इश्क ए प्रपंच - 9 - सोच सोच कर मर जाऊंगी Khushbu Pal द्वारा प्रेम कथाएँ में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
  • अनोखा विवाह - 10

    सुहानी - हम अभी आते हैं,,,,,,,, सुहानी को वाशरुम में आधा घंट...

  • मंजिले - भाग 13

     -------------- एक कहानी " मंज़िले " पुस्तक की सब से श्रेष्ठ...

  • I Hate Love - 6

    फ्लैशबैक अंतअपनी सोच से बाहर आती हुई जानवी,,, अपने चेहरे पर...

  • मोमल : डायरी की गहराई - 47

    पिछले भाग में हम ने देखा कि फीलिक्स को एक औरत बार बार दिखती...

  • इश्क दा मारा - 38

    रानी का सवाल सुन कर राधा गुस्से से रानी की तरफ देखने लगती है...

श्रेणी
शेयर करे

इश्क ए प्रपंच - 9 - सोच सोच कर मर जाऊंगी

😘 😘 Jinu 😘 😘 😘:
रिपोर्टर ने लोरी को बेइज्जत करना स्टार्ट कर दिया था रिपोर्टर मुझे लगता है यह फोटो सही है तभी आप कुछ नहीं कह पा रहे हैं
लोरी नहीं यह सब झूठ है यह सब नैना की चाल है मुझे फसाने की
रिपोर्टर जो खुद एक औरत थी वह अब लोरी को लेकर थोड़ी सख्त हो चुकी थी प्लीज अब आप यहां ना कहें कि यह गलत है और आपने नैना के बॉयफ्रेंड को नहीं चुराया थोड़ी देर पहले आप रो रही थी और यहां दूसरी और आप ही गलत है
लोरी के पास अब बोलने के लिए कुछ भी नहीं बचा था इसलिए उसने कहा अब इंटरव्यू खत्म हो चुका है प्लीज कैमरा बंद कर दीजिए
रिपोर्टर जैसा आप ठीक समझें मैं फिलहाल कैमरा तो बंद कर देती हूं पर एक बात याद रखेगा जो जैसा करता है भगवान उसके साथ वैसा ही करते हैं आपने नैना के साथ गलत किया इसलिए अब आपके साथ भी अच्छा तो नहीं होगा और रही बात मेरी तो अब सच जाने के बाद मैं वादा करती हूं कि कभी भी नैना के बारे में कुछ गलत कुछ भी गलत नहीं लिखूंगी
लोरी डर के मारे कांप रही थी जब वह स्टार किंग के ऑफिस में पहुंची उसे करण मिला
करण लोरी से बोला परेशान मत हो यह सिर्फ फोटोस हैं हम हमारी कंपनी इस मैटर को संभालने की कोशिश कर रही है
करण बोल रहा था पर अंदर ही अंदर वह बहुत सारा तरह हुआ था क्योंकि इस सब में लोरी का कैरियर तो खराब होता है साथ ही साथ अगर सब सही प्रूफ हो गया तो वह नैना को भी खो देगा क्योंकि उसने ना सिर्फ उसे दबाया है बल्कि उसे धोखा दे दिया है
करण ने नैना को फोन किया फोन बार-बार बज रहा था पर नैना फोन नहीं उठा रही थी वह फोन हाथ में लेकर ही बैठी थी उसे पता था करण फोन करेगा पर वह करण को और भी छोटा महसूस कराना चाहती थी
लोरी के हॉस्पिटल के कमरे के निकलने के बाद नैना बाहर आ गए एक जगह पर चुपचाप खड़ी हो गई और राजवीर की कार के आने का इंतजार कर रही थी थोड़ी देर में ही कार आयी और राजवीर खुद लेने आया
राजवीर अंदर बैठो
राजवीर नैना के बार-बार बस्ती फोन को देखते हुए पूछा तुम फोन क्यों नहीं उठा रहे हो नैना ने अपना फोन पीछे सीट पर फेंक दिया नैना आप जवाब जानते हैं नैना चाहती थी कि करण उसे सारी रात ढूंढे और परेशान हो मैं उसे एहसास कराना चाहती थी कि ना मिलने की बेचैनी कैसी होती है

