Meri adhuri khavahishe books and stories free download online pdf in Hindi

मेरी अधुरी ख्वाहिशे

ज़िंद्गी

कहते हैं ज़िंद्गी बहुत खुबसूरत हैं

पर मेरे साथ ऐसा क्यो नही

कहते हैं प्यार ही ज़िंद्गी हैं

पर मान्ने को मैं क्यो नही

कहते हैं साथ ना छोडुँगा

पर उनपर विश्वास क्यो नही

कहते हैं तुम हो मेरी जान

पर मैं उनकी ज़िंद्गी क्यो नही

कहते हैं इंतेज़ार करते है तुम्हारा

पर वो मेरे साथ क्यो नही

कहते हैं हमेशा साथ हूँ तुम्हारे

पर मुड कर देखा तो पास क्यो नही

किसी रोज़

दर्द क्या होता हैं बतायेंगे किसी रोज़

कमाल की गज़ल तुम को सुनायेंगे किसी रोज़

थी उनकी ज़िद्द की मैं जाऊ उनको मनाने

मुझको यह वहम था वो बोलायेगा किसी रोज़

कभी भी मैं तो सोचा भी नही था

वो इतना मेरे दिल को दुखायेगा किसी रोज़

हर रोज़ आइने से यही पुछती हुँ मैं

क्या रुख पे तबस्सुम सजेगा किसी रोज़

उडने दो इन परिंदे को अज़ाद फिज़ावो मे

तुम्हारे हाँ अगर तो लौट आयेगा किसी रोज़

अपने सितम का देख लेने खुद ही सजी हुँ

ज़खमे ज़िगर तमाम लोग देखेंगे किसी रोज़

चले जाओगे

चले जाओगे बेशक मेरी ज़िंद्गी से

मगर इस दिल से किस तरह जाओगे

आयेगी जब मेरी याद आंशू ही बहाओगे

चाहोगे मुझसे मिलना पर मिल नही पाओगे

पुछेगा कोई मेरे बारे मे तो

गलती मेरी ही बाताओगे

होंगे तुमहारी महफील मे सभी

मगर हमे नही पाओगे

महफिल मे रहकर भी तनहा हो जाओगे

सोचोगे जब मेरे बारे मे

तो फिर पचताओगे

माना की मिल जायेंगे बहुत से

मगर मुझे कहा से लाओग

सोचा ना था

हम ने सोचा था के प्यार दे जायेंगे तम्हे

कस्ती पर बैठ कर किनारे तक ले जायेंगे तम्हे

सोचा था तुम्हे जहाँ की खुशीयाँ दे जायेंगे

पल पल की खबर रख कर चहरे

पर मुस्कान रख कर

तुम्हे हँसाने की कोशीश कर जायेंगे

कभी सोचा था यूही चलेंगे साथ तुम्हारे

यूही तुम रुक जाओगे सोचा नही था

अच्छा लगता हैं

ज़िंद्गी हमे किस मोड पर ले आयी हैं ना

मरना अच्छा लगता हैं

किस किस से कहु अपने दिल की बात कभी

अपने तो कभी पराये अच्छे लगते हैं

कैसे अपने दिल को समझाऊ के

आंखो मैं अश्क लेकर मुश्कुराना अच्छा लगता हैं

कभी भिड मे लगता हैं आवाज़ आयी किसी की

मुश्कुराना अच्छा लगता हैं

कभी सभी को हँसाना अच्छा लगता हैं तो

कभी उन के हिस्सो मे शामील होकर

गमो को छूपाना अच्छा लगता हैं

पहला प्यार

ज़िंद्गी का पहला प्यार कौन भूल पाता हैं

ये पहली बार होता हैं जब कोई किसी को

खुद से बड कर चहता हैं

उसकी पसंद उसकी खवाहिश मे

खुद को भुल जाता हैं

अकेले मे उसका नाम लिख कर मुश्कुराता है

बात होने के बाद फिर कुछ कहना रह जाता हैं

होता हैं खुबसुरत इतना पहला प्यार

तो ना जाने क्यो अकसर अधुरा रह जाता है

सोचती हूँ

किताबो के पन्ने पलट कर

सोचती हूँ

यू पलट जाए ज़िंद्गी तो

क्या बात हैं

तमन्ना जो पुरी हो ख्वाबो मे

हकीकत बन जाए तो क्या बात हैं

कुछ लोग मतलब के लिये ढुँढ्ते हैं मुझे

कोई बिन मतलब के आए तो क्या बात हैं

कतल कर के तो सब ले जाएंगे

दिल मेरा कोई बातो से ले जाए तो क्या बात हैं

शामिल होना

भिड मे तुम्हारे हिस्सो मे शमिल होना चाहती हूँ

