साथ जिंदगी भर का - भाग 52 Khushbu Pal द्वारा प्रेम कथाएँ में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
  • अनोखा विवाह - 10

    सुहानी - हम अभी आते हैं,,,,,,,, सुहानी को वाशरुम में आधा घंट...

  • मंजिले - भाग 13

     -------------- एक कहानी " मंज़िले " पुस्तक की सब से श्रेष्ठ...

  • I Hate Love - 6

    फ्लैशबैक अंतअपनी सोच से बाहर आती हुई जानवी,,, अपने चेहरे पर...

  • मोमल : डायरी की गहराई - 47

    पिछले भाग में हम ने देखा कि फीलिक्स को एक औरत बार बार दिखती...

  • इश्क दा मारा - 38

    रानी का सवाल सुन कर राधा गुस्से से रानी की तरफ देखने लगती है...

श्रेणी
शेयर करे

साथ जिंदगी भर का - भाग 52

आस्था आज सुबह से ही सबके वेलकम की तैयारी कर रही थी उसने सारा मैन्यू सबकी पसंद से ही डिसाइड किया हुआ था एकांश की पसंद की खीर भी उसने बनवाई थी

उसने लंच तैयार किया और खुद तैयार होने के लिए कमरे में चली गई आस्था नहीं लगभग अपने सारे ड्रेस कब्ड से निकाले थे

उसे समझ ही नहीं आ रहा था कि वह क्या पहने उसकी नजर वहीं पर रखी एक ब्लैक ड्रेस पर गई नहीं आस्था ब्लैक नहीं पहनना है तुझे कुंवर जी को रंग पसंद है इसलिए आप ब्लैक नहीं पहनेंगे आस्था ने अपने आप से कहा और रेड वाली ड्रेस पहन कर आ गई

अपने आपको आईने में देख उसने मुंह बनाया और दूसरी पीली वाली ड्रेस पहन ली ऐसे ही उसने 45 ड्रेस ट्राई की लेकिन उसे उसमें एक भी ड्रेस पसंद नहीं आई उसकी नजर रह-रहकर ब्लैक ड्रेस पर ही जा रही थी

Wait a मिनट उन्हें वह रंग पसंद है इसलिए हम पहनना क्यों छोड़े आस्था ने वही ड्रेस उठाई और अपने आप पर लगाकर आईने में देखा उसे अपने आईने में कई छवि बहुत पसंद आई उसे जल्दी से ड्रेस चेंज की और बाकी तैयार करने बाकी की तैयारियां करने लगी

वह ब्लैक ड्रेस में उसके रंग गोरे रंग पर बहुत जच रही थी उस ड्रेस को आगे से कॉलर थी और पीछे का गला थोड़ा डीप था आस्था ने अपने लंबे बालों से बनाया हुआ था और बन स्टिक से उसे सेट किया था उस वजह से उसकी गोरी पीठ बहुत ही अट्रैक्टिव दिख रही थी

उसने सिल्वर कलर के लंबे गोल्ड इयररिंग्स इसमें ब्लैक स्टोन लेते हुए थे उन्हें पहनना हाथ में सिल्वर चूड़ियां लाइट पिंक लिपस्टिक आंखों में गहरा काजल लगाया जिस वजह से उसकी घनी लंबी पलके और उठकर दिखने लगी गले में एकांत के नाम का मंगलसूत्र पहनती थी लेकिन वह ड्रेस की कॉलर रहने की वजह से छुप गया था

उसने काफी दिनों बाद आज पैरों में पायल पहनी और उसे पायल की आवाज से उसके चेहरे पर स्माइल आ गई कुछ तो कमी है लेकिन क्या आस्था ने अपने आप को देखते हुए कहा यकीनन वह बेहद खूबसूरत दिख रही थी

फिर भी उसे कुछ कमी लग रही थी गाड़ी की आवाज सुन किया और वह दौड़ते हुए नीचे आ गई सभी घरवाले आ चुके थे वाओ ब्यूटीफुल हाउस

