साथ जिंदगी भर का - भाग 64 Khushbu Pal द्वारा प्रेम कथाएँ में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
  • अनोखा विवाह - 10

    सुहानी - हम अभी आते हैं,,,,,,,, सुहानी को वाशरुम में आधा घंट...

  • मंजिले - भाग 13

     -------------- एक कहानी " मंज़िले " पुस्तक की सब से श्रेष्ठ...

  • I Hate Love - 6

    फ्लैशबैक अंतअपनी सोच से बाहर आती हुई जानवी,,, अपने चेहरे पर...

  • मोमल : डायरी की गहराई - 47

    पिछले भाग में हम ने देखा कि फीलिक्स को एक औरत बार बार दिखती...

  • इश्क दा मारा - 38

    रानी का सवाल सुन कर राधा गुस्से से रानी की तरफ देखने लगती है...

श्रेणी
शेयर करे

साथ जिंदगी भर का - भाग 64

आस्था तैयार होकर नीचे आ गई थी और अपने आप सारी नजरें उसकी तरफ मुड़ गई थी हर कोई उसके लुक का कायल होकर उसकी और ही देख रहा था लेकिन आस्था की नजरों को उसकी मंजिल अभी तक नहीं मिली थी

रूद्र दा कुंवर जी अभी तक नहीं आए आस्था ने नाराज होते हुए कहा सारा और श्रावणी को उस की बेसब्री पर हंसी आ रही थी डॉल हमें नहीं पता था तुम इतनी देशपो टाइप की हो थोड़ा तो इंतजार करो सारा आप यार सारा आस्था ने चढ़ते हुए कहा पहले ही उसे सबकी अपने ऊपर की नजरें परेशान कर रही थी

ऊपर से एकांश का ना आना उसे देखने के लिए उसे सुनने के लिए वह बेहद बेताब हो गई थी भाभी सा रिलैक्स और भाई से नहीं आए हैं यह किसने कहा आपसे जरा उधर देखिए रुद्र ने गेट की तरफ इशारा किया और आस्था अपने धड़कते हुए दिल से उस और देखने लगी

एकांश ने भी आज आस्था का पसंदीदा ब्लैक आउटफिट ही पहना था ब्लैक क्लासी ऑफिस स्क्वेयर शूज हाथ में बड़ी रोलेक्स की क्लासिक वॉच हल्की सी बड़ी हुई दाड़ी जो उसके लुक को चार चांद लगा रही थी ब्लेजर के बटन ओपन करने की वजह से उसके अंदर पहना हुआ शर्ट और उसमें से दिखाई देते हुए उसके एप्स के करो उसे बेहद अट्रैक्टिव और हॉट बना रहे थे

एकांश के आ जाने से सारा का सारा माहौल बदल ही गया था एकांश ने मुस्कुराते हुए अपने पीछे देखा और किसी को अंदर आने का इशारा किया तभी एकांश की बाजू में एक बहुत खूबसूरत लड़की आकर खड़ी हो गई जिसे देखकर आस्था के चेहरे पर गुस्से और jealous से मिले जुले भाव आ चुके थे

रूद्र दा यह कौन है अपने दांत से होठ खाते हुए कहा रूद्र कुछ बोलने को हुआ लेकिन उससे पहले ही सारा बोल पड़ी जो भी हो लेकिन है बड़ी खूबसूरत एंड आय हाय उसकी वह नीली नीली आंखें डॉल तेरे टक्कर की है और तो और देख भाई सा के साथ में भी आ रही है सारा ने आस्था के अंदर लगी आग में और घी डालने का काम कर दिया था

है ना यार और उसका वह ओपन शोल्डर वन पीस क्या लग रही है जा यार श्रावणी भी भी कहां पीछे थी आस्था गुस्से से दूर करे एकांश की तरफ देख रही थी स्वप्न और रुद्र ने भी उन दोनों को एक साइड खींचा क्या कह रहे हैं आप क्या कह रहे हैं आप रूद्र हां श्रावणी बताइए जरा स्वप्न कुछ नहीं बस उनके प्यार को जलन का तड़का मार रहे हैं

