साथ जिंदगी भर का - भाग 54 Khushbu Pal द्वारा प्रेम कथाएँ में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
  • अनोखा विवाह - 10

    सुहानी - हम अभी आते हैं,,,,,,,, सुहानी को वाशरुम में आधा घंट...

  • मंजिले - भाग 13

     -------------- एक कहानी " मंज़िले " पुस्तक की सब से श्रेष्ठ...

  • I Hate Love - 6

    फ्लैशबैक अंतअपनी सोच से बाहर आती हुई जानवी,,, अपने चेहरे पर...

  • मोमल : डायरी की गहराई - 47

    पिछले भाग में हम ने देखा कि फीलिक्स को एक औरत बार बार दिखती...

  • इश्क दा मारा - 38

    रानी का सवाल सुन कर राधा गुस्से से रानी की तरफ देखने लगती है...

श्रेणी
शेयर करे

साथ जिंदगी भर का - भाग 54

देख लूंगा आपको रुद्र कहते हुए किचन की ओर तरफ चला गया और फिर एक बार सब हंसने लग गए रेवा को गुस्सा आ रहा था वह आस्था को कुछ कह ही नहीं पा रही थी डॉल तुम्हें कैसे पता चला कि रुद्र उसने चाय में शक्कर की शक्कर नहीं बल्कि नमक डाला है

सारा वह जिस तरह हंस रहे थे ना और जिस तरह उन्होंने स्पेशल चाय बोला हम समझ गए कि कुछ तो गड़बड़ है कंफर्म करने के लिए कर दी हमने क्या एक चीज और वैसे भी रुद्र दा हमें तंग करने के लिए कुछ भी ना करें ऐसा हो ही नहीं सकता आस्था यह सही कहा आपने भाभी सा रूद्र आपको परेशान ना करें ऐसा हो ही नहीं सकता स्वप्न हम भी परेशान हैं डॉल ही रूद्र और हमारे रूद्र बिल्कुल नहीं हैं हमें तो अभी भी यकीन नहीं हो रहा है कि यह शांत और समझदार ना हो का हो कर इतने नटखट हैं

सारा हां बहुत नटखट है हमारा रुद्र लेकिन आस्था के जाने के बाद बहुत शांत हो गया था देखे ना आज जैसे ही आ गए घर से उन्होंने अपने बदमाशियां शुरू कर दी है सुनीता जी ने प्यार से आस्था के सर पर हाथ रख दिया सच था बेटा आप कहां चली ई गई थी हमारे घर की सारी खुशियां ही चली गई हो ना क्यों चले गए हमारे घर की मृणाल जी भी उसके पास आकर बैठ गई

छोटी मां बड़ी मां फिर क्यों नहीं रोका आपने हमें हमने कितना कहा था आप सब से कि हमें नहीं जाना लेकिन किसी ने भी हमारी बात नहीं सुनी आप सब क्यों खामोश रहे आस्था ने नम आंखों से तकरार की जरूरी था

आस्था कुंवर सा ने दादीसा के आगे कुछ बोलने से पहले ही आस्था से कहा हां कुंवर सा उनका फैसला है तो आखरी फैसला होता है ना फिर चाहे सामने वाले की मर्जी हो या ना हो उनके दिल की करनी है होती है और आप सब आप सब को भी उनकी बात ही मानी थी ना हमारी साइड क्यों नहीं लेते आप हम आपके सभी थोड़ी थे जो आप हमारे हक में बोलते आस्था की आंखों से आंसू बहने लगे ऐसा नहीं है आस्था बेटा आप तो हमें हमारे एकांश जितनी ही अजीज हैं आपके लिए ही तो उन्होंने अजिंक्य जी बोल रहे थे

रहने दीजिए बाबा सा जो बीत गया बीत गया उसके बारे में बात करके कोई फायदा नहीं है हम आप सब से शिकायत थे लेकिन जब से आपको देखा ना सारी शिकायतें खत्म हो गई है अब हमें फिर से उसी बारे में बात नहीं करनी है

