जिन्नातों की सच्ची कहानियाँ

(108)
  • 178.9k
  • 6
  • 80k

गर आप डरवानी सत्य घटनाओं और जिन्नों की सच्ची कहानियों के पढ़ने के शौकीन हैं, तो आगे जिन्न कहानियां आपका हॉरर डोज हो सकतीं हैं, जो आपको रात में जगा सकतीं हैं। मुझे भीड़ से ज्यादा अकेले रहना पसंद हैं। कभी - कभी तो लगता है जैसे एकांत का मुझसे कुछ रिश्ता है। एकांत और रात, वाउ.... ये मेरे लिए सोने पर सुहागा जैसा है। रात को जब मैं अपने रूम में अकेला होता हूँ। तब मैं डरावनी फिल्में देखना चाहता हूं और खुद को डराना चाहता हूं। हालांकि मैं ऐसा व्यक्ति हूं जो बहुत आसानी से डर जाता है, आमतौर पर यह एक अच्छा विचार नहीं है क्योंकि तब मुझे अपने रूम की लाइट जलाकर सोना पड़ता है। लेकिन बिना किसी अ‍डवेंचर के जिंदगी क्या है? इसलिए, मैं आपके लिए लाया हूँ सत्य घटनाओं से प्रेरित जिन्नों की सबसे डरावनी कहानियाँ। इनमें से कुछ कहानियां लघुकथा और कुछ लंबी हैं, जो मैंने खुद देखीं हैं या फिर दोस्तो से सुनी हैं और किसी किताब /इंटरनेट पर पढ़ीं हैं। ये कहानियाँ हिंदी भाषा को छोड़कर अन्य भाषाओं जैसे उर्दू /फारसी और इंग्लिश भाषा में थीं। लेकिन इतना भरोसा है कि आप ये कहानियाँ पहली बार पढ़ेंगे। आनंद लेने के लिए बने रहिए अन्त तक...

Full Novel

1

जिन्नातों की सच्ची कहानियाँ - भाग 1

जिन्नातों की सच्ची कहानियाँ प्रस्तावनाअगर आप डरवानी सत्य घटनाओं और जिन्नों की सच्ची कहानियों के पढ़ने के शौकीन हैं, आगे जिन्न कहानियां आपका हॉरर डोज हो सकतीं हैं, जो आपको रात में जगा सकतीं हैं। मुझे भीड़ से ज्यादा अकेले रहना पसंद हैं। कभी - कभी तो लगता है जैसे एकांत का मुझसे कुछ रिश्ता है। एकांत और रात, वाउ.... ये मेरे लिए सोने पर सुहागा जैसा है। रात को जब मैं अपने रूम में अकेला होता हूँ। तब मैं डरावनी फिल्में देखना चाहता हूं और खुद को डराना चाहता हूं। हालांकि मैं ऐसा व्यक्ति हूं जो बहुत आसान ...और पढ़े

2

जिन्नातों की सच्ची कहानियाँ - भाग 2

जिन्न का वशीकरण लेखक :- सोनू समाधिया 'रसिक 'रिया एक हँसमुख और मिलनसार लड़की थी जिसे अपने दोस्तों के घूमना और फिल्में देखना पसंद था। पश्चिम बंगाल के एक छोटे से शहर में अपने माता-पिता और छोटे भाई के साथ उनका जीवन सुखी गुजर रहा था। एक दिन, उसने अपने दोस्तों के साथ पास के जंगल में पिकनिक पर जाने का फैसला किया। उन्होंने कुछ खाने-पीने का सामान पैक किया और अपनी बाइक पर निकल पड़े। जंगल हरा-भरा था और उन्हें एक बड़े पेड़ के नीचे एक अच्छी जगह मिली। उन्होंने एक चटाई बिछाई और खाने लगे और बातें ...और पढ़े

