साथ जिंदगी भर का - भाग 55 Khushbu Pal द्वारा प्रेम कथाएँ में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
  • अनोखा विवाह - 10

    सुहानी - हम अभी आते हैं,,,,,,,, सुहानी को वाशरुम में आधा घंट...

  • मंजिले - भाग 13

     -------------- एक कहानी " मंज़िले " पुस्तक की सब से श्रेष्ठ...

  • I Hate Love - 6

    फ्लैशबैक अंतअपनी सोच से बाहर आती हुई जानवी,,, अपने चेहरे पर...

  • मोमल : डायरी की गहराई - 47

    पिछले भाग में हम ने देखा कि फीलिक्स को एक औरत बार बार दिखती...

  • इश्क दा मारा - 38

    रानी का सवाल सुन कर राधा गुस्से से रानी की तरफ देखने लगती है...

श्रेणी
शेयर करे

साथ जिंदगी भर का - भाग 55

सुबह के 6:00 बजे सब ट्रेकिंग के लिए निकल गए सारा ने सभी सभी एक साथ जा पाए इस वजह से बड़ी बस अरेंज की हुई थी आस्था ने पिंक सिंगल ट्रिप का टॉप बेसिकली क्रॉप टॉप और उसके ऊपर व्हाइट फुल स्लीव्स का लूज सि जैकेट ब्लू जींस और क्लासिक स्पोर्ट्स शूज पहने हुए थे

सर पर ब्लैक कैप पहने उसने अपने लंबे बाल खुले ही छोड़े हुए थे बिना कोई मेकअप कर ही वह बेहद खूबसूरत दिख रही थी एकांश में भी ब्लू जींस और वाइट टी शर्ट पहना हुआ था फिटिंग शर्ट होने की वजह से उसके ऐप्स और मसल्स साफ स साफ फ दिखाई दे रहे थे क्लास सी क्लासिक स्पोर्ट्स शूज रोलेक्स की बड़ी वॉच और उसके वह सनग्लासेस उसे बेहद किलर लुक दे रहे थे आशा ने उसे देखकर भी नजरअंदाज कर दिया लेकिन वह जानती थी कि उसे इस तरह देख उसका दिल कितनी जोर जोर से धड़क रहा था सभी बस में बैठ गए थे

दोपहर तक मस्ती करते करते वहां घूमते घूमते पहुंच गए थे लंच कर सभी ने अपने टेंट फिक्स किए करीब 5:00 बजे के आसपास सभी ट्रैकिंग की शुरुआत करने वाले थे

सो guys में आप सभी को बो वार्न करतार हूं यह फ्रेंडली मैच है तो इसे फ्रेंडली ही खेलो कोई कंपटीशन नहीं होगा एल्बम के कहते ही आस्था और एरोन दोनों भी खुश हो गए क्योंकि दोनों को भी पता था एल्विन के होते हुए वह जीत नहीं सकते और पनिशमेंट के तौर पर उन्हें ग्रेव्यार्ड जाना पड़ता डॉल इतनी खुश मत हो तुझे तो हम पनिशमेंट देकर ही रहेंगे ग्रेस आप दोस्त हैं या दुश्मन आस्था और नहीं तो क्या और मेरी तो इकलौती गर्लफ्रेंड है ना तू फिर भी अलोन ओह रियली अब याद आया तुम दोनों को हमारे वक्त तो तुमने किसी को कुछ नहीं सुनी फिर अब भी सुनोगे ग्रेस के हाथ की घड़ी बंद बांधते हुए कहा बांधते

यस एल्विन फ्रेंडली कंपटीशन होगा अगर इन दोनों के पहले किसी ने भी ट्रैक कंप्लीट की तो सजा मिलनी ही है एंड इट्स फाइनल सारा ओके जैसा तुम लोग का हो एल्बम के कहने पर उन्होंने बेचारी सी शक्ल बनाते हुए देखा डॉल ओके लेकिन आज मैं ट्रैकिंग का पाठ नहीं ले रहा है लूटने आस्था की शक्ल देखते हुए कहा ओ यू आर द बेस्ट एल्विन आस्था बहुत खुश हुई उसे यकीन था कि वह हैरान को easily है हरा सकती है लेकिन एल्विन को नहीं क्योंकि वह ट्रेनर था और काफी तेज भी सब ने अपनी तरफ पोजीशन ली

