साथ जिंदगी भर का - भाग 32 Khushbu Pal द्वारा प्रेम कथाएँ में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
  • अनोखा विवाह - 10

    सुहानी - हम अभी आते हैं,,,,,,,, सुहानी को वाशरुम में आधा घंट...

  • मंजिले - भाग 13

     -------------- एक कहानी " मंज़िले " पुस्तक की सब से श्रेष्ठ...

  • I Hate Love - 6

    फ्लैशबैक अंतअपनी सोच से बाहर आती हुई जानवी,,, अपने चेहरे पर...

  • मोमल : डायरी की गहराई - 47

    पिछले भाग में हम ने देखा कि फीलिक्स को एक औरत बार बार दिखती...

  • इश्क दा मारा - 38

    रानी का सवाल सुन कर राधा गुस्से से रानी की तरफ देखने लगती है...

श्रेणी
शेयर करे

साथ जिंदगी भर का - भाग 32

कुंवर जी जल्दी कीजिए आप के वजह से हमें लेट नहीं होना है आस्था एकांश से कह रही थी
आज शिवरात्रि ज्योर्थी और आस्था का 18 वा जन्मदिन भी था सुबह-सुबह घर के मंदिर में पूजा करके वह सब इस साल भी कुल देवता के मंदिर में जाने को तैयार हो रहे थे
आज सब से बहुत सारे गिफ्ट पाकर आस्था बहुत ही खुश हुई एकांश ने उसे नई कार गिफ्ट की जिसे पाकर आस्था तो बस हवा में उड़ रहे थे
आस्था नीचे आई जहां सब तैयार होकर उनके कुंवर सा और कुवरानी सा का वेट कर रहे थे
हल्की गुलाबी साड़ी हाथ भर चूड़ियां पायल बालों में बंधन और उसमें सजाए गजलें और सबसे एक ट्रैक्टर कमर पर चढ़ा नाजुक चमकदार कमरबंद आस्था जैसे-जैसे नीचे आ रहे थे

सभी की नजरें उस पर आकर रुक गए एक बार फिर सब ने आस्था को बर्थडे विश किया आस्था एकांश कहां है बाबा साहब वह तैयार हो रहे हैं आस्था क्या बात है वक्त के पक्के होने वाले भाई सा आज लेट कैसे हो गए

रूद्र पता नहीं लेकिन वह बहुत अपसेट भी है बाबा सा ऑफिस में कुछ हुआ है क्या आस्था कुछ कुछ भी नहीं हुआ है और अगर हुआ होगा भी ना तो एकांश संभाल लेंगे आप परेशान मत होइए

आपका व्रत है ना बाबा सा आस्था ने उदासी से कहा वैसे भाभी सा यह आपके रूद्र दा ने आपको क्या गिफ्ट दिया है

स्वप्न ने उसका मूड ठीक करने के लिए कहा कुछ भी नहीं आस्था नहीं साइड फेस बनाते हुए कहा छोटी सी भाभी सा एसएसएस मत बनाइए वेरी बैड अभी तक बच्चों के जैसे बिहेव करती हैं

अब आप रूद्र उसे चिढ़ाने लग गया छोटी मां देखिए ना रूद्र दा हमें चिढ़ा रहे हैं आप डांट लगाओ उन्हें आस्था

एकांश के कहने पर पर ड्राइवर ने बस उनकी पुश्तैनी हवेली की ओर ले ली बस के रुकते ही सब एक दूसरे को देखने लगे

देखते ही रहना या फिर अंदर भी आएंगे एकांश ने हंसते हुए कहा और आस्था का हाथ पकड़ कर उसे नीचे ले जाने लगा

आस्था भी बिना कुछ कहे उसके साथ बढ़ गई जैसे ही वह अंदर आए एकांश ने उसे एक एक जगह खड़े किया और वह उससे दूर हो गया

आस्था अपने आसपास का बेहद खूबसूरत डेकोरेशन देखने लग गई फ्लावर्स बलून कैंडल बहुत अच्छा डेकोरेशन किया हुआ था लाइट आवाज में बजती बर्थडे ट्यून ने माहौल को चार चांद लगा दिए थे

तभी उसके ऊपर गुलाबों की पंखुड़ियों की बारिश होने लग गई आस्था के चेहरे पर हल्की सी मुस्कान आ गई हैप्पी बर्थडे आस्था एकांश ने उसके सामने केक लाते हुए कहा

आनंदी हर्षिका की फैमिली भी वहां आई हुई थी बाकी सब घर वालों के चेहरे पर स्माइल आ गई केक कट कीजिए आस्था एकांश आस्था ने ना में सर हिलाया उसकी आंखों से आंसू आ गए

आपने हमें बताया क्यों नहीं आस्था हम बता देते तो आपको यह सरप्राइज कैसे देते

अब केक कट करें आपको पता नहीं है हमें बहुत भूख लग रही है एकांश व्रत हमारा था आप का नहीं आस्था ने रोते हुए भी कहा हां आपका ही था लेकिन सुबह से सब के सब भूखे हैं किसी ने भी कुछ नहीं खाया है पूछिए सबसे एकांश सच में