3

जिन्नातों की सच्ची कहानियाँ - भाग 3

अध्याय - 03(सेक्सी फ़ीमेल जिन्न - अमल दाविस)लेखक :-सोनू समाधिया 'रसिक' संयुक्त अरब अमीरात अपने धनी और शक्तिशाली नागरिकों अद्भुत वास्तुकला के लिए प्रसिद्ध है। दुनिया भर से हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक इस जगह घूमने आतें हैं और इसकी सुंदरता और नाइटलाइफ़ में खो जाते हैं। लेकिन इतना ही नहीं लोककथाओं में भी इस जगह का अपना रंगीन इतिहास है। अरेबियन नाइट्स एक ऐसी कहानी है, जो दुनिया भर के बच्चों के बीच लोकप्रिय हुई। एरी एक स्थान है जहाँ पर कई ग्रामीण और शहरी किंवदंतियाँ प्रचलित हैं। ऎसे अनसुलझे रहस्य जो किसी भी पैरानॉर्मल एक्सप्लोरर ...और पढ़े

4

जिन्नातों की सच्ची कहानियाँ - भाग 4

अध्याय - 04 (जिन्न की मोहब्बत)लेखक :- सोनू समाधिया 'रसिक'(प्रस्तुत कहानी सत्य घटना से प्रेरित है। साथ ही कहानी मनोरंजक और रोचक बनाने के लिए लेखक (SSR) ने इस कहानी को अपने यूट्यूब विडियो के लिए स्क्रिप्ट के तौर पर उपयोग किया है। स्पष्टतः यदि ये कहानी किसी घटना या फिर सीरियल का एक्सप्लेनेशन हो तो पाठक को अचंभित होने की आवश्यकता नहीं हैं। लेखक के परिश्रम को सराहें और उसका सपोर्ट करते रहें।) -: कहानी :-दोस्तो यह कहानी भी उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में रहने वाली एक खूबसूरत लड़की सुहाना की है। सुहाना के साथ बचपन से ही ...और पढ़े

5

जिन्नातों की सच्ची कहानियाँ - भाग 5

अध्याय - 05 (घड़े से निकला जिन्न, भाग १) लेखक - सोनू समाधिया (रसिक) SSR Not - यह कहानी घटना पर आधारित है। अब आप लोगों को मैं ऎसी कहानी सुनाऊँगा जिसमें एक जिन्न अपने प्यार को पाने के लिए, दिल्ली के रहने वाले एक लड़के, राहुल के जिस्म पर कब्जा कर लिया था। ये बात सन् 2007 की है। कुछ दिन बाद राहुल की शादी होने वाली थी। राहुल बहुत खुश था। दोस्तो, भारत के दिल, दिल्ली से 5 मिनिट की दूरी पर मालचा मार्ग पर ख्वाजा नुईंमुद्दीन चिश्ती की दरगाह है। कहा जाता है कि उस दरगाह ...और पढ़े

6

जिन्नातों की सच्ची कहानियाँ - भाग 6

अध्याय - 06 (घड़े से निकला जिन्न, भाग २ ) लेखक - सोनू समाधिया (रसिक) SSR Not - यह सच्ची घटना पर आधारित है।अगले दिन शाम को घर में शादी की रस्में चल रहीं थीं। सभी घर के काम में बिजी थे। प्रिया और राहुल दोनों वहीं पर थे। कुछ देर बाद जब प्रिया को राहुल नहीं दिखता तो वह राहुल को ढूंढने लगती है। तभी नौकर ने बताया कि राहुल को उसने पार्किंग पार्क में जाते हुए देखा है। जब प्रिया पार्क में पहुंचती है तो वह दंग रह जाती है राहुल मुस्लिमों की तरह नमाज़ पढ़ रहा ...और पढ़े

7

जिन्नातों की सच्ची कहानियाँ - भाग 7

अध्याय - 7 ( खबीस का कहर, भाग १) [Happy Diwali ️️] लेखक - सोनू समाधिया 'रसिक' ---: :---ये कहानी है एक लड़की आलिया की, जिसकी एक ग़लती की वजह से, उसके जिस्म पर एक शैतानी जिन्न खबीस कब्जा कर लेता है।खबीस आलिया को अपनी बीबी मान लेता है और जो भी उसके करीब आता है, खबीस उसको बेरहमी से कत्ल कर देता है।आलिया की किस ग़लती की वजह से शैतानी जिन्न खबीस उसकी जिंदगी को जहन्नुम बना देता है, जानेंगे आगे कहानी में.......आमिर अपने दोस्त लतीफ को एक दरगाह में फज्र की नवाज के लिए लाता है, ...और पढ़े

