में और मेरे अहसास - 39 Darshita Babubhai Shah द्वारा कविता में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
श्रेणी
शेयर करे

में और मेरे अहसास - 39

दर्द भले ही साँसे हों l
अब इस को होंसला जीने का बनाओ ll

  **********************************

ददँ हमारी सांसे है, अब तुम ही बताओ मैं केसे भुलुं?
कौन कमबख्त कहता है भूल जाओ, पर दुखी न हों ll

  **********************************

दर्द को दोस्त बनाया है तो दोस्ती निभाओ सनम l
कभी कभी दोस्त दर्द दे जाते हैं, पर दुखी न हों ll

वादा करो याद करो तो मुस्कराते हुऐ करोगे  l
भूल न पाओ तो कोई बात नहीं, पर दुखी न हों ll

याद हमारी तरह किया करो बिना उदासी के l
भूल ने को कहां कह्ते है बस, पर दुखी न हों ll

पल दो पल की बात नहीं उम्रभर का गम पाला है l
आखिरी साँस तक साथ देगा, पर दुखी न हों ll

मानते हैं बड़ा ज़ालिम दर्द दे गया है देनेवाला l
वक़्त ही मरहम है मान लो, पर दुखी न हों ll

जिस ने दर्द दिया है वहीं इलाज भी करेगा l
होंसला बनाये रखना तुम, पर दुखी न हों ll

  **********************************

कभी मेरे अश्क की बुंदो मे देखना,
तुम्हारी तसवीर तुम्हे नजर आयेगी।

कभी मेरी आँखों के नूर को देखना l
तुम्हारी तकदीर तुम्हें नज़र आयेगी ll

  **********************************

कोई ददँ हो तो हमे बता दो,चुप ना रहो।
चाहे दर्द से दामन भर जाये , चुप ना रहो।l

सुनो दर्द से सालो पुराना रिश्ता है मेरा l
अपनी सारी परेशानी देदो, चुप ना रहो।l

जीतना चाहे आजमा लेना कभी भी हमे l
दर्द को गले से लगा दूंगी, चुप ना रहो ll

तुम्हारा दिया दर्द भी सर आँखों पे l
मुहब्बत का तोहफ़ा देदो, चुप ना रहो।l

पुरानी शराब की तरह मजेदार होगा l
जी जान से चाहेंगे उसे,  चुप ना रहो।l

  **********************************

हर तरफ गम है और गमो मे हम l
हर नज़र हम है और पलों मे हम ll

  **********************************

बादलों मे छुपा बैठा है चांद l
चाँदनी से रूठा हुआ है चांद ll

तुम्हें तो आदत है इंतजार की l
इतना फाजिल नहीं है चांद ll

सितारों से दोस्ती करने की l
तैयारी मे जुटा है चांद ll

  **********************************

खुद से और खुदा से बढ़कर चाहो उसे l
क्यूँकी ख़ुदा का नायाब तोहफ़ा है

"माँ" ll

  **********************************

आज जी भर के देख लेने दो
मुजे मेरा चांद नजर आया है ll

देखो एक मुद्दत के बाद वो l
चांदनी को साथ लाया है ll

उनको एक जलक देखते ही l
अब चैन दिल ने पाया है ll

मुसलसल इंतजार के बाद l
आज गहरा घना साया है ll

सिद्दत से किए हुए प्यार का l
उजला उजाला छाया है ll

  **********************************

इश्क़ न करना कभी भी कोई l
हर शख्स ये कयुं कहेता है ll

ता-उम्र वफ़ा करने के बाद l
दर्द जुदाई का कयुं सहेता है ll

हर ख्वाब अधुरा कयुं रहेता है l
हर कशीश दिल कयुं सहेता है ll

आजकल राबता रखने मे भी l
खींचा खींचा सा कयुं रहेता हैl

प्यार से कहने वाली बाते वो l
ढिंढोरा पीटकर कयुं कहेता  है ll

  **********************************

याद गुमसुम आती है l
पिया के पास ले जाती है ll

होश ओ हवास के साथ l
दिल का सुकूं उड़ाती है ll

  **********************************

इल्ज़ाम पे इल्ज़ाम लगाये जा रहे हो l
जरा खता भी बता दो दिल - ए - नादाँ ll

क्या बात दिल पे लगाये फ़िर रहे हो l
जरा सज़ा भी बता दो दिल - ए - नादाँ ll

बड़ा गहरा ज़ख्म देके जो जा रहे हो l
जरा दवा भी बता दो दिल - ए - नादाँ ll

  **********************************

रूह चली जाये गी जिस्म रह जायेगा l
हम चले जायेगे प्यार रह जायेगा ll

  **********************************

सुरमई यादो के सहारे जी रहे हैं l
प्यारे वादों के सहारे जी रहे हैं ll

  **********************************

आँख मे मजिल रख दे l
पैरो मे सफ़र रख दे ll

खुदा के बंदे पर ll
मीठी नज़र रख दे ll

कोशिश करे उसकी l
उजली सहर रख दे ll

  **********************************

बारिशों का मौसम है l
चाहतों का मौसम है ll

  **********************************