और तारा ने अब सोच लिया था कि मुझे तेजस अब बच कर रहन होगा क्योंकि इसे मुझ पर जरा सा भी शक नही होना चाहिए कि मैं इसकी असलियत जानती हूं और ये दालाल गिरी करता है और अब तारा को अपनी सुरक्षा खुद करनी थी और इस के लिए सबसे पहले मुझे अपनी हिम्मत और हौसला बनाय रखना होगा और तारा से तेेजस ने कहा तुम न तैयार हो जाओ तब तक मैं अपना काम खत्म करके आता हूं और तेजस ने जाते-जाते कहा ठीक हैं मैं किसी को भेजता हूं और तेजस चला गया था और कुछ देर में एक खूबसूरत सी लडकी चाय नाश्ते ले कर आई तो तारा ने उस लडकी को पहचान लिया था क्योंकि अभी कुछ देर पहले ही तारा तेजस के कमरे से देख कर आई थी तब यहीं लडकी बीना कपडों तेजस की गोद में बैठ कर शराब पिला रही थी और अब वही लडकी तारा के लिए चाय नाश्ता ले कर आई है और तारा ने देखा कि लडकी बहुत ही कम उम्र की हैं लेकिन सुन्दर वो हद से ज्यादा थी तिखे नयन नक्ष और एक दम सिधी सादी सी नाजूक लडक
हैं और तारा जे सोचने पर मजबूर हो गयी क्या इस लडकी को भी तेजस ने धोखा दे यहां पर लाया गया है और दिखने में ये लडकी किसी पहाड़ी इलाके की लगती ये
और तारा ने मन में कहा लेकिन इससे कैसे पूछूं क्या ये मेरी मदत करेगी यां फिर ये मेरे बात करने पर ये तेजस को बता देगी और अब तारा को जल्द से जल्द कुछ करना था क्योंकि समय हाथ से निकलता जा रहा था और फिर तारा ने उससे पूछा क्या नाम है तुम्हारा तो उस लडकी ने कहा कि जी मोना
और तारा ने पूछा और रहने वाली कहां की हो मोना ने कहा जी मैं देहरादून के एक गांव से हू गढवाल तो तारा ने अच्छा मैं भी वही पास के गांव की रहने वाली हूं तो मोना हैरानी से तारा को देखने लगी तो तारा कहा हां भी देहरादून के एक कस्बे से हूं तो मोना ने पूछा लेकिन आप यहां कैसे तो तार अपने ही मुहं में बडबडयाने लगी तो मोना बहुत कुछ समझ गयी थी की इसे भी यहां पर बेहला फुसला कर लाया गया है और फिर तारा ने ही मोना से पूछा क्या तुम्हे भी तेजस ही यहां पर ले कर आया और तभी अचानक से मोना ने तारा के चेहरे पर हाथ रख कर बोली शी.. और हाथ से इशारा करते हुए बोल
चुप यहां पर सी सी टी वी कैमरे लगे हुए हैं जो तरिके से एक फूलों के गुलदस्ते में छुपा कर रखा गया था और फिर मोना तारा को गुसलखाने में ले कर गयी और बोली जरा सभंल कर रहना यहां हर जगह पर सी सी टी वी कैमरे लगे हुए हैं और दूसरे कमरे में खान साहब के नौकर हैं वो जा कर सलीम खान को खबर दे देगे और फिर तुम फंस जाओगी और तुम यहां पर कैसे आई और आप तो मुझे पढ़ी लिखी लगती हो
✍️क्रमशः ✍️