8

जिन्नातों की सच्ची कहानियाँ - भाग 8

अध्याय - 08 (खबीस का कहर, भाग - २ ) लेखक :- सोनू समाधिया 'रसिक' पिछले अध्याय से आमिर ने कमरे से बाहर जाते हुए सुना कि आलिया नींद में कुछ बङबङा रही है, जब आमिर उसके नजदीक जाकर गौर से सुनता है तो आलिया के अंदर का खबीस आमिर से कहता है कि तूने आलिया को यहां लाकर गलती कर दी है,अब तेरे घर में शाम की मगरीर से सुबह की फज्र तक कोई जिंदा नहीं बचेगा। इस बात को सुनकर आमिर डर जाता है और ये बात वो अपने दोस्त और अम्मी को नहीं बताता है। ...और पढ़े

9

जिन्नातों की सच्ची कहानियाँ - भाग 9

अध्याय - 09 (खबीस का कहर, भाग ३) लेखक :- सोनू समाधिया 'रसिक' कहानी पिछले अध्याय से जारी.......... पुलिस को बुला लेता है। इंस्पेक्टर सभी के साथ आलिया के कमरे में पहुंच जाता है और कमरे में पड़ी लाश का जाँच पड़ताल करने लगता है। इंस्पेक्टर अपने सिपाहियों से सभी के बयान लेने को कहता है और सभी को कमरे से बाहर भेज देता है। इंस्पेक्टर खुद उस कमरे की तलाशी लेना शुरू कर देता है। इसी दौरान आमिर अपनी अम्मी को सच बताता है कि वो आलिया को उसके रिश्तेदार के घर से नहीं बल्कि रात के ...और पढ़े

10

जिन्नातों की सच्ची कहानियाँ - भाग 10

अध्याय - 10 (खबीस का कहर, भाग ४) लेखक :- सोनू समाधिया 'रसिक' कहानी पिछले अध्याय से जारी कहानी में आगे...... वह जिन्न आलिया के अब्बू को मार डालता है,क्योंकि आलिया के काले जादू से गलती से अच्छे जिन्न की जगह बुरा जिन्न खबीस आ जाता है, जिसे देख आलिया रोने लगती है। तभी खबीस आलिया को अपनी बीबी मान कर उसके शरीर पर कब्जा कर लेता है। आमिर ने उस केयर टेकर से खबीस के कहर से बचने का उपाय पूछा तो वो कहता है कि खबीस के कहर से अल्हा के सिवा कोई भी नहीं बचा ...और पढ़े

11

जिन्नातों की सच्ची कहानियाँ - भाग 11

अध्याय - 11 जिन्न का वशीकरण लेखक :- सोनू समाधिया 'रसिक 'रिया एक हँसमुख और मिलनसार लड़की थी जिसे दोस्तों के साथ घूमना और फिल्में देखना पसंद था। पश्चिम बंगाल के एक छोटे से शहर में अपने माता-पिता और छोटे भाई के साथ उनका जीवन सुखी गुजर रहा था।एक दिन, उसने अपने दोस्तों के साथ पास के जंगल में पिकनिक पर जाने का फैसला किया। उन्होंने कुछ खाने-पीने का सामान पैक किया और अपनी बाइक पर निकल पड़े। जंगल हरा-भरा था और उन्हें एक बड़े पेड़ के नीचे एक अच्छी जगह मिली। उन्होंने एक चटाई बिछाई और खाने लगे ...और पढ़े