तो फिर जल्दी चलिए जल्दी हमें भी बहुत भूख लगी है आस्था ने कहा और एकांश का हाथ पकड़कर केक के सामने ले गई हम साथ में कट करेंगे

आस्था ने कहा और दोनों ने मिलकर केक कट गया पहले एक दूसरे को खिलाकर बाद में सभी को केक के पीसेज खिलाएं और सभी डिनर करने बैठ गए

और कुछ देर बाद बातें करके मस्ती कर सब आराम करने चले गए एकांश आपसे बात करनी है

अजिंक्य और आप दोनों आइए दादा सा दादा साहब प्लीज कल बात करें ठीक है लेकिन कल सिर्फ सच सुनना है हमें दादा सा गुड नाइट

एकांश ने कहा और अपने कमरे में पड़ गया परेशानी उसके चेहरे पर साफ साफ नजर आ रही थी गैलरी में मौजूद झूले पर बैठ वह आसमान की तरफ देखने लगा

अंदर आइए आस्था एकांश ने उसके पायल की छनछन सुन ली थी आपकी कॉफी आस्था ne मग आगे किया

एकांश ने उसे इशारे से बैठने को बोला और बहुत सारी बातें होने लगी उसके बाद आस्था एकांश को गुड नाईट बोल कर अपने कमरे में सोने चली गई

सुबह का वक्त

एकांश को पूरी रात नींद नहीं आई थी दिमाग में सिर्फ 2 दिन पहले रेवा की कही बातें गूंज रही थी

2 दिन पहले

एकांश अपने ऑफिस में बैठा काम कर रहा था तभी रेवा वहां उससे मिलने आई एकांश को अजीब लगा

लेकिन फिर भी उसने उसे केबिन में बुलाया रेवा आप यहां कैसे एकांश क्यों नहीं आ सकती रीवा रेवा रेवा ने स्ट्रिक्टली कहा एकांश को उसका बात करने का तरीका बिल्कुल पसंद नहीं आया था

इंगेजमेंट के बाद वह मुश्किल से एक या दो बार ही मिले होंगे जरूर आ सकती अगर कुछ काम हो तो एकांश ने भी उस उसी की तरह जवाब दीया

कुंवर सा हमें आपसे बात करनी है हमें लगा इस बारे में आप पहले कहेंगे लेकिन आप हैं कि खैर छोड़िए

रेवा कहते हुए रुक गई कौन सी बात रेवा और क्या कहना है हमें एकांश हमारे रिश्ते की बात हम आपसे प्यार करते हैं कुंवर सा और हमें पता है कि

आप भी हमसे प्यार करते हैं लेकिन आप हैं कि इजहार ही नहीं कर रहे हैं तो हमने सोचा अब हम ही कह देते हैं रेवा

आई एम सॉरी अगर आपको हमारे बिहेवियर से कभी लगा हो तो लेकिन हम आपसे प्यार नहीं करते आपको गलतफहमी हुई है

कोई गलतफहमी नहीं है हम हैं ही इतनी खूबसूरत कि हर कोई हमें पाना चाहता है और उसने आप भी शामिल हैं हमें पता है दैट यू लव मी एंड आई आल्सो लव यू तो फिर गलतफहमी कैसे रेवा

ओके फाइन आई कैन अंडरस्टैंड दैट यू लव मी बट द रियलिटी इज डिफरेंट एंड आई डोंट लव यू रेवा एकांश

तो फिर किससे प्यार करते हैं आप उसे घटिया लड़की आस्था से रेवा ने गुस्से में बोल पडी

आज मैंने 4 एपिसोड डाले हैं लेकिन आप लोगों का मुझे अच्छा रिस्पांस नहीं दिख रहा है अगर आपको यह स्टोरी पसंद नहीं आ रहे हैं तो मैं यह स्टोरी बंद कर देती हूं

प्लीज लाइक एंड कमेंट माय स्टोरी आप लोगों के रिस्पांस अच्छा नहीं दिख रहा है इसलिए मेरा कॉन्फिडेंस लो होता जा रहा है आप लोगों के कहने पर ही मैंने आज 4 एपिसोड डाले हैं क्योंकि आप लोगों का स्टोरी पढ़ने में इंटरेस्ट चला जाता है अगर मैं रोज एपिसोड ना अपलोड करूं

एंड स्टोरी के अगले 2 पर्ट में ट्विस्ट आने वाला है aur vah twist aap logon ko bahut Achcha लगेगा उस ट्विस्ट से इस स्टोरी में थोड़ा नमक मिर्च लग जाएगा और मैं तो ट्विस्ट वाले एपिसोड जल्दी ही अपलोड करूंगी कल 5:00 बजे तक बाकी के ट्विस्ट वाले 2 एपिसोड आ जाएंगे सो प्लीज तब तक कमेंट एंड लाइक दिस स्टोरी प्लीज प्लीज प्लीज