social side books and stories free download online pdf in Hindi

सोशल साइट्स



मोबाइल में मैसेज की टोन बजते ही अनीता का ध्यान मोबाइल की तरफ गया। सामने मधु का मैसेज देख चेहरे पर मुस्कान आ गई। मधु ने "हाय" भेजा था। अनीता ने भी जवाब दिया
हेलो मधु !!कैसी हो ?कहां गायब रहती हो आजकल ? कोई मैसेज ही नहीं !!
बस यार!! यही हूं, तुम सुनाओ! तुम कैसी हो ? तुमने भी तो याद नहीं किया
मैं भी अच्छी हूं ,बस आजकल ननंद आई हुई है तो घर का काम बढ़ा हुआ है
हां !! समझ सकती हूं ..बाकी सब घर में कैसे हैं ?
बाकी सब भी ठीक है। तुम्हारी ननंद नहीं आई इस बार छुट्टियों में?
नहीं वह अगले हफ्ते आने वाली है। वैसे तो इसी हफ्ते आने वाली थी पर मेरी तबीयत थोड़ी खराब हो गयी तो राहुल ने ही कहा उन्हें अगले हफ्ते आने के लिए
अच्छा!! और वह मान भी गई ? अगर इसी हफ्ते आ जाती तो थोड़ी तुम्हारी भी हेल्प हो जाती ना, पर नहीं !! इन ननदों को तो भाभी से बस सेवा करवानी आती है
छोड़ ना यार क्या शिकायत करना !! यह तो दुनिया का दस्तूर है। वैसे भी यह दुनिया ही ऐसी है यहां जिसे जितना अपना समझो वह उतना ही बड़ा छुरा घोपता है पीठ में
क्या बात है मधु ? इतनी नकारात्मक शैली क्यों ? और तेरी तबीयत को क्या हुआ ?
कुछ नहीं बस ऐसे ही!!!
कोई तो बात है!! देख मधु, माना हम ऑनलाइन दोस्त हैं पर साथ में औरतें भी हैं और एक औरत ही दूसरी औरत की तकलीफ समझ सकती है। हो सकता है दूरियों की वजह से मैं तुझ तक पहुंच न पाऊं पर मानसिक संबल तो दे ही सकती हूं
कैसे बताऊं यार !! मधु आह भरते हुए महती है "एक ऐसी परेशानी में फंस गई हूं !! जहां से निकलना नामुमकिन सा लग रहा है"
ऐसी क्या परेशानी आ गई ? बता हो सकता है बातों ही बातों में उसका कोई हल निकल आए
बता तो दूं अनीता पर पहले तू वादा कर तू यह बात किसी को नहीं बताएगी!!! तुझे मेरी कसम
विश्वास रख! तेरी बात मेरे अलावा और किसी को पता ना चलेगी। चल अब बता क्या हुआ ?
अनीता तू तो घर के हालात जानती ही है। मेरे पति मुझे कितना समय देते हैं !! सारा दिन काम और शाम को आकर या तो टीवी या फिर मोबाइल!!! बीवी की याद सिर्फ काम पड़ने पर ही आती है
हां यार!! यह तो लगभग 80% औरतों की कहानी है
यहां तक कि कभी खुद ही पास बैठ कर बातें करो तो उन्हें हमारी बातें बकवास ही लगती है। यह लोग क्यों नहीं समझते!! हमें भी थोड़ा प्यार चाहिए, थोड़ी तारीफ़ चाहिए, थोड़ी केयर की जरूरत होती है !!
हां मधु सही कहा और शायद यही वजह है आजकल औरतें सोशल साइट्स पर ज्यादा समय बिताने लगी है। इतना ही नहीं वहां जब दूसरे उनकी सुंदरता की या किसी खूबी की तारीफ करते हैं तो वह बहक भी जाती हैं। वह जानती हैं यह तारीफ़ झूठी है, पर वो झूठ इतना सुंदर और मनोहर लगने लगता है कि उसे सच मान उसके बहाव में बह जाती हैं
हां अनीता!!! बस यही मेरे साथ भी हुआ है। कहते हुए मधु ने ठंडी आह भरी
मतलब ?? मैं समझी नहीं !!!
मतलब यह कि मेरी भी सोशल साइट पर ऐसे ही संदीप नाम के आदमी से मुलाकात हुई। उसकी बातों से मैं इतनी प्रभावित हुई । न जाने कैसे धीरे-धीरे दिल दे बैठी। जो तारीफ, जो शब्द, जो समय मैं पति से पाने के लिए तरसती थी वह सब मुझे संदीप देने लगा। और अपनी मर्यादा भुला उसकी बातों में बहती चली गई
कोई बात नहीं मधु, होता है कईयों के साथ अक्सर ऐसा
हां होता होगा मगर ऐसा नहीं जैसा मेरे साथ हुआ
क्या हुआ तेरे साथ ?
पहले तो संदीप बहुत अच्छे से बात करता था । मगर अब पिछले कुछ दिनों से वह मुझे ब्लैकमेल कर रहा है
क्या!!! अनीता हैरान हो गई
हां !! कह रहा है वह मेरे शहर में आने वाला है । और मैं उससे मिलने होटल के कमरे में जाऊं
देख मधु, मिलने में कोई बुराई नहीं पर यह गलती कभी मत करना। मिलना ही हो तो बाहर पब्लिक प्लेस पर मिलो, होटल के कमरे में नहीं
वही मैंने भी कहा उससे पर वह जिद पर अड़ा है और कहता है अगर मैं उससे मिलने होटल के कमरे में न गई तो वह घर चला आएगा और मेरे पति को हमारे बीच हुई सारी बातें बता देगा। वह कह रहा है उसके पास सारी चैट भी है और वो स्क्रीनशॉट निकालकर पोस्ट कर देगा और मेरा नाम खराब कर देगा
अनीता हैरान रह गई
अब क्या करूं अनीता!! तू ही बता। मैं जिससे प्यार समझ रही थी वह छलावा निकला। अब मेरे आगे कोई रास्ता नहीं बचा या तो खुद को उसे सौंप दूं या फिर आत्महत्या कर लूं
पागल है क्या!!! तू ऐसा कुछ नहीं करेगी समझी ...मुझे सोचने का थोड़ा समय दे कोई ना कोई हल जरूर निकल आएगा । तू चिंता मत कर
थोड़ा जल्दी सोचना, वह अगले हफ्ते ही आने वाला है
तू चिंता ना कर मधु जल्दी कोई न कोई हल निकल आएगा