श्रावणी ने आस्था के घर को देखते हुए कहा हां सच में बहुत खूबसूरत है घर उतरा को भी बहुत घर पसंद आया वह आकर बड़ी और दरवाजे में ही आस्था रखते हुए उनका इंतजार कर रहे थे

उसका लुक उसकी हंसी सब देखते ही रह गए छोटी सी भाभी सा यू लुकिंग सो ब्यूटीफुल रुद्र में जल्दी से आगे आया रूके दा अंदर मत आइए आस्था ने उसे वहीं रोक दिया क्या हुआ भाभी सा

रुद्र ने हैरानी से उससे पूछा वह होता आ ओह हो दा पहली बार हमारे घर आ रहे हैं हम ऐसे ही थोड़ी आपको अंदर आने देंगे

आस्था ने उसकी मेड को आवाज दी और जेनी आरती की थाल लेकर आ गई दादा सा दादीसा हम चाहते हैं कि आप पहले अंदर आए आस्था ने उससे कहा और उन्होंने हंसकर अपनी सहमति जताई

आस्था ने उन्हें टीका लगा यार और अंदर आने को कहा एक-एक करके आस्था ने सभी की आरती उतारी और उन्हें घर के अंदर आने को कहा भाई सा चलिए ना रुद्र ने एकांश को आवाज दी जो ना जाने कब से सिर्फ अपनी जान और उसकी उस खूबसूरत हंसी को ही देख रहा था

आस्था की नजरें भी एकांश पड़ गई आज उसने बिल्कुल ब्लैकआउट फिट को पहना हुआ था और उसकी आस्था को वह ब्लैक कलर में बहुत ही ज्यादा पसंद था

एकांश के गोरे रंग पर भी ब्लैक ड्रेस में जच रही थी उसकी वह वेल्मेंटल मस्कुलर बॉडी और काली गहरी आंखें आस्था को उस पर से अपनी नजर हटाने मुश्किल हो गई थी एकांश आस्था को देखते ही आगे आया उसके ऐसे देखने से आस्था को बेचैनी होने लगी

एकांश की आंखों की तपिश को ज्यादा वक्त बर्दाश्त नहीं कर पाई उसकी पलकें अपने आप शर्म से झुक गई उसने किसी तरह की आरती उतारी और उसे टीका लगाकर झट से मुुड कर जाने लगी उसका हाथ पकड़ कर उसे रोका और थाली में से कुमकुम लगाकर उसके माथे पर छोटा सा आंखों और के बीच में टीका लगा दिया

आस्था अपनी आंखें बंद कर ली उसने इस तरह छूने से और सिहर उठी थी न्यू नाउ यू लुक परफेक्ट ने धीरे से कान के पास आकर अपना चेहरा लगा ले जाते हुए कहा

आस्था अभी भी स्टैचू की तरह खड़ी थी चले या तो यही रुकना है उससे कहा और वह बिना कुछ कहे जल्दी से अंदर भाग गई आस्था बेटा जितनी खूबसूरत आप दिख रहे हैं उतना ही खूबसूरत आपका घर है ना मृणाल बड़ी मां सिर्फ हमारा ही नहीं हम सब का घर है

आस्था ने मुस्कुराते हुए कहा उसे बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा कि उनका इस तरह घर को सिर्फ उसका कहना हां बेटा हमारा घर अजिंक्य जी ने उसके सर पर हाथ रखते हुए कहा बड़ी मां आपने देखा गाल फूल गए

उनके जैसे वरना हमें तो लगा था कि भाभी सा ने अपनी आदत छोड़ दी है उस पर हंसते हुए कहा दा आस्था ने उसे गुस्से से घूरा हमारी छोटी सी भाभी सा को गुस्सा आया रुद्र ने उसे के गाल खींचे रुद्र दा हम छोटे नहीं हैं नाउ I'm 24 हाँ हाँ अग्रि कि आप 24 साल की है लेकिन फिर भी हमसे छोटी सी हैं

