साथ जिंदगी भर का - भाग 36 Khushbu Pal द्वारा प्रेम कथाएँ में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
  • अनोखा विवाह - 10

    सुहानी - हम अभी आते हैं,,,,,,,, सुहानी को वाशरुम में आधा घंट...

  • मंजिले - भाग 13

     -------------- एक कहानी " मंज़िले " पुस्तक की सब से श्रेष्ठ...

  • I Hate Love - 6

    फ्लैशबैक अंतअपनी सोच से बाहर आती हुई जानवी,,, अपने चेहरे पर...

  • मोमल : डायरी की गहराई - 47

    पिछले भाग में हम ने देखा कि फीलिक्स को एक औरत बार बार दिखती...

  • इश्क दा मारा - 38

    रानी का सवाल सुन कर राधा गुस्से से रानी की तरफ देखने लगती है...

श्रेणी
शेयर करे

साथ जिंदगी भर का - भाग 36

Yippee रूद्र दा टुडे आई एम वेरी हैप्पी

आस्था खुश होते हुए ही रूद्र के कमरे में आ गई स्वप्न और रूद्र वहां पढ़ाई कर रहे थे

भाभीसा आपके एग्जाम खत्म हुए हैं

हमारे नहीं तो डोंट डिस्टर्ब रूद्र तभी तो आपको बताने आए हैं हम तो आजाद हो गए और आप अब तक कैद हैं

आस्था कहते हुए हंसने लगी वैसे पता है रूद्र दा कुंवर जी और हमने पिकनिक प्लान की थी

और हम आपको यही छोड़कर चले जाएंगे और ना वहां बहुत बहुत मजे करेंगे

आस्था उसे चिढ़ाने का एक भी मौका नहीं छोड़ रही थी स्वप्न विचार आकार में उंगली डालकर इनकी बड़बड़ सुनने से बच रहा था

पहले ही बेचारे का हार्ड वाला पेपर था और यह दोनों पढ़ाई के जगह मस्ती कर रहे थे हमारे जले पर नमक मत छिड़क ई ए

छोटी सी भाभी सा वरना रूद्र ने उसे धमकाते हुए कहा वरना हम आपको श्राप दे देंगे

देखना आप पिकनिक पर नहीं जाएंगे और जाइए हमारे कमरे से और हां हमें कॉपी भेजिए

रूद्र और हमारे लिए चाय स्वप्न ने कहा कुछ भी रूद्र जा श्राप एंड ऑल हम नहीं मानते आस्था उसे चढ़ाते हुए वहां से चली गई

और नीचे आ गई सबको चाय कॉफी देते हुए आस्था कुंवर जी से पूछने लगी कुंवर जी हम कब घूमने जाने वाले हैं

आस्था एकांश की कॉपी लेकर स्टडी में आई हुई थी जब आप कहें एकांश ने फाइल देखते हुए कहा और उसके हाथ से कॉफी ले ली कुंवर जी आप हमारी एक बात मानेंगे आस्था ने उसके हाथ से फाइल ले ली

उसके सामने आकर खड़ी हो गई एकांश ने भी प्यार से उसकी नाक खींच ली और जी आस्था के हमेशा वाले एक्सप्रेशन और एकांश उसको देखते हुए हंसी

कुंवर जी आस्था can I .............can I hug you please आस्था के कहने पर एकांश को कुछ सोच ही नहीं पाया कि वह क्या कहें उसके अंदर बढ़ते जज्बात और आस्था का इस तरह करीब आने को कहना

वह खामोशी से देखता रह गया लेकिन जवाब ना मिलने पर आस्था का चेहरा उतर गया एकांश ने अपनी बाहें फैला दी

वह उसे उदास कैसे देख सकता था आस्था जी उससे लिपट गई आप बहुत बहुत बहुत अच्छे हैं कुंवर जी आस्था ने कहा काफी देर वह वैसे ही रहे एकांश ही होश में आया

और उसने आस्था को दूर किया जाइए सो जाइए इट्स टू लेट एकांश आप भी जल्दी सो जाइए

गुड नाइट आस्था भी मुस्कुराते हुए वहां से चली गई एक एकांश से अब काम होने वाला नहीं था वह भी चेंज करके बिस्तर पर लेट गया

ऐश्वर्या दी उत्तरा दी बताए ना हम क्या करे आस्था उन दोनों को ना जाने कितने देर से वही एक सवाल पूछ रहीं थीं

