साथ जिंदगी भर का - भाग 35 Khushbu Pal द्वारा प्रेम कथाएँ में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
  • अनोखा विवाह - 10

    सुहानी - हम अभी आते हैं,,,,,,,, सुहानी को वाशरुम में आधा घंट...

  • मंजिले - भाग 13

     -------------- एक कहानी " मंज़िले " पुस्तक की सब से श्रेष्ठ...

  • I Hate Love - 6

    फ्लैशबैक अंतअपनी सोच से बाहर आती हुई जानवी,,, अपने चेहरे पर...

  • मोमल : डायरी की गहराई - 47

    पिछले भाग में हम ने देखा कि फीलिक्स को एक औरत बार बार दिखती...

  • इश्क दा मारा - 38

    रानी का सवाल सुन कर राधा गुस्से से रानी की तरफ देखने लगती है...

श्रेणी
शेयर करे

साथ जिंदगी भर का - भाग 35

आस्था चलिए डिनर पर सब आपका इंतजार कर रहे हैं एकांश ने कमरे के अंदर आते हुए कहा जी चलिए

आस्था एकांश की और बढ़ गई उसने अब भी अपने आप पर काला रंग लगाया हुआ था

जिसे देख एकांश को बुरा लगा लेकिन उससे कुछ बोला ही नहीं गया वह दोनों साथ में नीचे आ गए

बाकी सभी घरवालों को भी आस्था को अपने पुराने लुक में देख कर हैरान हो गए उन्हें लगा था

कि आस्था अब काला रंग नहीं अपनाए कि वह कुछ कहने ही वाले थे तभी एकांश ने इशारे से सबको चुप रहने को कहा हम वरद चलिए लेट्स टेक डिनर एकांश ने सभी का ध्यान डायवर्ट करते हुए कहा

सभी खाना खाने बैठ गए लेकिन आज ना तो हर रोज की तरह रूद्र आस्था की नोकझोंक थी और ना ही स्वप्न की मस्ती और ना ही उतरा ऐश्वर्या का चढ़ाना सब कुछ बिल्कुल खामोशी से अपने सामने रखा हुआ खाना खा रहे थे

आस्था को बुरा लग रहा था वह इसके लिए खुद को ही कसूरवार समझ रही थी उसके चेहरे की उदासी उसके कुंवर जी ने और उसके रूद्र दाने ही नहीं समझी तो ताज्जुब नहीं एकांश ने रूद्र को कुछ बोलने का इशारा किया

छोटी सी भाभी सा रूद्र ने अच्छा खासा लंबा सुर लगाते हुए कहा आस्था खुश हो गई

At least रूद्र ने तो उससे पहले जैसे बात की थी रुद्र दा आस्था न चाहते हुए कहा क्या बात है भाभी सा आज आप नाराज हुए चलो अच्छा है

अब हम आपको हमेशा ऐसे ही बुलाएंगे रूद्र हमेशा लेकिन रोज करता हूं प्रॉमिस में कि हमें छोटी नहीं बोलेंगे फिर भी आस्था ने इतनी सी शक्ल बनाई

चाहे आप कितनी भी बड़ी हो जाएं लेकिन हम सब से छोटे ही रहेंगे इसलिए हम आपको छोटी सी भाभी सा ही बुलाएंगे

रूद्र ने सीरियस होते हुए कहा यू आर राइट रूद्र भाभीसा बड़ों में सबसे छोटी आप ही रहेंगे

स्वप्न भी उनमें शामिल हो गया अभी है हमेशा नहीं रहेंगे आप था

अच्छा और वह कैसे ऐश्वर्या सिंगल हम स्वप्न भाई सा और रूद्र दा के लिए ऐसी लड़की ढूंढ लेंगे जो हमसे उम्र में छोटी हो