12

जिन्नातों की सच्ची कहानियाँ - भाग 12

अध्याय - 12 (खूबसूरत जिन्न) By Mr. Sonu Samadhiya Rasik ---: कहानी :---दोस्तो, यह कहानी जिन्न और इंसान के की दास्तां है। यह कहानी लखनऊ के रहने वाले खुदा के नेक बंदे अर्फरात अली की है।वो अपने परिवार के साथ खुशहाल जिंदगी जी रहे थे।उनका निकाह, उनकी खाला की बेटी आमरा के साथ होने वाला था।एक दिन वो किसी काम के सिलसिले में हैदराबाद गये।जहाँ पर उनकी जिंदगी में बहुत बड़ा बदलाव आने वाला था।दोपहर के वक़्त अर्फरात अली सड़क के किनारे दोपहर की नमाज अदा करने लगते हैं। नमाज के बाद अर्फरात अली को महसूस होता है कि ...और पढ़े

13

जिन्नातों की सच्ची कहानियाँ - भाग 13

अध्याय - 13 (जिन्नात का बदला)By Mr. Sonu Samadhiya Rasik ---: कहानी :---ये वाक्या आज से 40 वर्ष पहले है। उन दिनों up के फतेहपुर जिले में जिन्नातों का बोलबाला था। इतना ही नहीं वो रूबरू इंसानों पर हमला भी करते थे।ऎसी ही एक घटना ने हिना नाम की लड़की की जिन्दगी को खौफनाक बना दिया था।हिना 6 महीने पहले ही दूसरे शहर से शादी करके फतेहपुर आई थी। उसका शौहर जावेद इलाहाबाद में जॉब करता था। लेकिन हिना कुछ ही दिनों में अपने मोहल्ले में अपनी एजुकेशन को लेकर मशहूर हो गई थी।पड़ोस में रहने वाले मर्द और ...और पढ़े

14

जिन्नातों की सच्ची कहानियाँ - भाग 14

अध्याय - 14 (कब्रिस्तान का जिन्न, भाग १) By Mr. Sonu Samadhiya Rasik कहा जाता है कि नई नवेली या फिर किसी खूबसूरत लड़की को रात के समय खुले बालों में और तेज पर्फ्यूम लगा कर बाहर नहीं घूमना चाहिए। क्यों कि ऎसा करने पर बाहर का कोई काला साया आप पर फिदा हो सकता है.... जो आपकी जिंदगी को जहन्नुम बना सकता है। आज की कहानी भी एक ऎसी ही लड़की शायरा की है.... ये वाक्या है सन 2009, सुल्तानपुर, उत्तर प्रदेश में रहने वाले मिर्ज़ा खानदान का... बात उन दिनों की जब अशलम की नयी नयी शादी ...और पढ़े

15

जिन्नातों की सच्ची कहानियाँ - भाग 15

अध्याय - 15 (कब्रिस्तान का जिन्न, भाग २ ) By Mr. Sonu Samadhiya Rasik अशलम किसी काम से वहां चला जाता है तो शायरा उसी रात नौकरानी के कमरे में पहुंच जाती है और वहाँ से उस कोठरी की चाबी चुरा लाती है। शायरा रात को चाबी लेकर उस कोठरी के पास पहुंच जाती है। शायरा जैसे ही उस कोठरी की ओर बढ़ती है तो वहां सब पहले जैसा होता है। जैसे लाइट का ब्लिंक होना और डरावनी आवाजें आना। शायरा डरते हुए उस कमरे की ओर कदम बढ़ाती है,जैसी ही शायरा उस कोठरी के पास पहुंचती है, तो ...और पढ़े

16

जिन्नातों की सच्ची कहानियाँ - भाग 16

अध्याय - 16 (कब्रिस्तान का जिन्न, भाग ३ ) By Mr. Sonu Samadhiya Rasik पीर बाबा उस कोठरी में करता है,, उसी दौरान पीर बाबा को शायरा की टूटी हुई चूड़ियों के साथ मिट्टी मिलती है। जब पीर बाबा उस मिट्टी को सूँघता है तो वह कहता है कि ये कपूर और केवड़े में सनी मिट्टी किसी ताजी कब्र की है। पीर बाबा, हरजन को लेकर कब्रिस्तान में पहुंच जाता है। दोनों वहाँ जाकर देखते हैं कि शायरा बेहोश एक ताजी कब्र के पास पड़ी हुई है। यह देख कर पीर बाबा कहता है कि शायरा एक ताकतवर जिन्न ...और पढ़े

