इश्क ए प्रपंच - 25 - आउटडेटेड Khushbu Pal द्वारा प्रेम कथाएँ में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
  • My Passionate Hubby - 5

    ॐ गं गणपतये सर्व कार्य सिद्धि कुरु कुरु स्वाहा॥अब आगे –लेकिन...

  • इंटरनेट वाला लव - 91

    हा हा अब जाओ और थोड़ा अच्छे से वक्त बिता लो क्यू की फिर तो त...

  • अपराध ही अपराध - भाग 6

    अध्याय 6   “ ब्रदर फिर भी 3 लाख रुपए ‘टू मच...

  • आखेट महल - 7

    छ:शंभूसिंह के साथ गौरांबर उस दिन उसके गाँव में क्या आया, उसक...

  • Nafrat e Ishq - Part 7

    तीन दिन बीत चुके थे, लेकिन मनोज और आदित्य की चोटों की कसक अब...

श्रेणी
शेयर करे

इश्क ए प्रपंच - 25 - आउटडेटेड

😘 😘 Jinu 😘 😘 😘:
नैना राशि और मीरा के साथ में जैसे ही ऑफिस पहुंची उसी समय पर लोरी अपने असिस्टेंट के साथ ऑफिस में आई थी ऑफिस के लोगों का जो रवैया था वह लोरी के प्रति सम्मान जनक था क्योंकि वह अब उनके बॉस की गर्लफ्रेंड है जबकि नैना के प्रति बहुत ही ज्यादा खडूस और थोड़े बहुत लोगों का नार्मल था बाकी कुछ लोगों ने तो उसे देख कर भी अनदेखा कर दिया था



नैना समझ रही थी कि अब स्थिति बदल चुकी है लोरी ने नैना के पीछे खड़ी मीरा की ओर देखते हुए कहा जिसने अपने पुराने मालिक को धोखा दिया तुम्हें ऐसे लोगों पर ज्यादा भरोसा नहीं करना चाहिए ना नैना मेने तो किसी का मंगेतर चुराने वाली लड़की पर भी भरोसा किया था तो अब एक ऐसी मैंनेजर जो मेरा क्या बिगाड़ सकती है जिसने अपने पुराने मालिक को भी धोखा दे दिया हो


लोरी मैं मानती हूं तुम्हारी पापुलैरिटी इस समय थोड़ी ज्यादा है पर तुम्हें ज्यादा खुश होने की जरूरत नहीं है तुम्हें तो करण ने बताया हुआ कि तुम मेरे लिए सिर्फ एक बैकग्राउंड डांसर की तरह काम करोगी इस शूट का मकसद सिर्फ और सिर्फ मुझे टॉप मॉडल कंपटीशन में पहुंचाने के लिए मदद करना है इससे तुम्हारा कोई भी लेना देना नहीं है नैना अच्छा अगर ऐसा है तो अभी से ऑल दी बेस्ट नैना ने स्टाफ की तरफ देखते हुए कहा


कल मेरे लॉयर यहां आकर करण के साथ में सारी बातें क्लियर कर चुके हैं और करण ने इस बात का वादा किया है कि अब से मुझे वही इज्जत मिलेगी जो मुझे मिलनी चाहिए मैं और लोरी दोनों इस कंपनी की मॉडल है बेहतर होगा यह भेदभाव ना हो लोगों की जगह बदलने सवेरे लगता समय नहीं लगता और अगर इज्जत नहीं कर सकते हो तो मुझसे इज्जत की उम्मीद भी मत करना मैं उसी की इज्जत करूंगी जो मेरी इज्जत करेगा


करण ने नैना और लोरी को सीक्रेट मैगजीन कंपनी के बारे में समझाने के लिए यह मीटिंग बुलाई थी तीनों मीटिंग रूम में बैठे हुए थे करण बीच में बॉस की जगह पर बैठा हुआ था जबकि नैना और लोरी उसके आजू बाजू में बैठे हुए थे अब लोरी का कद थोड़ा बढ़ चुका था वह अब इतनी बेशर्म थी कि वह नैना के सामने ही करण को बार -बार प्यार भरी नजरों से निहार रही थी राशि और मीरा यह सब देख देख कर बहुत ज्यादा गुस्सा आ रहा था पर वह कुछ बोल नहीं पा रही थी


खैर करण ने बोलना शुरू किया तुम दोनों को अमेरिका शूट के लिए जाना है तुम दोनों के साथ मैं खुद जाऊंगा और क्योंकि हमें वहां पर लोगों के साथ में कुछ दिन रहकर काम करना है इसीलिए उनके बारे में पूरी जानकारी होना जरूरी है सीक्रेट कंपनी की शुरुआत 20 साल पहले हुई थी पिछले कुछ दिनों में उनकी पापुलैरिटी थोड़ी कम हुई है पर फिर भी वह वहां पर काफी पॉपुलर है यहां पर इंडियन मॉडल को लेने का फैसला कंपनी ने इसलिए लिया है ताकि वह अपनी पापुलैरिटी को यहां पर भी फैला सके और क्योंकि लोरी को वहां के पहले का नॉलेज है इसीलिए नैना बेहतर होगा कि तुम लोरी की बात को मानो