सारा और नहीं तो क्या वो प्यार ही क्या जिसमे जलन ना हो तो श्रावणी आपके जलन के चक्कर में हमारे भाई सा की बलि ना चढ़ जाए रूद्र ने आस्था को देखते हुए अपना थूक गटक लिया वो वाकई में गुस्से से लाल हो चुकी थी

चारों यार चेरी मेरे तो वेट करती डांस में अंदर होते हुए कहा उसके साथ मान पर्सी और जाने भी आए हुए थे सरप्राइज एंट्री

मुझे काफी रीडर्स ने कहा था कि वह स्टोरी में कैरेक्टर को बहुत मिस कर रहे हैं बस उन्हीं रीडर इसके लिए खुशी के लिए

एकांश और मान दोनों कॉलेज फ्रेंड फ्रेंड थे सेम फील्ड में बिजनेस होने की वजह से एकांश की रेयांश और टीना के साथ काफी अच्छी दोस्ती हो चुकी थी दिल्ली एयरपोर्ट पर उनकी उनकी मुलाकात हो गई थी और इसने उन्हें आज के लिए इनवाइट इनविटेशन दिया था रेयांश को एकांश की जान को देखना है वो तो तुम जल्दी चलो या फिर यहीं बैठकर टीना ने एकांश हाथ पकड़ लिया और उसे जल्दी चलने को कहा जैसे ही आस्था ने टीना को उसके कुंवर जी का हाथ पकड़ते हुए देखा उसका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया था

उसने गुस्से भरी एक नजर उनकी तरफ डाली और वहां से चली गई डॉल सुनो तो सारा ने उसे आवाज दी लेकिन आस्था जब तक जा जा चुकी थी चारों ने एक दूसरे की तरफ देखा और अपने कंधे उचका दिए लाइक हमने कुछ नहीं किया एकांश ने एकांश की नजरें आस्था को भी तलाश कर रही थी वह बेकरार था उसे एक नजर देखने के लिए लेकिन आस्था है कि उसके सामने आ ही नहीं रही थी आस्था ने भी उसे पूरी तरह से इग्नोर करने के बारे में सोचा और वह वही कर रही थी लेकिन है उसकी जलन दो ना चाहते हुए भी उसके चेहरे पर साफ साफ झलक रही थी

एकांश कहां गई आपकी आस्था टीना जो कब से आस्था से मिलने के लिए एक्साइटिड थी उसने पूछा हम भी तो उन्हें ही ढूंढ रहे हैं एकांश ने भी बेसब्री से कहा और उसकी हालत देखकर यह सब हंस पड़े सच में अब तो यह भी एक्साइटेड हूं अब तो मैं भी एक्साइटेड हूं आस्था को देखने के लिए जिसने एकांश सूर्यवंशी को अपने प्यार में पागल कर दिया है उसके कंधे पर हाथ रखते हुए कहा रहा इसमें रेयांश ने उसके कंधे पर हाथ रखते हुए कहा यह तो पागल हो गए हैं आस्था के प्यार में लेकिन पता नहीं मान को कब कौन सी पसंद आएगी टीना ने कहा और मान मुस्कुरा दिय दीया

उसकी नजरों के सामने एक भी चेहरा उतर गया जो टीना को तो बिल्कुल भी नहीं था टीना उधर देखो जेनी ने एक तरफ इशारा किया और सब उसकी नजर चली गई आस्था उतरा और ऐश्वर्या के साथ बातें कर रही थी ऐश्वर्या के कुछ कहने पर आस्था हंस पड़ी और उसे देखने वाले हर नजरें के हार्ट फेल होते होते रह गए एकांश तो बस उसे ही देखता रह गया उसका लुक बातें करने बातें करते वक्त होने वाले एक्सप्रेशन क्यूट सी स्माइल लाल लाल अनार दाने जैसे हो तो ना जाने क्या क्या बड़बड़ा रहे थे शर्म से कहो या गुस्से से लाल हुआ चेहरा जो डेफिनेटली उसकी खूबसूरती और ज्यादा बढ़ा रहे थे

