इश्क ए प्रपंच - 8 - गर्मा गर्मी का माहौल Khushbu Pal द्वारा प्रेम कथाएँ में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
  • अनोखा विवाह - 10

    सुहानी - हम अभी आते हैं,,,,,,,, सुहानी को वाशरुम में आधा घंट...

  • मंजिले - भाग 13

     -------------- एक कहानी " मंज़िले " पुस्तक की सब से श्रेष्ठ...

  • I Hate Love - 6

    फ्लैशबैक अंतअपनी सोच से बाहर आती हुई जानवी,,, अपने चेहरे पर...

  • मोमल : डायरी की गहराई - 47

    पिछले भाग में हम ने देखा कि फीलिक्स को एक औरत बार बार दिखती...

  • इश्क दा मारा - 38

    रानी का सवाल सुन कर राधा गुस्से से रानी की तरफ देखने लगती है...

श्रेणी
शेयर करे

इश्क ए प्रपंच - 8 - गर्मा गर्मी का माहौल

सच्चाई चाहे कुछ भी रही हो पर आज लोरी और करण दोनों बहुत ज्यादा खुश थे जैसे वह चाहते थे ठीक ऐसा ही हुआ

नैना के बयान से उन पर लगा धोका धडी का इल्जाम भी हट गया और क्राउन स्टार ने की करण की माफी को भी मंजूर कर लिया था और लोरी को अपना ब्रांड एंबेसडर बना दिया था

जैसे कि पहले से तय था नैना की पब्लिक इमेज पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी थी लोग उसके बारे में बुरी बुरी बातें कर रहे थे कुछ लोग तो उसे गालियां भी दे रहे थे

नैना अपने घर में बैठे यह सारी न्यूज़ देख रही थी और अपने आप को बहुत शांत रखने की कोशिश कर रही थी क्योंकि उसे पता था जो आज बहुत कुछ चल रही है उसे उस से 10 गुना ज्यादा इन लोगों को झेलना पड़ेगा

हर आता जाता ऐरा गैरा इंसान नैनो को बातें सुना रहा था और तो और स्टार किंग में काम करने वाला स्वीपर भी नैना को बातें सुना रहा था

स्वीपर मैडम अपना पैर ऊपर कर लो आपको दिख नहीं रहा है मैं यहां पोछा मार रहा हूं ऐसा तो नहीं है कि आपको कोई शो अटेंड करना है फिर भी आप पता नहीं क्यों आ जाते हैं

नैना का कैरियर पूरी तरह बहुत ही ज्यादा बुरे दौर से गुजर रहा था पर ऐसा नहीं था कि कोई भी आकर उसे कुछ भी कहे और चला जाए उसकी इमेज इतनी भी नीचे नहीं थी कि एक क्लीनर आकर उससे बात सुना जाए

नैना ने गुस्से में करण को कॉल किया

अब क्या इस ऑफिस में मेरी यह औकात हो गई है कि एक क्लीनर भी मुझे बात सुनाएगा

करण एचआर को उसका नाम बता दो और उसे जॉब से निकलवाने के लिए कह दो करण ने तुरंत कह दिया

नैना क्लीनर की और देखते हुए मैं शांत रहती हूं तो इसका मतलब यह नहीं है कि तुम जो चाहे वह करोगे मैं अगर चाहूं तो इसी वक्त बिना यहां हिले तुम्हारी जॉब छीन सकती हूं

क्लीनर का चेहरा डर के मारे सफेद पड़ चुका था उसने कभी नहीं सोचा था कि नैना को इतना गुस्सा भी आ सकता है क्लीनर ने तुरंत माफी मांग ली मैम प्लीज मुझे माफ कर दीजिए मैं आगे से ऐसा नहीं करूंगा

नैना हम चाहे कितने भी बड़े हो जाए पर हमें हर एक से तमीज से बात करनी चाहिए और मुझे तुम्हें यह याद दिलाने की जरूरत नहीं है कि तुम कहां हो नैना किसी के साथ ऐसा व्यवहार नहीं करना चाहती थी पर हर किसी को उसकी जगह दिखाना जरूरी था

इसी बीच में नैना को करण का मैसेज आया तुम मेरे ऑफिस में आ जाओ

करण तुम्हारी इमेज पूरी तरह से खराब हो चुकी है इसलिए मैंने सोचा है कि तुम्हें मैं कुछ एक्टिविटीज में इंवॉल्व करूं जिससे तुम्हारी इमेज को ठीक किया जा सके

