एक आखिरी खत उसे Prahlad Pk Verma द्वारा पत्र में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
श्रेणी
शेयर करे

एक आखिरी खत उसे

hiii पागल

दुआ करता हूं कि तुम अच्छी होगी, कभी सोचा नहीं था कि मुझे कभी तुम्हे इस तरह खत लिखना पड़ेगा या कहूं तो इस तरह हमारा रिश्ता खत्म होगा
मैंने जिंदगी में अगर किसी से सबसे ज्यादा प्यार किया है तो तुम हो मगर पता नहीं क्यों तुम्हे मुझ पर यकीन क्यों नहीं आया

तुम्हे लगता है कि मैं सोनू से बात करता हूं,उससे प्यार करता हूं,मगर ये सच नहीं है,काश कि एक बार तुम मुझ पर यकीन करती , मैंने कितनी कोशिश की तुम्हे तुम्हे यकीन विश्वाश दिलाने की मगर तुम नहीं मानी
आखिर में तुमने रिश्ता खत्म ही कर लिया ,5 साल से ज्यादा समय का रिश्ता तुमने बस शक के आधार पर खत्म कर लिया

मुझे इस बात का दुख है कि तुम आज मुझसे नफरत करती हों ,ये बात मुझे रोज रुलाती है,मैं ये सोचकर हर रोज रोता हूं कि जो शख्स मुझे सबसे ज्यादा प्यार करता था वो आज मुझ से नफरत करता है
28 फरवरी से आज तक मैं हर रोज रोया हूं तुम्हारे लिए,बहुत मुश्किल है मेरे लिए तुम्हे भूल जाना ,तुम बहुत याद आती हो मुझे ,,,जब भी फोन हाथ में लेता हूं शायद तुम्हारा मेसेज आया होगा ,दिन में कितनी दफा तेरी आईडी सर्च करता हूं दुख होता है कि तुमने एक शक की वजह से मुझे ब्लॉक कर रखा है
मैंने कभी तेरे साथ बुरा नहीं किया , हां तुम्हे मेरी प्रॉब्लम का पता था ,तुम्हे मेरा स्टर्गल का पता था,मेरी लाइफ कितनी कठिन है,ये तुम्हे पता था ,अगर मेरी लाइफ कोई सबसे खूबसूरत कुछ था तो तुम थी
मैंने जिंदगी में बहुत दुख देखा ,बहुत कुछ सहा है,मगर मैं तुम्हारे लिए उन सब से लड़ गया ,क्योंकि हर रोज तुम जो मेरे साथ थी
मैं हर रोज सोचता था कि तेरी पढ़ाई पूरी हो जायेगी इस साल तो बाद में बहुत सारी बातें करेंगे ,मैंने तुम्हारी पढ़ाई को इंपोर्टेंस दी ताकि तुम कुछ कर सको इसलिए तुमसे बहुत कम बात करता था,मैं चाहता था कि तुम्हारी पढ़ाई मेरी वजह से खराब न हो
मैंने आज तक किसी का बुरा नही चाहा मगर हर बार मेरा ही बुरा हो जाता है,मैं हमेशा अपने दोस्तों को कहता था कि मेरे पास तुम हों
मैं जिंदगी में कभी तुम्हे रुलाने की सोचा लेकिन आज तुम मुझ से नफरत करती हों ये सोचकर मैं रो देता हूं,हर रोज रोता हूं ,मैं कैसे यकीन दिलाऊं कि मेरा सोनू से रिश्ता नहीं,मैने उससे उस शादी के बाद बात नहीं की ,,,तुम्हे क्यों लगता है कि मैं सोनू से बात करता हूं
पिछले 4,6 महीनो से मैं बहुत रोया हूं ,तुम बहुत याद आते हों मुझे ,,,,तुम्हे भूल नही पाऊंगा पागल

अब मुझे लगने लगा है कि तुम बहुत दूर जा चुकी हो मगर मैं फिर भी तुमसे प्यार करता हूं,तुम्हे मिस करता हूं ,,,,,
मुझे रोज तुम्हारे दो चेहरे याद आते हैं जिसमें एक में तुम मुझे देख मुस्कुरा रही हो,और दूसरे चेहरे में मुझे नफरत भरी निगाहों से देख उदास लग रही जो इस बार तुमने हर बार मुझे देखा
इस बार तुमने एक बार भी मुझे मुस्कुरा कर नही देखा ,हर रोज उदास चेहरा बना कर इग्नोर किया ,ये देख कर मैं बहुत रोया ,,,,

