और दीवार पर एक पंच मारता है ।
और अपनी वार्निंग टोन वह बोलता है तुम्हें एक बार मेरी बात समझ में नहीं आती क्या तुम,,,, सिर्फ तुम सिर्फ और सिर्फ मेरी हो समझी ,,
तुम्हारा तुम्हारी हंसी तुम्हारे आशू तुम्हारी जिस्म हर एक चीज पर सिर्फ और सिर्फ मेरा हक होगा आइंदा मुझे कोई भी लड़का तुम्हारे आसपास नहीं दिखना चाहिए वरना वह उसका आखरी दिन होगा।।।।
नायरा धीरे से अपनी आंखें खोलती है उसकी आंखें पूरी भीगी हुई थी ,,
और वह रक्षित की आंखो में देख रही थी जो अब शांत हो रही थी धीरे-धीरे रक्षित नायरा के एकदम पास जाकर उसके नोज पर किस करते हुए बोलता है।
now लाइक my good girl जाओ जल्दी से रेडी हो जाओ कहीं ऐसा ना हो तुम्हें इस सिचुएशन में देखकर मैं अपना कंट्रोल खो दूं वैसे भी बहुत देर से अपने आप को कंट्रोल कर रखा है और तुम जानती हो आई कंट्रोल माय सेल्फ
नायरा अभी भी उसी से सिचुसेशन में खड़ी थी उससे समझ में नहीं आ रहा था।।
की आखिर चल क्या रहा वो एकदम स्टैचू की तरह खड़े होकर रक्षित की आंखों में देख रही थी जैसे उसकी आंखों में कुछ ढूंढ रही हो,,,,
रक्षित नायरा के हर बनते बिगड़ते एक्सप्रेशन को देखते हुए साइकाइट्रिक वे में स्माइल कर
उसके गाल पर किस करते हुए
डोंट वरी पूरी जिंदगी पड़ी है अभी समझने के लिए इतना आसान नहीं है रक्षित शेरगिल को समझना ।।।
और वैसे भी तुम अब से मेरी हो तो ध्यान रहे कोई भी नहीं बोलते हुए नायरा की गर्दन को वापस snifh करने लगता है।।।।
नायरा जो अभी भी सदमे में थी वो रक्षित के वापस उसके इतने करीब आने से उसे अपनी बॉडी में कुछ अजीब सा फील हो रहा था।।।
उसे यह सब कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि वह ऐसी सिचुएशन में कैसे रिएक्ट करें उसके साथ ये सब कुछ पहली बार हो रहा थ ।।।
रक्षित नेयार। के इतने पास होने से खुद पर अपना कंट्रोल लूज होता हुआ फील कर रहा था।
वह नायरा को वैसे ही छोड़कर तुरंत वहां से चला जाता है।।।।
कुछ देर बाद ,,,,
सभी लोग शॉपिंग पर आज मॉल आए हुए थे पर उनके साथ मानव नहीं था एक इंपॉर्टेंट कॉल आने की वजह से वह सीधा ऑफिस जा चुका था।।
अगस्त बार-बार कोई ना कोई नया सूट निकालकर ट्राई कर रहा था और उसने अब तक कपड़ों के ढेर लगा दिय थे ।
पर उसमें से उसने एक भी चीज खरीदी नहीं थी
उससे आज जैसे कुछ पसंद ही नहीं आ रहा था वही नायरा हताश हो और परेशान होकर एक जगह बैठी हुई थी और
रक्षित की वजह से पहले से परेशान थी और यहां अगस्ते ने उसे 1 घंटे से परेशान करके रखा हुआ था कपड़ों के चक्कर में वही रक्षित की नजर सिर्फ और सिर्फ नायरा पर थी ।
जिससे नायरा बहुत ही ज्यादा अनकंफरटेबल हो रही थी तभी नायरा की नजर एक सूट पर जाती हैं और वो वहां से उठकर सीधा उस डम्मी के पास चली जाती है।।।
और सेल्स बॉय से उस सूट को निकालने के लिए बोलती है तभी उसे अपने सामने ही लगे मिरर में दो शख्स नजर आते हैं जो नायरा को ऊपर से लेकर नीचे तक बहुत ही अजीब तरीके से देख रहे थे,,,,,
नायरा जल्दी से वह सूट लेकर अगस्ते के तरफ चली जाती है पर उसे अगस्त वहां कहीं नजर ही नहीं आता
नायरा अगस्त्य को इधर-उधर ढूंढने लगती हैं।
और वह दो इंसान भी नायरा के पीछे आ जाते हैं।।।
by reders milte hai next chp mei,🤗🤗