और हवा से उसके चेहरे पर आती जाती वह बालों की लट एकांश को उसे अपनी बाहों में ले लेना कि उसके होंठों को अपने होंठों में कैद करने की बड़ी ही तमन्ना हुई उसे उस बालों को गुस्सा आ गया जो उसके होते हुए भी आस्था के चेहरे को बिना उसकी मर्जी के छू रहा था बस वह बस उसे ही देखता रह गया तभी उतरा के 3 साल के बेटे विराट ने आस्था से कुछ कहने लगा जिसे सुनने के लिए आस्था नीचे बैठ गई विराट में उसके गालों पर किस की जिससे आस्था के चेहरे पर स्माइल आ गई

उसने विराट को किस की और उठने को हो तभी विराट के बालों में लगाए थे खींच ली और आस्था के नीचे आ गए विराट एक हाथ अपने कमर पर रख कर उसे कहा विराट जिस पर जोर से हंसने लगा और आस्था के चेहरे पर भी स्माइल आ गए उसने सर हिलाकर अपने उलझे हुए बालों को सुझाया और उंगलियां कराते हुए उन्हें सेट किया

मिल गई टीना की आवाज से सबके एक साथ एकांश भी होश में आ गया और टीना की तरफ देखने लगे क्या हुआ चेरी रेयांश मान के लिए लड़की मिल गई जल्दी से मेरा काम कीजिए और पता लगाया कि वह लड़की कौन है उसकी और मान की सेटिंग लगाएंगे टीना खुश होकर बोले जा रही थी और उसकी बातों पर एकांश और मान दोनों की शक्ल देखने जैसी हो रही थी थी ना डोंट यू थिंक वह हम सब से काफी छोटी है पर्सी हां टीना और उसकी स्किन देखी कितनी सॉफ्ट दिखाई दे रही है और कि वह हमसे 8 से 9 साल छोटी तो होगी 10 साल पूरे 10 साल छोटी है वह हमसे और हां टीना जिसे आप अब तक मिलने के लिए बेकरार थी ना वही है हमारी जान हमारी आस्था एकांश में एक्सप्लेन किया सॉरी मुझे पता नहीं था

लेकिन एकांश सच में शी इज सो ब्यूटीफुल टीना ने आस्था की तारीफ की और एकांश मुस्कुरा दिया एकांश सिर्फ मुस्कुराना है या फिर उससे मुलाकात भी करानी है हां जरूर रेयांश जरूर मिलना तो हमें उनसे इसने कहा और वह सब आस्था की ओर बढ़ गए भाई सा उनके पास रूद्र और बाकी तीनों उनके पास आ गए एकांश में सारा की सबसे साथ मुलाकात करवाई बाकी तो उन्हें अच्छे से जानते थे वह सब आस्था की तरफ जाने लगे इससे पहले कि एकांश उसे आवाज दे पाता तब तक ही वह वहां कोई और आ गया था

कुणाल रूद्र और स्वप्न में गुस्से से अपनी मुठिया बीच में है आस्था कैसी हो कुणाल आस्था को लालची नजरों से कब से देख रहा था अब उसे उत्तरा के साथ देख लो आगे आ गया आस्था में घूर कर उसे देखा क्या यार कम से कम हाथ तो मिलाओ कुणाल ने बेशर्मी से अपना हाथ आगे बढ़ाया और आप हमें अपने हाथ जोड़कर जबरदस्ती मुस्कुराते हुए उसे हाय बोला उतरा का देवर होने की वजह से वह उसकी इंसल्ट नहीं करना चाहती थी

न्यूयॉर्क में लोग एक दूसरे के गले लगते हैं यहां तुम तो ठीक से हैंडसेट भी नहीं कर रही कुणाल ने बड़े अजीब लहजे में कहा वह क्या है ना मिस्टर कुणाल राजपूत न्यूयॉर्क में लोग क्या करते हो और क्या नहीं हमें आपको बताने की जरूरत है और ना ही आपसे जाने का हमारा मूड और रहा सवाल हाथ मिलाने का तो हम अच्छे से पता है कहां हाथ जोड़ने और कहां हाथ तोड़ने की हमसे दूर हो आस्था हम अच्छे से बात कर रहे हैं आपसे कुणाल को अब गुस्सा आ गया था तो मत कीजिए वरना यहां हमारे दोस्तों की और हमारे गार्ड्स की भी कोई कमी नहीं है हमारे बिना कुछ कहे ही वह आप की ऐसी हालत कर देंगे कि आप हमसे तो क्या किसी और से भी बात करने के लायक नहीं रहेंगे