फिर हो जाएंगे ना हम भी बड़े आस्था सॉरी भाभी सा लेकिन आपका ख्वाब ख्वाब ही रह जाएगा स्वप्न की गर्लफ्रेंड और रेडी आप से 3 साल बड़ी है

रूद्र के कहते ही स्वप्न को खांसी आ गई और सब स्वप्न की ओर देखने लगे सो यू हैव ए गर्लफ्रेंड स्वप्न

और हम किसी को पता ही नहीं है उत्तरा हां जी हमें भी नहीं बताया आई हेट यू भाई सा

आस्था नहीं भाभी सा दी आप कहां गुजर की बातों में आ रहे हैं

वह कुछ भी बोल रहा है ना रूद्र स्वप्निल ने उसे गुस्से से घूरते हुए कहा लेकिन रूद्र ने उसे इग्नोर कर दिया

रूद्र बोलिए स्वप्न में फिर एक बार उसे टोका क्योंकि बाकी सब उसे ही देख रहे थे

उस अपने रूद्र को नहीं लेकिन आपको जरूर श्रावणी से अपने दिल की बात पूरी चाहिए एकांश के कहते यह स्वप्न चौक कर उसकी ओर देखा

ब्रो ऐसे मत देखे उन्हें सब पता होता है क्यों बिग ब्रो रुद्र कह रहा था लेकिन एकांश ने उसे घूर कर देखा हमारा मतलब भाई सा रूद्र ने अपनी बात पलट दी और सब उस पर हंसने लगे

आस्था भी खिलखिला कर हंसने लगी उसे नॉर्मल देख लो दिल में फिर चिढ़ना शुरू कर दिया

कुंवरजी छोटी मां बोलिए ना इनको को आस्था ने उसकी कंप्लेंट की हाय सुकून सच में भाभी सा यह जो आप हमारी कंप्लेंट करती हैं ना ऐसे बोलती है

ना सच में दिन पूरा ही जाता है हमारा अब जाकर अच्छा लगा रुद्र ने नौटंकी करते हुए चैन की सांस ली

आस्था उसे गुस्से से घूर रही थी वरद काफी देर से इन सब की मस्ती देख रहा था

उसे बिल्कुल भी विश्वास नहीं हो रहा था कि हमेशा अकेले खामोश रहने वाली उसकी पिल्लू इतनी बातें करती हैं

उसे रंग की वजह से ज्यादातर सभी उससे दूर ही रहे लेकिन एकांश और उसकी फैमिली उन्होंने उसे ना सिर्फ अपनाया बल्कि बहुत प्यार भी दिया

अभी भी उसकी खुशी के लिए उसे नार्मल करने के लिए क्या कुछ नहीं किया वह सच में बहुत खुश था

क्या हुआ वरद आप कुछ खा क्यों नहीं रहे लीजिए ना अजिंक्य जी थैंक यू

लेकिन मेरा हो गया है वरद ने स्माइल के साथ कहां ऐसे कैसे दा रखिए हम सर्व करते हैं

और हम ना कल आपको आम का हलवा भी बनाएंगे आपको पसंद है ना आस्था पिल्लू जरूरत नहीं है बच्चा

वरद ने प्यार से उसे गाल पर हाथ को चलाते हुए कहा लेकिन आस्था के आगे बोलने से पहले ही रूद्र बोल पड़ा हां भाभीसा उन्हें नहीं खाना तो छोड़िए रूद्र के कहते हीं

सुनीता जी उसे गुस्से में देखने लगी रूद्र सा jealous हो रहे हैं

ना आस्था ने स्माइल करते हुए कहा नहीं बिल्कुल भी नहीं रूद्र डिसाइडेड हम आपको रोज रुद्र भाई सा बोलेंगे अब हमारे दा वापस आ गए हैं ना आस्था नहीं सोचना भी मत भाभीसा

आपके दा सिर्फ हम हैं और आप हमें ही दा बोलेंगे इन्हें भी नहीं रूस ने वरद की ओर इशारा किया और थोड़ा पजेसिव होते हुए कहा डोंट वरी रूद्र