और ट्रैकिंग की शुरुआत की उत्तरा रेवा आनंदी हर्षिका और उनके हस्बैंड हर्ष वह वहीं उनके देख रहे थे बाकी सब ट्रैकिंग करने वाले थे एकांश खुश था और उसकी खुशी की 2 वजह थी पहली कि उनकी जान उसके सामने थी और दूसरी यह कि उसकी जान के वजह से वह इतने सालों बाद फिर से ट्रैकिंग करेगा ट्रेकिंग के वाइल्डलाइफ एक्सप्लोरिंग यह सब कभी उसके शौक हुआ करते थे हर वीकेंड पर वह कहीं ना कहीं चला जाता था

यह सब करने के लिए अपने स्कूल और कॉलेज लाइफ उसने इन्हीं चीजों से गुजारी है एल्बम के कहने पर सभी ने ट्रेकिंग के लिए शुरुआत की आस्था गर्लफ्रेंड ट्रैकर की तरह ऊपर चल रही थी एकांश उसे देख कर खुश हुआ उसने बीच लड़ाई शुरू कर दी थी वह दो चार बार फैसला लेकिन जैसे ही उसे फ्लोर समझ आया उसमें जल्दी से चढ़ना शुरू कर दिया और देखते ही देखते आस्था और एरोन को पीछे छोड़ दिया आस्था उसे देखकर बहुत खुश हुई उसे पता था

कि उसके कुंवर जी को भी ट्रैकिंग कितनी पसंद है उसने खुद भी ट्रैकिंग इसी वजह से सीखी थी एकांश के चेहरे पर की स्माइल देख उसे बहुत अच्छा लगा कल उसके वजह से उसके कुंवर जी की आंखों में आंसू है उसने देख लिए थे तो बस उन्हें खुश करने के लिए उनके चेहरे पर स्माइल आने के लिए उसने यहां आने का प्लान किया उसमें अब भी अपनी सुमित बढ़ाई और जल्दी जल्दी ऊपर चढ़ने लगी अचानक से उसके हाथ में की रस्सी टूट गई और वह नीचे गिरते हुए पत्थर से टकरा गई उसकी कमर पर बंधी रस्सी की वजह से वह वही बीच में लटके लटक गई

आस्था की चीख की वजह से एकांश की नजरें उसकी तरफ आ गई उसे इस तरह नीचे गिरता देख लो जल्दी-जल्दी नीचे उतरने लगा एल्विन और एरॉन भी उसके नजदीक आने लगे एकांश ने जल्दी से अपना हाथ बढ़ाया और उसे पकड़ लिया क्योंकि उसके कमर की रस्सी कभी भी टूट सकती थी एकांश ने अपने एक हाथ से रस्सी तो दूसरे हाथ आस्था को कमर स से कस के पकड़ा हुआ था आस्था आप ठीक है ना

एकांश के लफ्जों में कितनी फिक्र और आंखों में उसे खोने का डर आस्था को साफ साफ दिखाई दे रहा था उसने हां में हां सिर हिला दिया और उसे कसकर पकड़ लिया डर और दर्द दोनों ने उसे जकड़ दो रखा था एक आंसुओं से लेकर धीरे-धीरे नीचे उतरने लगा उसमें आस्था को कमर पर की पकड़ थोड़ी ही देर में ही नहीं की थी जैसे ही वह नीचे आए एकांश ने उसे कसकर गले लगा लिया आस्था करहा कराह उठी

एकांश ने उसे जल्दी से छोड़ा और उसकी और फिक्र से देखने लगा क्या हुआ है आस्था आपको कहीं लगी तो नहीं है ना विकास में उसके चेहरे को थाम ते हुए कहा नहीं वह बस हाथ को आस्था ने दोनों हाथ की कोहनी को चोट लगी हुई थी बाकी सब उनके पास आ चुके थे