लोरी इस समय हॉस्पिटल में है तो क्या क्यों ना तुम उसे देखने के लिए आ जाओ इससे लोग तुम्हारे बारे में अच्छा सोचना शुरू करेंगे नैना ध्यान से करण को और उसका चेहरा देख रही थी उसने सोचा कि उसने पहले कभी गौर क्यों नहीं किया कि यह कितना घटिया इंसान है

करण को लगा नैना मना कर देगी उसने नैना से कहा मैंने कुछ रिपोर्टर को अरेंज किया है तुम हॉस्पिटल में जाकर लोरी का ध्यान रखो और उसी दौरान तुम्हें थोड़ी देर के लिए लाइव किया जाएगा जिससे तुम्हारी इमेज ठीक हो जाएगी

नैना ओके

करण तुम तैयार हो नैना जबसे लोरी को चोट लगी है तब से मुझे उससे मिलने का मौका ही नहीं मिला है यह अच्छा मौका है मैं मिल कर आती हूं करन ठीक है मैं तुम्हें ऑफिस से बाहर जाने के लिए गाड़ी को बोलता हूं बाहर बहुत सारी रिपोटर हैं वह तुम्हें परेशान करेंगे

नैना अच्छे से जानती थी कि लोरी इस मौके का फायदा उठाकर उसे परेशान करने की कोशिश कर रही है पर वह भी शांत थी क्योंकि उसे यकीन था कि आज लोरी जितना ऊपर उड़ रही है बहुत जल्द उतना ही नीचे गिरने वाली है

करन ठीक है तुम जाने के लिए तैयार हो मैं गाड़ी हूं का इंतजाम करता हूं मेरा असिस्टेंट तुम्हें हॉस्पिटल लेकर जाएगा गाड़ी में बैठते ही

नैना ने राजवीर को मैसेज किया hubby आज मेरे बारे में कोई भी खबर सुनना तो परेशान मत होना मेरा कुछ प्लान है मैं शाम को घर वापस आना चाहती हूं किसी को मुझे लेने के लिए हॉस्पिटल भेज दोगे क्योंकि हमारा घर कहां है यह मुझे नहीं पता है

राजवीर को जब मैसेज मिला तब वह एक मीटिंग में था उसने मीटिंग रोककर मैसेज चेक किया यहां बैठे सभी के लिए बहुत बड़ा आश्चर्य था क्योंकि ऐसा पहली बार हुआ था कि चलती मीटिंग को रोककर राजवर ने किसी का मैसेज देखा हो

राजवीर ने नैना को मैसेज किया गुड गर्ल मैं शाम को तुम्हें खुद लेने आऊंगा

गुड गर्ल पढ़कर नैना के चेहरे पर हंसी आ गई

करण का असिस्टेंट तुम्हें अभी भी हंसी आ रही है वहां जाकर तुम्हें पता चलेगा आज तुम्हारे साथ क्या होने वाला है नैना जानती थी कि इस वक्त सारी दुनिया उसके खिलाफ है पर उसने फिर से चुप रहना ठीक समझा

नैना ने तुरंत राशि को मैसेज किया करन मुझे हॉस्पिटल भेज रहा है तुम तैयार हो

राशि मैं तो कब की तैयार हूं किसी भी समझदार इंसान को यह पता होगा कि लोरी तुम्हारे साथ क्या कर रही है और कोई बात नहीं आज लोगों को अच्छा मसाला मिलने को मिलेगा

नैना ठीक है तुम अभी पिक्चर रिलीज कर दो वीडियो हम बाद में रिलीज करेंगे मैं करण और लोरी को बहस करने के लिए थोड़ा समय देना चाहती हूं

राशि हां मैं समझ गई वीडियो को हम सही समय आने पर इस्तेमाल करेंगे

राशि नैना मे लोरी को सबसे ज्यादा ऊंचाई से गिरते हुए देखना चाहती थी नैना हॉस्पिटल पहुंची है लोरी ड हॉस्पिटल के कमरे में बैठी हुई है वहां थोड़ी कमजोर लग रही है पर नैना को परेशान करने का सोच कर ही उसकी आंखों में चमक आ गई है

लोरी का असिस्टेंट नैना आ गई है मैं थोड़ी देर में उसे अंदर भेजूंगा वह जैसे ही अंदर आएगी तुम दोनों ठीक 3 मिनट बाद लाइव हो जाएंगे मैं उसी समय पर डॉक्टर को अंदर तुम्हारी ड्रेसिंग चेंज करने के लिए बोलूंगा उसी वक्त नैना से तुम्हारे पैर बुलवा लूंगा लोरी खुश होते हुए बोली मजा आएगा तो वक्त आ ही गया