17

जिन्नातों की सच्ची कहानियाँ - भाग 17

अध्याय - 17 (कब्रिस्तान का जिन्न, भाग ४ ) By Mr. Sonu Samadhiya Rasik शायरा के खूबसूरत जिस्म का जिन्न शायरा के साथ पिछली बार की तरह जबर्दस्ती और बदसलूकी करता है। अशलम फिर से पीर बाबा को अपने घर बुलाता है। पीर बाबा मंत्रों के द्वारा सारे घर में बंदिश कर देते हैं, जिससे जिन्न शायरा के पास न आ सके। पीर बाबा घर के आगे एक लकीर खींच देते हैं और शायरा या फिर किसी महिला को उसे पार न करने की बात कहते हैं। पीर बाबा शायरा का जिन्न से छुटकारा दिलाने का स्थायी बंदोबस्त नोचंडी ...और पढ़े

18

जिन्नातों की सच्ची कहानियाँ - भाग 18

अध्याय - 18 (कब्रिस्तान का जिन्न, भाग ५) By Mr. Sonu Samadhiya Rasik अशलम दुआ पढ़े हुए जल के को गिरा देता है और कमरे से बाहर चला जाता है। अशलम के अजीब बर्ताव को देख कर उसकी अम्मी को शक़ होता है। शायरा से बात करते हुए अशलम की अम्मी की नजर बेड पर पड़ी कपूर और केवड़े से सनी मिट्टी पर जाती है, जो शायरा के अनुसार अक्सर वहां रहती थी। अशलम की अम्मी को समझते देर नहीं लगी कि अशलम जिन्न की चपेट में आ चुका है। वह कमरे के बाहर देखती है तो कुरान शरीफ ...और पढ़े

19

जिन्नातों की सच्ची कहानियाँ - भाग 19

अध्याय - 19 (इंसानों की कुर्बानियां, भाग १)By :- Mr. Sonu Samadhiya 'Rasik' ---: कहानी :---यह सच्ची भूतिया घटना प्रदेश के शहर मुजफ्फरनगर में घटी एक डरवानी घटना है। ऎसी घटना, जो आपकी रूह तक को झकझोर कर रख देगी। एक ऎसी डायन की कहानी जो अपनी जवानी और उम्र को 100 साल तक कायम रखने के लिए मासूम और निर्दोष बच्चों को अपना शिकार बना रही है।इंसानों की बलि देने से इनकी शैतानी शक्तियाँ इन्हें बहुत ताकतवर बना देतीं हैं। माना जाता है कि ये डायनें एक बार किसी भी घर में दाखिल हो जाएं तो इन्हें घर ...और पढ़े

20

जिन्नातों की सच्ची कहानियाँ - भाग 20

अध्याय - 20 (इंसानों की कुर्बानियां, भाग २ )By :- Mr. Sonu Samadhiya 'Rasik' ---: कहानी :---इसके बाद उस्मान बिना कुछ पूछे हॉस्पिटल ले गया।हॉस्पिटल में नर्स उस्मान को उस समीरा के बारे में पूछती और उस लड़की के इलाज के लिए पैसों का इंतज़ाम करने को कहती है। इस पर उस्मान कहता है कि इनका कोई नहीं है। हाइवे एक्सिडेंट में इनका सारा परिवार खत्म हो गया है। आप इनका इलाज शुरू करिए मैं पैसों का इंतज़ाम करता हूँ। वॉर्डबॉय समीरा को इलाज के लिए ले जा रहा था। तभी समीरा उसे रूम नंबर 13 के सामने उसे ...और पढ़े