खुशी आर यू आर राइट एल्विन हां खुशी बोलो ना एरोन यहां जब थोड़ा सा लगा है एम फाइन आशा ने कहा सारा और ग्रेस भी नीचे अब आ चुके थे सभी ने बारी-बारी गले लगाया उतरा ने उसके हाथों के जख्मों पर दाएं लगा दे आस्था के साथ हुए हादसे की वजह से एल्विन में सभी को ट्रेकिंग के लिए मना कर दिया वह सब अपने-अपने टेंट के पास लौट आए सूरज डूब चुका था और अंधेरे ने धीरे-धीरे अपना कब्जा जमाना शुरू कर दिया था

उस अंधेरे में जलती मसाले और लाइट के माहौल काफी खुशनुमा बन चुका था हर कोई अपने अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहा था सारा ड्रेस उत्तरा सभी आस्था के साथ ही बैठे हुए थे बातें करते हुए बार्बी क्यू का लुफ्त उठा रहे थे डिनर डांस देश और बातें करते हुए किसी को वक्त का पता ही नहीं चला इस सारे वक्त में एकांश की नजर सिर्फ आस्था पर ही थी उसके चेहरे पर आने वाली हर किसी का एकांश के नजरों से छूट नहीं पाई

उसने एल्विन को बुलाया यस कुंवर सा एल्विन एकांश बारे में सब जान चुका था उसमें रिस्पेक्ट के साथ एकांश से बात की सबको अपने-अपने टेंट में भेज दीजिए एकांश के कहते ही वह चौक गया और उसकी तरफ देखने लगा नाइट कैंपिंग में सब रात भर जाग रहे थे और एक आज उन्हें 11:00 बजे ही सोने को भेज रहा था क्यों क्यों एल्बम में किसी तरह पूछा कि अल्बर्ट आस् ठीक नहीं है और जब तक वह अपने टेंट में नहीं जाते

सब अपने टेंट में नहीं चले जाते तब तक हम उन्हें और तकलीफ नहीं देख सकते तो प्लीज कहिए सबसे सोने के लिए एकांश के कहने पर एल्विन सोच में गिर गया और उसने कहा हां अटेंशन का एल्विन ने सब को आवाज दी आज की ट्रैकिंग जो ट्रैकिंग अधूरी रह गई थी वह कल सुबह 5:00 बजे कंटिन्यू करेंगे और जो भी उसमें फर्स्ट आएगा उसे हमारी तरफ से गिफ्ट भी मिलेगा तो आप सब रेडी है क्या आप सब रेडी हैं अली ने कहा और सब ने उससे हां हां कहा

तो फिर ठीक है अब सभी अपने टेंट में जाकर आराम कीजिए क्योंकि कल हमें सुबह जल्दी उठना है गुड नाईट एल्बम के कहते हैं सब अपने-अपने टेंट में चले गए आस्था ने भी सुकून की सांस ली और उसके टेंट में चली गई सारा भी वहां आ गई सारा सुनिए ना हम आस्था के आगे कुछ बोलने से पहले ही सारा ने उसे रोक दिया डॉल प्लीज एक favor दे दे सारा ने छोटा सा चेहरा करते हुए कहा

और आस्था ने उसे आगे बोलने का इशारा किया हम और रूद्र यूनो एक टेंट में रहना चाहते हैं जस्ट फॉर स्पेंडिंग क्वालिटी टाइम यू नो प्लीज मना मत करना सारा ने शर्माते हुए इतने प्यार से कहा कि आप आस्था खाने उसे मना नहीं कर पाई ओके थैंक्स

हम अभी एकांश भाई साहब को यहां भेजते हैं बाय सारा कहते हुए बाहर भाग गए कुंवर जी उनके साथ नो नो नो नो वे सारा आस्था अपने आप से ही कहा एकांश के साथ एक टेंट में इतने करीब सोने का सोच कर उसके रोंगटे खड़े हो गए इसके आगे कुछ व्यक्त करने से पहले ही एकांश वहां आ गया आस्था जल्दी से एक साइड के जाकर दुबक कर सो गए