तुम्हारे खवाबो को सच करने के

लिए हौसला देना चाहती हूँ

हो जाए गलतिया तो उसे

सुधार कर बढना चाहती हूँ

मैं कुछ नही हूँ तुम्हारे लिए

पर कुछ ना होकर भी होना चाहती हूँ

तुम्हारे हाथो को हाथ मे लेकर

तुम्हारे साथ चलना चाहती हूँ

खवाबो को सच कर के सभी को खुश रखना चाहती हूँ

मुश्किल हैं

मोहब्बत का इरादा बदल भी मुश्किल जाना है

तुझे खोना भी मुश्किल हैं

तुझे पाना भी मुश्किल हैं

ज़रा सी बातो पर आंखे भिगो के बैठ जाते हो

तुझे अपने दिल का हाल बताना भी मुश्किल है

उदासी तेरे चेहरे पे गवरा भी नही

लेकिन तेरी खातीर चांद सितारे तोड कर लाना भी मुश्किल हैं

यहाँ लोगो ने खुद पे पर्दे इतने डाल रखे है

किस के दिल मे क्या है

नज़र आना भी मुश्किल है

तुझे ज़िंद्गी भर याद रखने की कसम तो नही खायी है

पर एक पल के लिये तुझे भुल जाना भी मुश्किल हैं

उलझन

अपनी ही उलझनो मे फसी जा रही हुँ मै

खुद से दुर भाग रही हुँ मै

डर है मुझसे मेरी हकिकत जान ना जाये कोई

इसलिये अपनो से दुर जा रही हुँ मै

किस किस कहुँ अपने दिल की बात

कोई समझने वाला मिला नही

आईना भी मुझसे नज़रे फेरने लगे

हकिकत सुनाऊ किस से

ज़िंदा लाश बन के जी रही हुँ मै

एहसास अपनो को बाताऊ कैसे

जो मेरे चाहने वाले थे

अब उन्होने ही मुख मोड लिया मुझसे

ये दुखडा सुनाऊ किस से

याद करना

तुझे याद करते हैं

खुदा के नाम के बाद

कभी सुबह से पेहले

कभी शाम के बाद

कभी मिलो तो कुछ करे बाते

कुछ शाम से पेहले

कुछ शाम के बाद

दिल की दिवारो पे तेरा नाम लेखते

कभी फुरसत मे तो कभी

काम के बाद

मेरे मरने के बाद भी

लोग तुझे पुकारेंगे

कभी मेरे नाम से पेहले

कभी तेरे नाम के बाद

तेरे बिना

तेरे बिना जिना भी मुश्किल है

तेरे से दुर रेहना भी मुश्किल है

थोडे ही दिनो मे तुमहारे दिल मे

जगह बनाना भी मुश्किल है

एक पल ना देखू तो भी मुश्किल है

तुझे करिब लाना भी मुश्किल है

तेरे से दुर रेहना भी मुश्किल है

किसी के बाद देखना भी मुश्किल हैं

साथ तेरे चलू तो भी मुश्किल है

तुम्हे सपनो मे देखना भी मुश्किल है

सपनो मे ना आऊ तो भी मुश्किल है

समझ मे नही आता कैसे समझाऊ दिल को

वो तुम्हारे बिना रेहना भी मुश्किल है

एक सपना

एक सपना देखा बहुत प्यारा

पुरा करना बन गया मक्सद मेरा

बहुत मुश्किलो से वहाँ पहुँची

कभी खुद को भुल कर,कभी दुनिया को भुल को

ना जाने कितने ही राते सोई नही

ना जाने कितनो को भुल गई

रिस्तो से दुर भाग कर,अपनो का अपना बना कर

खुद को हौसला देके आगे बढी

मेरी तकदीर पर सभी खुश होते

मुझे हौसला देते और मुझे हिम्मत मिलती

जब जब मै टुट्ती अपनी परिवार

को आंखे बंद कर के याद करती

काश अम्मी होती तो उनसे बाते कर लेती

अब्बु से हिम्मत,हौसला लेलेती

भाई,बेहनो से दो चार पल मुस्कुरा लेती

दोस्तो से मज़ाक कर लेती

पर क्या करू उन सभी कि

गुनाहगार बन कर रह गयी

मेरे सपने मेरी हिम्म्त मेरा

हौसला सभी बिखर कर रेह गये

मै अपने सपने के करीब जाकर

लौट आयी,हो गयी कुछ ऐसी बात

आज बिन सपनो के जी रही हुँ मै

आज खुद से दुर भाग रही हुँ मै

अन्य रसप्रद विकल्प

शेयर करे

NEW REALESED