साथ जिंदगी भर का - भाग 51 Khushbu Pal द्वारा प्रेम कथाएँ में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
श्रेणी
शेयर करे

साथ जिंदगी भर का - भाग 51

सारा आप दोनों की मुलाकात कैसे हुई रूद्र थैंक्स टू ग्रेस एंड एरोन सारा ने उन दोनों की तरफ इशारा किया इन्होंने ऐसा क्या किया रूद्र इन्होंने फाइट जो की थी यह दोनों को लगभग 12 साल हो गए हैं एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में लेकिन उन्होंने फाइट करना कुछ छोड़ा ही नहीं सो ये दोनों गए थे शॉपिंग को और वही और लड़ने लग गए दोनों फिर क्या एरॉन ने मुझे कॉल किया और ग्रेस ने डॉल को हम दोनों इन दोनों को समझा रहे थे

लेकिन यह है कि मान ही नहीं रहे थे तंग आकर हम दोनों ने इन दोनों का झगड़ा खत्म होने का इंतजार करने लगे

यार इनका झगड़ा देखें देखने से अच्छा है तो हम कोई थ्योरी सॉल्व कर करती सारा ने छोड़ कर कहा और हम अपना प्रोजेक्ट कंप्लीट करते आस्था और दोनों एक दूसरे की तरफ देख कर मुस्कुराने लगे

सारा की आस्था की क्यूटनेस बहुत पसंद आई तो आस्था को सारा का बुलबुला पन रूद्र तो ऐसे ही था आस्था को उसे देखकर रुद्र की याद आ गई और उस दौर के बाद उन दोनों की फ्रेंडशिप बहुत गहरी हो गई

यू नो what what रूद्र डॉल ने ही आप को पटाने के टिप्स हमें दिए थे तभी तो आप और हम एक हुए जब हमें हम समझा कि वह आपके बारे में इतना सही है कैसे बताती थी

सारा को वह सारे टिप्स याद आई जो आस्था ने उसे बताई थी मतलब वह पहले से जानती थी हमारे बारे में रोका था उसी ने मना किया था उसके बारे में बताने को पता है

हम जो आपके घर आए थे ना वह भी उसी के कहने से वह जानती थी आप इस बार मना नहीं करेंगे सारा लेकिन हम सब उनसे जवाब जरूर मांगेंगे

रूद्र को उस पर गुस्सा आ रहा था वह कैसे सब कुछ जानते हुए भी उन सब से दूर रह सकती है रुद्र हमारे नाराजगी आप सब पर निकाल रही थी

इतने साल उनके ना होते हुए भी आप ने उनका साथ दिया अब उनके मिलने के बाद उन पर गुस्सा मत होइए

एकांश ने उसे समझाया सॉरी भाई सा रूद्र को अब सच में पछतावा था कि वह कैसे अपने भाइयों से नाराज था उस भाई सा से जो उसके बिना बोले भी सब कुछ समझ जाता था

एकांश ने उसे अपने गले से लगा लिया भाई सा एक सवाल करें डॉल आपसे दूर क्यों हुई ओके आप कि आप उन्हें सेल्फ डिपेंडेंट बनाना चाहते थे इसलिए उन्हें लंदन भेज रहे थे फिर न्यूयॉर्क कैसे आए ऐसा क्या हुआ सारा नहीं जानते हम वह क्यों वहां से चली गई

एकांश ने हताश होते हुए कहा कुंवर सा कुछ तो हुआ था उसके साथ जिससे वह बहुत हर्ट हुई हैं यू नो व्हाट आपने उसका जुनून नहीं देखा जिद नहीं देखी उस ने सक्सेस को पाने के लिए कितना कुछ किया है उसने रुद्र उसने कहा क्या मतलब आपका जोसफ ने कहा खुशी यूनिवर्सिटी टॉपर है गोल्ड मेडलिस्ट इन एवरी सब्जेक्ट उसे उसके कॉलेज कैंपस से 70 लाख का पैकेज ऑफर हुआ था वह भी न्यूयॉर्क के सबसे बड़ी कंपनी में बट उसने रिजेक्ट किया एंड वह मेरे कंपनी में आई थी प्रपोजल ले कर

