साथ जिंदगी भर का - भाग 7 Khushbu Pal द्वारा प्रेम कथाएँ में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
  • अनोखा विवाह - 10

    सुहानी - हम अभी आते हैं,,,,,,,, सुहानी को वाशरुम में आधा घंट...

  • मंजिले - भाग 13

     -------------- एक कहानी " मंज़िले " पुस्तक की सब से श्रेष्ठ...

  • I Hate Love - 6

    फ्लैशबैक अंतअपनी सोच से बाहर आती हुई जानवी,,, अपने चेहरे पर...

  • मोमल : डायरी की गहराई - 47

    पिछले भाग में हम ने देखा कि फीलिक्स को एक औरत बार बार दिखती...

  • इश्क दा मारा - 38

    रानी का सवाल सुन कर राधा गुस्से से रानी की तरफ देखने लगती है...

श्रेणी
शेयर करे

साथ जिंदगी भर का - भाग 7

य़ह episode समझने के लिए इससे पहले वाला episode जरूर पढ़ ले

तो अब शुरू करने h एक्सीडेंट के बाद क्या हुआ

एकांश आस्था को अपने बाहों मे उठाकर पैलेस के अंदर ले आया .... सब उसे ही देख रहे थे ....

वो धमाका इतना तेज था की हर कोई डर गया था ..

एकांश ने आस्था को अपने कमरे मे लेटा दिया ... और डॉक्टर का वेट करने लगा ....

अगले 5 मिनिट के अंदर ही डॉक्टर वहा आ गये .... और उसे चेक किया ....

डॉक्टर ..... एकांश ने बस इतना ही कहा हम्म ....

एकांश डर के वजह से ही बेहोश हुयी हे ....

उपर से उनकी तबियत भी खराब थी ....

मैने इन्जेक्शन दिया हे ....

और सलाईन भी लगा दी हे ..... रात तक होश आ जायेंगा .... डॉक्टर

Hmm......

Kunwarsa again i tell you ..... take care of herself ....

she is so weak

अगर ऐसे ही बार बार होता रहा तो .... उनके के साथ साथ माइन्ड पर भी असर होंगा .. डॉक्टर

I will ........ एकांश

डॉक्टर चले गये .... एकांश ने एक बार उसके सर पर हाथ रखा और बाहर आ गया

🤩🤩🤩🤩

भाईसा ... . रुद्र ऐश्वर्या और उत्तरा रोते हुए आये और एकांश के गले लग गये .

शु sss ... रिलैक्स ... am totally fine ... एकांश ने प्यार से उनके सर पर हाथ रखा

अगर आप गाडी मे ... आप प्लीज अपना ध्यान रखा किजीये ना भाईसा ....

ऐश्वर्या अब भी रो रही थी बाकी सब घरवालो के आखों मे भी आसू थे

ऐश्वर्या .... बच्चा रिलैक्स .... हम बिल्कुल ठीक हे ....

आप सब भी प्लीज शांत हो जाईये ..

एकांश ने एक नजर अजिंक्य जी को देखा ....

फिक्र उनके चेहरे पर साफ दिखाई दे रही थी ....

वो सबके गले लग गया ....

बाबासा .... हम ठीक हे ....

एकांश ने उन्हे लगाते हुये कहा ....

उन्होने भी उसे मजबूती से पकड लिया ....

आंसू की एक बुंद उनके आखों से झलक आयी

Thank god एकांश ....

आप ठीक हे ....

वरना पता नही हम कैसे .... अजिंक्य जी काफी इमोशनल हो चुके थे

हम ठीक हे बाबासा .... एकांश

एकांश आप तो टाईम से ऑफ़िस के लिये निकलते थे ना ... फिर आज लेट कैसे ...

वैसे अच्छा ही हुआ आप लेट हो गये ..... नही तो वो ब्लास्ट .. धनुष

जी कहते हुये रुक गये हम्म ....

हम आस्था से बात कर रहे थे .... इसिलिए लेट हो गये .....

एकांश ने कुछ सोचते हुये इसका मतलब छोटिसी भाभीसा के वजह से आप सेफ हे ....

रुद्र हा .... उन्ही की वजह से आज हमारे कुँवरसा सैफ है ....

उनके कुंडली के सितारे .... दादासा आगे कुछ बोल पाते तभी तक एकांश ने उन्हें रोक दिया कुंडली सितारे ये सब अंधविश्वास हे दादासा .. ऐसा कुछ नही होता है .... एकांश

एकांश .... आप मानो या ना मानो .... लेकिन यही सच है .... आस्था के सितारे बहोत बुलंद है .....