वैसे भी पिल्लू मुझे दादा बुलाती है एंड आई एम ओके बेटा सो वह सिर्फ आपको ही बुलाएगी

वरद को पहले से ही रुद्र की इनसिक्योरिटी महसूस हो रही थी

लेकिन क्यों यह बात उसे समझ आ गई थी सच में रूद्र ने अभी थोड़ा सा डाउट फुल पूछा जी वरद ने स्माइल के साथ कहा

छोटी सी भाभी सा अब आप बना सकते हैं

इन फैक्ट आम का गाजर का जो हलवा बनाना है वह बनाइए लेकिन सिर्फ हमें ही कहिए

रूद्र की बातों पर सब हंस पड़े कुछ देर पहले की ऑकवर्ड सिचुएशन की जगह अब हंसी खुशी का माहौल आ गया था

डिनर पर सब ने थोड़ी देर बाद की रूद्र स्वप्न तो जमकर आस्था की कंप्लेंट वरद से कर रहे थे

उसकी हर एक शैतानी हर मस्ती उन्हें परेशान करना सब कुछ बढ़ा चढ़ा कर बता रहे थे

आस्था भी उनमें शामिल होकर उन दोनों की कंप्लेंट कर रही थी इनके नोकझोंक से थक हार कर सभी बड़ों ने सब को सोने को बोल बोला

और अपने अपने कमरे में चले गए आस्था भी थकी हुई वह भी जल्दी से अपनी मेडिसिन लेकर सो गई

एकांश को नींद नहीं आ रही थी आस्था का पास्ट जानकर कर वह बहुत ही बेचैन हो चुका था

बाहर आकर वही लॉन में बेंच पर बैठ गया उसका असर आसमान की तरह था क्या हुआ वरद r u.ok वरद वहां आ गया आप सोए नहीं

वरद एकांश ने उसकी ओर देखते हुए बैठने का इशारा किया

नींद नहीं आ रही है और आप को थैंक्स भी बोलना था थैंक यू

आपने मेरी पिल्लू को इतने अच्छे से संभाल कर रखा वरद वह हमारी पत्नी है वरद उनका ध्यान रखना हमारा फर्ज है

एकांश ने कहा कुछ देर दोनों खामोश रहे यू लुक टेंस और शायद आपकी परेशानी की वजह आस्था है

और अब नहीं वह हमारी परेशानी की वजह नहीं बल्कि हम उनकी परेशानी की वजह हैं

एकांश क्या मतलब वरद ने पूछा और एकांश ने उसे रेवा की कही गई सारी बातें बताएं

एक हेल्प करेंगे एकांश जी कहिए हमने आस्था को आगे की पढ़ाई के लिए लंदन भेजने वाले हैं

उनकी फाइनल एग्जाम हो जाने के बाद आप उनके साथ जाएंगे हम आपके रहने की जॉब की सारी अरेंजमेंट करवा देंगे

वह नासमझ है बहुत-बहुत प्योर हैं

और सभी को अपने जैसा ही समझती हैं अगर आप साथ रहेंगे तो हमें उनकी फिक्र कम होगी एकांश दूर भेजना जरूरी है

वरद हां एकांश आप रह पाएंगे उसके बिना वर्ग यह जरूरी है आस्था के लिए उनकी पहचान के लिए उनकी सेल्फ रिस्पेक्ट के लिए फाइन मैं तैयार हूं

उसके साथ लंदन जाने के लिए वरद ने कहा कुछ और देर प्लानिंग करने के बाद दोनों सोने चले गए

Kl episode nhi dal payi uske lie sry pr m aage aane vale episode m mza bhut aane vala h to es ke lie Pdte rehiye tera mera sth hemsha luv u all gyus 🤩🤩🤩nd gud nyt 😘