21

जिन्नातों की सच्ची कहानियाँ - भाग 21

अध्याय - 21 (इंसानों की कुर्बानियां,भाग ३ )By :- Mr. Sonu Samadhiya 'Rasik' ---: कहानी :---समीरा को देख कर उसकी तरफ उँगली से इशारा करता है लेकिन कुछ कह नहीं पाया। अली को समीरा का असली रूप दिख रहा था।उस्मान अली को हॉस्पिटल में भर्ती कर देता है। डायन गुड्डी को धमकी देती है अगर उसने किसी को भी उसके बारे में कुछ भी बताया तो वो सबको मार डालेगी। उस्मान, रुकसार से कहता है कि जब से समीरा घर आई है तब से कुछ भी सही नहीं हो रहा है। रात को अली ने पैरों के खून वाले ...और पढ़े

22

जिन्नातों की सच्ची कहानियाँ - भाग 22

महबूब जिन्न, भाग - ०१ By :- Mr. Sonu Samadhiya 'Rasik' (SSR ️) विशेष :- यह सत्य घटना से है।शबीना, ताहिर के घर जन्मी एक बेहद खूबसूरत हुस्न की मलिका थी। उसे देख ऎसा लगता था। कि जैसे खुदा ने किसी जन्नत की हूर जिसे इस जमीन को बख्शा हो.... ।गली मोहल्ले के लड़के उसकी एक झलक पाने के लिए घंटों उसके बाहर निकलने का इंतज़ार करते थे। उसके एक छोटे से दीदार से गली और मोहल्ले में रौनक छा जाती थी। जैसे सभी ने ईद का चांद देख लिया हो.... ।सभी शबीना की एक नजर के लिए उसकी ...और पढ़े

23

जिन्नातों की सच्ची कहानियाँ - भाग 23

महबूब जिन्न,, भाग - ०२ By :- Mr. Sonu Samadhiya 'Rasik' (SSR ️) विशेष :- यह सत्य घटना से है।“देख लेने दो...! क्या फर्क पड़ता है, वैसे भी सबको हम दोनों के बारे में पता है..।” - शकील ने शबीना को अपनी बाहों से आजाद करते हुए कहा। “हमारे अब्बू! को तो पता नहीं है न..?” - शबीना ने अपनी कालीं - कालीं दो बड़ी - बड़ी आँखें दिखाते हुए कहा। “नहीं....!”“तो मंजनू जी! अगर हमारे प्यारे अब्बू को पता चल गया न...? तो मिलना तो दूर की बात... हमारा स्कूल तक बंद करवा देंगे.... हमारे अब्बू जान!” असल ...और पढ़े

24

जिन्नातों की सच्ची कहानियाँ - भाग 24

महबूब जिन्न,, भाग - ०३ By :- Mr. Sonu Samadhiya 'Rasik' (SSR ️) विशेष :- यह सत्य घटना से है। अध्याय 23 से आगे......... शबीना को सामने शकील का फ़ॉर्म हाउस दिखने लगा था, जिससे शबीना के चेहरे पर डर की जगह खुशी ने ले ली।“शबीना...!!!!!”तभी पास की झाड़ी की ओट से किसी ने शबीना को बुलाया। अचानक से झाड़ी से आई भारी आवाज ने शबीना के रूह को झकझोर कर रख दिया। उसकी साँसे कुछ देर के लिए थम सी गईं। कुछ पल के लिए शबीना भागने की बजाय डरते हुए एक टक उस झाड़ी की ओर देखती ...और पढ़े

25

जिन्नातों की सच्ची कहानियाँ - भाग 25

महबूब जिन्न, भाग - ०४ लेखक - सोनू समाधिया 'रसिक'विशेष :- यह कहानी सत्य घटना पर आधारित है।पिछले अध्याय आगे.......तेज बारिश में दोनों एक दूसरे के हाथ पकड़ कर मुस्कुराते हुए एक - दूसरे की आँखों में झाँक रहे थे। कुछ देर में दोनों एक खंडहर बन चुकी वीरान मस्जिद के पास पहुंच गए। शैवाल की वजह से मस्जिद का रंग काला और हरे रंग का सम्मिश्रण था। चारों तरफ़ वियावान जंगल और बरसाती पानी की आवाज के साथ कीड़ों और झींगुरों की आवाजें माहौल को अप्रिय और डरावना बना रहीं थीं। इन्ही की बीच जर्जर और वीरान हो ...और पढ़े

