प्यार में धोखा - भाग 13 Singh Pams द्वारा प्रेम कथाएँ में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
श्रेणी
शेयर करे

प्यार में धोखा - भाग 13

और अब तारा को सब कुछ याद आने लगा कि कैसे तेजस ने मुझे अपने प्यार में फंसाया और साथ में मेरी मां को धोखा दिया वो इतने प्यार से किसी को भी तेजस पर जरा सा भी शक नही हुआ और तारा को एहसास हो रहा था कि तेजस ने शादी के समय कोर्ट मेरिज के समय गवाह लाये थे क्या वो सब भी फर्जी नकली थे और मेरी मां को भी शादी के लिए दो लाख रुपये दे कर मुझे खरीद और यहां पर बीस लाख का सौदा करने में लगा हुआ है और तारा सोचने लगी क्या गरीब होना गुनाह हैं और शायद धरती पर रह कर आसमान के ख्वाब देखना ही गरीब की सबसे बड़ी गलती है मुझे भी तो यही आसमान में उडने की चाह धरती पर धकेल गयी
और इंसान दुश्मनों से सावधान रह सकता है मगर दोस्ती और प्यार की आड़ में कोई धोखा दे तो कोई कैसे बच सकता है भला और शायद तेजस ने अपने जमीर के लिए दो लाख रुपये हमे दिये होगे
और अगर नही भी देता तो तो क्या हो जाता और इन सफेदपोशों की जिंदगी में इमानदारी भले ही ना हो मगर ये लोग बेईमानी में करने मे कभी भी पिछे नही हटते और बेईमानी करने के लिए भी अपनी इमानद बखूबी निभाते हैं
और तारा अभी यह सेसो रही थी कि काश मैंने अपनी मां की बात मान कर उनकी पंसद के लडके से शादी कर ली होती तो आज मैं यहां इस धोखेबाज के पास ना होती और तारा सोचने लगी कैसे इस तेजस ने प्यार का नाटक के अपने प्यार के जाल में फंसाया की वो ऐसे करके मुझे यहां तक ला सके
अब तारा के पास सिवाय रोने के कुछ नही बचा था तो तारा धीरे धीरे सिसकने लगी थी और तभी तेजस ने मुस्कराते हुए कमरे में आया और तारा से पूछने लगा क्या बात जान तुम इतनी उदास क्यों लग रही हो क्या मां की याद आ रही है लेकिन तारा ने तेजस की बात कोई जबाव नहीं दिया लेकिन तारा जे भी नही चाहती थी कि तेजस को शक हो की मुझे उसकी असलियत पता चल चुकी है और मुझ पर शक की बजह से तेजस सावधान हो जाये और तभी तेजस ने तारा से कहा तारा पता नहीं पापा कब तक बापस आयेगे और मुझे भी अभी किसी काम से बाहर जाना हैं तो तुम तब तक तैयार हो जाओ क्योंकि मेरे कुछ दोस्त है जो तुमसे मिलना चाहते हैं तो मैं जरा काम से बाहर जा कर आता हूं तो मेरे आने तक तुम तैयार रहना तो तारा ने कहा तुम मुझे ऐसे अकेले छोड़कर बाहर जा रहे हो लेकिन मुझे यहां अकेले बहुत डर लग रहा है लेकिन तभी तारा के मन में ये बात आ गयी की मुझे अभी तेजस से ज्यादा मेल जोल नही बढ़ाना चाहिए क्योंकि इसे मुझ पर जारा सा शक नहीं होना चाहिए कि मुझे इसके गंदे और नापाक इरादों के बारे में पता चला चुका है और यहां तो ये मेरा रक्षक ही भक्षक बना हुआ है तो मुझे
✍️क्रमशः ✍️