आस्था ने उसके कहा और वह पहले से ही काफी गुस्सा थी और कुणाल ने वहां आकर उसे गुस्सा और ज्यादा बढ़ा दिया था उसकी गंदी नजरों से आस्था कमजोर महसूस हुई वह उतरा दीदी जी हम अभी आते हैं आस्था वहां से जाने लगे तभी उसकी नजरे एकांश पर आ गई जो उसे बहुत प्राउड से देख रहा था

लेकिन टीना हो एकांश के बाजू में देख आस्था ने उसे इग्नोर किया और वहां से चली गई वाह यार यह तो छा गई लेकिन हम सब को इग्नोर क्यों किया टीना रूद्र क्या यह हमसे अब तक नाराज है इतने हताश होते हुए कहा और उसकी तरफ देखा भाई से नाराज होती तो ठीक है लेकिन वह आपसे कुछ ज्यादा ही गुस्सा है और यू आस्था को ज्यादा जल्दी गुस्सा आता नहीं है और एक बार आ गया ना तो आसानी से ज्यादा नहीं है सारा इतनी गहरी सांस ली थोड़ी उसे पता था कि आप नाराज होगी लेकिन हमें देखते ही वह मान जाएगी मगर ऐसा कुछ भी नहीं हुआ

आस्था ने उसकी तरफ दो पल देखा भी नहीं और वहां से चली गई अच्छा अब क्या करें हम इतने रुद्र की तरफ देखते हुए कहा आफ्टरऑल उसे काफी ज्यादा एक्सपीरियंस जो था आस्था को मनाने का जो करना है कीजिए क्योंकि हम तो हमारे भाई सा की साइड है रुद्र और स्वप्न सारा और श्रावणी ने भी कहा और वहां से चले गए तो कुंवर साहब क्या करेंगे अपनी कुंवर रानी सा को मनाने के लिए प्रयास ने मुस्कुराते हुए कहा सोचता हूं तब तक आप सब पार्टी इंजॉय कीजिए एकांश कहकर आस्था जिस और गई थी उस तरफ चला गया रेयांश क्या वह मानेगी टीना को थोड़ी फिक्र हुई उसको

जब हम किसी से प्यार करते हैं ना तो उससे ज्यादा देर तक गुस्सा नहीं कर पाते रेयांश में उसका चेहरा थाम ते हुए कहा और उसके गाल पर किस कर दी जिस पर टीना बाद में ही प्यारा शर्मा गई एकांश काफी देर से आस्था के फ्री होने का इंतजार कर रहा था लेकिन आस्था जानबूझकर सबसे मिल रही थी एकांश ने आनंदी की बेटी परी को कुछ कहा और वह आस्था की और चली गई परी यहां क्यों लेकर आए हैं आप हमें आस्था के आगे कुछ बोलने से पहले ही वहां से भाग गई

आस्था भी उसके पीछे जाने को हुई तब तक एकांश ने उसका हाथ थामा और उसे एक दीवार से पीन कर लिया एकांश ने अपना हाथ आस्था के सर के पास तो दूसरा कमर के पास दीवार से लगाया हुआ था आस्था चाह कर भी ना तो हिल पा रही थी और ना ही उसे छूट पा रही थी क्या कर रहे हैं आप आस्था ने किसी तरह कहां

एकांश उसके सिर्फ करीब आने से ही उसकी धड़कनों में जोर-जोर से धड़कने का काम शुरू कर दिया था हमें आपको देखने दीजिए आस्था एकांश में लंबी ठंडी उंगलियां आस्था के गर्म लाल होठों पर रखी और आस्था के बदन में कई सारी बिजलियां एक साथ दौड़ पड़ी आस्था को स्कैन करने के लिए करने के साथ-साथ उसे काफी बेकरार भी कर रहे थे एकांश ने आस्था के पैरों की तरफ देखा और आस्था ने बेकरारी से अपने पैरों को साड़ी के अंदर छुपा लिया