26

जिन्नातों की सच्ची कहानियाँ - भाग 26

महबूब जिन्न, भाग - ०५ लेखक - सोनू समाधिया 'रसिक'पिछले अध्याय से आगे.....विशेष :- यह कहानी सत्य घटना से है। -:- कहानी -:-जर्जर हो चुकी घर की छत से पानी तेज बहाव के साथ शोर करते हुए बह रहा था। जंगली बरसाती कीड़ों की आवाज के साथ शबीना ने एक व्यक्ति के कराहने की आवाज के बिल्कुल करीब थी। तभी बिजली चमकी और शबीना के सामने था खून से लथपथ उसका प्यार शकील जो कुछ कहने की कोशिश कर रहा था, लेकिन उसके मुँह से निकल रहे खून से उसकी स्वास नली अवरूद्ध हो रही थी, जिससे वो ...और पढ़े

27

जिन्नातों की सच्ची कहानियाँ - भाग 27

महबूब जिन्न, भाग - 6 By :- Mr. Sonu Samadhiya 'Rasik 'विशेष - यह कहानी सत्य घटना से प्रेरित अध्याय से आगे....“हाँ, शबीना बेटा...! रात को गाँव वाले और हम सब तुम्हें ढूंढ रहे थे। हर जगह ढूंढने के बाद जब तुम हमें नहीं मिली तो गाँव वालों को शक़ हुआ कि तुम्हें जिन्नात उठा ले गए हैं, लेकिन रात होने की वजह से सभी लोग जिन्नातों के डर से उजड़ी मस्जिद नहीं गए, सभी लोगों ने सुबह जाने का फैसला किया और जब सुबह सभी वहां गए तो तुम हमें बेहोश मिली।” “मैं वहां कैसे पहुंच गई?” “तुम्हें ...और पढ़े

28

जिन्नातों की सच्ची कहानियाँ - भाग 28

महबूब जिन्न, भाग 7By :- Mr. Sonu Samadhiya 'Rasik 'विशेष - यह कहानी सत्य घटना से पर आधारित है। इसके सत्य होने का दावा नहीं करते हैं। पिछले अध्याय से आगे....“ठीक है...अब बताओ... क्या तुम ठीक हो? और रात को अचानक से क्या हुआ था? अब यार हमारी मुलाकात नहीं होगी क्योंकि अब्बू ने हमारा स्कूल जाना बंद कर दिया है!” - शबीना ने एक साँस में सारे सवाल शकील से कर दिए। “तुम्हारे अब्बू और अम्मी कुछ ज्यादा ही बोलते हैं।” - शकील ने गुस्से में कहा। “अरे! ऎसा नहीं है, वो हमारी फिक्र करते हैं।” “और हम ...और पढ़े

29

जिन्नातों की सच्ची कहानियाँ - भाग 29

महबूब जिन्न, भाग 8By :- Mr. Sonu Samadhiya 'Rasik 'विशेष - यह कहानी सत्य घटना से प्रेरित है। लेखक से अपने विवेक से काम करने की सलाह देतें हैं ।पिछले अध्याय से आगे....“वो अब्बू मेरे गले में थोड़ा टाइट था, तो उसे कमरे में ही रख दिया है।” “पानी से बापस आकर पहन लेना और हाँ, कुरान शरीफ नहीं मिल रहा जब से तुम्हारी अम्मी बीमार हुई हैं, उसे भी ढूंढ देना ठीक है।” “जी अब्बू अभी आई... ।” शबीना जब पानी लेकर वापस लौट रही थी कि तभी उसने कुछ ऎसा सुना कि उसके पैरों तले जमीन खिसक ...और पढ़े

