टीवी सीरीज JL50 की समीक्षा Prahlad Pk Verma द्वारा फिल्म समीक्षा में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
  • अनोखा विवाह - 10

    सुहानी - हम अभी आते हैं,,,,,,,, सुहानी को वाशरुम में आधा घंट...

  • मंजिले - भाग 13

     -------------- एक कहानी " मंज़िले " पुस्तक की सब से श्रेष्ठ...

  • I Hate Love - 6

    फ्लैशबैक अंतअपनी सोच से बाहर आती हुई जानवी,,, अपने चेहरे पर...

  • मोमल : डायरी की गहराई - 47

    पिछले भाग में हम ने देखा कि फीलिक्स को एक औरत बार बार दिखती...

  • इश्क दा मारा - 38

    रानी का सवाल सुन कर राधा गुस्से से रानी की तरफ देखने लगती है...

श्रेणी
शेयर करे

टीवी सीरीज JL50 की समीक्षा

फिल्म..... Jl50 टीवी सीरीज


डायरेक्टर...Sailandar Vyas


Cast...अभय देओल, रितिका आनंद, पंकज कपूर, पीयूष मिश्रा, राजेश शर्मा


श्रेणी.. Sci. Fiction, ड्रामा, थ्रिलर


रिलीज डेट... 5 सितम्बर 2020(Sony liv)


भारत में अब रोजाना एक से बढ़कर फिल्म, शो, सीरीज बनने लगी है लेकिन time travel पर पहली बार एक टीवी सीरीज बनी हैं जिसकी स्टोरी आपके दिल को छु जाएगी


मानो आप एक व्यक्ति को ढूंढ रहे हो और आपको अचानक ऐसा व्यक्ति मुले जो 35 साल पहले गायब हुआ था तो आपके मन हज़ार सवालों का आना लाजमी हैं कि ये इतने दिन कहा था, कैसे था और ये हमें मिला क्यों नहीं, इसकी उम्र क्यों नहीं बढ़ी, क्या ये कोई और है, ऐसे ही टाइम ट्रैवल


पर बेस्ड है ये सीरीज बस फर्क इतना है कि मैंने आपको उदाहरण व्यक्ति का दिया है जबकि सीरीज में प्लेन के बारे में हैं


स्टोरी....फिल्म की शुरुआत सीबीआई ऑफिसर शांतनु(अभय देओल) से होती है जिसे कोलकाता में गायब हुई प्लेन AO26 के बारे में पता लगाने का काम दिया जाता है जिसमें उनके साथ सीबीआई ऑफिसर Gourango(राजेश शर्मा) होते हैं जब Ao26 के बारे में जांच शुरू करते हैं तो उन्हें कोलकाता में एक प्लेन क्रैश होने के बारें में पता चलता है लेकिन वो रूट तो Ao26 का था ही नहीं


जब वो वहां जाकर देखते हैं तो पता चलता है कि ये तो कोई दूसरी प्लेन हैं जो 35 साल पहले गायब हुई थी जिसमें दो व्यक्ति जिंदा बचे हैं एक पायलट व दूसरा कोई यात्री


उन्हें देख कर लगता नहीं है कि ये विमान 35 साल पहले गायब हुआ था क्योंकि उनकी उम्र वहीं थी जो 35 साल पहले थी


पायलट bhiu(रितिका) जो विमान उड़ा रही थी उनसे जब शान्तनु पूछता है तो वो बताती है कि उसने 35 साल पहले उड़ान भरी थी और उसका विमान हाई जैक कर लिया गया था लेकिन जब शान्तनु उसे कहता है कि ये विमान 35 पहले उड़ा था तो उसे भी यकीन नहीं होता


फिर शान्तनु प्रोफेसर दास(पंकज कपूर) से इस बारें में पूछते हैं कि क्या टाइम ट्रैवल पॉसिबल हैं तो वो इसके बारें में बताते हैं


दूसरी तरफ विमान में बचा दूसरा व्यक्ति प्रोफेसर मित्रा(पीयूष मिश्रा) हॉस्पिटल से भाग जाते हैं और इसके बाद शान्तनु इस केस की गहनता से जांच करते हैं तो उन्हें टाइम ट्रेवल के बारें में पता चलता है और बादमें प्रोफेसर दास बताते हैं कि शान्तनु को कि प्रोफेसर मित्रा ने मुझे पहले ही 35 साल पहले टाइम ट्रेवल के बारें में बता दिया था लेकिन मैंने इसके डर से प्लेन मिस कर दी और उनके अनुसार तो प्लेन 35 घण्टे में वापस आ जाना चाहिए था


बादमें प्रोफेसर दास कहता है कि हम पायलट bhiu की मदद से 35 साल पीछे जा सकते हैं और इस विमान को करेंस होने से बचा सकते हैं अगर हमें Bhiu उस समय की रीडिंग बता दे तो तब Bhiu कहती हैं कि एक शर्त पर कि अगर मुझे साथ ले चले तो बादमें शान्तनु, दास और bhiu तीनों 35 पीछे जाते हैं और प्रोफेसर मित्रा को रोकते हैं


शान्तनु का जन्म भी उसी समय हुआ होता है इसलिए वो अपनी माँ के बारें में भी जानने के लिए उस जगह पहुंच जाता है जहाँ उसे 35 साल पहले अनाथ आश्रम में छोड़ के चले गए थे


बादमें जब वो गाड़ी लेने bhiu के घर जाते हैं तो उसे पता चलता है कि पायलट Bhiu ही उसकी माँ हैं क्योंकि उसकी माँ को ये बता दिया गया था कि तुम्हारे बच्चा मरा हुआ जन्मा था


बादमें शान्तनु प्रोफेसर मित्रा को मार देता है जब शान्तनु उन टाइम ट्रेवल के कागजों को जलाने का प्रयास करता हैं तो


उसी समय प्रोफेसर दास शान्तनु पर हमला कर देते हैं और कहते हैं कि इन कागजों के लिए ही मैं आया था बाद में शान्तनु प्रोफेसर दास को भी मार कर सभी कागजों को जला देते हैं और वापस अपने समय में आ जाते हैं, पायलट Bhiu को बता देते हैं कि मैं आपका बेटा हूं


सीरीज में क्या देखे
1 सीरीज को story बहुत अच्छी है जो कि भारत में पहली time ट्रैवल पर आधारित स्टोरी हैं
2 सीरीज के सभी पात्र बहुत अच्छे से अभिनीत हैं जिसमें अभय देओल का किरदार सीरीज में जान डालता हैं
इसके अलावा पंकज कपूर, पीयूष मिश्रा का किरदार तो लाज़वाब हैं
इसके अलावा रितिका, राजेश शर्मा के किरदार भी बहुत अच्छे से अभिनीत हैं
3 सीरीज में बहुत से सीन बहुत ही सुन्दर, मनमोहक हैं जो कोलकाता को दिखाते हैं
5 सीरीज का BGM अच्छा है और song भी ठीक ठाक हैं

मेरी नजर में सीरीज
मेरी नजर में ये सीरीज बहुत अच्छी और लाज़वाब हैं जिसे देख आप इसे भूल नहीं पाओगे
मैं उसे 4 स्टार देता है 1 स्टार इसलिए काटा हैं क्योंकि इसमें टाइम ट्रेवल को थोड़ा अच्छे से नहीं दिखाया और एंड भी थोड़ा कमजोर हैं इसके स्टोरी के अनुसार अच्छा होना चाहिए था

Note... सीरीज Sony liv पर उपलब्ध हैं जिसके 4 एपिसोड हैं जो 30,35 मिनट लम्बे हैं