दोनों वहां से निकले नैना राजवीर के कान के तिल को बड़े गौर से देख रही थी उसे देखकर ऐसा लग रहा था कि जैसे राजवीर कान में बालियों के साथ पैदा हुआ है
राजवीर क्या देख रही हो
नैना हां कुछ नहीं हमें घर जाने से पहले क्या कहीं और जा सकते हैं राजवीर शरारती अंदाज में बोला ठीक है हम जा तो सकते हैं पर क्या हम घर जाकर वह कंप्लीट कर सकते हैं जो कल नहीं किया था
नैना नर्वस हो जाती है क्योंकि उसे पता था कि शायद कल जितनी हिम्मत वह आज ना जुटा पाए दोनों घर जाने से पहले चेरी ब्लॉसम नाम के एक गार्डन में जाते हैं जहां पर नैना अक्सर करण के साथ जाया करती थी
गार्डन पहुंच गए नैना करण को फोन करती है नैना अगर मुझसे मिलना चाहते हो तो हमारे रोज की मिलने वाली जगह पर आ जाओ मैं नैना राजवीर को कहती है बस यह आखरी बार मैंने उससे हमारे पर्सनल मैटर और हमारी पर्सनल फीलिंग को लेकर बात की है इसके बाद मैं वादा करती हूं कभी नहीं करूंगी
करण भागते हुए नैना को मिलने आता है आता भी क्यों नहीं क्योंकि लोरी के साथ उसे चाहे कुछ भी रिश्ता रहा हो पर वह नैना को नहीं खोना चाहता था उसे ऐसी ही लड़की और कहां मिलती जिसका इतना अच्छा फैमिली बैकग्राउंड हो खुद इतनी शांत तो वह उसे इतनी आसानी से उसे बेवकूफ बना सकता था कि उसे एक ऐसी ही लड़की चाहिए
जिससे वह अपने इशारों पर नाच आ सके दोनों गार्डन के ऊपर बनाए हुए होटल पर जाकर बैठ गए और करण के आने का इंतजार करने लगे थोड़ी देर बाद कर नीचे दिखाई दिया नैना करण को होटल की खिड़की से देख रही थी
करण बड़ा बेचैन लग रहा था नैना उसे ऐसा ही देखना चाहती थी क्योंकि जहां पर वह इस वक्त करण खड़ा है ठीक उसी जगह पर नैना ने कई बार उसको इंतजार किया है जिसमें 10 उससे में से 5 बार तो करण आता ही नहीं था
नफरत गुस्सा धोखा जो करण ने नैना को दिया था आज से उसे सब लौट आना चाहती थी
राजवीर क्या तुम्हें इससे राहत मिल रही है क्या इससे तुम्हारी नफरत कम होगी
नैना मुझे वह नहीं पता पर छोटा हो या बड़ा हो जो भी हो करण मुझे दिया है जो दर्द वह उसे सूत समेत लौट आना चाहती हूं दोनों होटल में बैठकर अपने लिए खाना ऑर्डर करने वाले थे तभी एक वेटर ने आकर कुछ टेबल पर रख दिया वेटर सर आपके लिए चिकन रोल राजवीर तुम्हें कैसे पता यह मेरा फेवरेट है
लंच के दौरान राजवीर नैनो को बड़े गौर से देख रहा था उसके सामने एक ऐसी औरत बैठी थी जो वैसे तो बहुत शांति बहुत मासूम है पर वक्त पड़ने पर बहुत ज्यादा कठोर भी हो जाती है जहां दोनों ऊपर अपने डिनर का मजा ले रहे थे वही करण नीचे बेचैनी की हालत में यहां से वहां घूम रहा था