नैना ठीक है जैसा तुम चाहते हो वैसा ही हो जाएगा यह कहकर उसने राशि और मीरा की ओर देखते हुए कहा चलो

करण इस तरह से जाने का क्या मतलब है नैना क्या तुम्हें नहीं पता कि जाने का क्या मतलब है सबको दिख रहा है कि तुम मेरी पॉपुलरटी को लोरी के लिए चाहते हो और यह बिल्कुल भी सही नहीं है अगर तुम्हें लोरी की काबिलियत पर इतना ही भरोसा है तो उसे अकेले भेज दो और करने दो सूट उसको पता चल जाएगा कि उसमें कितनी काबिलियत है मुझे क्यों इस्तेमाल कर रहे हो


करण ठीक है अगर कुछ ऐसा है जिससे तुम सहमत नहीं हो तो हम बैठ कर बात कर सकते हैं नैना क्यों बात करने के लिए बचा ही क्या है अब तुम लोरी को टॉप टेन मॉडल में भेजने के लिए मेरा इस्तेमाल करना चाहते हो जिसके लिए अब मैं तैयार नहीं हूं मुझे यह मंजूर नहीं है तुम्हें क्या लगता है मेरा सब्र जिंदगी भर चलेगा सब जानते हैं जो भी हुआ है उसके बाद लोरी को कोई भी अब काम नहीं देगा और इसीलिए तुम चाहती हो कि अब मैं उसकी मदद करूं और अपने आप को पीछे रखूं



मैं अब पुरानी नैना नहीं हूं जिसे समझना समझाना बेवकूफ बनाना बहुत आसान था अब खुद सोच लो कि तुम्हारे लिए क्या इंपॉर्टेंट है तुम्हारी यह रखैल या फिर यह तुम्हारी कंपनी


राशि अपने आप को ताली बजाने से नहीं रोक पाई वही मीरा मैं खुद को संभाला पर मुस्कुराहट तो वह भी रही थी मीरा मन ही मन सोच रही थी कि कहां इन लोगों ने नैना को परेशान करने का प्लान किया था और कहां नैना ने इनकी ही नींद उड़ा दी और रही बात पापुलैरिटी की और काम की तो करण तुम मुझे यह मत बोलो कि तुम्हारी तुम्हारी कंपनी के अंदर में एकलौती मॉडल हूं जिसने फिल्म की हुई है और तुम मेरे मुकाबले इस बी ग्रेड की मॉडल को भेजना चाहते हो तुम चाहते हो कि इस बी ग्रेड की मॉडल के पीछे मैं चलूं इसको ढंग से बोलना तक तो नहीं आता है तुम सोच लो



लॉरी टेबल पर हाथ रखते हुए गुस्से में बहुत हो गया तुम्हारा नैना मैं तुम्हारा मुंह तोड़ दूंगी करण नैन ही कह रही है तुम्हें उसकी बात सुननी चाहिए लोरी नहीं मैं बिल्कुल नहीं सुनूंगी और मैं इस तरह की बातें भी बर्दाश्त नहीं करूंगी करण तुम्हें बर्दाश्त करनी होगी मैंने यह डिसाइड कर लिया है कि तुम नैना की बात ही मानोगी करण को गुस्सा तो बहुत ज्यादा आ रहा था पर उसके लिए अपने गुस्से को काबू में रखना बहुत ज्यादा जरूरी था


क्योंकि नैना जो कह रही थी वह बात भी सही थी और पिछले दिनों उसकी कंपनी के साथ जो भी हुआ है उस लिहाज से उसकी कंपनी न्यूज़ में अच्छी तरीके से प्रेजेंट होना भी बहुत ज्यादा जरूरी था इस तरीके से उसकी कंपनी का एक नया जन्म था जिसके साथ वह कोई भी रिस्क नहीं ले सकता था करण को समझ आ रहा था कि यह अब वह पुरानी वाली नैना नहीं है जिसको वह जानता था यह इसका नजरिया इसका काम करने का तरीका और इसका गुस्सा हर चीज बिल्कुल नया है किसी भी चीज में कोई शक शुभा नहीं है यह अपना लक्ष्य जानती है और वह यह वह नैना तो बिल्कुल भी नहीं है


जिसकी जिंदगी में और जिसकी हर खुशी सिर्फ और सिर्फ करण के इर्द -गिर्द ही घूमती थी अब यह आजाद नैना है सभी लोग मीटिंग रूम से बाहर आ चुके थे सिर्फ लोरी और लोरी का असिस्टेंट और करण के कमरे में है लोरी अपना गुस्सा दिखा रही है और उस गुस्से में सारा सामान नीचे जमीन पर पटक रही है लोरी गुस्से में करण से कहती है तुम ऐसा कैसे कह सकते हो कि मुझे नैना की बात सुननी होगी मैं उसकी बात क्यों सुनु क्या तुमने यह नहीं कहा था कि यह सूट सिर्फ मेरे लिए सिर्फ और सिर्फ मेरे लिए है कहां से लग रहा है कि यह सूट मेरे लिए है