Ms आ ..... . . था. ..... . जोसफ को उसका नाम लेने में मुश्किल जो हो रहा था आप हमें खुशी बुला सकते हैं वैसे भी हमारा नाम किसी को लेना नहीं आता है आस्था ओके मिस खुशी सिर्फ एक बात बताइए आपको इतने अच्छे ऑफर होते हुए भी यहां क्यों आई

जबकि हम आपको उस ऑफर की आधी सैलरी भी नहीं दे सकते हैं जोसफ किसने कहा कि हमेशा ले जाइए आई वांट पार्टनरशिप इन योर कंपनी आस्था क्या डू यू नो कि हम यह कंपनी जल्द ही बेचने वाले हैं और आप पार्टनरशिप का प्रपोजल लेकर आए हैं मार्क जोसफ के बिजनेस पाटनर हैं

आई नो की मार्क बट एक बार मेरा प्रपोजल सुन लीजिए देन अपना फैसला लीजिए आस्था ने अपना लैपटॉप ओपन करके उन्हें बनाया सॉफ्टवेयर दिखाया मार्क और जोसफ अब उससे काफी इंप्रेस हो चुके थे

मिस खुशी वाकई में आप सीरियस है लेकिन इतने बड़े सॉफ्टवेयर को लॉन्च करने का रिस्क हम नहीं ले सकते ना हमारे पास इतना पोटेंशियल है और ना ही इतना काम करने की एनर्जी

आप इस प्रोजेक्ट के साथ बहुत आगे जा सकती हैं अर्थिंग आपको दूसरी कंपनी ट्राई करना चाहिए जो सब अगर हमें यही और राय करना होता तो हम यहां आते ही नहीं और रहा सवाल रिक्स लेने का और एनर्जी का जब आपने यह कंपनी स्टार्ट की थी उस वक्त भी तो रिस्क उठाई थी ना फिर एक बार और सही पोटेंशियल एनर्जी हमारी ही होगी एक्सपेरिमेंट एक्सपीरियंस आपका एम हंड्रेड परसेंट शोर कि हमें सक्सेसफुल होने से कोई नहीं रोक सकता

आस्था ओके हमें हमारे बाकी दो पार्टनर से बात करनी होगी मार्क

इस पर हम कुछ कहें

आस्था यू गो अहेड जोसफ आपकी उन दोनों पार्टनर की तरफ से इस कंपनी के शेयर सारे खरीद लीजिए

आपके शेयर की मार्केट वैल्यू ज्यादा से ज्यादा 500 करोड़ है आफ्टर this प्रोजेक्ट बही वैल्यू मोर देन 12 सौ करोड़ होगी तो आप सोचिए आपको 12:00 सौ करोड़ में 1200 cr चाहिए या फिर 500 करोड़ में काम चलाना है

आस्था तुम्हारी एज क्या है मार्क ने हैरानी से पूछा कि आस्था की मार्केट तभी काफी इंप्रेस से थी

21 प्लस आस्था इतनी कम उम्र में ज्यादा स्मार्ट हाउस जोसफ

इस सवाल का जवाब आपको हम बाद में देंगे आप डील के बारे में बोले आस्था ने फुल कॉन्फिडेंस के साथ कहा उसे यकीन था उस सामने से जवाब ही हां होगा और वैसे ही हुआ जोसेफ और मार्क ने उसकी हर बात मान ली यूनो उसका काम करने की स्पीड इट्स माइंड ब्लोइंग

उसकी हर एक टेक्निक वर्कर्स से काम करवाने का अंदाज बहुत अच्छा और परफेक्ट था लाइक परफेक्ट बिजनेसमैन शेयर मार्केट से लेकर लीगल प्रोसेस तक और बिजनेस रिलेटेड छोटे-बड़े बहुत अच्छे थे वह प्रोजेक्ट इतना सक्सेसफुल हुआ कि directly खुशी हमारे साथ 45% की पार्टनर बन गयी

