद के आगोश में चली गई और वही अर्जुन अपने लैपटॉप पर काम कर रहा था और अब उसने अपने एक हाथ से साइड में रखे अपने फोन को उठाने के लिए लिया ही था कि उसकी नजर आराध्या के ऊपर चली गई..! 

तो उसने देखा कि अराध्या बड़े आराम और सुकून से अर्जुन के किंग साइज बेड पर सो रही थी और उसने अपने साइड में रखे एक पिलो को अपने सीने से लगाया हुआ था..! 

आराध्या की ऐसे मासूमियत से सोता हुआ देखकर अब अर्जुन ने अपने लैपटॉप को बंदकर दिया और अपने किंग साइज सोफे पर से उठकर खड़ा हो गया और फिर अपने किंग साइज बेड के पास पहुंचकर अब आराध्या के पास जाकर बैठ गया..!

अर्जुन ने कुछ देर तक अराध्या के मासूम से चेहरे को देखा और फिर उसके चेहरे पर प्यार से अपने हाथ को फेरने लगा और फिर सोती हुई आराध्या से कहने लगा, "मैं तुम्हे कभी भी खुद से दूर नहीं जाने दूंगा तो तुम हमेशा मेरे साथ ही रहोगी चाहे उसके लिए मुझे कुछ भी क्यों न करना पड़े..!" 

अपनी बात सोती हुई आराध्या से कहकर अब अर्जुन ने उसके होठों पर अपने होठों को रख दिया और उसको एक सॉफ्ट किस करके और फिर उसके सिर पर अपना हाथ फेर दिया..!

To be Continued......❤️✍️

अब आराध्या ऐसा भी क्या करने का सोच रही हैं जिसको अर्जुन अपनी जिंदगी में हमेशा याद रखने वाला है और क्या अब आराध्या, अर्जुन के विला से भागने की कोशिश नहीं करेगी और क्या अब वो, अर्जुन को अपना लेगी..?

हेलो रीडर्स, यह मेरी दूसरी नोवेल है। कृपया इसे अपनी लाइब्रेरी में जोड़ें, मेरी प्रोफाइल को फॉलो करे और कमेंट्स, रिव्यू और रेटिंग के साथ मुझे अपना सपोर्ट दे। अधिक जानने के लिए पढ़ते रहिए मेरी दूसरी नोवेल "डेविल सीईओ की मोहब्बत" और अगला भाग केवल "मातृभारती" पर।