आस्था उठिए एकांश ने उसे कहा क्यों आस्था वैसे ही लेती रही एकांश ने धीरे से हाथ पकड़ा और उसे उठाया क्या कर रहे हैं आप आस्था रिमूव योर जैकेट एकांश ने बिना किसी एक्सप्रेशन से कहा लेकिन उसकी बात सुनकर आपकी आंखें बहुत ज्यादा बड़ी हो गई व्हाट क्या क्या कह रहे हैं आप क्यों बिल्कुल नहीं आसान है जल्दी कुछ भी कह दिया और उसके और पीठ कर ली आस्था रिमूव it काफी गुस्से से सख्त लहजे में कहा

आस्था ने डरते हुए किसी तरह अपनी जैकेट की चैन खुली लेकिन उसे उतारने की उसकी हिम्मत नहीं हुई एकांश उसके करीब पर बैठ गया और उसने अपने हाथ आस्था के शोल्डर पर रखे और उसका जैकेट नीचे की ओर लाते हुए उतारने लगा एकांश की छुअन से आस्था के डर की जगह शर्मा ने ले ली एकांश उसके काफी नजदीक बैठा हुआ था

और उसकी ऐसी हरकत से आस्था शर्म से पानी पानी हो गई उसके होटल और उसके बदन हल्का-हल्का थर थर कांप रहा था जैसे ही एकांश में उसकी जैकेट अलग की आस्था ने झट से अपने बालों का बंद खोल दिया और उसके घने बालों ने उसकी पीठ को छुप छुपा दिया

आस्था में ने सिंगल स्ट्रिप्स की लूट क्रॉप टॉप पहना हुआ था उसका गला काफी डिब्बी था और उसमें से पेट और कमर का हिस्सा भी दिखाई देता था उसे बेहद शर्म आ रही थी आस्था क्या आपको हम पर ट्रस्ट नहीं हैं इन बीते सालों में आपका हम हैं गलत समझना क्या आपको हम पर इतना भी भरोसा नहीं है हम आपको गलत इंटेंशन से नहीं छू सकेंगे

एकांश को आस्था की ऐसी हरकत देख बुरा लग रहा था आस्था ने कुछ नहीं कहा और उसे समझ आ चुका था कि वह ऐसे क्यों कर रहा है उसने धीरे से अपने बाल आगे लिए और बिना कहे ही एकांश को बता दिया कि वह उस पर कितना ट्रस्ट करती है एकांश को भी खुशी हुई उसने उसके पीठ पर बचे हुए बालों को धीरे से आगे किया

उस वक्त उसकी उंगलियां आस्था के गर्दन को छू रही थी और ना जाने उन दोनों के भी बॉडी में कितने सिहरन है दौड़ रही थी एकांश कि भी नजरें आस्था की पीठ पर जख्मों पर गई और जो ऊपर से गिरने के बाद लगी थी हालांकि जख्म गहरे नहीं थे

लेकिन फिर भी उसकी पीठ पूरी तरह लाल हो चुकी थी हल्की हल्की सूजन भी एक दो जगह पर थी इसने अपने हाथों में ऑइंटमेंट ली और धीरे से उसके जख्म पर लगा दी कुंवरजी आस्था ने पहली बार किसी ने इस तरह छुआ था और वह शख्स कोई और नहीं बल्कि उसका हमसफर उसका साथी उसके कुंवर जी थे है जिससे वह बेपनाह मोहब्बत करती थी वह पूरी तरह से सिहर उठी थी उसको लगा कि उसे दर्द हो रहा है

उसमें क्रीम लगाने के साथ-साथ फूंक मारना भी शुरू कर दिया और आस्था की हालत और खराब हो गई इस एहसास को को इस कदर तड़प रही थी कि उसने अपने हाथ की मुट्ठी से बै बेड शीट जोर से पकड़ ली

आस्था की हालत एकांश को बहुत ही अच्छे से समझ आ रही थी वह भी तो उसे एहसास से गुजर रहा था आस्था की खुली पेट उसके भी काफी पहचान कर रही थी उसमें किसी तरह क्रीम लगाई और उससे दूर हो गया अब आज तो को भी वैसे ही बैठे हुए थे एकांश उससे दूर तो हट गया लेकिन उसका दिल अभी भी बहुत तेजी से धड़क रहा था आस्था की मांग कर रहा था एकांश का दिल आस्था सो जाइए