उसके बाद उसने एमबीए कंप्लीट कर लिया 2 साल की स्टडी उसने 1 साल में कंप्लीट की अपनी स्टडी के साथ वह बिजनेस संभाल रही थी एंड नाउ शी इस 70 % पार्टनर ऑफ जेमार्क कंपनी एंड सीईओ टू . . . . . . . . जोसफ ने बहुत proudly कहा और मौजूद सभी को आस्था पर गर्व महसूस हुआ

आपको पता है कुंवर जी जोसफ अंकल और मार्क अंकल हमें पूछते हैं कि हमारे पास इतना नॉलेज कैसे लेकिन हमने उन्हें कभी नहीं बताया कि हमने यह सब कुंवर जी हमारे कुंवर जी से सीखा है हा और जी सब आप से ही सीखा है और यह सब आपके लिए ही हासिल किया है

आस्था एकांश को देखने के बहाने उसके साथ स्टडी करती थी स्टडी तो सिर्फ एक बहाना था उसे अपने कुंवर जी के साथ टाइम स्पेंड करना होता था एकांश जो भी अपने कमरे में बिजी होता तब वह उसके काम करने का तरीका उसके बिजनेस ट्रिक सभी देखती और सब कुछ जल्दी-जल्दी कैप्चर भी करती थी

रुद्र के लॉक पर असाइनमेंट और स्वप्न के के एमबीए के असाइनमेंट लिखने की वजह से उसे इस फील्ड रिलेटेड भी काफी नॉलेज आ चुका था

हमारा एक ही ख्वाब कुंवर जी जी हम आपके होना चाहते थे हमेशा हमेशा के लिए सिर्फ आपके पहले नहीं समझती हमारे रिश्ते के बारे में लेकिन जब समझ आई तो सब तब से सिर्फ आपको ही चाहा है

हमने आपसे ही प्यार करने लगे थे लेकिन हमसफ़र बनना चाहते थे जिंदगी भर के साथी बनना चाहते थे साथ चाहिए था हमें आपका अपने लिए उसे शायद आपने उसे उस नजर से देखा ही नहीं

हमारा साथ आपकी मजबूरी बन गई थी वैसे सच ही तो कहा था रेवा ने हमारी हैसियत नहीं थी आपके साथ खड़े होने की और हम आते ख्वाब सजा रहे थे अब देखिए कुंवर जी हम हो गए हैं

आपके काबिल आपके लायक लेकिन यह सब हासिल करने के लिए हमने हमारे सारे रिश्तो की कुर्बानी दे दी हैं

आपकी वजह से हम सब से दूर हो गए इतने साल अकेले रहे आपको हम पर तरस ही खाना था एहसान करना था तो दूर ही रख देना हमें अपने आप से सबसे लेकिन नहीं आपने हमें सब की आदत लगाई और फिर बाद में सब से एक झटके में दूर कर दिया और अब इनकी सजा यही है कि हम भी आपसे दूर रहेंगे आपसे बिल्कुल बात नहीं करेंगे हम हम अपने सारे रिश्ते निभाएंगे को सिवाय आपके आस्था नहीं अपने आप से फैसला किया और नींद की आगोश में चली गई

कल उसकी सारी फैमिली जो उसके यहां लंच पर आने वाली थी भाई सा वर्ग जूजू सांप को कॉल कीजिए शायद वह बता सकते हैं कि आखिर क्या हुआ था

उस दिन उतरा ने कहा ऐश्वर्या प्रेग्नेंट होने की वजह से उसे डॉक्टर ने की थी वह रूद्र के इंगेजमेंट नहीं आए थे उत्तरा भरत इस वक्त फ्लाइट में थे वहां आ रहे थे एकाश ऐश्वर्या सुनीता जी ने से पूछा वह भी उनके साथ ही है जिद करके आ गए एंड डोंट वरी छोटी मां हमने उनके लिए जेट का इंतजाम करवा दिया है

एकांश ठीक है लेकिन यह लड़की zidd करना कब छोड़ेगी क्या पता हर बार वरद बेटे को उनके सामने झुकना ही पड़ता है

सुनीता लव मैरिज के साइड इफेक्ट छोटी मां जब देखो तब इन्हें अपने ही जिद मनमानी होते हैं स्वप्न के कहने पर श्रावणी ने उसे गुस्से से घूर कर देखा श्रावणी भाभी देखिए स्वप्न क्या कह रहे हैं हम से ऐसे ही बोलते हैं