यहां तक कि श्रावणी भाभीसा से और हमारी सारा से भ आपसे उम्र में भरी है रूद्र उसे चिढ़ाने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहा था रुद्र दा अगर आप चुप नहीं ना बैठे तो आस्था उसकी और अपनी एक उंगली करके धमकी दे रही थी तो क्या तो क्या बोलिए बोलिए रूद्र ने उसकी उंगली पकड़ी और उसे और किराया तो

यह हनी बनी आस्था ने थोड़ा जोर से पुकारा हनी बनी क्या है भाभी सा रूद्र हंसने लगा और आस्था ने अपनी उंगली गोल-गोल घुमाते हुए पीछे देखने का इशारा किया रूद्र ने पीछे देखा नो नो नो भाभीसा रूद्र ऑलमोस्ट चीखने लगा

उसके पीछे दो क्यूट क्यूट बहुत ही प्यारे-प्यारे सिर्फ डॉग जो लगे थे हालांकि पूरा बड़े नहीं थे लेकिन रुद्र को डॉग से बहुत ही डर लग रहा था डर लगता था

इसलिए वह सारे घर में दौड़ रहा था और हनी बनी उसके पीछे पीछे दौड़ रहे थे आस्था और बाकी सब उसे देखकर जोर-जोर से हंसने लगे भाभीसा प्लीज यार रुद्र ऊंची टेबल पर चढ़ गया

से सॉरी आस्था ने किसी तरह अपनी हंसी रोकते हुए कहा सॉरी रोज में जल्दी से कहा और आस्था के आगे कुछ बोलने से पहले यह रूद्र शरू हो गया और आप बहुत अच्छे हैं बिल्कुल भी छोटी नहीं है बहुत प्यारे हैं जीनियस है और पता नहीं क्या-क्या है इसके आगे का सेंटेंस हमें याद नहीं अब प्लीज इन्हें हटाओ यार रुद्र ने में जल्दी-जल्दी कहां और उसकी हालत देखने लायक हो गई ठीक है ठीक है आप कहते हैं इस वजह से हटा रहे हैं

इन्हें हनी बनी गो एंड सेट ऑन योर क्वेश्चन आस्था ने उन दोनों से कहा और वह भी आराम से उनकी जगह पर बैठ गए रूद्र ने चैन की सांस ली और जल्दी से गिलास भर के पानी गटक लिया देख लूंगा आपको भाभी सा रूट में उसे खुन्नस दिखाई रियली हन हनी आस्था के कुछ बोलने से पहले ही हैं रुद्र ने अपना मुंह दबाया और सॉरी कहा सभी घर वाले भी बहुत खुश के कितने सालों बाद जो इस तरह से हंस रहे थे

उनका रुद्र उनकी आस्था दोनों की मस्ती दिख दिख गई थी उन्होंने सबके चेहरे पर खुशी भर भर के दिखाई दे रही थी सारा सारा की फैमिली ग्रेस रिचर्ड सभी आस्था को इस तरह देखकर बहुत ही हैप्पी थे

उन्होंने कभी भी आस्था को इतना दिल खोलकर हंसते हुए मस्ती करते हुए नहीं देखा था अब तक यहां तक कि वह ठीक से प्यार भी नहीं होती थी लेकिन आज का उसका श्रृंगार बहुत ही हटके था

हां अगर इन सब के बीच कोई उदास और गुस्से में था तो होती रेवा कल आस्था की तारीख और उसकी तरह कि देखकर वह पहले से ही जल भूल चुकी थी फिर आज आस्था का यू तैयार होकर सबके सामने आना उसका घर उसकी लाइफ स्टाइल सब देखकर रेवा तड़प उठी थी

सारी फैमिली मेंबर से उसे इतना सारा प्यार मिलता देखो उसे सभी का बहुत गुस्सा आ रहा था अच्छा चलो जल्दी से खाना खाते हैं फिर बाद में हम आप सब से बहुत बहुत बहुत सारी बातें करनी हैं आज तो सबको डायनिंग रूम में लेकर गई उसने दादा को हेड सीट पर बिठाया और सभी को खाना सर्व करने लगी