आस्था ने अपनी आंखें साफ़ की आस्था आप हमारे साथ इंडिया वापस चलिए हम प्रॉमिस करते हैं आपकी सारी शिकायतें हम सब दूर मिलकर कर देंगे इन 5 सालों की सारी कसर पूरी भी कर देंगे दादा सा ने भी प्यार से उसके सर पर हाथ रखते हुए कहा हम वापस नहीं आएंगे कभी नहीं आएंगे आस्था क्यों बेटा ऐसा मत बोलिए आप हमारे घर की जान है हमारी बड़ी बहू हैं हमारी कुंवर रानी सा हैं

दादी सा नहीं दादी सा हम सिर्फ आस्था हैं सिर्फ आस्था अगर आपकी कुंवर रानी सा या फिर बहू होते ना तो आप हमें दूर नहीं करते हमारी शादी सिर्फ एक जरूरत थी आपके कुँवर सा को सेव करने के लिए अब वह जरूरत खत्म हो गई है और हमारी शादी भी आस्था कुछ पल खामोश हुई लेकिन दादा सा भले ही अब हम वो रिश्ता ना मानते हो लेकिन आप सब हमारी फैमिली थे ........हैं ... और रहेंगे और हमारी यही रिक्वेस्ट है कि आप भी हमें उस रिश्ते के नजरिए से ना देख कर अपनी बेटी के नजरिए से देखिए

आस्था ने कहा सभी हैरान थे आस्था कुछ ऐसा कहेगी इस पर किसी को पास ही नहीं हो रहा था इसका मतलब आप इंडिया नहीं आएंगे दादी सा आएंगे ना आफ्टर ऑल हमारे रुद्र दा की शादी है वह भी हमारी बेस्ट फ्रेंड के साथ तो क्या नहीं आएंगे आस्था ने मुस्कुराते हुए कहा हम शादी की बात नहीं कर रहे हैं आस्था दादी सा का इशारा समझ चुकी थी उसने खामोश रहना ही जरूरी समझा जवाब दीजिए आस्था अजिंक्य जी नहीं आस्था के कहते हैं एकांश ने अपनी मुट्ठी में कसकर बंद कर ली वह खुद ही जानता था कि आस्था का कहा हर अल्फाज उसके दिल को किस तरह घायल कर रहा है

उनके रिश्ते को आस्था में जरूरत कहा वह सुनकर एकांश ऐसा लगा कि जैसे कोई तेज धार वाला खंजर उसके सीने में घूम रहा है जितनी तकलीफ उसे बीते 5 सालों में आस्था से दूर रहकर हुई थी उससे कहीं ज्यादा तकलीफ आस्था के आज कहीं शब्द सुनकर उसे कोई नहीं दादा सा और वैसे भी हमारा सारा बिजनेस का नहीं सब पर है उसे छोड़कर कैसे आ सकते हैं हम अभी तो हमें और काफी ज्यादा तरक्की करनी है

आस्था के कहने पर सब खामोश हो गए सब की नजर एकांश के ऊपर ही थी उसकी आंखें नम किसी से छुप नहीं पाए दादा सा हमारी इस फैसले से आप आप हमसे रिश्ता तो नहीं तोड़ देंगे आस्था नहीं बेटा कभी भी नहीं आपने हमारे परिवार को जोड़ा है आपका हम हमारे घर की खुशियों की चाबी हैं आपसे कैसे रिश्ता तोड़ सकते हैं हम दादा सा ने उसके सर पर हाथ रखा और आस्था उनके गले से लग गई थैंक यू दादा सा थैंक यू सो मच आस्था ने मुस्कुराते हुए कहा क्या हुआ है आस्था माहौल इतना सेंटी क्यों कर रखा है

रूद्र ने वहां आते हुए कहा कुछ नहीं आप हमें बताइए नमक वाली चाय पी कर आपको कैसा लगा आस्था ने उसे चिढ़ाते हुए कहा उसे इतनी जल्दी नार्मल होता देख सभी हैरान थे उनकी नजरें एकांश पर गई उसने उसे इशारे सही आस्था के साथ रहने को बोला और वहां से चला गया उन्हें भी अपने आप को नार्मल किया और आस्था की मस्ती इंजॉय करने लगे एकांश अपनी गाड़ी में बैठा हुआ था अपनी गाड़ी में बैठा हुआ था उसकी आंखों से लगातार आंसू बह रहे थे क्यों नाराज हैं आप हम से नाराजगी सिर्फ हमारे आपको देखने की नहीं कुछ और बात है लेकिन क्या ऐसे क्या हुआ कि आप इतनी हर्ट हो चुकी है इतने जोर से अपना हाथ स्टेरिंग पर मारा