यह रुद्र ने उसे और गुस्सा दिलाया आप मिली हमसे स्वप्न फिर आराम से देखते हैं क्या क्या साइड इफेक्ट होते हैं श्रावणी रागनी हम हमारे बारे में थोड़ी कुछ बोल रहे हैं आप क्यों नाराज हो रहे हैं

इस रुद्र का कुछ मत सुनिए आप स्वप्न ने रुद्र और का पिल्लों की और फेक मारा जिससे उसे कैच कर लिया उसकी हालत पर सब मुस्कुराने लगे

आज वह सभी सारा के घर ही रुकने वाले थे प्रोजेक्ट जी ने सभी को पर्सनली जाकर कमरे तक छोड़ा स्वप्न कमरे में जाइए यहां इस तरह रुकना वेरी बैड रोज सच में रूल वेट कीजिए कुछ दिन बाद आप की भी शादी होगी तब तक हम आपको देखते हैं सब तब की तब देखेंगे अभी अपनी वाली को देखिए

हम हमारे सारा के पास जा रहे हैं रोज ने उसे आंख मारते हुए कहा और सारा रूम की और भाग गई सहारा रूद्र के कमरे का दरवाजा नोट किया लेकिन कुछ रिस्पांस ना मिलने की वजह से वह अंदर चला गया

सारा फ्रेश होकर बाथरूम से बाहर आ गई उसने शर्ट सिंगल स्ट्रिप्स की नाइटी नाइटी पहनी हुई थी लुकिंग हॉट स्वीटी रुद्र ने उसे कॉन्प्लीमेंट दिया

थैंक यू सारा ने कहा और पीछे मुड़ी रूद्र को अपने इतना करीब देखकर वह चौक गई रूद्र आप अंदर कैसे आए और और पीछे रहिए सारा ने जल्दी से अपना जैकी उठाना चाहा लेकिन उससे पहले ही उसने उसे अपने गले लगा लिया रुद्र क्या हुआ सारा न हीं कुछ बोल सकी

उसे पूछा थैंक यू स्वीटी लव यू सो मच अगर आप हमारी जिंदगी में ना आते तो हमारी भाभी सा हमें कभी नहीं मिलते

थैंक्यू रुद्र की आंखें नम हो जाए वह तो प्लीज आप रोइए मत हम आपको ऐसे ही देख सकते हैं सारा की आंखें भी नम हो गए

सॉरी सारा हम सिर्फ सिर्फ आपके बारे में सोच रहे थे हमने बिल्कुल भी नहीं सोचा था कि शादी ना करने के फैसले से आप इतनी नाराज होंगी हर्ट हुआ था सॉरी को समझते हुए कहा

It's okay रूद्र रूद्र हम इस बात को भूल भी गए हैं अब आप भी भूल जाइए और हमें आगे की जिंदगी के बारे में सोचें सारा ने मुस्कुराते हुए कहा और कितना करेंगे हमारे लिए सारा हमने पहले ही कहा था

आप जैसे हैं वैसे ही हमें पसंद है तो आपने अपने आप को कभी चेंज मत कीजिए रूद्र ने उसके होंठ उसके माथे पर टीका दिए सच में चेंज ना करूं ना अपने आप को

सारा हां रूद्र दैन किस मि इसमें क्योंकि हम यह शर्मीली सी लड़की बनकर अब हम थक चुके हैं

सारा ने छोटा सा चेहरा करते हुए कहा आई नो रुद्र ने कहते हुए उनके होंठों को अपने होंठों में लिया और उसे किस करने लगा

चलो इन दोनों को रोमांस करने देते हैं

और नेक्स्ट पार्ट में एकांश आस्था को मिलने का प्रोसीजर शुरू करते हैं

आप भी कमेंट करके मेरा और एकांश का साथ दीजिए

हमारी आस्था को मनाने में क्या पता आपके कमेंट पढ़कर वह जल्दी से मान जाए सो कीप कमेंटिंग एंड गिव रेटिंग थैंक यू सो मच