प्यार का अनोखा रिश्ता - भाग २९ RACHNA ROY द्वारा प्रेम कथाएँ में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
  • अनोखा विवाह - 10

    सुहानी - हम अभी आते हैं,,,,,,,, सुहानी को वाशरुम में आधा घंट...

  • मंजिले - भाग 13

     -------------- एक कहानी " मंज़िले " पुस्तक की सब से श्रेष्ठ...

  • I Hate Love - 6

    फ्लैशबैक अंतअपनी सोच से बाहर आती हुई जानवी,,, अपने चेहरे पर...

  • मोमल : डायरी की गहराई - 47

    पिछले भाग में हम ने देखा कि फीलिक्स को एक औरत बार बार दिखती...

  • इश्क दा मारा - 38

    रानी का सवाल सुन कर राधा गुस्से से रानी की तरफ देखने लगती है...

श्रेणी
शेयर करे

प्यार का अनोखा रिश्ता - भाग २९

डांस करने के बाद ही राज ने कहा अब हिना की शायरी हो जाएं।
हिना भी क्या करती वो चाहते हुए उठ गई और पहुंच कर माइक ले लिया।
हिना ने कहा सबसे पहले मैं सुनील और परी को बहुत ,बहुत बधाई देना चाहुंगी।
हिना ने बोलना शुरू किया।

कसक तो है,
पर सवाल भी,
क्यों तुम मिले,
ये ख्याल भी,
तुम्हारे लिए तुम्हे भूलने की कोशिश भी,
याद न करने की मशक्कत भी,
पर जो दिल में हो उसे रोकू कैसे,
बेरोक ज़ेहन को टोकूं कैसे,
डर भी है की ये सिर्फ मेरा वहम तो नहीं,जानते हो... जब प्रेम हुआ था तुमसे
तो अलग ही धुन में रहती थी
संगीत के जैसे सातों सुर बज उठते हों
मस्तिष्क में ,मन मयूर सा नृत्य करता हो
मन में अंजान तरंगों की लहरे उठती हो
जैसे एक अलग ही भाव उत्पन हो मन में
हर क्षण उत्साहित,चहकती रहती थी
पर जाने क्यों ?
तुम्हारे आने पर मौन धारण कर लेती थी
अधरों से तो कुछ बोल ना पाती थी
किंतु ये मेरा प्रेम से भरा ह्रदय सबकुछ
नयनों से कह जाता था
कितना मुश्किल था खुद को और अपने
प्रेम को बिखरने से पहले सम्हाल लेना
जाने किस धुन में रहती थी मैं तो
तेरे मीठे शब्दो के पीछे का सच
जरा भी ना देख पाती थी मैं तो....🍁
🖤🍁🖤
पर खूबसूरत हो, तो वहम ही सही,
लिख रही हूँ सिर्फ इसलिए की कोई ज़रिया नहीं,
जो जुबां न बोल पाए तो कलम ही सही...!

क्यों। क्यों। क्यों।

राज ने भी पुरा रेकाडिग कर लिया।
मिनल ने कहा जीजी कितना मिलता है इन दोनों का नेचर।।
आभा ने कहा हां, वहीं तो पर कुछ समझ नहीं आता कि क्या बात है।।
सबने तालियां बजाकर खुशी जाहिर किया।

अब जीनत का डांस तड़का था पर जीनत ने दुल्हा-दुल्हन को लेकर एक खुशनुमा सा माहौल बना दिया।
सब काफी थके हुए थे तो राज ने कहा टू बी कंटीन्यूटी।।
सब ने ताली बजा दिया।
और फिर सब अपने अपने कमरे में चले गए।
सुनील ने इशारे से राज को स्टडी में बुला लिया।
सुनील ने कहा भाई एक एक पैग।।
राज ने कहा इस समय नहीं यार।
बहुत काम है।।
सुनील ने कहा तू भी ना मरवाएगा।
तू वो शायरी तो हिना के लिए ही।
राज ने कहा अरे बाबा ऐसा कुछ नहीं है मैं तो बस लिखता रहता हूं।
सुनील ने कहा हां ठीक है मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि तुम दोनों एक-दूसरे के हो जाओ।
राज ने कहा धीरे बोल यार।।
सुनील ने कहा कितना शुकून मिलता है ना जब हम किसी सच्चे प्यार को अपने सामने देखते हैं।

राज ने कहा हां यह डायलाग तेरे लिए ही है।
सुनील ने कहा हां ठीक है पर चल जाना होगा।
राज ने कहा हां ठीक है।
फिर दोनों ही निकल गए सब तैयारी करने मे।
राज ने कहा समय कम है तो सब जल्दी से जल्दी करना होगा।
शापिंग मॉल चले पहले।
तेरी बीबी के बहाने बहुत है।
सुनील ने कहा हां यार अभी से सर दर्द लग रहा है।
राज ने कहा रूक अभी पारो को बताता हूं।
सुनील ने कहा अरे बाबा मरवाएगा क्या?

राज ने हंसते हुए कहा ओह माई गॉड अब चल।
फिर काफी देर तक यह दोनों शापिंग करने लगे और फिर थक कर घर वापस आ गए थे। घर आते ही परी ने कहा वाह क्या बात है दिखाओ क्या खरीदा?
राज और सुनील एक दूसरे को देखते हुए बोलें कि मर गए यारों।।

ये इश्क नहीं आसान बस इतना समझ लिजिए।।।।

क्रमशः