कैसे पता लगाएं आपका इस तरह हमारे रिश्ते को जरूरत कहना एहसान तरस आपके यह अल्फाज चुप रहे हैं हमें आपके मुंह से सिर्फ कुंवरजी सुनना ही पसंद है जान आपको हमें कुंवर सा कहना इट्स हर्ट आ लोट लेकिन ठीक है अगर यह हमारी आपको दूर भेजने की सजा है तो हमें यह मंजूर है राजी खुशी मंजूर है

एंड आई प्रॉमिस टू यू आपके नाराजगी हमसे बहुत जल्द दूर कर देंगे बहुत जल्द फिर से आपको अपना बना लेंगे इस बार हमेशा हमेशा के लिए कभी भी दूर ना होने के लिए और बहुत प्यार करेंगे आपको एकांश को आस्था का अपनी बाहों में याद रहना याद आ गया

और उसके चेहरे पर स्माइल आ गए उसने अपने आसपास की और मुस्कुराते हुए वापस घर में आ गया अंदर का माहौल देखकर उसके चेहरे पर स्माइल और बढ़ गई क्योंकि अंदर हर कोई कहीं ना कहीं जाने की प्लानिंग कर रहा था घर के बड़े एक साइड में बैठकर सिर्फ उनकी मस्ती इंजॉय कर रहे थे नहीं हमने कहा ना हम सब पब में ही जाएंगे न्यूयॉर्क में आए और यहां की पब नाइट ना इंजॉय की हो तो यह कोई बात थोड़ी होती है दी यार पब में तो हम इंडिया हमें भी जाते हैं शॉपिंग पर चलते हैं यहां पर कपड़े कितने ब्रांडेड और क्लासी होते हैं

श्रावणी मतलब फिर से हम एक बार और कंगाल हो गए स्वप्न के कहते हैं सब हंसने लगे यार यहां के चर्च में चलते हैं रुद्र ने अपना ओपिनियन दिया नहीं उससे अच्छा पैरिस चलते हैं मजा आएगा स्वप्न नहीं फिर इससे सफर नहीं है ऐश्वर्या जिद की ना मुझे से बुरा कोई नहीं होगा

स्वप्न के कहते ही सब हसने लगे वरद वह तो आप ही है खडूस स्वरूप डॉक्टर ऐश्वर्या के कहने पर सब फिर से एक बार हंसने लगे लेकिन हर कोई अपनी बात सही साबित करने की कोशिश कर रहा था ओके आप सब अपने कान बंद कीजिए अब बिना वजह की तकलीफ होगी आपको ग्रेस में सभी बड़ों से कहा उन्होंने सवालिया नजरों से देखा लेकिन इशारा करने पर उन्होंने अपने कान बंद कर लिए 5. . . . .. . . .. . . . . . . . 4 . . . . . .. . . . .. . . . . . . . . 3 . . . . . .. . . . . . . . . . . . . . 2 . . .. . . . . . . . . .. . . . 1 . .. . . . .. . . . . .. . . . ग्रेस की काउंटिंग पूरी होने से पहले ही आस्था इतनी जोर से चीखी कि सब एकदम खामोश हो गए

भाभी सा स्वप्न में हैरानी से उसे देखा चुप आस्था ने उसको कुछ बोलने से पहले एक बार डॉल सारा सारा आस्था लेकिन भाभी सा क्या बिल्कुल और कुछ बोलने की कोशिश की ना तो हम आपके ऊपर हनी बनी को आपके ऊपर छोड़ देंगे

आस्था ने गुस्से से कहा और अगले ही पल में नीचे मंडी डाल कर बैठ गई कितनी करते हैं सब आस्था की तरफ देखा और उसे देख रहे हैं उन सब को देखने लगे हम लोग ट्रैकिंग पर जा रहे हैं और फिर नाइट कैंपिंग कर अगले दिन शाम तक वापस आ जाएंगे सब उसी हिसाब से तैयारी कर लीजिए

