सपना praveen singh द्वारा मनोविज्ञान में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
श्रेणी
शेयर करे

सपना

सपना,

हर इंसान एक छोटी उम्र से ही कोई ना कोई सपना देखकर ही बड़ा होता है, किसी को क्रिकेटर, किसी को एक्टर, सिंगर, डांसर, और भी कई चीजें होती है जो हर इंसान में अलग अलग तरह से होती है। मगर उन सपनों को हकीकत में तब्दील करने के लिए जो चीज चाहिए वो है हिम्मत, क्युकी सपनों को पूरा करने के लिए हमारी राह में बहुत सी अड़चने आती है, जिनमें सबसे पहले है की चार लोग क्या कहेंगे, ये वो चार लोग है जो आप को दिखाई तो नहीं देंगे मगर हां, आपके सपनों को रोकने के लिए हर पल आपकी जिंदगी में मौजूद रहेंगे,। इसलिए सबसे ज्यादा जो जरूरी है कि अपने सपनों के लिए खुद पर आत्मविश्वास बहुत जरूरी है

उन्हीं सपनों के नाम कुछ पंक्तियां है

जब बचपन से जवानी को दहलीज पर कदम रखा था हमने
कुछ सपने पाल रखे थे, उन्हें पूरा करने का सोचा था हमने

मगर किसी को फिक्र नहीं थी कि
मेरे दिल में क्या है
मैंने क्या ख्वाब सजाए है

कितने टूटे, कितने रोए,
ये हमने कभी किसी को नहीं बताए है

हर बार यही बात बीच में आ जाती थी
ये करेगा तो वो चार लोग क्या कहेंगे

हमे इसी समाज में तो रहना है,
तेरी इस हरकत से कैसे रहेंगे

धीरे 2 मै खुद का मनोबल खोने लगा था
जैसा सब चाहते थे मै बस वैसा होने लगा था

मेरे सपने मेरे अंदर ही दम तोड रहे थे
हम कह भी नहीं पा रहे थे, की अंदर ही अंदर रो रहे थे

फिर एक दिन हमने सबकी बातें दिल से मिटा दिया
सबसे पहले चार लोग क्या कहेंगे, उनको भुला दिया

निकल पड़ा मै अपने सपनों को साकार करने में
जो सपना बचपन से था दिल में
उसे आकार देने में वक़्त लगा,
कई बार टूटा भी मै
खुद से लडा,
खुद से हिम्मत हारने ना दिया

वक़्त लगा पर अपने सपनों को मैंने साकार कर लिया था
मैंने जमीन को ही आसमान कर दिया था

मेरे सपने साकार होने पर सब आज साथ में
वो चार लोग क्या कहेंगे, आज वो मेरे नहीं आस पास थे

इसलिए जो सपने आपने देखे है
उसे पूरा करने की हिम्मत रखिए,
लाख तकलीफ़ आएंगी
मगर आपका हौसला ही एक हथियार है
जिससे आप अपने सपनों को साकार कर सकते है|

सच है कि कई बार अपने सपनो को पूरा करने के लिए हमें अपने लोगो का दिल दुखाना पड़ता है | मगर आप अगर सही है और तो अपने उन सपनों को साकार करने में लग जाइए क्युकी जब एक दिन आप अपने सपने को साकार कर लेंगे तो वहीं सभी लोग आपकी वाह-वाही में लग जाएंगे और आप भी महसूस करेंगे कि जब इंसान के अपने सपने पूरे होते है तो उस वक्त जो हम खुशी मिलती वो खुशी हमें अपनी पूरी जिंदगी में नहीं मिली होती है|
बस आख़री में ये दो लाइन उन सभी लोगों के लिए जो अपने सपनों को पूरा करने में लगे हुए है..

जो ख्वाब देखे है उसके लिए अपनी उड़ान जारी रखो
आगे अपनी जिद को रखो, खुद से बहुत दूर दुनियादारी रखो