My Toxic Love - 5 books and stories free download online pdf in Hindi

My Toxic Love - 5

नायरा अपनी बाहरी हो चुकी सासो को संभालते हुए जैसे ही कुछ कहने के लिए मुंह खोलती ह की रक्षित की बात सुन कर उसे लगता हैं की आज उसका आखरी दिन ह

वो अभी भी सदमे में खड़ी होकर रक्षित को देख रही थी,।।।

जो अभी बिल्कुल नॉर्मल खड़े होकर बिना किसी एक्सप्रेशंस के नायरा की आंखों में देख रहा था।

उसे देखकर ऐसा बिल्कुल नहीं लग रहा था जैसे अभी जो कुछ भी उसने किया उसे जरा भी उस चीज का अफसोस या फिर गिल्ट हो,

नायरा रक्षित पर थोड़ी तेज आवाज में ,

यह क्या बदतमीजी है क्या कर रहे ह आप दूर

हटिए यह क्या हरकत है मैं सबको मैं आंटी अंकल को बता दूंगी आप क्या कर रहे थे मेरे साथ

सीरियसली तुम्हें लगता है कोई तुम्हारी बातों पर यकीन करेगा वह मेरे पेरेंट्स हैं उन्हें पता है मैं कैसा इंसान हू कोई नहीं मानेगा तुम्हारी बात

रक्षित फिर हल्का मुस्कुरा कर तुम्हारे दिमाग में ना जंग लग गया है मेने सुबह ही कहा था ना कि दोबारा कभी अपनी शक्ल मत दिखाना पर तुम देखो कितनी बेशरम हो मुझे आए हुए 2 घंटे हुए h और तुम यहां सीधा मेरे घर तक मेरा पीछा करते हुए आ गई ।

नायरा को रक्षित की बात पर बहुत ज्यादा गुस्सा आ रहा था आखिर यह इंसान होता कोन ह उसे जज करने वाला ।।

नायरा आगे कुछ बोलती उससे पहले ही रक्षित अपनी इंडक्श फिंगर नायरा के लिप्स पर रखकर उसके फेस को बिल्कुल अपने फेस के सामने लाते हुए ,,

तुम्हे पता ह मुझे नफरत है तुमसे तुम्हारी इस मासूम सी शक्ल से तुम्हारी आंखों से जिसमें मासूमियत है ,

तुम जैसी लड़कियों को मैं बहुत अच्छे से जानता हूं जो सिर्फ मासूमियत का दिखावा करते हैं ,,

लेकिन हकीकत में तुम जैसी लड़कियों के अंदर मासूमियत जैसा कुछ होता ही नहीं है सिर्फ एक ही चीज होते हो है ,

दिल वह भी बिल्कुल काला जो तुम्हारा है तुम्हारा बोलते हुए अपनी एक फिंगर नायरा के दिल वाली जगह पर प्रेस करता है ।

नायरा की आंखें अचानक बड़ी हो जाती है और उसका चेहरा लाल होने लगता है।

नायरा गुस्से में आकर अपनी पूरी ताकत लगाकर रक्षित को कस के धक्का देती है और एक चाटा रक्षित के गाल

पर जड़ देती हैं रक्षित का चेहरा एक तरफ झुक जाता है और वह अपनी आंखें बंद करके अपने दोनों मुुठ्ठी या

टाइट बंद कर लेता है इससे रक्षित की नसे दिखने लगती है वहां का टेंपरेचर जैसे अचानक ही बहुत ज्यादा गिर गया हो

पर नायरा को तो जैसे आज गुस्सा सवार हो गया था,,

वह बिना यह ध्यान देकर की इसके साथ आगे क्या-क्या हो सकता है,,

उसके सामने खाना खड़ा इंसान आखिर ह कोन यह जाने बिना अपनी आंखो में गुस्से का सेलाब लिए,

आप हैं कौन,,, और आप होते कौन हो मुझे मेरा करैक्टर सर्टिफिकेट देने वाले मैंने तो आपको आज से पहले कभी देखा ही नहीं

और क्यों सूनू आप की बात दोस्त है वह मेरा हम बचपन से साथ में बड़े हुए हैं ।

और आप को कभी देखा ही नहीं आप तो कोई एक अजीब से प्राणी है जो मंगल ग्रह से आज अचानक यह पर टपक गए ,

सुबह से देख रही ही हु पहले भी मैंने आपसे कुछ नहीं बोला लेकिन अब, अब अब तो आपने हद ही पार कर दिय क्यों मानूं आप की बात मैं सही हूं

आप लोग बहुत महान ह यह दुनिया जहां में लड़कियां कैसी होती है आपकी सोच बहुत अच्छी है आपकी बात से पता चल गया आपको कितने नॉलेज है लड़कियों के बारे में ,

बड़े आए फोरन से पढ़े हुए मुझे नॉलेज देंगे बड़बडlते हुए चले जाते हैं।

रक्षित की आंखें एकदम लाल हो चुके थे। एक भी एक्सप्रेशंस नहीं थे उसकी आंखों में बहुत सारे इमोशन

जा रहे थे लेकिन उन्हें समझना जैसे उसके अलावा किसी और के बस की बात ही नहीं थी ।

वो अपनी मुटटी को कसके बंद कर वहा से निकल जाता है,!

अन्य रसप्रद विकल्प