आप जैसे बड़े बैठे हुए करके सब को धमका रहे थे और सब अच्छे बच्चों की तरह उसकी बात मान ली और आप हमारे साथ नहीं आ रही है तो क्या हम घर में रहेंगे ऐश्वर्या ने उदास होते हुए किसने कहा आपसे पूरी बात तो सुन ले हमने आपके लिए शुभ स्पा अरेंज करवा रहे हैं तो आप आराम से सो जाइए और हमारे छोटे से बेबी को relax कर दीजिए आस्था के कहने पर ऐश्वर्या ने भी अपनी सहमति जताई चलो फाइनली यह सब चुप हो गए हैं एम प्राउड ऑफ यू बेटा मृणाल जी ने आस्था की पीठ थपथपाई

क्या प्राउड बड़ी मां कितनी जोर से सीखी है यह अभी तक कान में तन आवाज हो रही है रूद्र अच्छा और आप सब जो बच्चों की तरह लड़ रहे थे उसका क्या आप से अच्छा तो यह बच्चे हैं आस्था न सभी बच्चों की तरफ इशारा करते हुए कहा लेकिन मानी आपने सिर्फ अपने लिए ही प्लान बनाया है हमने हमारे लिए नहीं परी आनंदी की बेटी ने कहा ऐसे ऐसे कैसे परी बेटा हमने तो आप सबको डिज्नीलैंड भेजने का प्लान किया है आप सब जाएंगे ना आस्था ने सभी से कहा इस पर सभी बच्चे बहुत खुश हो गए aऔर सभी ने उसके गले से लगा लिया

यह डॉल आई एम सो हैप्पी कितने दिनों बाद हम सब ट्रैक पर जाएंगे सारा बहुत खुश हो गए उसके दिमाग में आस्था और एकांश को मिलाने की प्लानिंग जो चल रही थी यू आर राइट सारा एंड खुशी लगाती है चैलेंज इस बार मैं भी जीतूंगा एरोन इस बार नहीं एरोन लास्ट टाइम हम सिर्फ 2 मिनट से हारे थे और अब हम जीत कर ही रहेंगे आस्था मे भी उसे फुल टशन दिया देखते देखते जो हारा उसे पनिशमेंट मिलेगी एरोन हां और पनिशमेंट यह होगी कि उसे रात भर 12:00 बजे बैंक यार्ड में अकेले जाना होगा सारा कुछ सोचते हुए कहा नो आस्था और एरोन दोनों के बीच एक चीख निकल पड़ी यह एलविन वन और सारा ने भी उतनी ही रुद्र कहा हम एलविन को इन्फॉर्म कर देते हैं सारा ऑ न आई हेट यू आस्था चिढकर हा या आल्सो हेट माय सेल्फ धीरे से गुदगुदाया

यह ऐसे मैसेज क्यों कर रहे हैं रोज रुद्र ने धीरे से पूछा आपको नहीं पता डॉल और एरोन दोनों को भी अंधेरे से और भूतों से बहुत डर लगता है और हम दोनों हारने वाले हैं क्योंकि लास्ट टाइम ही डिसाइड हुआ था कि अगला चैलेंज एलविन एरोन और डॉल में लगेगा

क्या बकवास है अगर भाभी से डरती तो हो नहीं रहूंगी रुद्र पुर दूसरे शिफ्ट हो गया वह हेलो उसने हमसे क्या कर करवाया है यह पता चलेगा ना आपको तो फिर सारी possessiveness खत्म हो जाएगी आपकी ग्रेस लेकिन अच्छा ठीक है

उधर सारा रोज रुद्र और विलेन रेवा तीनों ने भी अपने-अपने प्लान तैयार कर रखे थे अब कोई एकांश आस्था को मिलाना चाहता था तो कोई अलग करना चाहता था अब देखते हैं कि किस का प्लान सक्सेसफुल होता है

तब तक के लिए कीप कमेंटिंग एंड गिव रेटिंग थैंक यू सो मच मुझे पता है कि आप लोगों से हैं मैं 3 दिन से एपिसोड्स नहीं डाले हैं तो मैं आज 3 एपिसोड डाल दूंगी सिर्फ नेट खत्म हो जाएगी आपकी