दो बार नैना की मदद करने के बाद और इस बार सब कुछ खुद संभालने के बाद राजवीर समझ चुका था कि नैना कमजोर तो बिल्कुल भी नहीं है पर फिर भी वह उसकी बीवी है वह ऐसा कभी नहीं होने देगा कि कोई उसे तंग करें अगर नैना चाहे तो ऐसा कर सकती है
उधर दूसरी तरफ करण बेचैन होता जा रहा था और बेसब्री से इधर से उधर घूम रहा था ऐसा करते उसे 1 घंटा बीत चुका है वह बार-बार नैना को कॉल किए जा रहा था नैना ने अपना फोन बंद कर रखा था और दोनों अपने डिनर का मजा ले रहे थे दोनों के लिए इस वक्त करण उनकी पहरेदारी करते हुए चौकीदारी से कुछ ज्यादा कुछ नहीं है
राजवीर नैना तुम्हें और देखना है नैना को और कुछ भी देखने में बिल्कुल भी इंटरेस्ट नहीं था या यूं कहें कि वह जब भी करण को देखती थी तो उसे अगेन सारी बातें याद आने लगती थी इसीलिए मैं नैना ने शांति से राजगीर की ओर देखकर कहा
नैना नहीं मुझे घर जाना है प्लीज मुझे मेरे घर ले चलो ताकि मैं वहां कुछ और सामान ले सकूं राजवीर और नैना दोनों होटल के बाजू वाले दरवाजे से निकल कर बाहर चले जाते हैं और नैना के घर पहुंच जाते हैं यहां दूसरी और करण अभी भी उसी जगह पर खड़े रहकर नैना का इंतजार कर रहा था करण को इंतजार करते-करते 4 घंटे हो चुके थे
वह अभी और इंतजार करता पर इस बीच लोरी का फोन आ गया लोरी करण कहां हो तुम मैं तुम्हारे घर पर आई हुई थी पर तुम अपने घर पर ही नहीं हो मेरे पेट में दर्द हो रहा है प्लीज जल्दी आओ और यहां यह फोटो अभी तक हटाए क्यों नहीं गए इस तरह से तो मैं और तुम्हारी कंपनी बर्बाद हो जाएंगे
करण भागता हुआ लोरी के पास पहुंच जाता है लोरी उसके घर के दरवाजे के बाहर खड़ी है और लोरी की हालत बहुत अच्छी नहीं लग रही है यह देखकर करण को बहुत ज्यादा बुरा लग रहा है वह दौड़ कर लोरी को गले लगा लेता है
करण मैं इस तरीके से तुम्हें और हमारी कंपनी को बर्बाद नहीं होने दूंगा और तुरंत करण फैसला लेता है कि उसे स्टेटमेंट रिलीज करना होगा वह अपनी कंपनी के लोगों को स्टेटमेंट रिलीज करने के लिए बोलता है कि उस दिन वह दोनों बेड पर लेट कर किस नहीं कर रहे थे लोरी के पैर में चोट लगी होने की वजह से वह लड़कडाकर बिस्तर पर गिरने वाली थी और संभलने में करण उसके ऊपर गिर गया
उन्हें फंसाने के लिए ऐसा दिखाया जा रहा है दरअसल यह सब वह नैना की ओर इशारा कर रहा है कि जैसा नैना ने उसे फंसाया है
राजवीर और नैना नैना के घर के दरवाजे पर खड़े थे नैना नहीं अभी अंदर मत आना 5 मिनट ही इंतजार करो नैना भागकर अंदर जाती है और अपने और करण के रिश्ते की सारी यादों को हटा देती है और वैसे ज्यादा कुछ हटाने के लिए नहीं था क्योंकि करण इस घर में आकर कभी रुका नहीं था
राजवीर घर के अंदर आता है और घर बहुत ही ज्यादा सलीके से सजा हुआ है वह बहुत ही ध्यान से घर को देखता रहता है हॉल में नैना की मॉडलिंग की एक बहुत बड़ी सी बहुत सुंदर फोटो लगी हुई है जिसे देखकर वह सोचता है कि अगर उसने उस समय मॉडल नहीं छोड़ी होती तो आज तुम सुपरमॉडल नहीं बल्कि एक इंटरनेशनल मॉडल होते
नैना सिर्फ 2 मिनट रुको मैं कुछ सामान लेकर आती हूं नैना अंदर भाग आती है और इसके हाथ में एक टेडी बेयर है
नैना चले राजवीर तुम्हें और कुछ नहीं लेना देना नहीं मैं पुरानी यादों को छोड़कर जाना चाहती हूं हमारे घर में कुछ भी लेकर नहीं जाना चाहती हूं राजवीर नैना को किस कर लेता है और दोनों राजवीर के घर निकल आते हैं
इधर नैना की असिस्टेंट राशि सारी खबरों को देखकर बहुत ज्यादा परेशान है क्योंकि लोग बहुत जल्द पुरानी खबरों को भूल जाते हैं करण की स्टेटमेंट को रिलीज हुए 3 दिन हो चुके थे और नैना की खबर अब लोगों के लिए पुरानी हो चुकी थी अब सब करण की कही हुई बात पर यकीन कर रहे थे राशि परेशान होकर नैना को फोन करती है नैना का फोन नहीं लगता तो वह सीधे नैना के घर पर चली जाती है और अपनी चाबी से दरवाजा खोलकर अंदर पहुंचती है नैना को घर पर ना पाकर राशि और भी ज्यादा परेशान हो जाती है और नैना को फोन करती है
नैना फोन उठा लेती है राशि कहां हो तुम मैं तुम्हारे घर पर आई हुई हूं तुम अपने घर पर क्यों नहीं हूं मैं ना मैं तुम्हें बता नहीं पाई मैंने घर बदल लिया है राशि घर बदल लिया है मतलब कहां बदल दिया है कहां चली गई हो तुम जिस वक्त नैना राशि से बात कर रही थी उस वक्त वह राजवीर के लिए चाय बना रही थी
राजवीर किचन में आता है और नैना से कहता है तुम्हें यह सब करने की जरूरत नहीं है नौकरों को बोल दिया करो राजवीर को नहीं पता था नैना फोन पर बात कर रही है नैना को फोन पर किसी आदमी की आवाज सुनकर राशि और भी ज्यादा परेशान हो जाती है और नैना से कहती है तुम किसके साथ हो मुझे पता था कोई तो बाहर वाला तुम्हारी मदद कर रहा है ऐसा कोई कैसे किसी की मदद करेगा कुछ ना कुछ तो उसका फायदा होगा तुम कुछ भी गलत तो नहीं कर रही हूं ना प्लीज मुझे बताओ मुझे इसी वक्त तुमसे मिलना है और तुम कहां हो मुझे बताओ मैं तुम्हें