इसिलिए तो आज आपकी जान भी बच गयी और तो और आपको इतना बडा इंटरनेशनल कॉनट्रक्ट भी मिल गया था .. दादासा

दादासा .... फिलहाल हमे इस बारे में कोई बात नही करनी है ....

एकांश ने कहा और अपनी स्टडी रुम मे चला गया आकाश और अजय भी उनके पीछे चले गये ।

कुँवरसा .... आकाश

स्पिक .... एकांश

पता नही कहना ठीक हे या नही .... लेकिन आपके कार मे बॉम्ब फिट करने के लिये पैलेस में से ही किसी ने हैल्प की हे ....

मेन स्टाफ या फिर घर का कोई मेंबर ... पैलेस के इतने टाइट सिक्यूरिटी होते . हुये अंदर बॉम्ब लाना और तो और कार में फिट करना ईटस इम्पोस्सीबल .....

आकाश हम्म ....

एकांश ने खामोशी से कहा क्या सोच रहे हे

कुँवरसा ... अजय जो काफी देर से एकांश को देख रहा था उसने कहा

एकांश खामोश रहा ..

उसे देखकर साफ पता चल रहा था की वो किसी गहरी सोच मे डुबा हुआ है ...

कही आपके सोच मे हमारी कुँवराणीसा तो नहीं है ।

ना कुँवरसा ...... अजय

अजय चुप रहो .... आकाश ने उसे डाँटा

हम्म ... आप सच कह रहे हे अजय ... हम आस्था

के बारे में ही सोच रहे हे ...

एकांश क्या बात हे कुँवरसा .... आप पर हुये इतने बड़े हमले को छोडकर आप कुँवराणीसा के बारे मे सोच रहे .... सब कुछ ठीक तो हे ना .... आकाश ने परेशान होते हुये कहा ....

उसे पता था एकांश बिना वजह किसी सोच मे इस तरह नही डूब सकता बात .... एक हो तो बताऊ .... एकांश कुछ पल खामोश हो गया ....

आकाश आपने आस्था के बारे मे सब पता करवाया था ना ....

हमे उनकी सारी जानकारी चाहिये ....

एकांश ने कहा कुँवरसा .... वो .... हम उनके बारे मे ज्यादा कुछ नही जानते ....

वो जिस गाव मे रहती थी वहा के लोग ज्यादा बात करने को तैयार नही है ..

आकाश तो फिर आपको बाकी जानकारी कैसे मिली ..... एकांश कुँवरसा वो ....

उन्के गाव से तो सिर्फ इला ही पता चला की ..... 5 साल की उम्र में उन्होंने अपने पिता को खो दिया ....

उनकी माँ ने ही उन्हें संभाला ..... लेकिन उनकी माँ उन्हे ज्यादा बाहर निकलने नही देती थी . स्कूल और फिर सीधा घर .... यहा तक की उनकी कुंडली और इस शादी के पीछे की वजह के बारे मे हमे बाबासा के ड्राईवर से पता चला .....

उसने ही नशे की हालत में ये सब दिया .... और ये भी की उनकी माँ इस शादी के लिये तयार नही थी .... यही वजह थी की बाबासा उनसे मिलने गये ... और पता नही वहा क्या हुआ .... की कुछ देर बाद उनकी माँ को हॉस्पिटल ले जाना पड़ा .... और आगे का आपको पता हे ....

अजय ने एक सांस मे सब कह दिया

Hey guys ......

आपके लिये न्यू स्टोरी लिख रही हु

...... लेकिन इसे कब पोस्ट करना हे ये आपके कमेंट पर डिपेंड हे

........ अगर आपको ये स्टोरी रीड करने के लिये पसंद आयी तो बहोत सारे

COMMENT किजीये

ताकी इसका पार्ट जल्दी जल्दी पोस्ट कर सकू

Thankyuuuu

" और डेस्टिनी का पाठ कल तक आ जाएगा "

Plzz guys support my first story

.............. ... . ..

To be continued .......... .......... .......

... .. .. ........ ......... ........ ...... ...... ........... ..... ....... ....... ...... ..... ..... ........ .......... ........... ............. ********** ... ............. ....... ........... ...... ......... ........ .......... ........... .............. .............. ........... ... ... ..... ...

**********