लोरी ने मन में सोच रही थी कि मैं अब सब कुछ हासिल कर लेगी बहुत समय से वह नैना के पीछे पीछे चलती आई है पर अब वह सबसे आगे बढ़ेगी और सबसे जरूरी वह अब करण को भी पा लेगी

लोरी का असिस्टेंट सब ठीक ही होगा बहुत जल्द टॉप टेन मॉडल का कंपटीशन भी होने वाला है और जैसा कि चल रहा है उससे लगता है कि तुम्हारा सिलेक्शन जरूर होगा और तुम टॉप मॉडल के खिताब और के और ज्यादा करीब आ जाओगी सब कुछ लोधी लोरी के ख्वाबों से भी सुंदर था

नैना करण के असिस्टेंट के साथ हॉस्पिटल पहुंचे इस वक्त उसके साथ में उसका साथ देने के लिए कोई भी नहीं था वह एक दम अकेली थी और वहां पर बहुत सारे लोग मौजूद थे जो नैना को सिर्फ और सिर्फ तंग करने के इरादे से वहां आए हुए थे

खैर नैना को अब इनमें से किसी से बिल्कुल भी डरने वाली नहीं थी इसीलिए मैं पूरे कॉन्फिडेंस के साथ करण के असिस्टेंट के साथ लोरी के कमरे की तरफ बढ़ रही थी

जैसे - जैसे लोरी के कमरे की तरफ पहुंचे कमरे के बाहर लोरी का असिस्टेंट चौकीदार की तरह बाहर खड़ा हुआ था यह वही इंसान था जिसने सारा इल्जाम नैना पर लगा दिया यह कहकर कि उसने खुद फैसला लिया है

लोरी अभी सो रही है तुम थोड़ी देर इंतजार करो

नैना तुम्हें मेरा पूरा नाम पता है ना

असिस्टेंट सबको पता है तुम्हारा पूरा नाम नैना सिंघानिया है इसमें बताने वाली बात क्या है

नैना बिल्कुल सही जब तुम्हें यह पता है कि मेरा नाम नैना सिंघानिया है तो तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई मुझसे इस तरीके से बदतमीजी करने की

लोरी को जैसे ही नैना की आवाज सुनाई दी उसे अपने असिस्टेंट पर बहुत ज्यादा गुस्सा आया क्योंकि अगर उसे नैना को कुछ सुनाना भी था तो सही वक्त नहीं था यह नैना को सुनान का

लोरी ने अंदर से आवाज लगाई क्या नैना आई है उसे अंदर आने दो अंदर जाती है नैना कैसी हो तुम नैना अच्छे से जानती है लोरी ने अपने पैर पर चोट खुद लगवाई है ताकि वह शादी ना कर सके नैना हमें 3 मिनट के लिए लाइव होना है करण ने बताया क्या यह सही है

लोरी नैना हम बहनों की तरह है मुझे तुम्हारी मदद करने में बहुत खुशी होगी मैं भी चाहती हूं तुम्हारी इमेज जल्दी से जल्दी ठीक हो जाए नैना थोड़ी देर के लिए सोच में पड़ गई कि यह औरत इतनी ज्यादा बेशर्म है पर नहीं सिर्फ यह नहीं करन भी तो है दरअसल यह दोनों एक ही जैसे हैं घटिया

शो की सच्चाई वह तीनों जानते थे फिर भी लोरी उसके सामने नाटक कर रही थी मैं ना मैं यहां तुम्हें सिर्फ और सिर्फ देखने आई हूं इसलिए कोई दिखावा करने की जरूरत नहीं है

लोरी का असिस्टेंट हमने पूरी तैयारी कर ली है अभी थोड़ी देर में है डॉक्टर लोरी की ड्रेसिंग बदलने के लिए अंदर आएंगे ठीक उसी वक्त तुम्हें लोरी के पैर धोने हैं आखिर लोगों को भी पता चले तुम्हें कितना पछतावा है

नैना मैं ऐसा कुछ भी नहीं करूंगी और ना ही कोई माफी मांगी शो में क्या हुआ यह हम दोनों जानते हैं तुम्हें नहीं लगता कि तुम्हें अब यह नाटक बंद करना चाहिए लोरी यह सब तुम क्या कह रही हो लोरी अब भी नाटक कर रही थी