मैं अगर सोनू से बात करता या उससे प्यार करता तो तुम्हे इतना क्यों मनाता कब का उसके पास चला जाता ,,,मगर तुम्हे हमेशा से खोने से डरता रहा हूं इसलिए तुम्हे उदास करने की मैने सोची भी नही थी मगर फिर भी तुम मुझसे एक शक के आधार पर नफरत करने लगी हों,ये बात मुझे रोज रुलाती है

उस शादी में मैं सोनू से इसलिए बात की थी कि मैं उसे समझाऊं कि वो हमारे बीच में न आए ,मगर तुमने उसका भी गलत अर्थ लगा लिया

मैंने तुम्हे यकीन दिलाने के लिए क्या क्या नहीं किया , कसमें खाई ,,,मम्मी और मेरी बहन अंजू से ज्यादा कोई मोस्ट नही है मेरे लिए मैने उनकी भी कसमें खाई मगर फिर भी तुम्हे यकीन नही आया
इस बार आया तब सोचा था तुम्हे यकीन दिलाने के तुम्हारे सामने सोनू से राखी बंधवा लूंगा फिर तो तुम्हे यकीन आ जायेगा लेकिन तुम यकीन करने को राजी ही नही हों

हर पल ये सोचकर दुख होता है कि सोनू कितनी अच्छी दोस्त थी बस शक की वजह से आज तुम उससे बात नही करती हों ,तुम उसे दिन में कितनी बार देखती हो उसे कितनी बद्दुआ देती होगी हर रोज बिना कसूर ,ये सोचकर बहुत रोता हूं मैं
सोनू का कोई कसूर नहीं था और फिर भी वो कैसे तुम्हे देख उदास होती होगी ,,,,काश कि मैं तुम्हारे बीच नही आया होता ,,,सोनू मेरी अच्छी दोस्त थी फिर भी तुम्हारी खुशी के लिए मैंने उसे छोड़ दिया
प्लीज मुझसे तुम चाहो कितनी भी नफरत कर लो ,बद्दुआ दो,मगर सोनू को कभी बद्दुआ मत देना ,

बहुत कुछ लिखना चाहता हूं और मेरे शब्दों की भी कमी नहीं है मगर बस इतना ही कहना है अब

सच कहता हूं तुम्हे बहुत मिस करता हूं,,मैं अपनी प्रॉब्लम्स से कभी नही रोया ,मगर तुम्हारे लिए बहुत रोया हूं
अब खुद को संभाल लूंगा ,अपना ख्याल रखना,पढ़ाई करके सपने पूरे करना

अब फोन रखना छोड़ रहा हूं,


ये खत संभाल के रखना शायद कभी तुम्हे शमझ आए तो तुम्हे मुझ पर यकीन आ जाए
ये खत मिर्ची और तुम्हारी सोनिया को पढ़ाना कम से कम उन्हे तो मुझे पर यकीन आए

तेरी यादें ,तेरी फोटोज मुझे जीने नही देगी ,,,,
कभी भूल नही पाऊंगा तुम्हे ,तुम्हे हर रोज मिस करूंगा

प्लीज सोनू को बददुआ मत देना


मैं सिगरेट पीता हूं,अब तेरे साथ सिगरेट भी छोड़ रहा हूं


अब अलविदा कह रहा हूं
तुम्हे भूल न जाऊं इसलिए तुम्हारी हर चीज को संभाल के रखूंगा ,,,तुम्हे कभी नही भूलूंगा
हाथ पर पागल लड़की के नाम का टैटू खुदवाऊंगा
अपना ख्याल रखना
हमारा रिश्ता लगभग 5 साल तक रखने के लिए थैंक्स

आई मिस यू पागल
आई लव यू पागल


,,,,,,मिर्ची का ख्याल रखना
,,,,,,,बाय ,,,,

मैंने तेरे लिए बहुत कुछ सोचा था
इस बार एग्जाम फॉर्म भी नहीं लगाया मैने
कॉलेज छोड़ दी मैंने

,,,,,,,,,bye पागल ,,,,,,,आई मिस यू पागल ,,,,,