Army vardi wali aurat books and stories free download online pdf in Hindi

आर्मी वर्दी वालीं औरत

आज 2 साल हो गये मेरे पति को शहीद हुए, मुझे खुद पर विश्वाश था कि मैं उनकी शहादत को कभी भूलने नहीं दूंगी

मेरे पति आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल थे, हम कॉलेज में साथ साथ पढ़ा करते थे और जब राहुल का रिश्ता मेरे घर आया तो मेरे घर वालों ने बिना देरी के रिश्ता कबूल कर लिया और मैं तो खुद इस रिश्ते से खुश थी क्योंकि आर्मी ऑफिसर की वाइफ बनना बड़ा सौभाग्य का काम हैं


हमारी शादी के कुछ दिन बाद ही मेरे पति कश्मीर चले गए


ड्यूटी जॉइन करने


वो वहां से मुझे हमेशा फोन करते, मैं बहुत खुश थी कि मुझे इतना अच्छा पति मिला


वो मुझे हमेशा आर्मी के बारें में बताते जिससे मुझे भी आर्मी के प्रति और भी प्यार हो गया


हमारी शादी के बाद वो सिर्फ एक बार ही छुट्टी पर आए थे और मैं उस समय बहुत खुश थी और वो जब वापस ड्यूटी चले गए तो मुझे उनके फोन का इंतजार रहता


एक दिन उन्होंने मुझे कहा कि हम हमारे बच्चों को भी आर्मी में भेजेंगे, बेटा आर्मी और बेटी को एयरफोर्स में तो मैंने कहा कि क्या आप बच्चे प्लान कर रहे हों तो उन्होंने कोई जबाव नहीं दिया, शायद मैं भी

ही चाहती थी


कुछ दिन ऐसे ही चलते रहे और वो एक दिन कश्मीर में एक आतंकवादी हमले में शहीद हो गए, मानो उस दिन मेरा सब कुछ उजड़ गया हो


मैं फूटकर रो भी नहीं पाई क्योंकि उन्होंने कहा था कि फौजी की पत्नी रोती नहीं है


मुझे इस सदमें से निकलने के लिए महिने लग गए लेकिन मुझे खुशी उस दिन हुई जब भारत सरकार ने मुझे अपने पति की शहादत के लिए मुझे आर्मी नौकरी ऑफर की, तो मैं बहुत खुश हुई मुझे लगा कि मानो मैंने अपने पति को वापस पा लिया हो


मैंने अपने ससुर और अपने पिता से आर्मी में जाने कि इजाजत मांगी तो उन्होंने कहा कि हम तो तुम्हारी शादी राहुल के छोटे भाई अनिल से करवाना चाहते हैं और तुम हो कि आर्मी में जाना चाहती हो, आर्मी में राहुल का छोटा भाई अनिल चला जाएगा तुम उससे शादी कर लो तो मैंने कहा कि आर्मी में तो मैं चली जाऊँगी, फिर आप चाहें मेरी शादी अनिल से करवा देना


फिर मेरे ससुर और पिताजी मान गए


मैं अब बहुत खुश थी, क्योंकि अब तो सिर्फ 12 महिने की आर्मी ट्रेनिंग ही बाकी थी जो मुझे पास करनी थी और मैंने लगातार मेहनत करके वो भी पास कर ली


जब मैंने आर्मी जॉइन की थी मानो मैंने अपने पति को वापस पा लिया हो ऐसा लगा
आज मेरी शादी हैं राहुल के छोटे भाई अनिल के साथ और अब अनिल भी आर्मी परीक्षा पास कर चुका है, कुछ ही दिनों में अनिल आर्मी ट्रेनिंग के लिए जाने वाला है
मुझे खुशी है कि मैं एक आर्मी ऑफिसर हूं, आर्मी ऑफिसर की पत्नी थी और हूं

मुझे आर्मी से प्यार हैं और हमेशा रहेगा जब तक साँसों में दम हैं और आर्मी में जाना मेरा सौभाग्य था और मेरा सौभाग्य है कि मैं दो बार आर्मी ऑफिसर की पत्नी बनी

जय हिंद, जय जवान

अन्य रसप्रद विकल्प

शेयर करे

NEW REALESED