लेने आ रही हूं अगर तुमने मुझे यह नहीं बताया तो मैं सोच सोच कर ही मर जाऊंगी
नैना अपने फोन को हाथ में लेकर रखकर राजवीर से कहती है मेरी असिस्टेंट को हम दोनों को लेकर कुछ गलतफहमी हो गई है इसलिए मुझे उसे थोड़ा बताना पड़ा
राजवीर तुम्हें उस पर भरोसा है हकीकत में राजवीर राशि के बारे में पहले भी सब कुछ पता कर चुका उसे पता था कि राशि एक अच्छे इंसान हैं और बहुत प्रोफेशनल है वह बहुत ज्यादा तामझाम तो नहीं रखती सीधी-सादी और सबसे बड़ी बात यह है कि वह नैना के लिए बहुत ज्यादा वफादार है
नैना हां मैं उस पर भरोसा करती हूं राजवीर तो ठीक है मैं किसी को उसे लाने के लिए भेज देता हूं नैना राशि ठीक है मैं किसी को तुम्हें लेने के लिए अपने पुराने घर पर भेज रही हूं नैना की बात सुनकर राशि को थोड़ा सा उदास होते हुए कहती है ठीक है नैना राजवीर से आप चाय पी लो और जल्दी से तैयार हो जाओ हमारे घर में मेहमान आने वाले हैं और मेहमान के सामने घर के मालिक को तो होना ही चाहिए

तो क्या होगा रांची का रिएक्शन जब पता चलेगा नैना और राजवीर को एक साथ देख कर और क्या नैना दोबारा से करण और लोरी को बर्बाद करने की कोशिश करेगी या फिर नहीं प्लीज कमेंट में जरूर बताएगा तब तक के लिए मिलते हैं नेक्स्ट चैप्टर में