30

जिन्नातों की सच्ची कहानियाँ - भाग 30

महबूब जिन्न, भाग 9By :- Mr. Sonu Samadhiya 'Rasik 'विशेष - यह कहानी सत्य घटना से प्रेरित है।पिछले अध्याय आगे....“मुझसे दूर रहो.. मनहुश जिन्न, मैंने पूछा न मेरे शकील और मेरी अम्मी के साथ तुमने क्या किया?” “वो सब अपने किए की सजा भुगत रहें हैं।” “किस बात की सजा.....?” - शबीना ने अपने कदम पीछे खींचते हुए कहा। “हमारे बीच पड़ने की सजा।” - जिन्न ने मुस्कुराते हुए कहा। “शकील कहाँ है? आख़िरकार तुमने उसके साथ किया क्या है? क्या चाहते हो तुम मुझसे?” “मैं तुम्हें चाहता हूँ, उस वीरानी रात में तुमने आकर मेरी रातें रंगीन बना ...और पढ़े

31

जिन्नातों की सच्ची कहानियाँ - भाग 31

जिन्न का सायाअरबी और इस्लामी मान्यता के अनुसार जिन्न (जिसे जिन्न, जिन्नात के नाम से भी जाना जाता है) पर अलौकिक शक्तियों वाले बदसूरत और दुष्ट राक्षस होते हैं। इस्लाम-पूर्व मान्यता में, जिन्न प्राकृतिक आत्माएँ थीं जिनके बारे में कहा जाता था कि वे लोगों को पागल करने में सक्षम थीं। वे जंगली और एकांत रेगिस्तानी इलाकों में घूमते थे और, आमतौर पर अदृश्य होते हुए भी, वे कोई भी आकार धारण करने में सक्षम थे, चाहे वह जानवर हो या इंसान। हालाँकि, इस्लामी विद्या में, जिन्न को संशोधित किया गया था। वे मानव जाति और स्वर्गदूतों के बीच ...और पढ़े

32

जिन्नातों की सच्ची कहानियाँ - भाग 32

जिन्न का वारिश, भाग _०१, सोनू समाधिया 'रसिक', द्वारा - दोस्तों कुरान में लिखा गया है कि अल्लाह ने की तरह जिन्नात को भी बनाया है। वैसे से तो ये तिलिस्मी जीव इंसानों से अलग अपनी दुनिया में रहते हैं।लेकिन कभी कभी जिन्नात मुसाफिरों की तरह इन्सानों की दुनिया में मतलब हमारी दुनिया में भी आ जाते हैं।अच्छे जिन्नात इंसानों के बीच मेहर बनकर आते हैं तो वहीं बुरे जिन्नात कहर बनकर आते हैं। इस्लाम में माना जाता है कि जवान और खूबसूरत लड़कियों को रात के वक़्त खुले और गीले बालों में छत पर नहीं जाना चाहिए। क्योंकि ...और पढ़े

33

जिन्नातों की सच्ची कहानियाँ - भाग 33

जिन्न का वारिश, भाग _०२ , सोनू समाधिया 'रसिक', द्वारा - जावेद सरपंच से घर न जलाने को कहता तो सरपंच जावेद को एक रात का समय देता है। और कहता है अगर सुबह होने से पहले घर से बाहर नहीं निकले तो वो सब उस घर को जला देंगे।जावेद अपने घर पहुंच जाता है। वह अपने गले में पड़े ताबीज को चूमकर अपने घर के अंदर दाखिल होता है। उसे बहुत अजीब लग रहा था। वह घर के अंदर जाने से झिझक रहा था। जावेद जैसे ही घर के गेट को खोलने के लिए अपना हाथ बढ़ाता है ...और पढ़े

34

जिन्नातों की सच्ची कहानियाँ - भाग 34 - अंतिम भाग

जिन्न का वारिश, भाग _०३ , सोनू समाधिया 'रसिक', द्वारा - जावेद खड़ा हो कर शब्बो के कमरे में है तो उसे सपने वाला नजारा दिखता है। जावेद को यासिर पर शक़ होने लगा। तभी मौलवी जावेद को अपने कमरे में खींच लेता है और जावेद को यासिर की सच्चाई बता देता है। जिन्नात मौलवी को भी उस घर में कैद कर रखा था। तभी वह जिन्नात वहां आ जाता है। जावेद डरकर बाहर भागने की कोशिश करता है तो जिन्नात कहता है कि यह घर मेरा है और यहां एक बार आने के बाद कोई बापस नहीं जाता। ...और पढ़े

अन्य रसप्रद विकल्प