सभी ने आस्था के हाथों का बना खाना बड़े ही चाव से खाया इतने सालों बाद जो सब उसके हाथों का बना खाना खा रहे थे पहला बाइट उठाते ही एकांश की आंखें बंद हो गई आस्था ने उसकी फेवरेट खीर एक्स्ट्रा ड्राय फूट डालकर जो दी थी खाना खाते वक्त उसके चेहरे पर के सुकून को देख आस्था को भी बहुत अच्छा लग रहा था

भले ही वह कितना भी जताई कि वह एक आंख से नफरत करती है नाराज है कभी बात नहीं करेगी लेकिन हकीकत उससे अलग ही थी उसका दिल ई जानता था कि इन बीते 5 सालों में उसकी जांच के लिए मोहब्बत और किस हद तक बढ़ चुकी थी

सब का खाना होने के बाद वह सभी हॉल में जाकर बैठ गए आस्था लगातार कुछ ना कुछ कही जा रही थी बातें करते वक्त उसके फोटो के होने वाली हलचल पलकों की खोल बंद हाथों के सारे से उसके हंसी के हाथ धोने वाली उसकी कान की बाली एकांश बस उसी का ही दीदार में लगा हुआ था आस्थ ने उसे अभी तक एक बार भी बात नहीं की थी

लेकिन उसे इस तरह से बात से बिल्कुल भी फर्क नहीं गिरा उसके लिए उसकी जान सामने है खुश है बस इतना ही एकांश के लिए काफी था पिल्लू वरद की आवाज से आस्था न के सामने देखा और अगले ही पल उठकर वह उसकी तरफ भाग गई

दादा आस्था की आंखें अब नम हो गई थी ऐश्वर्या के बारे में पता होने की वजह से उसने किसी से कुछ नहीं कहा लेकिन सिर्फ वह भी जानती थी कि वरद से मिलने के लिए वह कितना तड़प रही थी कहते हैं

आप आसानी से तू कैसी है यह बता और क्यों छोड़ कर चली गई थी मुझे पता है ना क्या हालत हो गई थी मेरी वरद ने लगातार उसे सवाल करते हुए उसे डांट रहा था

और वह छोटा सा चेहरा करे सुन रही थी जवाब दे दी अब मैं कुछ पूछ रहा हूं ना वरद ने उसे डांटते हुए कहा नहीं मुझे आपकी डांट और सुननी है कितने सालों बाद कोई मुझे डांट रहा है ऐसे थोड़ा इंजॉय तो करने दो

आस्था ने छोटा सा मुंह बनाते हुए कहा तू नहीं सुधरेगी मां व्रत ने कहा और आस्था ने जोर-जोर से ना में सर हिला दिया अगले ही पल बाद में उसकी अलन बाहों में भर लिया बहुत मिस किया तुझे पिल्लू बहुत ज्यादा वरद की आंखों में आंसू आ गए हमने भी दादा आस्था उससे और लिपट गई

कोई हमें तो पूछो ऐश्वर्या ने अपनी कमर पर हाथ रखकर का भी आस्था उसकी तरफ जाते जाते रुक गई अपने बड़े हुए पेट और वेट दोनों के साथ ऐश्वर्या काफी क्यूट लग रही थी हाथ लगाए आस्था ने उसके पेट की तरफ इशारा करते हुए कहा

ऐश्वर्या ने हां में सर हिलाया और आस्था ने झट से उसे छुआ उसके चेहरे पर की खुशी और एक्सप्रेशन देखकर एकांश की स्माइल और ज्यादा बढ़ गई आप अभी तक बच्ची की जान है एक आंख में खुद से ही कहा और फिर से अपनी जान का दीदार में लग गया

आपके इतने प्यारे-प्यारे कमेंट्स और लाइक्स पाठ के असाइनमेंट ने मुझे मजबूर कर दिया है नेक्स्ट पाठ लिखने के लिए तो चलिए आप भी जल्दी जल्दी कमेंट करके बताइए कीजिए पाठ आपको कैसा लगा कीप कमेंटिंग एंड गिव रेटिंग थैंक यू