करण गुस्से में तुम्हें समझ में क्यों नहीं आता है तुम यह बचपना तुम क्यों कर रही हो तुम कब से इन चीजों को अच्छे से समझ ना सकोगे अगर इस वक्त ना ना तुम्हारे साथ छूट पर नहीं चाहती है तो टॉप टेन मॉडल का कंपटीशन जीतना तो तुम भूल ही जाना ऐसा कुछ भी नहीं हो पाएगा लोरी डर जाती है क्योंकि उसे याद नहीं है कि आखिरी बार करन इतना गुस्सा उस पर कब किया था और वह करण को अपनी तरफ करने के लिए कहती है करण तुम ऐसा क्यों कर रहे हो तुम्हें याद नहीं है कि मेरे पेट में अभी भी तुम्हारा बच्चा है करण हां मुझे याद है और उसी के लिए तो सब कुछ कर रहा हूं इसीलिए तो तुम्हारे साथ खुद अमेरिका आ रहा हूं वरना मैं क्यों आता तुम्हें समझ में क्यों नहीं आता है कि मैं जो भी कर रहा हूं सिर्फ और सिर्फ तुम्हारे और हमारे बच्चे के लिए कर रहा हूं इस समय पर हमें नैना की जरूरत है तो हमें उसकी बात सुननी है यह कहकर करण कमरे से बाहर चला जाता है


लोरी का असिस्टेंट लोरी करण सर सही कह रहे हैं क्योंकि इस वक्त तुम यह समझो कि करण सर तो तुम्हारे साथ है है और रही बात चीजों की तो वह तुम्हारी तरफ अपने आप हो जाएगी थोड़े समय की बात है तुम्हें यह झेलना ही पड़ेगा एक बार तुम्हारी इमेज सुधर जाए पिछली बातें लोग भूल जाएंगे उसके बाद जो तुम चाहोगे तुम कर सकती हो इन्हें ना जैसी कई आएंगे कई जाएंगे कोई तुम्हारा कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा लोड़े हां सही बात है मैं भी देखना चाहती हूं आउटडेटेड मॉडल लोगों को पसंद आती है या मुझ जैसी अच्छी मॉडल लोगों को अच्छी लगती है लोरी ने अपने आप को इस बात के लिए मना लिया था कुछ समय के लिए उसने नैना के पीछे चलना ही है और उसे अपनी नखरे अपने पास ही रखने होंगे


गाड़ी में बैठकर राशि लोरी की मिमिक्री कर रही थी और कह रही थी इस वक्त तो लोरी जोर- जोर से करण पर चिल्ला रही होगी कि उसने ऐसा क्या कह दिया उसे तुम्हारी बात सुननी होगी राशि की बातों में साथ देते हुए मीरा सच में नैना मुझे नहीं पता था कि तुम्हारे अंदर इतना बारूद भरा हुआ है आज तो तुमने बम ही छोड़ दिया


नैना मैंने इस इंडस्ट्री में जो काम करना शुरू किया था तब मैं 17 साल की थी 9 साल तक इस इंडस्ट्री में टॉप मॉडल थी उसके बाद मैंने सोचा कि मुझे प्यार मिल गया है शादी करके घर बसा लेना चाहिए यही सब अच्छा होगा और मैंने इस रिश्ते के लिए मैंने अपना सब कुछ गवा दिया और यही सबसे बड़ी गलती थी मेरी पर उस धोखे के बाद मुझे यह सब समझ आ गया है कि अपने आप पर भरोसा करने के अलावा मैं किसी और पर भी भरोसा नहीं कर सकती थी हालांकि राजवीर उसकी मदद कर रहा था लेकिन वह एक अलग बात है मीरा पर फिर भी लोग इंडस्ट्री में सालों साल रहने के बाद भी इतना कुछ नहीं कर पाते हैं


या नैना अब इस इंडस्ट्री में ऐसा कुछ नहीं है जो मैं समझ नहीं पाती और जो लोग नहीं समझ पाते लोगों ने शायद अब तक उनकी पीठ पर छुरा नहीं मौका होगा और उन्हें धोखा नहीं दिया होगा ऐसे लोग खुशनसीब हैं खैर यह सब छोड़ो जाओ घर जाकर तुम दोनों आराम करो अपने- अपने बैग पैक कर लो कल हमें अमेरिका के लिए निकलना है राशि और मीरा की बातों के बीच में नैना को याद आया कि राजवीर ने उससे कहा

था जैसे ही उसके जाने की डिटेल मिल जाए

मैं राजवीर को बता दे नाना ने तुरंत राजवीर को सारी डिटेल मैसेज कर दी थी और राजवीर ने वह डिटेल्स देखते ही पीयूष को कहा नैना की फ्लाइट का नंबर पता करो और उस फ्लाइट की टिकट मेरे लिए भी बुक कर दो