नैना लोरी देखो अब तुम यह सही गलत का दिखावा बंद करो अगर बात करें कि नहीं होती तो मैंने अब तक तुम्हें बर्दाश्त नहीं किया होता मैं पहले भी कई बार तुम्हारी मदद कर चुकी हूं पर अब और नहीं मैं किसी भी सूरत में तुमसे माफी नहीं मांगी

लोरी तुम क्या कह रही हो तुम अपनी गलती मान चुकी हो अब ऐसा क्यों कर रही हो नैना गुस्से में मैं तुमसे किसी भी सूरत में माफी नहीं मांगी चाहे कुछ भी कर लो

लोरी के असिस्टेंट ने यह सब रिकॉर्ड कर लिया और वीडियो तुरंत मीडिया को दे दिया सारे लोग फिर दुबारा नैना को भला बुरा बोलने लग गए और इसी तरह दोनों मॉडल्स की लड़ाई शुरू हुई सारे लोग बात कर रहे थे कि दोनों को पब्लिक के सामने पेश आना ही नहीं आता तभी स्टार किंग ने अपना स्टेटमेंट दिया कि वह अब नैना के साथ सख्ती से पेश आएंगे उन्होंने उसे जो मौका दिया है अब शायद वह उसे ना दें

इस गरमा गरमई के बीच मैं एक फेमस पर्सनैलिटी में एक फोटो एल्बम रिलीज किया एल्बम में लोरी और कर्ण के बहुत सारे फोटोस थे जिसमें लॉरी हॉस्पिटल बेड पर लेटी हुई है और करन उसके बाजू में लेटा हुआ है दोनों ने एक दूसरे को गले लगा रखा है

उस एल्बम का टाइटल था ऐसा नहीं कि नैना को माफी मांगने नहीं है दरअसल उसे माफी मांगने ही नहीं चाहिए इस गर्मा गर्मी के बीच एक फेमस वेबसाइट ने उस एल्बम को दोबारा पोस्ट किया यह कहते हुए कि शो में नैना का लोरी की जगह जाने के लिए सच्चाई को बयां करता है अब सभी लोग यह बातें कर रहे थे कि अब तक जो भी हुआ वह नैना ने प्यार के खातिर किया करण की खातिर किया और लोरी इस बात का फायदा उठाकर उसे परेशान करती रही अब लोग नैना के बारे में पुरानी खबरें को ढूंढ रहे थे

जितना भी लोगों ने ढूंढा उन्हें उसके बारे में सिर्फ और सिर्फ अच्छा देखने को ही मिला उसकी मॉडलिंग के समय की खूबसूरत बहुत खूबसूरत तस्वीरें मिली अब लोग यह कह रहे थे कि उसने अपने प्यार की खातिर सब कुछ छोड़ दिया और तो और इतना बड़ा इल्जाम भी अपने ऊपर ले लिया

जिस समय यह एल्बम रिलीज हुआ उस समय लोरी एक इंटरव्यू दे रही थी और इंटरव्यू में कह रही थी मुझे समझ नहीं आता कि मैं कैसे कहूं वह कितनी बेशरम है

लोरी ने जब यह कहा तब रिपोर्टर के साथ मे ही ने आकर उससे एक फोन दिखाया और ठीक उसी वक्त रिपोर्टर ने उस फोन को लोरी के साइड करते हुए कहा मैम क्या यह फोटो सही है और इसमें आप ही हैं फोन देखते ही लोरी का चेहरा पूरी तरह से सफेद पड़ चुका था फिर भी उसने बात संभालने के लिए रोना शुरू कर दिया

अब उसकी इमेज एक ऐसी मॉडल की बन चुकी थी जो इंडस्ट्री में ऊपर आने के लिए कुछ भी कर सकती थी किसी और के बॉयफ्रेंड को चुना भी सकती थी

क्या कहेगी अब लॉरी रिपोर्टर से और क्या होगा जब पता चलेगा करण को यह सब क्या हो जाएंगे दोनों बर्बाद बताइएगा जरूर

tera mera sath humesha
Tera- Mera Sath Humesha
| तेरा- मेरा साथ हमेशा| Author - Khushbu: https://www.pocketnovel.com/novel/f95580949ecbad7be2e9e7e1a35aa61268efafd9



2 fitoor ishq
Fitoor Ishq : https://www.pocketnovel.com/novel/fb5991bfee4377d28d5ce60aec5ae3b435e241e0



प्लीज आप लोग पढ़कर जरूर बताइएगा कि कैसी लगी यह कहानी दोनों