उठते बैठते अनीता के दिलो-दिमाग पर मधु की समस्या घूम रही थी। खाना बनाते बनाते अचानक अनीता की आंखों में जैसे सूरज चमक उठा। झट से गैस बंदकर उसने मोबाइल उठा मधु को कॉल लगाया
हेलो मधु!! सुन तेरी समस्या का सॉलिड समाधान मिला है
क्या ?? जल्दी बता!! मधु ने उत्सुकता से कहा
दोनों के बीच बातें हुई
थैंक यू सो मच यार !!! क्या समाधान ढूंढा है तूने ...पर फिर कुछ सोचते हुए बोली "पर यार! अगर यह पासा उल्टा पड़ गया तो ? कहीं वह इस बात के लिए राजी हो गया तो ?
देख मधु, ऐसे लोग यह सारी बातें समय गुजारने के लिए या फिर अय्याशी करने तक करते हैं। तू कोशिश तो कर, नहीं हुआ तो कुछ और ढूंढ लेंगे

मैसेज कि ट्यून बच्चे ही संदीप का ध्यान मोबाइल की तरफ गया
"हेलो डार्लिंग, क्या बात है !! आज बड़े दिनों बाद तुमने सामने से मैसेज किया है। लगता है मेरी बात मानने के लिए तैयार हो !!
हां संदीप , मैं तुम्हारी बात मानने के लिए तैयार हूं। और वैसे तुम सही भी हो । आखिर हमने प्रेम किया है एक दूसरे से। तो जहां मन मिले वहां तन से क्या परहेज करना
क्या बात है जानेमन!! मैं जानता था तुम जरूर समझ जाओगी। तो ठीक है , मैं कल ही टिकट लेकर आता हूं। शनिवार रविवार 2 दिन हम साथ रहेंगे, ठीक रहेगा ना!!
वैसे तो ठीक रहेगा, पर मैं क्या सोच रही थी !! कह मधु जानबूझकर रुक गई
क्या हुआ !! क्या सोच रही हो ? चिंता मत करो तुम मान गई तो अब मैं तुम्हारे पति को कुछ नहीं बताऊंगा
अरे नहीं नहीं.. ऐसी बात नहीं बल्कि मैं तो चाहती हूं तुम सब बताओ मेरे पति को
क्या !!! संदीप आवास रह गया
और मैं तो सोच रही हूं तुम ना भी बताओ तो मैं ही बता देती हूं । और मैं तो कहती हूं तुम्हें भी आने की जरूरत नहीं मैं ही आ जाती हूं तुम्हारे पास
क्या बक रही हो तुम!!!
बक नहीं रही सच कह रही हूं। देखो , तुम तो जानते ही हो अब मेरे पति मुझसे वैसा प्यार नहीं करते । तो मैं सोच रही हूं क्यों न उन्हें छोड़कर तुम्हारे पास आ जाऊं !! पर हां, बच्चे मेरे साथ ही रहेंगे। अभी छोटे हैं उन्होंने छोड़ नहीं सकती और हां तुम भी अपनी पत्नी से खुश नहीं वरना मुझसे क्यों जुड़ते!!! तो तुम अपनी पत्नी को भी सब बता दो। कि तुम उसे छोड़कर मेरे साथ जिंदगी बिताओगे
तुम्हें समझ भी आ रहा है कि क्या कह रही हो ?
और हां , मैं इतने बच्चों को नहीं पाल सकती!! तो जिस तरह मैं अपने बच्चों को ला रही हूं उसी तरह तुम अपने बच्चों को अपनी पत्नी के साथ भेज देना। वैसे भी बच्चों पर कानूनन मां का पहला अधिकार होता है। तो बताओ कब बता रहे हो तुम उसे ? और मैं कबके टिकट करवाऊं ?
बंद करो अपनी बकवास!! संदीप तिलमिला उठा
बकवास!!! यह बकवास नहीं डार्लिंग सच है। मैं अपने पति को बताती हूं और तुम अगर नही कह सकते तो तुम्हारी पत्नी की आईडी से मैं वाकिफ हूं, मैं उससे बात कर लेती हूं
संदीप घबरा गया " भाड़ में जाओ तुम और भाड़ में जाए तुम्हारा पति" कहते हुए संदीप ने सोशल नेटवर्किंग साइट से मधु को ब्लॉक कर दिया
मधु ने ठंडी सांस भरी "सच कह रही थी अनीता अपना आशियाना कोई नहीं तोड़ना चाहता"

अन्य रसप्रद विकल्प

शेयर करे

NEW REALESED