एकांश के चेहरे पर स्माइल आ गई वह अपनी नजर धीरे धीरे ऊपर की ओर बढ़ा रहा था और आस्था ने अपने आप में ही सिमटे जा रही थी आस्था की कमर पर लटकी कमर चैन पर एकांश ने अपनी उंगली कमाई घुमाई और जानबूझकर अपनी उंगलियों को उसके खुले पेट पर किया जैसे-जैस एकांश की उंगलियां घूम रही थी वैसे वैसे आप अपना पेट अंदर की ओर खींच रही थी

उसने अपने अपने होंठ दांत में नीचे दबाए लिए एकांश की नजरें अब ऊपर की और उसकी उंगलियां गले पर उसके सीने पर लटक रहे पेंडेंट पर आकर रुक गई आस्था उसके इस तरह छूने से बेकाबू हो रही थी उसकी सांसे तो जैसे रुक ही गई थी एकांश ने अपनी उंगलियों से उसके कान के झुमके को हिलाया अपने होंठ उसके कान पर रखते हुए कहा और आस्था ने गहरी सांस लें यू लुक ब्यूटीफुल अमेजिंग लेकिन सिर्फ एक ही कमी है इसमें कहते हुए अपना हाथ आस्था के चेहरे के पास ले गया और उसके माथे पर छोटी सी डायमंड की बिंदी लगा दी जो वह श्रावणी से लेकर आया था

आप हर हर बार क्यों भूल जाती है इसे लगाना बताइए जरा एकांश की गर्म सांसे आस्था को अपने गले पर महसूस से हो रही थी बोलते हुए उसके होंठ हल्के हल्के उसके कानों को छू रहे थे आस्था चाह कर भी उसे ना रोक पा रही थी और ना ही अपने आप को रोक पा रही थी सॉरी ना जान एकांश में अपनी गर्म सांसे उसके चेहरे पर छोड़ो और अपने लबों की मोहर उसके सर पर दे दी अब उसकी नजरें आस्था की होठों पर थी उसने उन लाल-लाल होठों को अपनी तरफ आने हॉट बना लिया इससे पहले कि वह उन रस भरे होठों को अपने होठों में ले पाता आस्था ने उसके होठों पर अपना हाथ रख दिया

हम गुस्सा हैं आपसे आस्था क्या सच में एकांश में शरारत भरी नजरों से उसे देखा आस्था ने शर्मा कर अपनी नजरें चुरा ली और घबरा कर उन्हें जल्दी से बंद कर लिया उसके चेहरे पर एकांश के प्यार की गुलाबी रंग छा गई थी वह अपने आप को उसके नजरों में होने से रोकना नहीं चाहती थी उसकी यह आप असफल सी कोशिश देखकर एकांश के होठों पर मुस्कान बिखर गई आपने जवाब नहीं दिया एकांश में थोड़ा झुक कर अपना चेहरा बिल्कुल उसके चेहरे के सामने ले लिया हां सच में आस्था ने अपनी आंख खुली और फिर से उसे अपने इतने करीब पाकर अपना थूक गठित लिया तो उसकी आपकी नाराजगी दूर करें एकांश में उसके होठों पर उंगलियां घुमाते हुए कहा जरूरत नहीं है

काम कीजिए और हां दूसरी लड़कियों से चिपक चिपक कर बातें भी करें आस्था उसे धक्का देकर चली गई क्या यह जलन हो रही है आपको लेकिन किस से एकांश को कुछ समझ ही नहीं आया वह भी आस्था के पीछे पीछे चला गया

आप भी आस्था की तरह पढ़ कर अब आप भी आस्था की तरह पढ़ कर चले मत जाना जरा कमेंट और रे टिंग्स देने की मेहरबानी कीजिए और मुझे खुश कीजिए सो कीप कमेंटिंग एंड गिव रेटिंग 2 दिन से mne episode नहीं डाला h es lie mne चैप्टर काफी बड़ा डाला h