वहीं दूसरी तरफ गार्डन में,,,,
माहिरा बुरी तरीके से मिष्टी को घूर रही होती है और वही मिष्टी की हालत खराब थी वो अपना सर नीचे झुका कर खड़ी थी ,
जब मिष्टी से रहा नही गया तो वो माहिरा से थोड़ा दूर होकर ,, क्या है तू मुझे इतना क्या घूर रही है मिस इंडिया दिख रही हु क्या तुझे मैं मिष्टी की बात पर mahira चिढ़ जाती है और उसके पास अपना कदम बढ़ाते हुए ढाई साल
ढाई साल से ढूंढ रहे हैं तुझे और तु यहां पर है।।
इस बारे में क्या जवाब देना चाहेगी और यह क्या हालत बना रखी है बोलते हुए मिष्टी के कॉस्ट्यूम को देखती है।
जिसने अभी एक ब्लैक टीशर्ट ब्लैक ट्राउजर कैरी क्या था और उसमें एक लोगो लगा था ,
जिससे साफ पता चल रहा था की वो या काम करने वाले वर्कर के साथ आई ह
मिस्टी कुछ बोलती उससे पहले ही वहां पर उसका हेड आकर लगभग उस पर चिल्लाते हुए बोलता है तुम यहां काम करने आई हो कि गेस्ट से बातें करने जाओ जाकर अपना वहां का काम कंप्लीट करो एक तो तुम्हारे बेटे ने पहले ही काम बर्बाद करके रख दिया ह ओर ऊपर से तुम यह काम चोरी कर रही हो ,,mahira जिसका
दिमाग पहले ही खराब था ।।।।
बकबक सुन कर उसका दिमाग ही खिसक जाता है वह खींचकर मैनेजर के गाल पर जड़ देती है ।
मैनेजर अचानक से हुए हमले पर संभल नहीं पाता और उसके पैर लड़खड़ा जाते हैं क्योंकि mahira ने बहुत ही तेजी से मारा था।
वह गुस्से से mahira की तरफ देखता कि माहिरा का चेहरा देखकर ही वह जल्दी से आगे बढ़कर सॉरी ,,सॉरी, बोलने लगता है क्योंकि माहिरा एक बिजनेस वुमन थी शायद ही कोई होगा जो उसे नहीं जानता होगा क्युकी आए दिन उसकी फोटोस मैगजीन में छपती रहती थी।।
सभी लोग माहिरा के कामयाबी की तारीफ करते और बहुत से लोग तो माहिरा को अपना आइडल भी मानते थे ,
यूज गलत चीजें बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होती ओर जो गलत करता था mahira उसे बुरी तरीके से कुचल देती थी उसका नामोनिशान मिटा देती थी तो यह तो एक मामूली सा मैनेजर था।।।
माहिरा कुछ बोलती की उसे एक छोटे से बच्चे की आवाज आई जी तुतला कर बोल रहा था,
ये आंटी ने अंकल को माला अंकल बहुत बुरे हैं ,बोलते हुए ताली बाजाने लगता है ,वही वह मैनेजर राज की बातें सुनकर उसे घूरने लगता है जिससे डर के राज जल्दी से मिस्टी के पास आकर उसका पैर पकड़कर उसके पीछे छिपने लगता है।।।
माहिरा जब राज को देखती है तो उसकी आंखें छोटी हो जाती हैं।।।
महिरा पहले तो सारी चीजें इग्नोर करके किसी को कॉल करते हुए 5 मिनट में समान चाहिए , दूसरी तरफ से ओके boos बोल कर कॉल काट दिया जाता है।
कुछ ही देर में एक लड़का भागता हुआ आता हा और महिरा के सामने पैकेट दे कर चला जाता है ।।।।
माहिरा जैसे ही पलट ती है तो देखती है राज अपने दोनों हाथ में सीने में बांधे महिरा को ही घूर रहा था।
माहिरा राज को देखते हुए क्या हुआ लिटिल चैंप व्हाई आर यू लुकिंग मि लाइक दैट,,
राज महिरा को घूरते हुए आप बैड हो आपने मम्मी को दाता मैं आपसे बात नहीं करूंगा क्योंकि मम्मी कहती हैं वेद लोगों से बात नहीं करते,
मिष्टी राज की बात सुनते ही जल्दी से आकर राज के मुंह पर हाथ रख कर राज को आंखे दिखा कर उसे चुप रहने का इशारा करती है और मायरा को एक सिली सी स्माइल करते हुए क्या बच्चों की बातों में आ रही हो बच्चे तो तुम जानती हो ना ऐसे ही शरारती करते हैं।।।
बोलते हुए अजीब तरीके से हंसने लगती हैं महिरा कुछ देर मिष्टी को घूरती हा फिर बोलती है ।
15मिनट now go fast
माहिरा की बात सुनकर मिष्टी का तो मुंह बन जाता है और वो राज का हाथ पकड़कर जाने लगती है तो माहिरा राज को अपने तरफ करते हुए ,
तुम जाओ इसे में संभालती हू राज प्ते मासुम फेेेस बना कर मिष्टी को देखने लगता ह,
ओर अपनी गर्दन न में हिलाने लगता है जिसे दखकर माहिरा बड़ी सी स्माइल करते हुए मिष्टी को जाने का इशारा करती है
कुछ देर बाद,,,
सभी लोग पार्टी में थे और पार्टी एंजॉय कर रहे थे
मिष्टी ने इस वक्त एक ब्लैक कलर लॉन्ग ड्रेस पहना हुआ था जिसकी एक स्लिप थी और कमर के पास एक कट्ठा जिससे
मिष्टी की कॉलर बोन बहुत ही ज्यादा विजिबल हो रही थी और और बहुत अट्रैक्टिव लग रहे थे ,उसने मैचिंग इयररिंग्स के साथ एक मेस बंद क्रिएट किया हुआ था जिससे वह और भी ज्यादा खूबसूरत लग रही थी,
तो वहीं माहिरा ने एक ब्लैक कलर का गाउन कैरी क्या था था
जिसमें साइड से एक कट था ,और उसमें माहिरा की गोरी टांगे बहुत अट्रैक्टिव लग रही थी, उसकी बैक बहुत ही दीप था , ओर उसने अपने बाल खुले रखे हुए था ,,और आंखो में गहरा काजल लगाकर उसकी गहरी आंखों में और ज्यादा गहराई थी और साथ में उसने एक म्यूट कलर की लिपस्टिक लगाई थी जो उसे काफी खूबसूरत बना रही थी।
वहां का माहौल अब ऐसा था कि लड़के तो लड़के लड़कियां भी महिरा और मिष्टी को देख रही थी क्योंकि दोनों ही बहुत खूबसूरत और अट्रैक्टिव लग रही थी।
जहां लड़कों के मुंह से उन दोनों को देखकर लास्ट टपक रहे थे तो वहीं लड़कियों की आंखें गुस्से से जल रही थी।।।
हद तो तब हो गई जब सबके कानों में एक बहुत ही मीठी और सुरीली आवाज पड़ी ।।।।