भाभी सा हमने तो आपको इतना कुछ बता दिया लेकिन सबको आप रिजेक्ट कर रहीं हैं

एश्वर्या दी कुंवर जी सच में किसी बात को लेकर बहुत परेशान हैं और आपने जो बोला ना उससे वह इतना ही खुश नहीं होंगे

आस्था ने कहा भले ही एकांश ने वह नॉर्मल है बताने और जमाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी

फिर भी आस्था ने उसकी परेशानी भाप ली थी और बस उसे खुश करने के लिए यह सब जतन किए जा रहे थे आप प्यार से उनसे बात भी करेंगे ना तब भी वह बहुत खुश होंगे

भाभीसा उतरा धीरे से कहा उत्तरा दीदी दूर से कहिए ना आस्था ठीक है लेकिन हमारी कहीं हर एक बात बिना सवाल की माननी होगी आपको मंजूर है उत्तरा जी मंजूर है

हम कुंवर जी के लिए कुछ भी कर सकते हैं आस्था ने पूरे विश्वास से कहा जाइए और आप अपना यह रंग धो कर आइए

उतरा ने कहा आस्था और ऐश्वर्या दोनों चौक गए लेकिन दी वह आस्था की बातों में घबराहट साफ सुनाई दे रही थी

आपको आपके कुंवर जी पर भरोसा है या नहीं भाभी सा उतरा ने उसकी आंखों में देखते हुए कहा आस्था बिना एक पल गवाह बोल पड़ी देन गो उत्तरा ने कहा और आस्था बाथरूम में चली गई

उतरा क्या करना चाहती हैं आप ऐश्वर्या ज्यादा कुछ नहीं सिर्फ उनके डिनर डेट प्लान उतरा ने कहा

और कॉल पर सर्वेंट को पैलेस के पीछे के गार्डन में बंधे हुए बड़े झूले के पास डेकोरेशन करने को कहा और आस्था को तैयार करने के लिए सामान निकालने लगी

उत्तरा यह ऐसे ड्रेसेस ऐश्वर्या उतरा के निकालें वन पीस ड्रेस को देख कर कहा

वेट ऐश्वर्या हमें पता है कि वह इस तरह के कपड़े नहीं पहनेंगे उतरा कहते हुए एक बेहद खूबसूरत से gown निकाला

आस्था भी बाहर आ चुकी थी और वह दोनों सिर्फ उसे देखने लगी आस्था का रंग उन दोनों से भी बहुत उजला हुआ था भाभी सा एक सवाल पूछे आप अपना रंग कैसे छुपाते हैं

मतलब इतना काला कैसे करती थी ऐश्वर्या वह हम जड़ी बूटी से काला रंग तैयार करते थे अगर पानी का ज्यादा यूज भी हो तब भी वह रंग उतरता था

और आपको यह जड़ी-बूटी कहां से मिली उतरा पैलेस के पीछे वाले गार्डन में है

ना हमने वही वह पौधा लगाया था आस्था इसीलिए आप इतने देर गार्डन में रहती हैं ऐश्वर्या हमें gardening का शौक भी था

और मां के साथ काफी नॉलेज भी आई बस इसीलिए कोई प्रॉब्लम नहीं हुई आस्था ने कहा ऐश्वर्या और उतरा मुस्कुरा दिए

इसे पहन के आइए उतरा ने उसे ड्रेस दे दी कुछ ही देर में आश वह ड्रेस पहन कर आई थी उस ड्रेस में आस्था बेहद हसीन दिख रही थी

ऐश्वर्या ने उसे ड्रेसिंग टेबल पर बिठाया और उसका मेकअप करने लगी उसकी ग्रीनीश आंखों में गहरा काजल और लाइनर आंखों पर हल्का सा मेकअप होठों पर पिंक लिपस्टिक उसकी वह घुटने तक के बाल उन दोनों से सेट ही नहीं हो रहे थे

उत्तरा ने उसके बाल का बन बधने का इरादा छोड़ा और उन्हें curl करने लगी

गले में नाजुक पेंडेंट पहना कर उसी पर मैचिंग इयररिंग्स उन्होंने आस्था को पहना दिए एक हाथ में ब्रेसलेट और दूसरे हाथ की उंगलियों में सिंपल से रिंग

I'm sry app logo k wait krna pdta h episode का lekin m ky kru m bsy si ho gyi thi do दिन s to aaj m agr h ska to 2 episode dal dugi