एकांश ने किसी तरह सही कहा लेकिन आस्था ने कुछ रियायत नहीं किया और करती भी कैसे हो अभी भी आंखें बंद किए अपने कुंवर जी की मीठी चुअन में जो गुम थी आस्था क्लिप एकांश में अब उसके करीब जाकर कान में कहा उसकी गर्म सांसे आस्था की गर्दन से टकराई और आस्था की बॉडी की थरथर और बढ़ गई उसके होंठ भी थोड़े अलग हो चुके थे

एकांश में अपने गुलाबी काटते हो तो क देखा उसे उन होठों को अपने होठों में लेकर उनका रस पीने की दिली तमन्ना हुई उसने अपना चेहरा उसके चेहरे के करीब ले गया और अपने होठ उसके होठों से टच नहीं होंगे लेकिन बेहद करीब ऐसे रख दिए वह बस आस्था की खूबसूरती को अपने आंखों से पी रहा था

सो जाइए जान न्यू यू take rest एकांश ने बेहद सख्त आवाज हुई एकांश में उसके चेहरे पर आप आए बाल की लट्टो को हटाते हुए कहा कुंवर जी आस्था के मुंह से सिर्फ इतनी ही अलबाज निकले और एकांश की स्माइल ईयर 2 ईयर बढ़ गई और पीछे होकर लेट भी गया क्योंकि ना वह आस्था को और ऑकवर्ड फील करवाना चाहता था और ना ही खुद पर और ज्यादा कंट्रोल कर सकता था

एकांश का एहसास ना पाकर आस्था ने अपनी आंखें खोली और इसको देखा जो लेटे हुए शरारत भरी नजरों से उसे देख रहा था आस्था मुंह खुले अपनी पलकें जल्दी-जल्दी झुकाते हुए उसे देख रही थी मानो यकीन करना चाहती हो कि वह सच में इतनी दूर था या फिर इतने करीब इसको तो वह बहुत ही ज्यादा क्यूट लगी उसके दिल किया कि जल्दी से उठे और उसके उन खूबसूरत आंखों को गुलाबी होठों को अपने लबों से फूल है आपको सोना नहीं है क्या एकांश ने कहा आस्था को कुछ समझ नहीं आया सो जाइए एकांश में उसकी आंखों में देखते हुए अपने बाजू में सोने का इशारा किया आस्था ने उसे देख कर मुंह बनाया और जल्दी से उससे बहुत दूर लेट गई

उसके पीठ और दोनों हाथों को लगने की वजह से वह ठीक से सो भी नहीं पा रही थी और एकांश के समय सामने पेट के बल सोना उसे अच्छा नहीं लग रहा था वह बस करवट बदल रही थी अगले ही पल उसे अपनी कमर पर एकांश का हाथ महसूस हो रहा था

और उसके कुछ बोलने या करने से पहले ही एकांश ने आस्था को अपने ऊपर ले लिया क्या कर रहे हैं आप आज थाने अपना चेहरा ऊपर उठाया और जो उसके सीने पर था आस्था और एकांश के होंठ काफी करीब थे

आप को सुलाने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि अगर आप ऐसे ही खिलती रहे ना तो ना हमें नींद आएगी और ना ही आपको एक आदमी उसके सर को अपने सीने पर रखा और cudle करने लगा

आस्था उससे कुछ कह ही नहीं पाई उसे भी उसका इस तरह छूना बहुत पसंद आ रहा था उसने अपनी आंखें बंद कर ली थी और जल्दी ही नींद के आगोश में चली गई

हो गया लिखकर अब चलिए आप भी जल्दी जल्दी से कमेंट लिखिए और बताइए कीजिए पाठ आपको कैसा लगा कीप कमेंटिंग एंड गिव रेटिंग और पॉसिबल हुआ तो प्लीज डिस्क्राइब मी थैंक यू सो मच