Reality Behind Work from Home (गुस्ताख़ी माफ़) Mayank Saxena Honey द्वारा प्रेरक कथा में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
  • My Wife is Student ? - 25

    वो दोनो जैसे ही अंडर जाते हैं.. वैसे ही हैरान हो जाते है ......

  • एग्जाम ड्यूटी - 3

    दूसरे दिन की परीक्षा: जिम्मेदारी और लापरवाही का द्वंद्वपरीक्...

  • आई कैन सी यू - 52

    अब तक कहानी में हम ने देखा के लूसी को बड़ी मुश्किल से बचाया...

  • All We Imagine As Light - Film Review

                           फिल्म रिव्यु  All We Imagine As Light...

  • दर्द दिलों के - 12

    तो हमने अभी तक देखा धनंजय और शेर सिंह अपने रुतबे को बचाने के...

श्रेणी
शेयर करे

Reality Behind Work from Home (गुस्ताख़ी माफ़)

Work from Home अर्थात घर से कार्य करवाने का concept lockdown के दरमियान आया। पर दुनिया यह भूल गई कि भारत में वर्क फ्रॉम होम के नाम पर भी जो एक कर्मचारी को मिलना था, वह था शोषण। अजी जनाब जिस देश में निजी क्षेत्र का नियोक्ता व्यक्तिगत तौर पर कार्यालय में उपस्तिथ अपने कर्मचारी द्वारा किये गए कामों पर भी उसके हक़ के पैसे पर नीयत बिगाड़ लेता है, वो, और वर्क फ्रॉम होम। निजी क्षेत्र में आज भी कोई विशेष बदलाव नहीं है। मदर इंडिया वाले युग से डिजिटल इंडिया वाले युग तक सब चीज़ों में बदलाव आया है। एक बदलाव जो नहीं आया है, वो है, निजी क्षेत्र के नियोक्ता की मानसिकता में। आप निजी क्षेत्र में कर्मचारी बनिए, तनख्वाह आपको पूरी मिले या न मिले, गाली भरपूर मिलेगी, और तो और अतिरिक्त शोषण भी आपका चरम पर किया जाएगा। आप कर्मचारी हैं, आपको उलाहनायें पूरी मिलेंगी, "काम नहीं करते। एक काम तुमपे नहीं होता", और आपका नियोक्ता आपको नौकरी से बाहर भी नहीं करेगा। अजी जनाब, भला सोने का अंडा देने वाली मुर्गी का गला घोंठ कर, अपने व्यवसाय का गला कैसे घोंठ दे एक नियोक्ता।

 

सामान्य दिनों में,  10 घण्टे का निजी कर्मचारी घर से 4 घण्टे और अपने नियोक्ता को समर्पित करता है, यह सोच कर कि शायद इस भेंट से मेरे मालिक की आत्मा तृप्त हो जायेगी। यह भूलकर कि यदि कोई मुफ़्त में भी निजी कर्मचारी बन जाए तब भी अपने नियोक्ता की आत्मा को तृप्त करना असंभव है। फिर भी विश्व कर रहा है Work from Home, निजी कर्मचारी भी तैयार हो गया और 10+4 घण्टे और 25 दिन का कर्मचारी अब 17 घण्टे और 30 दिन का कर्मचारी बन गया। सुबह 7 से रात 12, जब मन आया, नियोक्ता ने मुँह उठाया, और लगा दिया अपने कर्मचारी को फ़ोन और भारत का एक निजी कर्मचारी समझ बैठा यही है Work from Home।

 

लेकिन अभी भी एक विश्वास उसके मन के किसी कोने में था कि शायद 17 घण्टे के इस कोल्हू के बैल को, नियोक्ता मेहनताना तो देगा। और यूँ बेवज़ह की वजह लेकर किस्मत का मारा निजी कर्मचारी पत्थर से एहसासों के भ्रम में पड़ जाता है।

मार्च अंतिम 10 दिन, अप्रैल 30 दिन और मई 31 दिन आपदा की इस परिस्तिथि में Work from Home करवाने वाले नियोक्ता की अकस्मात् ही आत्मा unlock 1.0 के होते ही मर जाती है। कहीं नियोक्ता तनख़्वाह ही नहीं दे रहा है, कहीं मासिकी का एक तिहाई और कहीं आधा और कहीं कर्मचारी ही निकाल के बाहर कर दिया। कुछ 1 या 2 प्रतिशत अच्छे और बड़े नियोक्ताओं ने अपने कर्मचारी को पूरी तनख़्वाह भी दी।

 

मतलब निजी क्षेत्र में भारतीय परिप्रेक्ष्य में work from home अपने कर्मचारी का और अच्छे ढंग से खून चूसने का माध्यम बन गया। और इस तरह राष्ट्रीय आपदा या महामारी के वक़्त में कुछ उच्चवर्गीय भारतीयों ने अपने मध्यमवर्गीय और निम्नवर्गीय भाईयों-बहनों के गर्दन पर अपना जूता रखकर work from home की नई परिभाषा विख्यात की।

 

सच में विपदा की परिस्तिथि में हम भारतीय दूसरों की गर्दन पर पैर रखकर अपना खजाना भरना बहुत अच्छे से जानते हैं। हमें क्या फ़र्क़ किसी का घर चले या न चले। किसी के बीवी बच्चे भूखे मर जाए। हमें तो बस मतलब है कि हमारी तिज़ोरी भर जाए फिर चाहें उस तिज़ोरी के नीचे कितने ही कर्मचारियों की लाशें क्यों न दफ़न हो जाए। दो महीने work from home करवा कर निजी क्षेत्र के नियोक्ता ने मेहनताना देने से गुरेज़ कर लिया और मन में सोच लिया इस बार तो दो महीने मुफ्त में ही काम ले लिया। निजी नियोक्ता ऊपर वाले से प्रार्थना कर रहा है ऐसे ही lockdown और लगते रहें और निजी कर्मचारी ऊपर वाले से दुआ कर रहा है एक lockdown ऊपर वाला उसकी साँसों पर ही लगा दे।

 

मुझे पता है इतना सब पढ़ कर भी भारतीयों का दिल नहीं पसीजेगा, क्योंकि हम भारतीय दिल भी मतलब के समय ही प्रयोग में लाते हैं और जब प्रेमचंद जैसे महान व्यक्तित्व वाले लेखक भारतीयों की अंतरात्मा नहीं झकझोर सके तो मैं तो एक तुच्छ सा लेखक हूँ। 

 

work from home का मतलब कोई पूछे तो निजी कर्मचारी बस यही कह पाएंगे, "डिजिटल युग में नियोक्ता द्वारा हमारे शोषण का डिजिटल तरीका"

 

एक लेखक की कलम से...

 

द्वारा 

मयंक सक्सैना 'हनी',

विजय नगर कॉलोनी,

आगरा, उत्तर प्रदेश

(दिनांक 17/जून/2020 को लिखा गया एक लेख)